instagram reels not showing in my account , जेसा की आप जानते है social media पर आजकल एक ही app छाई हुई है वो है INSTAGRAM REELS , जिसपर short विडियो बनाई जाती है | और इस app के millions billion subscriber है | इसे पहले tik tok था जो बेन हो गया था कुछ महीने पहले , उसके बाद INSTAGRAM में short video का option दिया गया |
हर कोई इस app पर famous होना चाहता है , और हो भी रहे है , लेकिन आजकल इसमें एक प्रोब्लम आ रही है वह है की बहुत से लोगो के फ़ोन में REELS का option show नहीं होता , उसकी जगह प्लस + का icon show होता है जिसकी वजह से वो लोग short video नहीं बना सकते |और आप बार बार INSTAGRAM को डिलीट करके download करते हो , बार बार अपडेट करते हो लेकिन कुछ फर्क नहीं पड़ता | आज हम इसी प्रोब्लम के बारे में आपको बतायेगे , की इस प्रोब्लम को सोल्व केसे करना है |
अगर आपके पुराने INSTAGRAM अकाउंट में यह प्रोब्लम हो तो आप Instagram को play store में जाकर update कर लो reel का option आ जायेगा | लेकिन अगर new account है तो आपको जायदा प्रोब्लम होती है , क्युकी फिर INSTAGRAM को अपडेट करने के बाद भी reel का option नहीं आता है |
केसे लाये reels का option
1 . जब आप INSTAGRAM में new account बनाते है , उसके बाद आप app ओपन करते है उसके बाद आप profile edit करते हो सब कुछ करने के बाद reels की जगह + icon होता है , यही पर reels का option होता है , इसको सही करने के लिए आप सबसे पहले play store में जाकर aap अपडेट कर ले अगर अपडेट के बाद भी reels का option ना आए तो आपको करना है
( important line ) जरुर पढ़े
जिस फोन में आपने अपनी new INSTAGRAM id बनाई है उस फोन को छोड़कर आपको दूसरा फोन लेना है और अपनी बनाई हुई new INSTAGRAM id को उस दुसरे फ़ोन में खोलना है आपका reels का option आ जायेगा | reels का option आने के बाद आपको उसी दुसरे फ़ोन में एक short video बनाकर upload कर देनी है अगर हो सके तो दो या तीन video को upload करे |
उसके बाद आपको उस दुसरे फ़ोन में से उस new id को logout कर देना है और अपने फोन में खोलकर देखना है reels का option आया है या नहीं अगर आ गया है तो आप विडियो बना सकते है लेकिन
अगर फिर भी reels का option नहीं आया तो आप टेंसन मत ले आपके फ़ोन में reels का option आने में एक या दो दिन लग जायेगे |उसके बाद खुद reels का option आ जाएगा | बस आप अपने फ़ोन में उस id को एक दिन या कुछ घंटे के लिए ओपन ना करे |
और जब भी आप वह new id को दुसरे फ़ोन में खोलोगे तो reels का option आ जायेगा | जब भी आप INSTAGRAM की new id बनाते हो तो एकदम से reels का option नहीं आता क्युकी INSTAGRAM को टाइम लगता है उस new id में reels के option को देने में | इसलिए अगर आप id बना कर कुछ टाइम के लिए id को बिना छेड़े छोड़ देगे और कुछ समय बाद app अपडेट करके INSTAGRAM को ओपन करोगे तो reels का option आ जायेगा |
2 . दूसरा तरीका इसका यह है की आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाइए और app की सेटिंग को ओपन करे , app की सेटिंग में जाने के बाद आप INSTAGRAM app पर क्लिक करे , आपके सामने uninstall और force stop का option दिखाई देगा उसके बाद आपको storage पर क्लिक करना है और clear डाटा और clear cache कर देना है और उसके बाद होम पेज पर वापिस आ जाना है और INSTAGRAM id को login करना है reels का option आ जायेगा |
हम आपको यही बतायेगे की आप जिस फ़ोन से new INSTAGRAM id बनाओगे उस फ़ोन को छोड़कर दुसरे फ़ोन में उस id को login करोगे तो reels का option आ जायेगा | और कुछ समय बाद ही आपके पहले फ़ोन में भी यह option आ जायेगा | इसलिए id के साथ जायदा छेड़ छाड़ ना करे कभी आपकी id में प्रोब्लम हो जाए | id को थोडा टाइम दे reels का option आ जाएगा |
3 . एक तरीका और है इसका जब आप id ओपन करो तो आप search option में जाकर किसी दुसरे की id search करो जिसने reels बना रखी है , उसके बाद उसकी reels को ओपन करते ही आपको कैमरा का option देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करते है reels का option आ जायेगा और आप विडियो बना सकते है |
तो इन तीनो तरीको को इस्तेमाल करके आप reels का option ला सकते है |
- ये भी पढ़े –save Instagram Reels video to gallery कैसे इंस्टाग्राम वीडियो सेव करे
- Instagram Account Permanently delete कैसे कर सकते है
Q . reels का option ना आए तो क्या करे ?
ans . अगर आपके id में reels का option ना आए तो अपनी id को दुसरे फोन में खोलकर चेक करे अगर उसके बाद भी reels का option नहीं आता तो कुछ घंटो या एक दिन के लिए अपनी id को ना खोले |
Q . क्या instagram लाइट में विडियो बना सकते है ?
ans . नहीं आप instagram लाइट पर विडियो नहीं बना सकते हो |
Instagram me reels nahi aa raha he
दुसरे फोन में अपनी id को खोलो reels का आप्शन आ जाएगा |
Mene sab kuch kar liya hu iske bad bhi mere instagram pr reels ka option nahi aadha h plz ap meri help karen
अगर आपका new अकाउंट है तो आपने जिस फ़ोन में new अकाउंट बनाया है उस फ़ोन को छोड़कर दुसरे फ़ोन में id को खोलना है और चेक करना है reels का option आया है या नहीं , फिर उसके बाद आपको एक बार app को clear कर देना है और फिर से instagram को ओपन कर लेना है और देखना है option आया है या नहीं अगर फिर भी नहीं आता तो आपको एक या दो दिन अपने अकाउंट को ओपन नहीं करना है और 1 दिन होने के बाद फिर से instagram को ओपन करे reels का option आ जाएगा |क्युकी instagram को नए अकाउंट में reels के option लाने में समय लगता है |
mera account old hai maine apna mobile no.change kiya uske bad reels option hat gaya aur plus ka icon aane laga fir jitna aapne btaya wo sb bhi kiya fir bhi account me reels option nahi aaya plzz help me
Sab kuch Ki fhir bhi kuch bhi nhi huaa plse ka hi option aa rha hai reels ka to bilkul hi nhi aa rha hai Mai pichle 3 din se paresan hu Kya karu
आप अपने फ़ोन में इन्स्टाग्राम को ओपन ना करे अपनी id को किसी दुसरे फ़ोन में खोले और खोलने के बाद फिरसे बंद करे और चालू करे , अगर फिर भी नहीं होता है तो कम से कम 2 दिन अपनी id को ओपन ना करे
Sir mai 2 year Instagram use kar raha hu fir bhi mere me reels ka option nhi hai jaise apne kaha tha maine vaise bhi kiya fir bhi nhi aaya please sir help me 🥺 please sir kuchh karo mai reels nhi bana pa raha hu please sir 😭😭😭
आप प्ले स्टोर में जाकर instagram को अपडेट करे अगर अपडेट कर लिया है तो instagram को डिलीट कर दीजिये उसके बाद दोबरा download करे प्ले स्टोर से या google क्रोम से download करे और फिर instagram को लोगिन करके फिर लॉगआउट करे और थोड़ी देर बाद फिर लॉग इन करे |
My Instagram reels options is not showing