Table of Contents

अधिकतर लोगो की बाइक एवरेज नहीं देती है एसे में मोटरसाइकिल का एवरेज कैसे सेट करें हर कोई चाहता है की उसकी मोटरसाइकिल की mileage अच्छी हो पेट्रोल कम पिए

क्युकी पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे है और अगर मोटरसाइकिल अच्छी mileage नहीं देगी तो परेशानी तो होती ही है एवरेज कम होने के बहुत से कारण होते है जिस प्रकार जब हम नई बाइक लेकर आते है उस समय हमारी बाइक उतनी ही एवरेज देती है जितनी कंपनी सेट करके देती है

और जब हम बाइक को चला लेते है तो इंजन आयल एयर फ़िल्टर में डस्ट आने लग जाती है और एवरेज कम हो जाती है और फिर आपके दिमाग में यह सवाल आता है की एवरेज कैसे सही करे

एवेरज का कम होना आपकी लापरवाही भी होती है अगर आप समय पर बाइक का काम करवाते है तो आपकी बाइक की एवरेज कम नहीं होगी और आपको कोई समस्या नहीं होगी

हम आपको बताएगे की क्यों होती है बाइक की एवरेज कम और कैसे सेट कर सकते है बाइक की एवरेज जानिए और क्यों बाइक पेट्रोल ज्यादा खाती है 

हम आपको अब बताएगे की मोटरसाइकिल की mileage कम होने के कुछ कारण के बारे में और उसके बाद बताएगे की मोटरसाइकिल का एवरेज कैसे सेट कर सकते है जो इस प्रकार है

एवरेज कम होने के मुख्या कारण

मोटरसाइकिल-का-एवरेज-कैसे-सेट-करें

एवरेज कम होने के बहुत से कारण होते है जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . missing होने के कारण

अगर आपकी बाइक में missing है तो आपकी बाइक कभी अच्छी एवरेज नहीं देगी क्युकी जब बाइक missing करती है तो बाइक का rpm कम और बढ़ता रहता है और झटके लेती है

जिसके कारण कभी इंजन को कम पेट्रोल मिलता है और कभी जादा जिसके कारण बाइक एवरेज कम कर देती है

(2) . एयर फ़िल्टर का चोक हो जाना

सबसे बड़ा कारण होता है एवरेज कम होने का वह है एयर फ़िल्टर का चोक हो जाना जब आपकी बाइक का एयर फ़िल्टर खराब हो जाता है तो अच्छी हवा के साथ साथ एयर फ़िल्टर चोक होने के कारण गन्दी हवा भी इंजन में जाती है और गन्दी हवा इंजन में जाने के कारण इंजन आयल तो खराब होता ही है साथ में एवरेज भी बिलकुल कम हो जाती है

(3) . क्लच प्लेट का खराब हो जाना

एक बड़ा कारण होता है एवरेज कम होने का क्लच प्लेट का ख़राब हो जाना बाइक के इंजन में pickup के लिए क्लच प्लेट लगाई जाती है लेकिन अगर क्लच प्लेट खराब हो जाती है

तो pickup कम हो जाती है और pickup कम होने के कारण बाइक घुटती रहती है जिसके कारण एवरेज कम हो जाती है

(4) . टेपट का टाईट होना

टेपट का टाईट होना एवरेज कम होने का कारण होता है जब टेपट टाईट होते है तब आपकी बाइक की pickup भी कम हो जाती है और एवरेज भी कम हो जाती है

क्युकी टेपट टाईट जब होती है तब वाल हल्का खुला हुआ होता है जिसके कारण एवरेज कम होती है

मोटरसाइकिल का एवरेज कैसे सेट करें

आप डिस्कवर का माइलेज कैसे सेट करें एचएफ डीलक्स का माइलेज कैसे सेट करें स्प्लेंडर प्लस का माइलेज बाइक की एवरेज आसानी से सेट की जा सकती है बाइक की एवरेज सेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बाइक 10 मिनट स्टार्ट रखनी है

उसके बाद आप अपनी बाइक की कारबोरेटर के रेस वाले बोल्ड को टाईट करना है जिसे रेस बढ जाएगी उसके बाद आपको mileage वाले बोल्ड को पूरा टाईट करना है

उसके बाद आपको टाईट किए हुए बोल्ड की 2.50 चूड़ी को खोलना है और चेक भी करना है की जहाँ आपको बाइक से पूरी रेस मिलेगी वही उस बोल्ड को रोक देना है

उसके बाद रेस वाले बोल्ड को सेट करके रेस को कम ज्यादा करे बाइक की एवरेज सेट हो जाएगी लेकिन ध्यान रखे की जादा कम ना करे एवरेज

अगर आप जादा कम एवरेज करते है तो आपकी बाइक की pickup कम हो जाएगी इसलिए मीडियम हिसाब से ही एवरेज सेट करे इस प्रकार आप एवरेज सेट कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको मोटरसाइकिल का एवरेज कैसे सेट करें इसके बारे में पता चल गया होगा और एवरेज कम होने के कुछ कारणों के बारे में भी पता चल गया होगा एक बात का ध्यान रखे की एवरेज सेट करने से पहले bike को कुछ मिनट स्टार्ट रखे इंजन को गर्म कर ले अगर आपको एवरेज से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

Side stand sensor in bs6 bike क्या है | bs6 bike side stand sensor problem in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्यों होती है बाइक की एवरेज कम ?

ans . जब आपकी बाइक का एयर फ़िल्टर चोक हो जाता है तो आपकी बाइक की एवरेज कम हो जाती है |

Q . एवरेज सेट कैसे करे ?

ans . आप दो बोल्ड के एडजस्टमेंट के द्वारा बाइक की एवरेज कम कर सकते है |

Q . एयर फ़िल्टर कितने का होता है बाइक का ?

ans . आपको सभी बाइक का एयर फ़िल्टर 50 रूपये से लेकर 250 तक मिल जाएगा |

Q . missing क्यों होती है ?

ans . जब आपकी बाइक का प्लग खराब हो जाता है तो आपकी बाइक में missing होने लगती है , अगर इंजन को पेट्रोल सही ना मिल रहा हो तब भी आपकी बाइक में missing हो सकती है |

Categorized in: