इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न कौन से होते है और उनका उतर क्या होता है यही बात हर इंसान जानना चाहता है जो इंटरव्यू देता है पर आज आपको हम सारे सवालों का जवाब देगे जिससे आपकी हेल्प होगी
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न और वो सबसे पहले क्या प्रश्न करते है
जैसे आप किसी कम्पनी मैं अप्लाई किया है और वहा से आपको इंटरव्यू के लिए फ़ोन आता है तो सबसे पहले आपको कंपनी के बारे मैं पता करना है वो किस लेवल की कम्पनी होगी उससे आपको अंदाजा लग जाता है की वहा सैलरी क्या होगी और जब वहा जाये तो कल्चर देखे किस हिसाब का है
और आपको अंदाजा लग जायेगा की यहा पर किसी टाइप के प्रश्न और उतर पूछे जायेगे
लोकल कम्पनी या फर्म मैं इंटरव्यू कैसा होता है
अगर आप अपने शहर मैं किसी ऐसे फर्म मैं जा रहे है जो एक लोकल फैक्ट्री है तो वहा पर आपको सिर्फ एक सवाल पूछगे की आप आते कहा से है अगर आप उनके फैक्ट्री के आसपास से आते है तो आपको वो आराम से रख लेगे
क्युकी उन्हें ऐसा व्यकी चाहिए की उन्हें देर रात तक काम कर सके अगर कोई पास का नही होगा तो उसे प्रॉब्लम होगी ऐसी जगह पर लोग टिकते बहुत कम है ये कल्चर पर या वहा का मौहौल कैसा है उस पर
इनकी सब से बड़ी खासियत ये है की ये लोगो को रख लेते है जिससे फ्रेशेर को काम करने का मौका मिलता है
बैंक इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न और उतर
जब भी आप किसी प्राइवेट बैंक मैं इंटरव्यू देने जाते है वहा इंटरव्यू देने से पहले आप अपनी age को चेक कर ले क्युकी अलग अलग बैंक अलग अलग age की जरूरत होती है और एक छोटा सा टेस्ट लिया जाता है
बैंक फ्रेशेर को ज्यदा रखते है क्युकी उनका रिकॉर्ड अच्छा होता है एक्स्पीरिएंस का रिकॉर्ड अच्छा होगा तो उन्हें भी जल्दी रख लेती है
फ्रेशेर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले क्वेश्चन
मान लिया आप ने RO यानी रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए अप्लाई किया उनका प्रश्न इस प्रकार होगा
आपका नाम किया है
अभी आप क्या करते हो
आपको इस नौकरी के बारे मैं पता कैसे चला
फॅमिली मैं कौन कौन है , आपके पिता जी क्या करते है , आपके माता जी क्या करते है , आप बाइक चला लेते हो , आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है ,आधार कार्ड और पैन कार्ड मैं नाम सही है ,आप हमारी कम्पनी के बारे मैं क्या जानते हो ,आप ये काम कर सकते हो ,या कोई मैथ का सवाल पूछ सकते है
ये सारे सवाल आप जिस पोस्ट के लिए आये हो आप वो काम कर सकते है या नही बस इन्ही सवालों मैं उन्हें ये पता चल जाता है की आप पास जो या रिजेक्ट
बैंक एक्स्पीरिएंस वालो को इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर
इसमें वही प्रश्न होते है अपने बारे मैं बताओ , और अपनी फॅमिली के बारे मैं , फिर आप ने कहा कहा काम किया है उन जगह से काम क्यों छोड़ा है ,अगर कुछ साल का गैप नजर आया तो वो पुच सकते है इस बीच मैं आप ने क्या किया , फिर आपके काम के बारे मैं कुछ प्रश्न पूछते है , और आपकी डिटेल को ऑनलाइन चेक किया जाता है
उसके कुछ दिन बात अगर सब सही होता है तो आप सेलेक्ट हो जाते है कुछ बैंक या फाइनेंस कम्पनी आपके प्रोफेशनल या एजुकेशन गैप वालो को नौकरी नही देती है
प्राइवेट या लिमिटेड इंटरव्यू कम्पनी मैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न
प्राइवेट या लिमिटेड कम्पनी मैं इंटरव्यू मैं काफी फैक्टर को देखा जाता है कम्पनी का कल्चर वहा का HR कैसा है आप जिस डिपार्टमेंट मैं जा रहे हो वहा का डिपार्टमेंट मैं लोग कैसे है
हर प्राइवेट या लिमिटेड कम्पनी मैं दो राउंड या हो सकते है तीन राउंड या किसी मैं एक राउंड मैं इंटरव्यू हो मान लेते है आप अकाउंट डिपार्टमेंट मैं इंटरव्यू के लिए गए
जो अच्छी कम्पनी है उन्होंने एक फॉर्मेट बना रखा होता है जिसे आपकी सभी डिटेल को भरनी होती है उनके कम्पनी के हिसाब से आपको रिज्यूमे के साथ वो भरकर वो ले लेते है हो सकता है वो छोटा सा टेस्ट मैं ले ले
HR क्या प्रश्न करते है
फिर से वही सवाल होते है आपका नाम और आपको अपनी फॅमिली के बारे मैं आप कहा कहा काम कर के आये हो और आप ने उन कम्पनी का क्यों छोड़ा है और आप सैलरी क्या लेना चाहोगे बस यही सब सवाल होते है
दूसरा राउंड मैं हो सकता है आपका skill को देखा जाये या आप से काम करवा कर देखा जाये पर ज्यदातर बस वो आप से सवाल ही पूछेगे
अब बारी आती है की आप सेलेक्ट हो या रिजेक्ट
मान लिया आप जिस जगह गए हो वहा ऑफिस काम ज्यदा है और वहा पर लड़के और लडकी दोनों इंटरव्यू के लिए आये हो किसे चांस है वो ज्यदा रख सकते है
आपकी सैलरी की डिमांड क्या है , उनकी सैलरी की डिमांड क्या है
आपका कितने दूर से आते हैं और बाकी कहा से आते है
क्या वहा पर लड़की को रखना ज्यदा सही है या लडको को
आप ने अपने सवाल टिक दिए है या नही
और फिर लास्ट मैं किसी एक को सेलेक्ट कर लिया जाता है या फ़ोन करके बुला लिया जायेगा और रखने के बाद बहुत सारे कम्पनी मैं आपको तीन दिन काम को समझने का मौका भी दिया जाता है
नोट – ये सिर्फ एक आईडिया है कम्पनी आपके इंटरव्यू मैं कुछ भी पूछ सकते है उनके पालिसी के हिसाब से
Comments