Table of Contents

आज हम आपसे ring piston के बारे में बात करेगे पिस्टन में रिंग कैसे डाले आइए जानते है इस तरीके से आप कोई सी भी बाइक या एक्टिवा में ring piston डाल सकते है

ring piston बाइक के लिए बहुत जादा महत्वपूर्ण होता है और ring piston के कारण ही बाइक चलती है ring piston cylinder के अन्दर होते है और पिस्टन के अलग अलग नंबर होते है 

जब भी पिस्टन खराब होता है तो दुसरे नंबर का पिस्टन डाला जाता है पिस्टन के नंबर इस प्रकार होते है सबसे पहले कंपनी से 0 नंबर का पिस्टन आता है उसके बाद 25 नंबर का पिस्टन डाला जाता है 

फिर खराब होने पर 50 नंबर का पिस्टन डाला जाता है और उसके बाद 75 नंबर का पिस्टन और सबसे लास्ट में 100 नंबर का पिस्टन cylinder डाला जाता है उसके बाद cylinder बदला जाता है 

अब आप जानिए की पिस्टन में कितने ring होते है और किस काम आते है और पिस्टन में ring कैसे डालते है 

रिंग के नाम

पिस्टन-में-रिंग-कैसे-डाले

(1) . top ring

यह ring सबसे ऊपर लगा होता है यह सिल्वर कलर का होता है यह ring बहुत चमकता भी है इस ring का काम heat को कम करना होता है यह कम्बशन चैम्बर में पैदा हुई हीट को कम कर देता है

(2) . compressor ring

यह ring दिखने में ब्लैक कलर का होता है यह चमकता नहीं है यह block में compressor बनाता है दूसरा यह oil को ऊपर जाने से भी रोकता है

(3) . oil ring

इसके ऊपर नीचे spender ring लगे होते है जहा oil ring लगता है वह बहुत से होल होते है जिनकी मदत से  oil ring आयल को क्रंकेस में भेजता है

किसी भी पिस्टन में 5 ring होते है उसमे से 3 मुख्या और दो हेल्पर के रूप में कार्य करते है

पिस्टन में रिंग कैसे डाले

पिस्टन में ring डालने के लिए हम आपको सिर्फ 4 step बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

step . 1

सबसे पहले आपको oil ring डालना है ये एक प्रकार की जाली होती है इस ring में एक तरफ w और दूसरी साइड m बनता है आपको इस ring का फेस w में रखना है और इस ring का कट आपको इन साइड बड़े valve के साइड पिस्टन के बीच में रखना है

step . 2

oil ring के बाद आपको दोनों spender ring लगाने है ये दोनों ring oil ring के ऊपर निचे आते है इन ring का कट आपको छोटे valve साइड रखना है  

step . 3

compressor ring का कट आपको inlet के साइड लेफ्ट स्टड पर रखना है इस ring की पहचान होती है ये ब्लैक कलर का होता है इस ring में top जिस साइड लिखा होगा वो साइड ऊपर के साइड रखना है

step . 4

top ring इस ring का कट भी inlet साइड राईट साइड रखना है यह सिल्वर कलर का होता है और इस ring पर भी top लिखा होगा वो ऊपर साइड रखना है

पिस्टन रिंग खराब होने पर क्या होता है

piston ring डालना बहुत ही आसान होता है परन्तु अगर piston ring खराब हो जाते है तो इंजन में बहुत ज्यादा समस्या उत्पन हो जाती है piston ring जब खराब होता है

तब इंजन आयल पिस्टन के ऊपर आने लगता है जहा प्लग का स्पार्क होता है और जब इंजन आयल पिस्टन के उपर आता है तो स्पार्क होने के कारण वह इंजन आयल जलने लगता है

और वह इंजन आयल सिलेंसर से धुंए के रूप में निकलने लगता है और धीरे धीरे इंजन आयल खत्म होते रहता है आप जितना आयल इंजन में डालोगे वह जलकर साइलेंसर से धुंए के रूप में बाहर निकल जाएगा

ये है piston में ring इंस्टाल करने का सिंपल तरीका  याद रहे आयल ring इन साइड सेण्टर में और बाकी ring चारो स्टड पर रखने है  किसी भी ring का कट सेण्टर पिन के सामने नही रखना है

पिस्टन रिंग खराब क्यों होते है

piston ring बहुत जादा जरुरी होता है इंजन के लिए परन्तु अगर हम लापरवाही करते है तो यह खराब हो जाते है piston ring खराब होने का मुख्या कारण होता है इंजन आयल

अगर हम समय पर इंजन आयल नहीं बदलवाते है या सर्विस समय पर नहीं करवाते है तो इंजन आयल धीरे धीरे खराब होते रहता है जिसे इंजन आयल में मिटी के कण मिल जाते है जिसे पिस्टन कटते रहता है और खराब हो जाता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पिस्टन में रिंग कैसे डाले करने के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप अब आसानी से पिस्टन में रिंग डाल सकते है अगर आपको पिस्टन रिंग से जुडी कोई समस्या है तो कमेंट करे हम आपकी मदत करेगे | 

related topic 

piston of engine पिस्टन क्या है कौन सा रिंग पिस्टन डलवाए | रिंग पिस्टन प्राइस बाइक

9 signs of bad piston rings on car-कार मैं पिस्टन रिंग खराब होने पर क्या लक्षण दिखाई देता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या पिस्टन में रिंग घूमते है ?

ans . हाँ पिस्टन में रिंग घूमते है जब हम बाइक चलाते है तो पिस्टन में रिंग एक जगह पर नहीं रहते , जब हम पिस्टन में रिंग डालते है तो रिंग अपनी जगह से घूम जाते है और घूमते रहते है |

Q . पिस्टन में रिंग को गलत तरीके से डालने से क्या होता है ?

ans . अगर पिस्टन में रिंग को गलत तरीके से डाल दिया जाता है तो बाइक में सफ़ेद धुंए की समस्या उत्पन हो जाती है साथ ही बाइक इंजन आयल खाने लगती है |