अगर सही जानकरी हो तो जीवन आसन हो जाती है अगर हम ने लोन लिया है तो उसको लोन सेटलमेंट कैसे करे और किन तरीके से आप लोन सेटलमेंट करे
अगर आप ने अभी लोन लिया है और एक महीने बाद उसका स्टेटमेंट करवाना चाहते है तो थोडा मुस्किल होता है पॉकेट या मिनी लोन को सेटलमेंट करवा सकते है
आप किस किस माध्यम से लोन को सेटलमेंट करवा सकते है
लोन सेटलमेंट कैसे करे ऑनलाइन माध्यम से
आप ने किसी भी बैंक या फाइनेंस कम्पनी से लोन लिया है तो आप ऑनलाइन उनकी वेबसाइट या application के माध्यम से करवा सकते है आप इसके लिए paytm का का इस्तेमाल कर सकते है
ऑफलाइन माध्यम से किन बातो का ध्यान रखे
– आप ऑफलाइन माध्यम से मतलब जहा से आप ने लोन लिया है वह जाकर खत्म करना होता है आपको ऑफलाइन मैं बहुत सारी बातो का ध्यान रखना होता है
आपको अपनी लोन पासबुक ले कर जाना होता है
आपको अपने लोन की कितना चुकाया है उसकी जानकारी होनी चाहिए
कंप्यूटर मैं सेटलमेंट कितना है और आपका कितना आ रहा है हो सके तो आप खुद कंप्यूटर मैं देखे
आपके पास लोन सेटलमेंट का मेसेज आने पर उसमे कितना अमाउंट आया है और आप से कितना लिया गया
सब कुछ कन्फर्म होने पर आप अपने लोन पासबुक पर लोन क्लोज की मोहर लगवाए और उस पर अमाउंट भी होना चाहिए कितना सेटलमेंट किया है
आपको पता दे loan foreclosure का मतलब भी लोन को बद करना होता है
आखिर मैं लोन खत्म होने का certificate यानी NOC लेना ना भूले जिससे भविष्य मैं आपको कोई भी दिक्कत ना हो
ये भी पढ़े –माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्या है | माइक्रो फाइनेंस लोन कैसे ले
निष्कर्ष – आशा करते है आपको जानकरी सही लगी होगा