क्या आपको पता है हेमपुष्पा कब पीना चाहिए हेमपुष्पा आयुर्वेदिक दवा है जो आपको सिरप के रूप में देखने को मिलती है हेमपुष्पा का इस्तेमाल महिलाओं के लिए बहुत जादा फायदेमंद होता है यह महिलाओं को सवस्थ रखने में बहुत जादा मदत करती है
हेमपुष्पा सिरप का इस्तेमाल पुरुष नहीं कर सकते है अगर वाशरूम के दोरान दर्द होता है तो हेमपुष्पा सिरप लेना फायदेमंद होता है यह दर्द और जलन को कम करता है इसके अलावा पीरियड्स में भी हेमपुष्पा बहुत फायदेमंद होती है
बहुत सी महिलाओं को पीरियड्स लेट आने की समस्या या जल्दी आने की समस्या या पीरियड्स में ज्यादा ब्लड आने की समस्या होती है उसके लिए हेमपुष्पा का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है
इसके अलावा यह वजन बढाने में भी बहुत असरदार होती है देखा जाता है बहुत सी महिलाए बहुत जादा पतली दुबली होती है उनका वजन कम होता है हेमपुष्पा के इस्तेमाल से आप वजन बढ़ा सकती है
पीरियड्स के दोरान महिलाओं में पिम्पल निकल आते है पेरो हाथो शरीर में दर्द होने लगता है जो बहुत जादा परेशानी वाली बात है इस सभी समस्या को हेमपुष्पा सिरप कम कर देता है जिसे राहत मिलती है
हेमपुष्पा का इस्तेमाल आप प्रेगनेंसी के दोरान भी कर सकती है परन्तु इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले तभी इस्तेमाल करे वेसे हेमपुष्पा का साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलता है
आपको यह तो पता चल गया है की हेमपुष्पा का इस्तेमाल महिलाओं के लिए बहुत जादा फायदेमंद होता है परन्तु बहुत सी महिलाओं का सवाल होता है की हेमपुष्पा को कैसे ले
आज हम आपको बताएगे की हेमपुष्पा का इस्तेमाल कब करे हेमपुष्पा का इस्तेमाल करने का क्या तरीका होता है यह आपको पता होना आवश्यक होता है हेमपुष्पा का इस्तेमाल करने से पहले
Table of Contents
हेमपुष्पा कब पीना चाहिए
किसी भी सिरप या टेबलेट के इस्तेमाल से पहले यह पता होना जरुरी है की उसका सेवन किस तरीके और किस समय करना चाहिए तभी आपको फायदा होगा हेमपुष्पा आपको कब पीना चाहिए जानिए इसके बारे में
आपको हेमपुष्पा सिरप का इस्तेमाल सुबहे नास्ते के समय और रात को डिनर के समय करना है आपको हेमपुष्पा सिरप का 7 ml सुबहे खाना खाने के बाद लेना है और 7 ml ही रात को डिनर के बाद लेना है
हेमपुष्पा सिरप के साथ आपको केप्सूल भी देखने को मिल जाती है आपको इसका इस्तेमाल भी करना है इस केप्सूल का इस्तेमाल भी आपको सुबहे खाना खाने के बाद और रात को डिनर के बाद करना है
हेमपुष्पा सिरप या केप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले एक बात का ध्यान रखे की अगर आपकी उम्र 13 वर्ष से उपर है तभी आप इसका इस्तेमाल करे 13 वर्ष से कम उम्र में इसका इस्तेमाल न करे
(1) . हेमपुष्पा का इस्तेमाल कैसे करे
बिमारी | हार्मोन असंतुलन , पीरियड्स की समस्या |
मात्रा | 2 छोटी चमच ले |
दिन में कितनी बार ले | दिन में 2 बार ले सुबह और शाम |
खाना खाने से पहले ले या बाद में | खाना खाने के बाद ले |
दवा का प्रकार | सिरप |
सलाह | डॉक्टर की सलाह जरुर ले |
हेमपुष्पा के फायदे
हेमपुष्पा के अलग अलग फायदे है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . हार्मोन असंतुलन में लाभकारी है
महिलाओं में हार्मोन असंतुलन की समस्या देखि जाती है जिसके कारण सुजन , थकान , कमजोरी , बाल झड़ने की समस्या घबराहट , बांझपन जैसे अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देता है इन सभी लक्षणों के लिए हेमपुष्पा बहुत लाभकारी है
(2) . मासिक धर्म में लाभकारी है
मासिक धर्म में हेमपुष्पा बहुत लाभकारी है बहुत से महिलाओं को मासिक धर्म के दोरान बहुत सी समस्या होती है जल्दी आते है या लेट हो जाते है एसे में हेमपुष्पा बहुत लाभकारी होता है
यह पढ़े : मासिक धर्म के लिए dr.reckeweg की मेडिसिन
(3) . पीरियड्स में दर्द के लिए लाभकारी है
बहुत सी महिलाओं को पीरियड्स के दोरान बहुत ज्यादा दर्द होता है दर्द सहा नहीं जाता है एसे में हेमपुष्पा बहुत लाभकारी है यह पीरियड्स में होने वाले ज्यादा दर्द को कम करती है
(4) . पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग में लाभकारी है
पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या बहुत सी महिलाओं को होती है जिसके कारण वह बहुत परेशान रहती है इसके लिए हेमपुष्पा बहुत ज्यादा लाभकारी है यह ब्लीडिंग को कम करती है
हेमपुष्पा के दुष्प्रभाव
हेमपुष्पा बहुत लाभकारी है और इसके दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है परन्तु फिर भी जब भी आप हेमपुष्पा का सेवन करे तो आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले
अगर आप हेमपुष्पा का इस्तेमाल सही तरीके से करती है तो आपको किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा और आपको बहुत से फायदे होंगे
हेमपुष्पा की सावधानियाँ
हेमपुष्पा कब पीना चाहिए यह बात आपको पता होना जरुरी है और साथ ही कुछ बाते जो हेमपुष्पा सिरप से जुडी है वह भी पता होना जरुरी है जानिए उन बातो के बारे में
(1) . डॉक्टर की सलाह ले
हेमपुष्पा का सेवन आप उतना ही करे जितना आपको डॉक्टर के द्वारा बताया गया हो जादा मात्रा में हेमपुष्पा का सेवन न करे जिसे आने वाले समय में समस्या न हो
(2) . खाने के बाद ही सेवन करे
हेमपुष्पा सिरप लेते समय एक बात का ध्यान रखे की खाना खाने के बाद ही आपको हेमपुष्पा का सेवन करना चाहिए खाने से पहले इसे न ले
(3) . 13 से कम वर्ष में न ले
अगर आपकी उम्र 13 साल से कम है तो आपको हेमपुष्पा का सेवन नहीं करना है 13 साल की उम्र के बाद भी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करे
(4) . 7ml से ज्यादा सेवन न करे
आपको हेमपुष्पा सिरप का इस्तेमाल एक समय में 7 ml या 2 छोटे चमच करना है ज्यादा मात्रा में नहीं करना है अगर आप बताए अनुसार लेते है तो आपको फायदा होगा
(5) . दिन में 2 बार से ज्यादा न ले
बहुत सी महिलाएँ दिन में 2 बार से ज्यादा हेमपुष्पा का सेवन करने लगती है इसे आपको बचना चाहिए दिन में सिर्फ दो बार ही हेमपुष्पा सिरप का सेवन करना है
(6) . exp date को चेक करे
जब भी आप हेमपुष्पा को लेने के लिए जाए तो आप उसकी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही हेमपुष्पा को आप ले
हेमपुष्पा की सामग्री
हेमपुष्पा की अंदर अलग अलग सामग्री मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . अश्वगंधा
इसके अंदर अश्वगंधा मिली हुई है जो मुख्या रूप से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में मदत करती है
(2) . गंभारी
गंभारी मुख्या रूप से शरीर के तापमान को कम करके बुखार को कम करती है साथ ही इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में बहुत लाभकारी है
(3) . शतावरी
पीरियड्स के दोरान बहुत सी महिलाएँ डिप्रेशन में रहती है उसके लिए शतावरी बहुत लाभकारी है यह डिप्रेशन को कम करने में मदत करती है
(4) . संखपुष्पि
हेमपुष्पा के अंदर संखपुष्पि मिली हुई है यह मुख्या आंत के अंदर कीड़ो को खत्म करने के लिए लाभकारी है साथ ही अल्सर के लिए लाभकारी है साथ ही फंगल को बढ़ने से रोकता है
(5) . अनंतमूल
अनंतमूल पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में बहुत लाभकारी है और साथ ही यह एनीमिया के समस्या के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको हेमपुष्पा कब पीना चाहिए इसके बारे में पता चल गया होगा इसकी पूरी जानकरी मिल गई होगी अगर आप इसका सेवन सही तरीके से करती है तो यह आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी अगर आपको कोई समस्या है जो ठीक नहीं हो रही है तो आप डॉक्टर से जांच जरुर करवाए
dr.reckeweg r75 medicine का इस्तेमाल पीरियड्स में दर्द की समस्या के लिए किया जाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . हेमपुष्पा सिरप कब लेना चाहिए ?
ans . अगर किसी महिला को कमजोरी थकान लगती है उसका वजन बहुत कम है दुबली पतली है तो एसे में आप हेमपुष्पा ले सकती है यह एक टोनिक के रूप में काम करती है |
Q . हेमपुष्पा का प्राइस क्या है ?
ans . हेमपुष्पा का प्राइस 457 रूपये है और यह प्राइस समय के अनुसार कम ज्यादा हो सकता है |
Comments