Table of Contents

Maruti 800 pickup problem सभी कार में हो सकती है Maruti 800 कार अपने समय की सबसे बड़ी कार थी आज के समय में भी Maruti 800 कार ने अपना दबदबा बना रखा है आज भी लोग Maruti 800 लेना पसंद करते है

क्युकी यह कार सभी चीजो में अछि थी इसकी माइलेज भी बहुत लोगो को पसंद आई और आज भी इसकी माइलेज के कारण लोग इसे ले रहे है Maruti कार आपको दो प्रकार से मिलती है पहली जिसमे AC नहीं है और दूसरी जिसमे AC है

Maruti 800 एक एसी कार है जिसमे जल्दी से समस्या नहीं आती है परन्तु अगर किसी कारण Maruti 800 में समस्या आ जाती है तो जल्दी से ठीक नहीं होती है क्युकी यह एक सिंपल कार है

आज हम इन्ही समस्या में से एक समस्या जो Maruti 800 कार में देखि जाती है और जो समस्या हमने खुद देखि है उसके बारे में बात करेगे वह समस्या है PICKUP PROBLEM AC ओन करने पर

अगर हम Maruti 800 की PICKUP PROBLEM की बात करे तो बहुत से कारण से Maruti 800 में pickup problem हो सकती है इस Maruti 800 कार में दोनों तरह से pickup ड्राप थी बिना ac भी और ac ओन करने के बाद भी

उसे पहले हम आपको बताएगे की Maruti 800 में समस्या क्या थी और क्या लक्ष्ण देखने को मिल रहे थे कार चलाने के बाद और कब से Maruti 800 कार में समस्या उत्पन हुई थी जानिए

यह भी पढ़े :-   swift petrol pick up problem क्यों होती है | Reduced pickup in swift car petrol

Maruti 800 कार में समस्या क्या है और कब से शुरू हुई 

अगर Maruti 800 कार में समस्या की बात की जाए तो जब हम कार को चलाते थे तो उसमे वाईबरेसन की समस्या होती थी साथ ही pickup बहुत कम हो जाती थी

इसके अलावा देखा गया की जब ac ओन किया जाता था तो कार की pickup और भी जादा कम हो जाती थी कार के मालिक का कहना था की जब से हेडगेसकिट डलवाया है तब से pickup कम हो गई है

अब आप सोच रहे है की वाल्व में कमी होगी आपका सोचना सही है एसा हो सकता है परन्तु जरुई नहीं है की वाल्व ही खराब हो और भी बहुत से पार्ट लगे होते है जिसके वजह से pickup कम हो गई है जानते है उन कारणों के बारे में

Maruti 800 pickup problem

Maruti 800 pickup problem के कुछ कारण इस प्रकार है जानिए

.   टेपट टाईट होने के कारण

Maruti 800 कार की pickup कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है टेपट का टाईट हो जाना अगर किसी कारण टेपट टाईट हो जाती है तो वाल्व का प्रेसर लिक होने लगता है जिसके कारण जब हम कार को स्टार्ट करते है तो प्रेसर सही न बने के कारण कम्बसन सही नहीं होता है और pickup प्रॉब्लम होती है और ac ऑन करने पर कार बंद होने का एक कारण टेपट का टाईट होना ही होता है इसलिए सबसे पहले टेपट चेक करे

.   प्लग की वायर में कट लगने के कारण

Maruti 800 की pickup low होने का एक कारण होता है की प्लग की वायर में कट लगना या उसका टूट जाना आप सोचेगे की वायर की समस्या नहीं हो सकती यह आपकी गलत फेमि है अगर प्लग की वायर में हल्का सा कट लग जाता जाता है तो वह स्पार्किंग करने लगती है जिसके कारण प्लग को पूरा स्पार्क नहीं मिल पाता है जिसके कारण कार की pickup कम हो जाती है साथ ही मिसिंग की समस्या शुरू हो जाती है इलसिए प्लग की वायर्स को अछे से चेक करो

.   प्लग  शोर्ट होने के कारण

Maruti 800 कार के pickup कम होने का तीसरा कारण होता है प्लग का शोर्ट हो जाना या प्लग में आयल का होना वेसे तो प्लग शोर्ट नहीं होता है जादातर समस्या प्लग के गेप की कम जादा होने की होती है परन्तु कई बार प्लग जादा घिस जाने के कारण शोर्ट हो जाता है जिसके कारण सिर्फ दो सिलेंडर काम करते है क्युकी एक प्लग में करंट नहीं जाता है जिसके कारण Maruti 800 की pickup कम हो जाती है मिसिंग शुरू हो जाती है परन्तु एक बार प्लग के गेप्स को जरुर चेक करे

.   वाल्व के खराब होने के कारण

Maruti 800 pickup problem का एक कारण है वाल्व का ख़राब हो जाना परन्तु एक बात का ध्यान रखे की वाल्व एकदम से खराब नहीं होते है जब वाल्व खराब होते है तो Maruti 800 pickup कम होने के साथ साथ स्टार्टिंग लेट होने लगती है इसलिए एक दम से वाल्व को ख़राब ना बताए पहले सभी चीजो को अछे से चेक करे उसके बाद वाल्व को चेक करे हाँ अगर आपको लगता है की वाल्व खराब है तो कोई समस्या नहीं है हो सकता है वाल्व खराब हो गए हो

.   इंजेक्टर चोक होने के कारण

Maruti 800 pickup problem में सबसे बड़ा कारण होता है इंजेक्टर जादातर Maruti 800 कार में देखा गया है की सबसे जादा pickup की समस्या इंजेक्टर चोक होने के कारण होती है Maruti 800 कार में तीन इंजेक्टर लगे होते है और तीन में से कोई एक भी चोक हो सकता है और pickup कम हो सकती है मिसिंग की समस्या हो सकती है इसके अलावा अगर किसी सिलेंडर के प्लग में करेंट आ रहा है परन्तु वह सिलेंडर काम नहीं कर रहा है और प्लग भी सही है तो आपको इंजेक्टर को चेक करना है उसके कंनेक्टेर में करंट को चेक करना है , ढीला ना हो चेक करना है क्युकी यह समस्या इंजेक्टर के कारण होती है

.   इंजेक्टर वायर टूट जाने के कारण

इंजेक्टर की वायर के टूट जाने के कारण भी Maruti 800 में pickup problem होती है ध्यान रहे की अगर आपको लगता है की कोई भी सिलेंडर सही से काम नहीं कर रहा है तो हो सकता है की उस सिलेंडर का इंजेक्टर काम नहीं कर रहा है और जरुरी नहीं है की इंजेक्टर ही चोक हो वायर भी टूटी हो सकती है इसके लिए आप मल्टीमीटर का या बल्ब का इस्तेमाल कर सकते है करंट को चेक करे अगर वायर टूटी है तो उसे जोड़े pickup सही हो जाएगी

.   क्लच प्लेट खराब होने के कारण

Maruti 800 pickup problem का एक कारण होता है क्लच प्लेट का ख़राब होना परन्तु जब आपकी कार की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो आपकी कार का क्लच बहुत जादा उपर छुटेगा , गियर टाईट लगेगे , साथ ही कार से pickup कम हो जाएगी तो हम कह सकते है की क्लच प्लेट खराब है परन्तु अगर कार में मिसिंग होक pickup कम हो रही है तो 100 % कही और प्रोब्लम है जो आपको उपर बताई गई है क्लच पलेट बदलने से पहले अछे से चेक करे ले

यह भी पढ़े :-   Bike pickup problem-बाइक की स्पीड कैसे बढ़ाये और सही करे

.    डिसटीब्यूटर की सेटिंग खराब होना

डिसटीब्यूटर की सेटिंग Maruti 800 में ही पाई जाती है क्युकी इसकी सेटिंग हमें टाइमिंग बेल्ट के निसान को मिलाकर करनी पड़ती है इसके अलावा आल्टो कार में डायरेक्ट डिसटीब्यूटर को फिट कर सकते है परन्तु Maruti 800 में एसा नहीं है इसके डिसटीब्यूटर आपको टाइमिंग मिलाने के बाद लगाना पड़ता है अगर आप इसके डिसटीब्यूटर को बिना टाइमिंग मिलाए लगाते है तो कार स्टार्ट नहीं होगी अगर स्टार्ट हो भी गई तो मिसिंग और pickup कम होने की समस्या होगी

Tagged in: