Table of Contents

लेजी आई क्या है (what is Amblyopia in hindi) इसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है लेजी आई को सुस्त आँख भी कहते है इसके बारे में आपको सही जानकारी होना जरुरी है

क्युकी आँखों को लेकर बहुत से व्यक्ति गलत इलाज करवाते है या सही इलाज न मिलने के कारण उनकी समस्या बढती रहती है और यह बच्चो को अधिक होता है

लेजी आई के दोरान व्यक्ति को बहुत ज्यादा धुंधला दिखाई देने लगता है अगर वह आँखों के डॉक्टर के पास जाता है तो उसे चश्मा लगता है परन्तु चश्मे के बाद भी कुछ साफ़ नहीं दिखाई देता है

इसलिए आज हम आपको लेजी आई क्या है इसके कारण लक्ष्ण इलाज के बारे में सही जानकारी देंगे जिसे आपको अपने इलाज में मदत होगी

लेजी आई क्या है – Amblyopia in Hindi

लेजी-आई-क्या-है

लेजी आई को सुस्त आँख भी कहते है और इंग्लिश में लेजी आई को Amblyopia कहते है जब यह समस्या होती है तो आँखों से धुंधला दिखाई देने लगता है और चश्मा लगाने के बाद भी साफ़ दिखाई नहीं देता है

अगर किसी व्यक्ति के एक आँख का vision 6×6 है और दूसरी आँख का vision भी 6×6 है परन्तु अगर उस व्यक्ति की एक आँख में लेजी आई (Amblyopia) की समस्या है

तो उसकी एक आँख का vision 6×6 होगा और दूसरी आँख का vision 5×3 या 6 से ज्यादा होगा मतलब दोनों आँखों के vision में अंतर आ जाता है इसलिए इसे सुस्त आँख कहते है

वैसे तो ज्यादातर लेजी आई की समस्या एक आँख में होती है परन्तु कुछ मामलों में यह दूसरी आँख को भी प्रभावी कर देती है जिसे दोनों आँखों से धुंधला दिखाई देने लगता है

लेजी आई मुख्या रूप से बच्चो को होता है या यह समस्या जन्म के बाद ही शुरू हो जाती है अगर किसी की एक आँख में समस्या है और वह डॉक्टर के पास चेक नहीं करवाता है

जिसके कारण उसकी दूसरी आँख पर अधिक कार्य बढ़ जाता है जिसे दूसरी आँख भी धीरे धीरे लेजी हो जाती है सुस्त हो जाती है इसलिए समय अनुसार डॉक्टर से जांच करवाए

लेजी आई के लक्ष्ण – symptoms of Amblyopia in Hindi

लेजी आई की समस्या जन्म के बाद ही शुरू हो सकती है इसलिए एकदम से इसके लक्षणों की जाँच करना बहुत मुश्किल होता है जब बच्चा धीरे धीरे बड़ा होता है तो बच्चे में इसके लक्ष्ण दिखाई देते है फिर भी हम आपको इसके लक्ष्ण के बारे में जानकरी देंगे

(1) . आँखों से धुंधला दिखाई देगा फिर वह एक आँख हो या दोनों

(2) . अगर किसी बच्चे को लेजी आई की समस्या अगर वह किसी वस्तु को देखता है तो वह आँखों को छोटा करके सिकुड़कर देखेगा

(3) . डबल विज़न दिखाई देता है दो चोजे दिखाई देती है

(4) . बच्चे की आँख को ढकने पर बच्चा चिडचिडा हो जाता है

अगर आपका बच्चा छोटा है और आपको उसे देखकर लग रहा है की उसे देखने में समस्या हो रही है या जब भी आप उसकी आँखों को ढकते है वह रोता है या प्रातिकिर्या करता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और समय समय पर आँखों की जाँच करवानी चाहिए

लेजी आई के कारण – causes of Amblyopia in Hindi

अब हम आपको लेजी आई के कारण के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . आँखों में रौशनी का न होना

(2) . भेंगापन होने के कारण अगर आपके बच्चे की एक आँख सीधी है और दूसरी आँख तिरछी है तो लेजी आई की समस्या हो सकती है

(3) . मोतियाबिंद होने के कारण लेजी आई की समस्या हो सकती है

(4) . आँख में इन्फेक्शन के कारण लेजी आई की समस्या हो सकती है

लेजी आई के यह कुछ मुख्या कारण होते है

लेजी आई का इलाज – treatment of Amblyopia in Hindi

अगर आपके बच्चे को लेजी आई की समस्या है तो आपको जल्दी से जल्दी इसका इलाज शुरू करवा देना चाहिए इसका इलाज तभी अछे से होता है

जब बच्चा छोटा हो 7 या 8 साल का उस समय पर लेजी आई को रोका जा सकता है इसके लिए अगर चश्मा लगता है तो चश्मा लगवा लीजिये

हर 6 महीने के बाद बच्चे की आँखों को चेक करवाए फायदा हुआ है या नहीं अगर आपको में भेंगापन है तो आप सर्जरी करवा सकते है अगर कोर्नियाँ में समस्या है तो उसकी जांच करवाए

आप लेजी आई का इलाज एक्सरसाइज के द्वारा भी कर सकते है उसके लिए आप अपनी सही वाली आँख को ढक ले और दूसरी आँख से चीजो को देखे कुछ समय

इसके अलावा आप एक पेन को ले और अपने हाथो को बिलकुल सीधा कर ले उसके बाद उस पेन के उपर वाले हिसे को देखे और धीरे धीरे उसे आँखों के पास लेकर आए

जब आँखे दर्द करने लगे या धुंधला दिखाई दे तो फिरसे दोबारा वैसे ही करे एसा 10 बार करे आप एसा दाए बाए उपर निचे करके भी कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको लेजी आई क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा यह समस्या सबसे ज्यादा बच्चो को होती है अगर आपको अपने बच्चे में लेजी आई के लक्ष्ण दिखाई दे तो आपको डॉक्टर से सलाह लेकर आँखों की जाँच करवानी चाहिए ताकि समय अनुसार इलाज संभव हो

related topic

गठिया रोग क्या है

अल्जाइमर रोग क्या है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . लेजी आई की समस्या किनको होती है ?

ans . लेजी आई की समस्या सबसे ज्यादा छोटे बच्चे को होती है |

Q . लेजी आई के लिए क्या रोकथाम है ?

ans . लेजी आई को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है की आप आपने छोटे बच्चे की आँखों की जाँच करवाए जब वह स्कूल जाने की उम्र में आ जाता है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है