Table of Contents

होठों के मोटे होने की समस्या अधिकतर लोगों के साथ है एसे में व्यक्ति होठों को पतला करने का उपाय खोजते है जिसे उनके होंठ पतले हो जाए

होंठ हमारी शक्ल को सुन्दर बनाने का काम करते है आपने देखा होगा की जिन लोगो के होंठ पतले होते है वह हस्ते हुए सुन्दर लगते है परन्तु अगर होंठ मोटे हो तो सुन्दरता कम हो जाती है

हीरो हिरोइन होठों को पतला करने के लिए सर्जरी कराते है जिसमे बहुत अधिक पैसे लगते है और कोई आम आदमी होठों को पतला करने के लिए इतने अधिक पैसे नहीं खर्च सकता है

इसलिए वह घरेलू उपाय का सहारा लेता है जिसकी मदत से वह अपने मोटे होठों को पतला करने का प्रयाश करता है जिसे वह सुन्दर दिख सके आइए जानते है होठों को पतला कैसे कर सकते है

होठों को पतला करने का उपाय

होठों को पतला कैसे करे जानते है जो इस प्रकार है

होठों-को-पतला-करने-का-उपाय

(1) . फिटकरी और गिलिसरिन

होठों को पतला करने के लिए फिटकरी और गिलिसरिन जिसके इस्तेमाल से होठों को पतला किया जा सकता है उसके लिए आप फिटकरी और गिलिसरिन को मिक्स करे और उसे अपने होठों पर लगाए स्क्रब करे और आधे घंटे बाद धो ले हफ्ते में 2 या 3 बार एसा करे

(2) . दोनों होठों को एक दुरे के बीच में दबाना

होठों को पातला करने की लिए दूसरा जो उपाय है वह है दोनों होठों को एक दुसरे के बीच में 15 सेकंड तक दबाकर रखे उसके बाद होठों को छोड़े और स्माइल करे फिर होंठों को बंद रखे यह पुरे दिन में 3 या 4 बार करे

(3) . होठों पर आयल को लगाकर रखना

होठों को पतला करने के लिए तीसरा उपाय है होठों पर ओलिव आयल को लगाकर रखना इसके लिए आप रात को सोने से पहले या दिन में किसी भी समय होठों पर आयल लगाए इसे होठ मुलायम रहेगे और पतले भी होंगे

(4) . होठों को अंडरलाइन करके

होठों को पतला दिखाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है की होठों को अंडरलाइन करे अगर आप चाहते है की आपके होठ पतले लगे तो मेकप की मदत से होठों को अंडरलाइन करे इसे होठ पतले लगेगे

(5) . होठों को दांत से न चबाकर

अगर आप चाहते है की आपके होठ जल्दी पतले हो जाए और जादा मोटे न हो तो आपको एक काम करना पड़ेगा आपको अपने होठों को दांतों के साथ नहीं चबाना है इसे होठ मोटे होते है

(6) . होठों के आस पास के बाल को हटाकर

होठों को पतला करने में एक तरीका और है जिसे आप होठों को पतला दिखा सकते है उसके लिए आपको होठों के आस पास के बालो को हटाना होगा क्युकी होठों के पास बाल होने से होठ मोटे लगते है

(7) . मुहं को हमेशा बंद रखे

होंठों के मोटे होने का एक सबसे बड़ा कारण जो देखा गया है वह है मुहं को हमेशा खुला रखना बहुत से व्यक्ति की आदत होती है मुहं को खुला रखने की जिसे होठ लटक जाते है इसलिए कोशिश करे की मुहं को बंद रखे इसे आपको मदत मिलेगी

उपर बताए गए उपाय के द्वारा आप होठों को पतला कर सकते है आसानी से परन्तु ध्यान रहे जल्दी के चक्र में ज्यादा इस्तेमाल न करे इन उपाय का

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको होठों को पतला करने का उपाय के बारे में पता चल गया होगा जिसे आपको फायदा मिलेगा एक बात का और ध्यान रखे की होठों को पतला करने के लिए किसी प्रकार का कोई गलत उपाय ना करे इसे आपको समस्या हो सकती है आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है

related topic 

मुंह की बदबू को दूर करने के 10 घरेलू उपाय

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . सूखे हुए होठों को ठीक कैसे करें?

ans . आप होठों पर गिलिसरिन, वेसलिन या आयल लगा सकते है इसे होठ नहीं सुखेगे |

Q . होठों पर दाने होना ?

ans . इसके लिए आप चन्दन पाउडर में दूध मिलाकर दाने पर लगाए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है