Table of Contents

हेलो दोस्तों आज हम बात करेगे मोटरसाइकिल गियर टाईट क्यों होता है बहुत सी बाइक में समस्या होती है की गियर डालने के लिए जोर से पैर मारना पड़ता है तब गियर लगते है या कई बार तो गियर लगते ही नहीं है

यह समस्या सिर्फ एक बाइक में नहीं होती बल्कि सभी में यह समस्या देखि जा सकती है और इस समस्या के होने के कई कारण होते है और इसको आसानी से ठीक भी किया जा सकता है

कई बार गियर हार्ड होने की समस्या छोटी होती है तो कई बार इंजन खोलना पड़ जाता है आज हम आपको इसी के बारे में बताएगे की gear हार्ड किस कारण से होता है और कैसे इस समस्या से छुटकारा पा सकते है जानिए

मोटरसाइकिल गियर क्या है

मोटरसाइकिल-गियर-टाईट-क्यों-होता-है

गियर इंजन के अन्दर चेंबर में लगे होते है और यह अलग अलग प्रकार की गरारी होती है जैसे स्प्लेंडर में 4 गियर होते है तो स्प्लेंडर के इंजन में 8 गरारी होती है 4 गरारी हेल्पर गरारी होती है

जब बाइक स्टार्ट करते है तो पहला गियर डालते है थोड़ी स्पीड होने के बाद 2 और स्पीड तीसरा और लास्ट में 4 इस तरीके से ये चारो गियर काम में आते है यह स्पीड को बढाने का काम करती है

मोटरसाइकिल गियर टाईट क्यों होता है

आपने देखा होगा जब गियर हार्ड होते है तो गियर लगाने करने में परेशानी आने लगती है तो किस कारण से होते है गियर हार्ड जानिए

(1) . अगर clutch वायर खराब होगी

अगर आपकी बाइक की clutch की तार खराब होगी तो आपके गियर में समस्या उत्पन हो सकती है आपको गियर डालने में दिकत होगी बाइक की pickup कम हो जाएगी

गियर अछे से शिफ्ट नहीं हो पाएगे अगर आपकी बाइक की क्लच की तार टूटी या खराब होगी इसलिए clutch wire जरुर चेक करे

(2) . अगर क्लच ढीला होगा

यह सबसे बड़ा कारण होता हार्ड गियर लगने का अगर आपकी बाइक का क्लच ढीला होगा तो क्लच अच्छे से काम नहीं करेगा और जिसकी वजह से गियर पे बहुत जोर से पैर मारना पड़ेगा

जब आपकी बाइक का क्लच ढीला होता है तो क्लच दाबने पर वह अच्छे से दब नही पाता जिसकी वजह से गियर बहुत टाईट हो जाते है और गियर को शिफ्ट करने में समस्या होती है

(3) . गियर शिफ्टर का खराब हो जाना

अगर आपकी बाइक का गियर शिफ्टर खराब होगा तब भी आपके बाइक के गियर हार्ड ही लगेगे लिकिन यह एकदम से चेक नहीं कर सकते क्युकी यह क्लच के अन्दर लगा होता है

यह clutch प्लेट के निचे लगा होता है और गियर सलेक्टर से जुड़ा होता है और इसके साथ ही जुडी होती है गियर शाफ़्ट अगर आपकी बाइक का गियर हार्ड हो जाता है शिफ्ट करने में परेशानी होती है तो गियर शिफ्टर को change करदो

(4) . gear शाफ़्ट का खराब होना

गियर हार्ड की समस्या गियर शाफ़्ट के खराब होने की वजह से भी हो सकती है कई बार गियर शिफ्टर खराब नहीं होता बल्कि गियर शाफ़्ट में समस्या हो जाती है

यह शाफ़्ट भी आप क्लच को खोलकर ही चेक कर सकते है बाहर से यह शाफ़्ट सही नहीं की जा सकती और ना ही चेक करी जा सकती है अगर आपको गियर शिफ्ट करने में समस्या होती है तो एक बार क्लच खोलकर चेक कर ले

(5) . गियर सलेक्टर का ख़राब होना

आखिर में गियर हार्ड होने की समस्या गियर सलेक्टर की वजह से हो सकती है पर गियर सलेक्टर इंजन के अन्दर होता है इसके लिए पूरा इंजन खोलना पड़ता है और यह बहुत खर्चीला होता है

गियर सलेक्टर में गियर बॉक्स की सभी गरारी जुडी होती है और इसी के वजह से ही गियर काम करते है और अगर इसमें समस्या आती है तो गियर शिफ्ट में प्रोब्लम होती है

यह सभी कारण होते है गियर हार्ड होने के इन सब चीजो को चेक करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है | 

बाइक गियर में स्टार्ट क्यों नहीं होती

जैसा की आपको पता ही है की आप बाइक को गियर में भी स्टार्ट कर सकते हो अगर आप मार्किट में चल रहे है और अचानक से बाइक बंद हो जाती है तो आप क्लच को दबाकर बाइक को गियर में स्टार्ट कर सकते है

परन्तु कई बार देखा गया है की बाइक गियर में स्टार्ट नहीं होती है क्लच दबाकर भी इसके लिए आपको बाइक के सभी गियर को निकालना पड़ता है उसके बाद सेल्फ या किक लगाने पर बाइक स्टार्ट होती है

इसलिए हम आपको बताएगे की बाइक गियर में स्टार्ट क्यों नहीं होती जिसे आप इस problem को सही कर पाओगे जो इस प्रकार है

(1) . क्लच स्विच खराब होने के कारण

बाइक गियर में स्टार्ट क्यों नहीं होती इसका मुख्या कारण है क्लच स्विच का खराब होना बाइक के क्लच लीवर में एक 2 वायर का स्विच लगा होता है

यह स्विच बाइक को गियर में स्टार्ट करने में मदत करता है अगर आपकी बाइक गियर में है और आप क्लच लीवर को दबाते है तो यह क्लच स्विच on हो जाता है और बाइक गियर में स्टार्ट हो जाती है

इसलिए अगर आपकी बाइक में यह समस्या आती है की गियर में स्टार्ट नहीं होती है तो आप क्लच स्विच को बदलवा से यह आपको 50 या 60 रूपये में मिल जाएगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको मोटरसाइकिल गियर टाईट क्यों होता है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप इस समस्या को आसानी से ठीक कर लेंगे और बाइक गियर में स्टार्ट क्यों नहीं होती यह भी साथ में पता चल गया है अगर आपको बाइक के गियर से जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

गियर लगाने पर क्यों लगता है झटका बाइक में | गियर लगाने पर झटका लगने के 5 मुख्या कारण

होंडा एक्टिवा गियर बॉक्स की समस्या

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्यों होते है gear हार्ड bike के ?

ans . अगर आपकी बाइक का क्लच ढीला होगा या शिफ्टर ख़राब होगा तो gear हार्ड होगा |

Q . gear शिफ्टर कितने का होता है ?

ans . gear शिफ्टर आपको 80 से 100 रूपये तक मिल जाएगा |

Q . क्लच वायर कितने का होता है ?

ans . आपको सभी बाइक की क्लच की वायर 100 से 150 तक मिल जायेगी अछि company की |

Q . gear शाफ़्ट कितने की होती है ?

ans . यह आपको 300 से 400 रूपये तक मिल जायेगी |

Categorized in: