क्या आप भी अपने बेटे को सुधारना चाहते है कहते है जब बेटे के पैर अपने बाप के जूते मैं आ जाये तो बेटे को दोस्त बना लेना ही फायदा होता है ऐसा क्यों है आये जानते है
आज के टाइम technology का हो गया है पहले जमाना कुछ और है चलो जानते है
5 गलत संगत छुड़ाने के उपाय सिंपल और आसान
नये युग मैं अपने बेटे को कैसे सुधारे
आज मैं आपको जो बताऊंगा उसे ध्यान से पढना होगा जैसे आपका बेटा छोटा है और वो बिगड़ गया है तो आपको बिलकुल भी उसे मारना पीटना बिलकुल नही है मारने से वो उसी काम को करेगा बच्चे से आप उसके हर गलत काम पर उसे समझाना चालु करे
ये काम गलत है इसे करने से ये नुकसान होगा और किसी के सामने अगर आप उसे डाटते है तो उसे थोडा गुस्सा आता है इसलिए उसे ये एहसान ना होने दे की उसने गलत किया है और बाद मैं समझाना चाहिए की बेटे आप ने ये गलत किया है अपने बेटे को सुधारने का बस यही एक मन्त्र है की अगर वो गलत करे उसे समझाये और समझाये ऐसा समझाये की उसके दिमाग मैं वो शब्द गुस जाए और जब वो गलत करे तो उसे उस गलत का परिणाम पता हो क्या हो सकता है
अगर वो फिर भी गलत करता है तो उसे तब पनिश करे उसे अहसाश दिलाये की मैंने आपको समझाया था की ये गलत है आप ने ऐसा क्यों किया है ये जानने की कोशिश करे अगर वो गलत करता है उसके पीछे के कारण भी जानने का प्रयास करे
क्युकी ज्यदातर बच्चे अपनी प्रॉब्लम के बारे मैं अपने माँ बाप को नही बताते है इसलिए आप उनकी प्रॉब्लम को जानने की कोशिश करे फिर किसी नतीजे पर पहुचे
डिस्क्लेमर -ये सिर्फ एक नार्मल इनफार्मेशन है आप कुछ भी करने से पहले बच्चो के कंसलटेंट की सलाह ले