Table of Contents

महिलाएं पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज की समस्या में हिमालया लुकोल टैबलेट का इस्तेमाल करती है जो की बहुत ज्यादा फायदेमंद है

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज को पीआईडी भी कहते है यह महिलाओं के प्रजनन अंग में होने वाला एक संक्रमण है और कुछ महिलो को इसका लक्ष्ण दिखाई नहीं देता है

यह मुख्या तब होता है जब यौन संचारित बेक्टिरिया आपके योनी मार्ग के द्वारा आपके अंडाशय , गर्भाशय या फैलोपियन ट्यूब में फ़ैल जाते है

इस संक्रमण को खत्म करने के लिए हिमालया लुकोल टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है ताकि पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज से छुटकारा मिल सके

लुकोल टैबलेट क्या है

हिमालया-लुकोल-टैबलेट

लुकोल टैबलेट हिमालय कंपनी के द्वारा बनाई जाती है और इसका प्राइस 120 रूपये के आस पास है और यह हर्बल है इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है और पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज में अच्छा कार्य करती है

लुकोल टैबलेट ल्यूकोरिया में भी इस्तेमाल की जाती है जिन महिलाओ को सफ़ेद पानी (white discharge) की समस्या होती है उनके लिए लुकोल टैबलेट बहुत लाभकारी है

लुकोल टैबलेट में आपको धातकी , कोकीलक्षा , शतावरी , शर्पगंधा आदि जैसे कई तरह की सामग्री देखने को मिल जाती है जो अलग अलग समस्या में लाभकारी है और इसके अंदर 60 टैबलेट होती है

लुकोल टैबलेट बेक्टिरिया के अगेंस्ट कार्य करती है जब बेक्टिरिया और फंगल इन्फेक्शन के कारण सफ़ेद पानी और पीआईडी की समस्या होती है उसके लिए लुकोल टैबलेट दी जाती है

लुकोल टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे

लुकोल टैबलेट का इस्तेमाल उम्र , लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो

आपको लुकोल टैबलेट का इस्तेमाल दिन में 3 बार करना है सुबह दोपहर और शाम , आपको सुबह खाना खाने के बाद 2 टैबलेट लेनी है और उसका सेवन आपको गुनगुने पानी के साथ करना है

इस प्रकार दोपहर को भी 2 टैबलेट खाना खाने के बाद ले गुनगुने पानी के साथ और शाम को भी एसा ही करना है और आपको लुकोल टैबलेट का सेवन 3 हफ्ते लगातार करना है आपको आराम मिलेगा

(1) . सेवन कैसे करे

बिमारी :पीआईडी और सफ़ेद पानी
दवा की मात्रा :2 टैबलेट एक समय में
दिन में कितनी बार ले :दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने के बाद या पहले :खाना खाने के बाद ले
किसके साथ ले :गुनगुने पानी के साथ ले
कितने समय तक ले :3 हफ्ते तक ले
इसे ज्यादा मात्रा में सेवन न करे

लुकोल टैबलेट के फायदे

लुकोल टैबलेट के सभी फायदे आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज के लिए लाभकारी है

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज के लिए यह बहुत लाभकारी है लुकोल टैबलेट यौन संचारित बेक्टिरिया को खत्म कर आपके संक्रमण को ठीक करती है जिसे पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज से छुटकारा मिलता है

(2) . सफ़ेद पानी के लिए लाभकारी है

ल्यूकोरिया की समस्या में लुकोल टैबलेट बहुत अच्छा कार्य करती है सफ़ेद पानी की समस्या महिलाओ में बढती जाती है एसे में लुकोल टैबलेट के सेवन से सफ़ेद पानी की समस्या ठीक हो जाती है इसमें पाए जाने वाली सामग्री संक्रमण को खत्म कर समस्या को ठीक करती है

(3) . पीआईडी में होने वाले दर्द के लिए लाभकारी है

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज और सफ़ेद पानी की समस्या के दोरान दर्द की समस्या होती है पेट में दर्द होता है सुजन होती है मरोड़ होते है इन सभी समस्या के लिए लुकोल टैबलेट बहुत लाभकारी है यह दर्द और मरोड़ को कम कर देती है जिसे आराम मिलता है

लुकोल टैबलेट के दुष्प्रभाव

लुकोल टैबलेट बहुत लाभकारी है और लुकोल टैबलेट का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है आप इसका सेवन आसानी से कर सकती है

परन्तु फिर भी अगर आपको इसके सेवन के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या होती है लक्ष्ण दिखाई देते है तो आपको तुरंत जाँच करवानी चाहिए

लुकोल टैबलेट की सावधानियाँ

लुकोल टैबलेट के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

लुकोल टैबलेट के सेवन से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी है सबसे पहले अपनी समस्या की जाँच करवानी है उसके बाद आपको लुकोल टैबलेट का सेवन करना है

(2) . शराब का सेवन न करे

जिन महिलाओ को सफ़ेद पानी की समस्या होती है और लुकोल टैबलेट ले रही है तो आपको शराब का सेवन बिलकुल नहीं करना है इसे समस्या हो सकती है

(3) . एलर्जी होने पर न ले

अगर आपको लुकोल टैबलेट से किसी प्रकार की कोई एलर्जी है तो आपको लुकोल टैबलेट का सेवन नहीं करना है अगर लेना चाहते है तो डॉक्टर की सलाह ले

(4) . exp date को चेक करे

लुकोल टैबलेट को लेने से पहले आपको उसकी exp date को जरुर चेक करना है उसके बाद ही लुकोल टैबलेट को ले और उसका सेवन करे

लुकोल टैबलेट को लेने से पहले आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखना है

लुकोल टैबलेट की सामग्री

हिमालया लुकोल टैबलेट में अलग अलग सामग्री मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . धातकी

लुकोल टैबलेट के अंदर धातकी मिली हुई है और यह बी-कॉम्प्लेक्स के रूप में अपना मुख्या कार्य करती है जो बहुत लाभकारी है

(2) . कोकीलाक्षा

कोकीलाक्षा भी बहुत लाभकारी है यह महिलाओ के प्रजनन अंग को बेहतर बनाने में कार्य करता है और संक्रमण को रोकता है

(3) . शतावरी

लुकोल टैबलेट में शतावरी मिली हुई है जो बहुत लाभकारी है सफ़ेद पानी के कारण महिलाओ में कमजोरी आ जाती है शतावरी ताकत को बढाने का कार्य करती है

(4) . शर्पगंधा

शर्पगंधा भी अच्छा कार्य करती है सफ़ेद पानी के कारण महिलो में तनाव सा आ जाता है शर्पगंधा तनाव को कम करने का कार्य करती है

(5) . पुननर्वा

infertility को कम करने के लिए पुननर्वा बहुत लाभकारी है गर्भधारण करने में असक्षमता के लिए पुननर्वा लाभकारी है यह लुकोल टैबलेट में मिली हुई है

(6) . जटीफलम

जटीफलम भी लुकोल टैबलेट में मिली हुई है और यह मुख्या रूप से महिलाओं में होने वाली उलझन को दूर करता है जिसे दिमाग शांत होता है

(7) . चन्दन

लुकोल टैबलेट के अंदर चन्दन मिली हुई है और यह मुख्या रूप से जलन को कम करने में लाभकारी है पीआईडी और सफेद पानी के दोरान जो जलन होती है उसे चंदन कम करता है

यह सभी सामग्री लुकोल टैबलेट में मिली हुई है जो अलग अलग फायदा करती है

लुकोल टैबलेट को कैसे रखे

लुकोल टैबलेट को लेने के बाद आपको ध्यान रखना है की आपको इसे बहुत ज्यादा ठंडी जगह या बहुत ज्यादा गर्म जगह पर नहीं रखना है और इसे बच्चो से दूर रखे

लुकोल टैबलेट को आप आसानी से अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है इसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको हिमालया लुकोल टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी और कुछ समस्या नहीं है अगर आपको सफ़ेद पानी की समस्या ज्यादा है तो आप तुरंत ही डॉक्टर से सलाह ले और जाँच करवाए खुद किसी भी मेडिसिन का सेवन न करे

related topic

r64 homeopathic medicine का इस्तेमाल पेशाबा में प्रोटीन की समस्या में किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान लुकोल टैबलेट ले सकते है?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान लुकोल टैबलेट के इस्तेमाल से पहले आप डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद सेवन करे |

Q . क्या लुकोल टैबलेट की आदत लग सकती है?

ans . नहीं लुकोल टैबलेट की आदत नहीं लगती है|

Q . लुकोल टैबलेट का इस्तेमाल कितने समय तक कर सकते है?

ans . लुकोल टैबलेट का इस्तेमाल आप 3 हफ्ते तक करे आपको आराम मिलेगा|

Q . क्या लुकोल टैबलेट का कोई दुष्प्रभाव है?

ans . कंपनी के अनुसार लुकोल टैबलेट का कोई दुष्प्रभाव नहीं है परन्तु अगर आप ज्यादा मात्रा में सेवन करते है तो आपको नुकसान हो सकता है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है