Table of Contents

आज हम इंडिया की best कार Maruti Alto engine Repair cost के बारे में बताएगे Maruti Suzuki की alto कार 2000 से लेकर अभी तक अपना सिका जमाए हुए है और भारत में Maruti कार के बाद alto ही एक एसी कार है जो लोगो को बहुत पसंद आई है

यह एक छोटी family के लिए बहुत ही अच्छी कार है और बुहत ही सस्ती भी है यह 3 cylinder कार है ac के साथ और alto कार की pickup भी बहुत अच्छी है

alto कार के आपको बहुत से अलग अलग modal देखने को मिल जाएगे लेकिन इन्होने इंजन का ज्यादा बदलाव नहीं किया है अब जो alto कार आ रही है उसके इंजन k series देखने को मिल जाएगा

साथ ही इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी दी गई है अगर बात करे alto कार की तो बहुत अच्छी कार है लेकिन आज हम इसके इंजन के बारे में बात करेगे की कितने पैसे लगते है

alto कार के इंजन में और क्या क्या चेंज किया जाता है इंजन करने पर क्या क्या पार्ट किस्मे इस्तेमाल किया जाता है जो इस प्रकार है

Maruti Alto engine Repair cost

Alto car engine part name in hindi

हम alto कार के इंजन के उन part के बारे में बताएगे जो इंजन करते समय इस्तेमाल किए जाते है और उसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . ring piston

कार का इंजन repair तभी किया जाता है जब वह सफ़ेद धुआँ मारने लग जाता है या इंजन आयल कम करने लग जाता है तभी ring और पिस्टन डाला जाता है

alto कार तीन cylinder होती है और इंजन करते समय तीन पिस्टन डाले जाते है और साथ में तीनो पिस्टन के ring डाले जाते है

(2) . crank bearing

दुसरे नंबर पर है crank bearing जो कनेक्टिक रोड में निचे लगते है यह crank bearing होते है कनेक्टिक रोड crankshaft से जुड़ा होता है और यह crank bearing भी तीनो cylinder और पिस्टन के अलग अलग आते है

(3) . head Gasket

head gasket बदलना बहुत जरुरी होता है यह head और cylinder block के बीच में लगा होता है block के ऊपर  head Gasket को रखा जाता है और उसके ऊपर head को रखकर टाईट किया जाता है 

(4) . टाइमिंग चेन और बेल्ट

टाइमिंग चेन और बेल्ट इंजन को करते समय बदले जाते है क्युकी पुरानी टाइमिंग चेन या बेल्ट ख़राब हो जाती है इसलिए टाइमिंग बेल्ट को बदलना बहुत जरुरी होता है

(5) . सील किट

सील किट पुरे इंजन के बदले जाते है जिसमे cam की सील , crank की सील , main सील होती है जो आपको पुरे किट में मिल जाएगी

(6). इंजन आयल

जब भी नया इंजन किया जाता है तो इंजन आयल को चेंज किया जाता है ताकि जो पार्ट बदले है वह दोबरा ख़राब ना हो

(7) . आयल फ़िल्टर

आयल फ़िल्टर इंजन के निचे chamber के पास लगा होता है और यह इंजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए इसे भी बदले

(8) . air filter

air filter इंजन के लिए बहुत जरुरी होता है अगर air फ़िल्टर खराब होता है तो इंजन आयल जल्दी ख़राब हो जाता है

(9) . टेपट कवर पैकिंग

टेपट कवर पेकिंग को बदला जाता है ताकि टेपट कवर से इंजन आयल लिक ना हो और इंजन में आयल की मात्रा कम न हो जाए

(10) . प्लग

प्लग को भी बदल दिया जाता है क्युकी पुराने प्लग ख़राब हो जाते है उनमे इंजन आयल चला जाता है जिसके कारण missing और mileage की समस्या होती है

(11) . थ्री बांड

थ्री बांड यह दो लगती है यह पैकिंग में chamber में लगाईं जाती है ताकि इंजन आयल लिक ना हो

(12) . head valve

valve head में लगे होते है और यह तीनो सिलेंडर के बदले जाते है alto कार में 12 वाल होते है और सभी बदले जाते है

(13) . वाल्व सील

वाल्व सील वाल के ऊपर लगे होते है और यह भी तीनो सिलेंडर के बदले जाते है और यह भी 12 ही होती है

(14) . crank polish

crank को polish किया जाता है अगर crank पर दाग होते है अगर जादा दाग आ जाते है तो crank को बदल दिया जाता है

Maruti Alto engine Repair cost in hindi

पार्ट्सप्राइस
ring पिस्टनring 800 पिस्टन
बिगन350
headgeskit450
टाइमिंग चेन बेल्ट350
सील किट200
इंजन आयल1500 कैस्ट्रोल
आयल फ़िल्टर90
air फ़िल्टर250
टेपट कवर पैकिंग150
प्लग550
थ्री बांड240
वाल1600
वाल सील450
crank पोलिश900
engine part name and price list

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Maruti Alto engine Repair cost के बारे में पता चल गया होगा और कुछ इंजन के पार्ट के बारे में भी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी समस्या नही होगी अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

रेडिएटर क्या है | why is coolant important for the radiator in hindi

Intercooler क्या है | Intercooler in Car in Hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . alto कार के इंजन में कितने पैसे लगते है ?

ans . alto कार के इंजन में 10000 से लेकर 15000 रूपये लग जाते है और हाफ इंजन में 3000 से लेकर 4000 रूपये तक लग जाते है |

Q . alto कार की सर्विस में कितने पैसे लगते है ?

ans . alto कार की सर्विस में कैस्ट्रोल का आयल डालकर 2000 रूपये लग जाते है |

Q . alto कार की सर्विस कितने किलोमीटर पर करवानी चाहिए ?

ans . alto कार की सर्विस 5000 से लेकर 6000 तक करवा लेनी चाहिए |

Categorized in: