Table of Contents

कान में दर्द का घरेलू उपाय बहुत सारे होते है जिसे आप अपने कान के दर्द से छुटकारा पा सकते है कान में पीड़ा होना या वेदना होना को व्यवहारिक भषा में कान का दर्द कहाँ जाता है

आयुर्वेद के अनुसार कान के दर्द को कर्ण शूल कहाँ जाता है और इंग्लिश में कान के दर्द में Earache कहते है कान का दर्द कई कारणों से हो सकता है और यह जरुरी नहीं है की वह कारण कान की समस्या से ही जुड़े हो इसके अलावा भी अलग अलग समस्या की कारण कान में दर्द होता है

जबड़े में दर्द के कारण , मुंह या जीभ की समस्या , खून की नश की समस्या , थायराइड ग्लैंड से जुडी कोई समस्या जैसे कई रोग कान दर्द के कारण होते है

अगर सिर्फ कान के दर्द की बात की जाए तो अगर हम कान को खुजलाते है और बाल तोड़ हो जाता है जिसे इन्फेक्शन हो जाता है जिसे कान में दर्द होता है कान में दर्द होना आम बात भी हो सकती है ऐसे में घरेलू उपाय करना बहुत फायदेमंद होता है जानिए कुछ घरेलू उपाय

कान में दर्द के कारण 

(1) . सर्दी और जुकाम की समस्या के कारण कान में दर्द होता है

(2) . बहुत दिनों तक खांसी की समस्या रहना या बार बार होना

(3) . कान में पानी चले जाने के कारण कान में दर्द होता है

(4) . सिर में चोट लगने के कारण कान में दर्द होता है

(5) . गले में सुजन होने के कारण कान में दर्द होता है

(6) . बहुत ऊँची आवाज में बात करने के कारण कान में दर्द होता है

कान में दर्द का घरेलू उपाय

कान के दर्द के लिए बहुत से घरेलू उपाय होते है जिसे हमें आराम मिलता है कान के दर्द के घरेलू उपाय इस प्रकार है

कान-में-दर्द-का-घरेलू-उपाय

(1) . लहसुन का करे प्रयोग कान के दर्द में

लहसुन का इस्तेमाल कान के दर्द के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और लहसुन कान के दर्द को जल्दी से कम करने में मदत करता है लहसुन में एल्किन नामक तत्व पाया जाता है लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट , एंटी फंगल जैसे कई गुण पाए जाते है इसके अलावा लहसुन में विटामिन बी और विटामिन सी पाया जाता है

लहसुन से उपचार 

(1) . आपको लहसुन की एक या दो कलिया ले लेनी है और उसको अच्छे से छिल लेना है उसके बाद इसे दो चमच सरसों के तेल में डाल देना है और उसको गर्म करना है

जब लहसुन थोड़ी काली पड़ जाती है तो उस तेल को छान ले और उस तेल की एक या दो बूंद को कान में डाल ले इसे कान दर्द से राहत मिलती है

(2) . केले का तना है फायदेमंद कान के दर्द में

केले का तना कान के दर्द को कम करने में बहुत लाभकारी होता है केले के तने में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है केले के तने में फाइबर , पोटैशियम , विटामिन बी 6 जैसे कई गुण पाए जाते है इसके अलावा केले के तने में आयरन अच्छी मात्रा पाई जाती है जिसे खून का स्तर सही रहता है

केले के तने से उपचार 

(1) . आपको केले के तने को छिल लेना है और उसके बाद आपको रस निकाल लेना है और उसको हल्का गर्म कर लेना है और रात को सोते समय दो या तीन बूँद कान में डालकर सो जाना है इसे कान का दर्द ठीक हो जाएगा

(3) . अजवाइन है फायदेमंद कान के दर्द में

अजवाइन का प्रयोग कान में दर्द के लिए करना बहुत लाभकारी होता है अजवाइन का प्रयोग मुख्या पेट के लिए किया जाता है अजवाइन में बहुत से ओषधिय गुण पाए जाते है जैसे केम्फिन , क्यूमिन , डाईपेटिन  , राइबोफ्लेविन , थाइमिन जैसे कई तत्व पाए जाते है जो कान के दर्द के लिए फायदेमंद होते है

अजवाइन से उपचार 

(1) . आपको अजवाइन को लेना है और उसे सरसों के तेल या तिल के तेल में डालर गर्म कर लेना है धीमी आंच में उसके बाद आपको तेल को छान लेना है और उस तेल की कुछ बूंदों को अपने कानो में डाल लेना है इसे कान दर्द सही हो जाएगा

(4) . अदरक का रस है फायदेमंद कान के दर्द में

अदरक का इस्तेमाल कान के दर्द को कम करने के लिए किया जाता है अदरक में बहुत से गुण होते है जो दर्द को कम करने में मदत करते है अदरक में महत्वपूर्ण आयल , कैल्शियम , आयरन , विटामिन सी , फोलिक एसिड , मेगनीज , विटामिन बी 3 जैसे कई तत्व पाए जाते है इसके अलावा कॉलिन पाया जाता है

अदरक के रस से उपचार 

(1) . इसके लिए आप एक छोटे से अदरक को ले और उसका रस निकाल ले उसके बाद उस रस को रात को सोने से पहले अपने कान में डाल ले ध्यान रहे की एक या दो बूँद डाले

(5) . मुली और सरसों का तेल है फायदेमंद कान के दर्द में

मुली और सरसों का तेल कान के दर्द में बहुत फायदेमंद होता है मुली का सेवन करना बहुत अच्छा होता है मुली में विटामिन ए , बी , सी , आयरन , आयोडीन , कैल्शियम , मैग्नेशियम , फास्फोरस , जैसे कई तत्व पाए जाते है और सरसों के तेल में , ओलिक एसिड , लिनोलेनिक एसिड , पाया जाता है

मुली और सरसों का तेल से उपचार 

(1) . आपको मुली को बारीक़ बारीक काट लेना है और उसके बाद इसे सरसों के तेल में गर्म करे ध्यान रहे की अच्छे से गर्म कर ले जब मुली घुल जाए तो इसको अलग निकाल ले और रात को सोते समय इस तेल को कान में डाले आराम मिलता है

कान में दर्द के कुछ घरेलू उपाय 

(1) . सबसे पहेल एक बात का ध्यान रखे की कान दर्द होने पर पहले कारण जाने उसके बाद किसी दवाई का इस्तेमाल करे

(2) . कोई कपडा ले और उस कपडे को गर्म तवे पर रख कर उसे कान के आस पास के हिसे को अच्छे से सेकने से बहुत लाभ होता है और कान का दर्द खत्म हो जाता है

(3) . मुलेठी और अन्तमल इन दोनों का चूर्ण ले और दोनों को देसी घी में मिला ले और उसका लेप तैयार कर ले और उसको कान के आस पास के हिसे में लगाए कान के दर्द से आराम मिलेगा

(4) . कान में आप शहद की कुछ बूंदों को डाले इसे कान दर्द से आराम मिलेगा

(5) . नारियल का तेल ले और उसमे लहसुन की दो या तीन कलि को डालकर गर्म करे उसके बाद उस तेल को ठंडा करे और रात को सोते समय कान में डाले कान में दर्द नहीं होगा

(6) . मकई का रस कान में डाले इसे आपको फायदा होगा

(7) . गोमूत्र की दो या तीन बूंदों को कान में डाले कान का दर्द खत्म होगा

(8) . मिश्री घी में डालकर उसकी दो या तीन बूंद कान में डाले कान के दर्द से आराम मिलेगा

कान दर्द होने पर क्या खाए 

(1) . गेहूं का सेवन करे कान में दर्द होने पर

(2) . पुराने चावल का सेवन करे कान दर्द होने पर

(3) . जों का सेवन करे कान दर्द होने पर

(4) . बेगन का सेवन करे कान दर्द होने पर

(5) . मखन का सेवन करे कान में दर्द होने पर

कान दर्द होने पर क्या ना करे 

(1) . व्यायाम ना करे कान दर्द होने पर

(2) . सिर धोकर सनान ना करे कान दर्द होने पर

(3) . जायदा ना बोले कान दर्द होने पर

(4) . ठंडी चीजो का सेवन न करे कान दर्द होने पर

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कान में दर्द का घरेलू उपाय के बारे में पता चल गया होगा और उपर बताए गए घरेलू उपाय से आपको आराम मिलेगा एक ही दिन में सभी उपाय न करे और अगर आपको कान में दर्द की समस्या ज्यादा है तो आपको डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी है

related topic

कान को साफ करने के 2 आसान तरीके | डॉक्टर कान की सफाई कैसे करते हैं

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . कान का दर्द कितने दिन में ठीक होता है ?

ans . काना के दर्द का ठीक होना आपके कारण पर निर्भर करता है अगर आपको कोई छोटी समस्या है तो 1 या 2 दिन में आराम मिल जाएगा परन्तु अगर समस्या ज्यादा है तो उसमे समय लग सकता है और आपको डॉक्टर की सलाह भी लेनी पड़ेगी |

Q . क्या कान में तेल डालना ठीक होता है ?

ans . आप कान के दर्द के लिए जैतून के तेल की 1 या 2 बुँदे कान में डाल सकते है इसे आपको कोई समस्या नहीं होगी परन्तु ध्यान रहे ज्यादा गर्म तेल कान में न डाले |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है