mera ration app एक बहुत ही कमाल का application जो भारत सरकार द्वारा बनाया गया है मैं इस application को कोई प्रमोट नही कर रहा हु मैं वो इनफार्मेशन लोगो तक पहुचाचना चाहता हु जो जरुरी है mera ration app के बहुत सारे बेनिफिट है
mera ration app बेनिफिट
- mera ration app से आप अपने राशन का डिपो का पता चल सकता है मान लिया आप ने नई जगह चले गए है और आपको नही पता की सबसे पास मैं कौन सा राशन का डीपो है तो आप mera ration app से आसानी से ढूढ सकते हो
- आप mera ration aap से महीने मैं कितना राशन लिया है इसका पता आप आसानी से कर सकते है
- आपको ये भी बताया जायेगा की आपका आधार नंबर से राशन कार्ड लिंक है या नही
- आपको अपने राशन कार्ड की सभी transactions बतायेगा और कब कब आप ने राशन लिया है
- ONORC STATES इसमें आपको one राशन कार्ड one नेशन का स्टेट दिखायेगा और उन स्टेट मैं कितना राशन लिया है
ये कुछ बेनिफिट है जो आपको बहुत ही फायदा देने वाला है
mera ration app का इस्तेमाल कैसे करना है
आपको google play store पर जाना है और सर्च करना है mera ration उसको इनस्टॉल कर लेना है इनस्टॉल करने के बाद आपको उसे ओपन करना है हम आपको एक एक आप्शन के बारे मैं बतायेगे वो भी डिटेल से ये application ONORC के लिए बनाया गया है ONORC का मतलब है ONE NATION one ration card के रूप मैं इस्तेमाल करने के लिए
ये भी पढ़े –बिहार राशन कार्ड मैं अपना नाम देखे | epds bihar gov in 2021
1 . ONORC REGISTRATION
ये रजिस्ट्रेशन उन लोगो के लिए है जब वो अपने स्टेट से किसी अन्य स्टेट मैं रहने के लिए जाते है मतलब माइग्रेट करते है तो आप उसमे अपना राशन कार्ड भरोगे तो आपके सामने डिटेल आ जाएगी
राशन कार्ड डिटेल
इसमें आपके सामने राशन कार्ड का नम्बर आएगा
होम स्टेट का नाम आयेगा जिस स्टेट मैं आप रहते है
स्कीम -इस भाग मैं आपका राशन कार्ड किस स्कीम मैं है ये लिखा होगा यहा पर दो प्रकार का स्कीम होता है
AAY -Antyodaya Anna Yojana इस स्कीम मैं स्टेट government ये देखता है की ये फॅमिली मैं कोई रोजगार है नही है और बुजुर्ग भी है आय का साधन नही है तो ऐसी फॅमिली को इस स्कीम के अंदर रखा जाता है इसमें आपको 35kg फ़ूड मिलता है पर फॅमिली के हिसाब से इसमें आपको 3 रूपये मैं चावल और 2 रूपये मैं WEHAT दिया जाता है
PHH-Priority Household -ये स्कीम मैं आपको 5kg फ़ूड दिया जाता है और 3 रूपये हिसाब से चावल और 2 रूपये के हिसाब से व्हीट दिया जाता है पर ये स्कीम के अंडर दो SUB भाग होते है और ये TPDS (Targeted Public Distribution System )के rule के हिसाब से होता है इसके अंडर दो प्रकार के राशन कार्ड आते है BPL,APL
BPL-Below Poverty Line इसमें आपको 10 से 20 kg फ़ूड दिया जाता है पर फॅमिली और रिटेल प्राइस के हिसाब से बाकी फ़ूड दिया जाता ये गरीबी रेखा के निचे आते है
APL-Above Poverty Line -ये कार्ड गरीबी रेखा के उपर वाले के लिए होता है इनको 10 से 20 kg फ़ूड दिया जाता है और ये उस परिवार के आर्थिक लागत के 100% के हिसाब से दिया जाता है
AY-अन्नपूर्णा योजना – ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो 65 वर्ष से अधिक वर्ष के है और इनको हर महीने 10 kg राशन दिया जाता है
उसके बाद इसमें एड्रेस दिखेगा
कार्ड मेम्बर डिटेल – इसमें आपको सभी फॅमिली मेम्बर का नाम आयेग आपको उसमे से वो मेम्बर चुनना है जो किसी अन्य स्टेट मैं जा रहा है आपको उस फॅमिली मेम्बर को टिक कर लेना है
माइग्रेट डिटेल
1 . आपको स्टेट को सेलेक्ट करना है जहा आप रहने जा रहे है
2 .जिला को सेलेक्ट कर लेना है जहा आप रहने जा रहे है
3 .माइग्रेशन समय को भरना है आप कब तक वहा पर रहने वाले है
4. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा
5 . माइग्रेट रिमार्क -इसमें आपको वो सेलेक्ट करना है की आप किस काम के लिए दुशरे स्टेट मैं जा रहे है
उसके बाद आपको सबमिट कर देना है और आप इससे किसी और स्टेट मैं राशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
KNOW your ENTITLEMENT
इसमें आपको अपना आधार नंबर भरना है या राशन कार्ड नंबर को भरना है और आप ने कितना राशन लिए है और किस स्कीम के अंदर लिया है ये सभी जानकारी आपको मिल जाएगी
NEARBY RATION SHOP
इस आप्शन पर आपको जैसे ही जाओगे ये आपके लोकेशन के हिसाब से आपके पास कौन सा डिपो है उसका एड्रेस आपको दे देगा और आप आसानी से बीना किसी से पूछे आप राशन के डिपो तक जा सकता है
ONORC STATES
इसमें आपको one NATION one राशन कार्ड स्टेट show होगा
MY TRANSACTIONS
इसमें आपको राशन कार्ड का नंबर को भरना है और आपको लास्ट 6 महीने की पूरी डिटेल आपको बता देगा की आप ने कितना कितना राशन लिया है
ELLIGIBILITY क्राइटेरिया
इसमें आपको अपना राशन कार्ड का नंबर भरना है आपको किस किस के लिए allowed है उसकी डिटेल आपको पता चल जायेगा
AADHAR SEEDING
इसमें आपको अपना आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर भरते ही ये पता चल जायेगा की आपका राशन कार्ड आधार से लिंक है या नही
आप इसको GOOGLE PLAY STORE पर इंस्टाल कर सकते हो
MERA RATION app से जुड़े कुछ सवाल के जवाब
क्या मैं इस application का इस्तेमाल सभी राशन कार्ड के लिए कर सकता हु
आप ऑफलाइन राशन कार्ड को इस से लिंक नही कर सकते है आपको ऑनलाइन ही राशन कार्ड की डिटेल देख सकते है
क्या मैं इस application से आधार कार्ड लिंक देख सकते है
हां आप अपना राशन कार्ड की डिटेल देख सकते है लिंक है या नही
mera ration app किस फ़ोन मैं इंस्टाल कर सकते है
आप इसको स्मार्ट फ़ोन मैं ही इंस्टाल कर सकते है
अगर राशन कार्ड माइग्रेट हो गया तो मैं होम जिला मैं दोबारा कर सकता हु
हां आप कर सकते है
disclaimer – ये आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन पर्पस से लिखा गया है और आपके ज्ञान के लिए है आप इसका इस्तेमाल किसी भी personal इशू पर नही कर सकते है हमारा मकसद सिर्फ आपको एजुकेशन देना है आपको सही जानकारी इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ज्यदा अच्छा मिलेगा