पुरे दिन में बहुत से लोग एसे है जो सर्च करते है How to turn on parking lights और इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते है क्युकी अधिकतर लोगो को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है
parking lights का इस्तेमाल बाइक , कार , बस , ट्रक , आदि में किया जाता है और यह मुख्या रूप से head light में लगी होती है दोनों साइड parking lights के दो छोटे छोटे बल्ब होते है
कार के head light में एक ट्यूब , इंडिकेटर बल्ब , parking बल्ब लगे होते है और तीनो ही अपना अलग अलग कार्य करते है और अलग अलग समय में इस्तेमाल कर सकते है
parking lights का इस्तेमाल दुर्घटना से बचने के लिए भी किया जाता है क्युकी इसे सामने से आ रहे वाहन का आसानी से पता लगाया जा सकता है जिसे हम सतर्क हो जाते है
अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने head light को डायरेक्ट कर दिया था head light को चालु और बंद करने का कोई बटन नहीं था वह दुर्घटना से बचने के लिए ज्यादा फायदेमंद हुआ
parking lights क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल करे
parking lights कार के दोनों तरफ लगी होती है यह दो छोटे छोटे बल्ब होते है आप किसी भी बाइक या कार में parking lights को अलग से चालु कर सकते है
एसा करने से पूरी head light में parking lights की रौशनी फेल जाती है और head light को दूर से ही देखा जा सकता इस प्रकार दोनों तरफ की लाइट की मदत से आप आ रही गाडी का पता कर सकते है
parking lights का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ठण्ड में मोषम में किया जाता है क्युकी ठण्ड के दिनों में हर जगह कोहरा आ जाता है और रोड पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है
उस समय में अगर सिर्फ parking lights को जलाया जाए और साथ में fog light को जलाया जाए तो आपको कोहरे में भी रोड आसानी से दिखाई देगा और कोई भी खतरा नहीं होगा
इसके अलावा parking lights का इस्तेमाल आप बारिश के मोषम में भी आसानी से कर सकते है उस समय में हमें आगे देखना मुश्किल होता है
अगर एसे में आप parking lights को on करते है तो आगे से आ रहे व्यक्ति को आपकी गाड़ी आसानी से दिखाई देगी जिसे दुर्घटना का खतरा कम रहता है
parking lights क्या है और आप इसका इस्तेमाल कब कब कर सकते है यह तो पता चल गया होगा अब जानते है आप parking lights को कैसे चालू कर सकते है
How to turn on parking lights ( parking lights को on कैसे करे )
सभी कार में parking lights on करने का तरीका एक ही होता है परन्तु कुछ कार में थोडा अलग है इसलिए हम आपको कार के अनुसार parking lights on करने के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है
(1) . turn on parking lights vw
vw की कार में parking lights को on करने का तरीका थोडा अलग है आपको right साइड ड्राईवर सीट में बेठना है उसके बाद आपको steering के साथ में डैशबोर्ड में एक बटन देखने को मिलेगा जैसा बटन ac fan को on करने का होता है
उस बटन में आपको 0 , auto , parking light उसके बाद fog light का मार्क देखने को मिलेगा आपको उस बटन को दो बार घुमाना है पहले auto पे करे उसके बाद parking light के मार्क पर करे parking light on हो जाएगी
(2) . turn on parking lights in wagnor
अगर आपके पास wagnor कार है और उसकी parking light on करना है तो आपको सबसे पहले ड्राईवर सीट पर बेठना है उसके बाद आपको right साइड steering के नीच एक assembly दिखाई देगी
आपको उस assembly में लाइट्स के कुछ मार्क देखने को मिलेगे आपको सिर्फ assembly के उपर लगे गोल बटन को एक बार आगे घुमाना है parking lights on हो जाएगी और आगे घुमाओगे तो head light on होगी
(3) . turn on parking lights in swift
maruti के सभी कार में आप आसानी से parking lights को on कर सकते है आपको steering के निचे assembly देखने को मिलेगी उस assembly में दोनों तरफ के डंडी के जैसा होता है
आपको right side के डंडी पर parking light का मार्क देखने को मिलेगा इसको on करने के लिए आपको सबसे पहले उस डंडी में लगे switch को एक बार आगे घुमाना है parking light on हो जाएगी
(4) . turn on parking lights in bmw 320 d gt
bmw 320 d gt के parking light को on करना और भी आसान है आपको ड्राईवर सीट पर बेठना है उसके बाद आपको steering के निचे assembly देखने को मिलेगी
आपको assembly के लेफ्ट वाले हिसे पर p का मार्क देखने को मिलेगा आपको उस assembly को उपर की तरफ प्रेस करना है parking light on हो जाएगी और बंद करने के लिए उसे निचे प्रेस करे
(5) . turn on parking lights in ford
ford कार की parking lights को on करने के लिए आपको ड्राईवर साइड आना है और सीट पर बेठना है उसके बाद आपको सामने ही डैशबोर्ड में एक switch देखने को मिलेगा
उस switch के उपर आपको सबसे पहले 0 उसके बाद parking light का मार्क देखने को मिलेगा आपको उस switch को एक बार घुमाना है और parking light के मार्क पर करना है parking light on हो जाएगी
इस प्रकार आप parking lights को on कर सकते है किसी भी कार में parking light को on करना मुश्किल नहीं होता है आप मार्क के अनुसार parking lights को on कर सकते है
Difference between hazard lights and parking lights ( hazzard lights और parking light में क्या अंतर है )
बहुत से व्यक्ति एसे है जिनको hazzard lights और parking light में क्या अंतर है नहीं पता है बहुत से लोग parking light को ही hazard lights समझते है इसलिए हम आपको hazard lights और parking lights के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . hazard lights क्या है
hazard lights को इंडिकेटर lights कहते है मतलब जब आप चारो इंडिकेटर को एक साथ जलाते है तो उसी को hazard lights कहते है सर्दी के मोषम में hazard lights का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है
(2) . parking lights
parking lights दो छोटे छोटे बल्ब होते है और इसको fog light के साथ ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और parking light को on करते ही head light में parking lights की रौशनी फेल जाती है
आशा करते है की आपको hazard lights और parking lights में अंतर का पता चल गया होगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको How to turn on parking lights 5 cars के बारे में पता चल गया होगा parking lights बहुत ज्यादा फायदेमंद है इसलिए आप इसके खराब होने पर इसे जल्दी से ठीक करवाए अगर आपको parking lights से जुडी कोई समस्या है तो हमे comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
flywheel क्या है | symptoms of bad flywheel in hindi
फ्यूज काम कैसे करता है | फ्यूज डायरेक्ट करने से क्या नुक्सान होता है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . parking lights का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कब किया जाता है ?
ans . parking lights का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कोहरे में और बारिश के मोषम में किया जाता है |
Q . parking lights बंद होने का सबसे बड़ा कारण क्या होता है ?
ans . parking lights के बल्ब या उसकी वायर कट या टूट जाती है तो parking lights बंद हो जाती है |
Q . क्या parking lights में led bulb लगा सकते है ?
ans . हाँ आप आसानी से parking lights में led bulb लगा सकते है |
Q . parking lights के led bulb कितने के है ?
ans . parking lights के बल्ब 30 रूपये में 2 आपको आसानी से मिल जाएगे |
Comments