Table of Contents

जो लोन लेता है उसको ज्यदा कुछ पता नही होता है 90% को नही मालूम होगा की किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आज हम आपको इन्ही सब के बारे मैं बतायेगे

लोन लेते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

  • आप कोई भी लोन ले चाहे होम लोन हो माइक्रो लोन हो या प्रोडक्ट लोन हो आपका ये दायित्व बनता है की कम्पनी के बारे मैं जाने व किस किस रेट पर आपको लोन देती है
  • आपको कोई भी डॉक्यूमेंट बीना आधार मास्क के नही देना है आधार को मास्क करके ही देना है आप चाहे तो आधार वेबसाइट से आधार कार्ड को मास्क किया हुआ डाउनलोड करके दे सकते है
  • एप्लीकेशन फीस सिर्फ होम लोन मैं ही लगता है बाकी किसी भी लोन मैं आपको कोई भी फीस नही देनी होती है
  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तब भी आप से हाई इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जा रहा है तो इसके कारन का पता लगाये
  • अगर आपको लगता है की आपका सिबिल स्कोर सही है और फिर भी आपका लोन रिजेक्ट हुआ है तो इसका पता लगाये कई बार किसी और का लोन आपके सिबिल मैं शो होता है तो अपना सिबिल हिस्ट्री देखे और गलत लोन को सिबिल कम्पनी मैं रिपोर्ट करे
  • कई बार sales man कुछ और कहता है आपको उसकी बातो मैं सच्चाई नही लगती तो कम्पनी के टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके सही जानकारी ले और तब लोन के लिए अप्लाई करे
  • अगर आप बड़ा लोन लेते है और लम्बे समय तक लेते है तो फुल अमाउंट और उस अवधि तक इन्शुरन्स ले क्या पता कब क्या हो जाए इससे आपका लोन इन्शुरन्स कम्पनी मैं देख लेगी
  • बैंक कभी भी लोन का कमीशन नही लेते अगर आप किसी को देते हो तो वो आपका रिस्क है बैंक कुछ नही करेगा आप इसकी शिकायत भी नही कर सकते क्युकी बैंक ने नही कहा था की आप उसको पैसे दो
  • जब आपका लोन sanction हो जाए तो सारे डॉक्यूमेंट खुद signature करे और सभी डॉक्यूमेंट को पढ़कर signature करे अगर आपका पढना लिखना नही आता तो अपने साथ किसी को लेकर जाए वो आपको पढकर बतायेगे तब जाकर अंगूठा लगाये
  • सभी प्रकार के चार्जेज को देखना चाहिए इंटरेस्ट रेट को और आपके पास कितना पैसा आने वाला है और आप टोटल कितना अमाउंट बैंक को देने वाले हो

Categorized in: