Table of Contents

how do you install injector on a motorcycle , आप आसानी से motorcycle  में injector को install कर सकते है यह आपके लिए बहुत आसान होगा बस आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा और आप आसानी से injector को motorcycle में install कर लेगे

आपको पता ही होगा की पहले motorcycle में कारबोरेटर का इस्तेमाल किया जाता था और आपको पता ही होगा की कारबोरेटर में बहुत से अलग अलग सिस्टम लगे होते थे जिसे आपको उसे खोलने में समस्या होती थी और आप उसे खोल नहीं पाते थे

आपने देखा भी होगा की कारबोरेटर को हर सर्विस में साफ़ किया जाता था जिसे बाइक सही चलती थी और अगर कारबोरेटर को साफ़ नहीं किया जाता था तो अलग अलग प्रकार की समस्या motorcycle में शुरू हो जाती थी

और बिना मकेनिक के कारबोरेटर को आप खोल भी नहीं सकते परन्तु अब एसा नहीं है कारबोरेटर की जगह अब injector ने ले ली है जो एक छोटा सा पार्ट है और इसका बहुत महत्वपूर्ण काम होता है motorcycle में

injector motorcycle को स्टार्ट करने के लिए फ्यूल की सप्लाई करता है motorcycle के injector में आपको तीन चीजे देखने को मिलेगी पहला जहा से injector फ्यूल की सप्लाई करता है और दूसरा जहाँ वायरिंग का connecter लगता है

तीसरा जहाँ फ्यूल टैंक से फ्यूल का पाइप injector में लगता है और सभी motorcycle injector में यही तीन चीजे होती है और motorcycle injector install से पहले इन्ही तीन चीजो का ध्यान रखना पड़ता है जानिए

symptoms of bad motorcycle fuel pump-ख़राब फ्यूल पंप के कारण फॉर बाइक

how do you install injector on a motorcycle

motorcycle में injector को install करना बहुत आसान है जानिए कैसे

.   सबसे पहले आपको वह जगह साफ़ करनी होगी जिसमे motorcycle injector लगता है

.   उसके बाद आपको जो motorcycle injector को install करना है उसको चेक करना है उसके छेद को चेक करो , उसके connecter को चेक करो

.   उसके बाद चेक करो की injector कही से टुटा ना हो जहाँ फ्यूल का पाइप install होगा उस जगह को चेक करो टुटा ना हो

.   उसके बाद आपको motorcycle injector को सीधा लगाना नहीं है पहले उसे बाहर ही चेक करना होगा स्प्रे कर रहा है या नही नया इंजेक्टर

.   motorcycle injector को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले injector में वायरिंग के connecter को लगा लेना है उसके बाद injector को पकड लेना है बाहर ही और सेल्फ या किक लगाकर चेक करना है injector स्प्रे कर रहा है या नहीं

signs fuel filter is bad-फ्यूल फ़िल्टर खराब होने पर क्यों बदलना चाहिए और क्या है फ्यूल फ़िल्टर खराब होने के लक्षण

.   अगर किक लगाने और सेल्फ लगाने पर motorcycle injector फ्यूल स्प्रे कर रहा है तो इसका मतलब है injector ठीक है आप injector को install कर सकते है

.   आपको injector में एक रबर रिंग देखने को मिलेगा आपको सबसे पहले उस रबर रिंग में आयल लगाना है हल्का सा उसके बाद उसे install करना है आपको injector को आराम से हेड में install करना है

.   उसके बाद आपको injector के बोल्ड को लगाना है injector में दो दस नंबर के बोल्ड लगे होते है आपको उनको पहले हाथ से लगाना है उसके बाद गोटी से हलके से टाईट करना है ध्यान रहे बोल्ड पर जादा जोर न लगाए

.   उसके बाद आपको फ्यूल पाइप को लेना है और injector में पाइप वाली जगह में लगा देना है जब पाइप लग जाएगा तो टक से आपको आवाज आएगी तो पाइप लग जाएगा

.   उसके बाद injector के वायरिंग वाले connecter को injector में लगाना है आपके motorcycle का injector install हो जाएगा उसके बाद आपको motorcycle को स्टार्ट करना है

.   आपको चार या पांच बार motorcycle को स्टार्ट करना है और बंद करना है और चेक करना है उसके बाद आप अपनी motorcycle को तीन या चार मिनट के लिए स्टार्ट छोड़ दे और motorcycle को कुछ दूर चलाकर चेक करे

12 Symptoms of a bad fuel injector क्या है क्या समस्या आती है फ्यूल इंजेक्टर में | bad fuel injector diesel car