अगर आपको पाचन तंत्र से जुडी कोई भी समस्या है तो आप r5 homeopathic medicine का इस्तेमाल कर सकते है इस medicine को पाचन तंत्र से जुडी अलग अलग समस्या को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है
आज के समय में पाचन तंत्र की समस्या अधिकतर लोगो को है गलत खान पान , फ़ास्ट फ़ूड का अधिक सेवन करना समय पर खाना ना खाना , तनाव में अधिक रहना आदि के कारण पाचन तंत्र से जुडी समस्या उत्पन होती है
बहुत से व्यक्ति एसे है जो homeopathic medicine पर विशवास करते है उन लोगो के लिए r5 medicine बहुत अधिक फायदेमंद है इस medicine के इस्तेमाल से पाचन तंत्र से जुडी समस्या खत्म होती है
कुछ व्यक्ति एसे है जिनको कब्ज की समस्या होती है मल त्याग करने में परेशानी होती है अगर आप r5 medicine का इस्तेमाल करते हो तो आपकी कब्ज की समस्या जल्दी खत्म हो जाती है
इसके साथ ही बहुत से लोगो को गैस बने की समस्या होती है पेट भरा भरा सा लगता है वह भी r5 medicine को लेकर गैस बने की समस्या से छुटकारा पा सकते है
इसके अलावा भी r5 medicine बहुत सी अलग अलग पाचन तंत्र की समस्या को ठीक करती है इसलिए आज हम आपको r5 medicine के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो इस प्रकार है
पाचन तंत्र की समस्या क्या है
पाचन तंत्र में अलग अलग समस्या होती है जैसे
(1) . एसिडिटी
(2) . गैस
(3) . कब्ज
(4) . उलटी
(5) . दस्त
(6) . अल्सर
r5 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r5 homeopathic medicine uses in hindi
r5 medicine डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली medicine है और हमेशा ही अपनी समस्या की डॉक्टर से जाँच करवाने के बाद ही r5 medicine का इस्तेमाल करे
r5 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , व्यक्ति की नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो
r5 medicine का सेवन आपको खाना खाने से पहले करना है आपको थोडा सा पानी लेना है और उसमे r5 medicine की 10 से 15 ड्राप डालनी है और उसे पीना है
आपको r5 medicine का इस्तेमाल दिन में 3 या 4 बार करना है इसे आपकी समस्या जल्दी ठीक हो जाएगी अगर आपको r5 medicine से कोई समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह ले
(1) . व्यस्क डोस
बिमारी | पाचन तंत्र की समस्या |
मात्रा | 10 या 15 ड्राप |
दिन में कितनी बार ले | दिन में 3 बार ले |
खाना खाने के बाद या पहले | खाना खाने से आधे घंटे पहले |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप पानी के साथ ले |
सलाह | डॉक्टर की सलाह ले |
(2) . बुजुर्ग डोस
बिमारी | पाचन तंत्र की समस्या |
मात्रा | 10 या 15 ड्राप एक समय में |
दिन में कितनी बार ले | दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले | खाना खाने से आधे घंटे पहले |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप पानी के साथ ले |
सलाह ले | डॉक्टर की सलाह ले |
R5 Medicine के फायदे – benefits of R5 Medicine in hindi
r5 medicine का मुख्या इस्तेमाल पाचन तंत्र की समस्या के लिए किया जाता है इसलिए यह medicine पाचन तंत्र से जुडी सभी समस्या में फायदेमंद है R5 Medicine के फायदे इस प्रकार है
(1) . कब्ज के लिए फायदेमंद है
कब्ज की समस्या हर 10 में से 1 व्यक्ति को है क्युकी गलत खान पान और फ़ास्ट फ़ूड के सेवन से हमारा पाचन सही से कार्य नहीं करता है जिसके कारण कब्ज जैसी समस्या होती है
मल त्याग करने में दर्द होता है बार बार मल त्याग के लिए जाना पड़ता है पेट में दर्द होता है इसके लिए R5 Medicine का सेवन करे कब्ज से जल्दी राहत मिलेगी
(2) . एसिडिटी के लिए फायदेमंद है
हमारे पेट में गेस्ट्रिक ग्लैंड होती है जब यह गेस्ट्रिक ग्लैंड एसिड की मात्रा को बढाने लगती है तो इस बढ़ रही एसिड की मात्रा को ही एसिडिटी कहते है एसिडिटी होने पर पेट में सुजन , अल्सर , अपच जैसी समस्या होती है
एसिडिटी की समस्या के लिए आप R5 Medicine का इस्तेमाल करे इसे एसिडिटी की समस्या और उसे होने वाले लक्ष्ण खत्म होते है
(3) . गैस की समस्या के लिए फायदेमंद है
बहुत से व्यक्ति एसे है जिनको गैस बने की समस्या है उनको अपना पेट भरा भरा लगता है पेट फुला सा रहता है जिसके कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है गैस की समस्या बहुत से कारण से हो सकती है
जैसे अधिक मात्रा में भोजन करना , समय पर कभी भोजन ना करना , अधिक तीखा भोजन करना , चिंता अधिक करना आदि गैस की समस्या के लिए आप R5 Medicine ले सकते है
(4) . पेट में दर्द के लिए फायदेमंद है
पेट में दर्द की समस्या भी आज के समय में आम समस्या हो गई है और देखा गया है की जब भी पेट में दर्द होता है तो व्यक्ति एक medicine ले लेता है और ठीक भी हो जाता है परंतु अगर बार बार पेट में दर्द हो तो आपको डॉक्टर से जांच करवाना बहुत जरुरी है
क्युकी पेट दर्द का कोई गंभीर कारण भी हो सकता है इसके अलावा R5 Medicine पेट दर्द के लिए इस्तेमाल की जाती है इसे पेट दर्द से आराम मिलता है
(5) . दस्त के लिए फायदेमंद है
R5 Medicine दस्त की समस्या के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद होती है जब किसी व्यक्ति को दस्त की समस्या होती है तो उसका मल पतला हो जाता है मल में पानी की मात्रा बढ़ जाती है
जिसके कारण शरीर में पानी की कमी भी हो जाती है इसके लिए दस्त का जल्दी से इलाज जरुरी होता है और R5 Medicine दस्त के लिए बहुत लाभकारी है यह दस्त को रोकती है
(6) . उलटी के लिए फायदेमंद है
उलटी जो की आम समस्या मानी जाती है आज के समय में और उलटी को आसानी से ठीक किया जा सकता है R5 Medicine को आप उलटी की समस्या में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है इसके इस्तेमाल से उलटी की समस्या से जल्दी राहत मिलती है
(7) . अल्सर के लिए है फायदेमंद
R5 Medicine अल्सर में भी बहुत फायदा करती है अल्सर की समस्या होने पर पेट में छाले पड़ जाते है और जख्म हो जाते है जिसके कारण खान पान में भी समस्या होती है और अल्सर बढ़ सकता है इसके लिए आप R5 Medicine का इस्तेमाल कर सकते है यह medicine पेट में होने वाले छालो को कम करती है
R5 Medicine के दुष्प्रभाव – side effects of R5 Medicine in hindi
r5 medicine का इस्तेमाल पाचन तंत्र की समस्या के लिए किया जाता है और इसके दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है परन्तु फिर भी आपको कोई समस्या होती है तो आप तुरंत डॉक्टर से मिले
R5 Medicine का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे और जादा मात्रा में इसका इस्तेमाल ना करे अगर आप बताए अनुसार इस्तेमाल करते हो तो आपको कोई समस्या नहीं होगी
R5 Medicine की कुछ सावधानियाँ – Precautions of R5 Medicine in hindi
r5 medicine पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभकारी है परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी
(1) . R5 Medicine से एलर्जी है तो न ले
ध्यान रहे की अगर आपको R5 Medicine से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आपको इस medicine का इस्तेमाल नहीं करना है इसे आपकी समस्या बढ़ सकती है
(2) . शराब के साथ R5 Medicine न ले
पेट की समस्या का एक सबसे बड़ा कारण शराब का सेवन होता है इसलिए अगर आप R5 Medicine का इस्तेमाल कर रहे है तो आप शराब का सेवन बिलकुल भी न करे
(3) . 10 या 15 ड्राप से ज्यादा न ले
ध्यान रहे की आपको इसकी 10 या 15 ड्राप ही लेनी है इसे आपको समस्या नहीं होगी अगर आपको समस्या जादा है तो आप दिन में 4 बार R5 Medicine ले सकते है अगर समस्या कम है तो दिन में 2 या 3 बार ले सकते है
(4) . medicine को समान्य तापमान में रखे
R5 Medicine को हमेशा आपको समान्य तापमान में ही रखना है आप इसे कमरे के तापमान में रख सकते है R5 Medicine को जादा गर्म और जादा ठंडी जगह पर कभी ना रखे
(5) . फास्ट फ़ूड का सेवन न करे
पेट की समस्या को ठीक करने के लिए जरुरी है की हम medicine के साथ अपने खान पान पर भी ध्यान दे इसलिए अगर आप R5 Medicine ले रहे है तो आपको फ़ास्ट फ़ूड का सेवन नहीं करना है
R5 Medicine की कुछ सामग्री – ingredients of R5 Medicine in hindi
r5 medicine में अलग अलग medicine मिली हुई है जो अलग अलग फायदा करती है जानते है R5 Medicine में मिली सभी medicine के बारे में जो इस प्रकार है
(1) . ऐनाकार्डियम ओरिएंटल (anacardium orientale)
ऐनाकार्डियम ओरिएंटल मरीज को उस समय दी जाती है जब उसे खाना खाने के बाद आराम मिलता है क्युकी खाली पेट मरीज को समस्या होती है इसलिए ऐनाकार्डियम ओरिएंटल मरीज को दी जाती है जिसे खाने में आराम मिलता है
(2) . अर्जेंटम नाइट्रिकम (argentum nitricum)
जब मरीज को खटी खटी डकारे आती है पेट के उपरी हिसे में समस्या होती है तो मरीज को अर्जेंटम नाइट्रिकम दी जाती है तो पहले ही R5 Medicine में मिली हुई है
(3) . आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album)
अगर आपको जलन हो रही है और साथ ही आपको उलटी हो रही है तो आर्सेनिकम एल्बम medicine दी जाती है जो की R5 Medicine में मिली हुई है
(4) . बेलाडोना (belladonna)
बेलाडोना दर्द में दी जाती है अगर आपको पेट में न सहने वाला दर्द होता है तो बेलाडोना medicine दी जाती है जो पहले ही R5 Medicine में मिली हुई है
(5) . कार्बो वेजिटेबिलिस (carbo vegetabilis)
गैस बने की समस्या में कार्बो वेजिटेबिलिस medicine दी जाती है और अगर आपके पेट के उपरी हिसे में गैस बन रही है तो यह medicine दी जाती है
(6) . चेलिडोनियम मेजस (chelidonium majus)
चेलिडोनियम मेजस लिवर से जुडी समस्या में दी जाती है अगर आपको लिवर से जुडी समस्या है तो आप चेलिडोनियम मेजस ले सकते है जो की पहले से ही R5 Medicine में मिली हुई है
(7) . नक्स वोमिका (nux vomica)
शराब के बहुत अधिक सेवन के बाद अगर आपके पेट में कोई समस्या आती है तो नक्स वोमिका medicine दी जाती है जो की पहले ही R5 Medicine में मिली हुई है
उपर दी गई सभी medicine r5 homeopathic medicine में मिली है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको r5 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और आप इसका इस्तेमाल अब आसानी से कर सकते हो किसी भी medicine को लेने से पहले जरुरी है की आप पहले अपनी समस्या की डॉक्टर से जांच करवाए उसके बाद ही डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही medicine ले जिसे आगे चलकर आपको कोई समस्या न हो
related topic
मानव पाचन तंत्र की परिभाषा आसन और सिंपल
अल्सर कितने दिन में ठीक होता है जानिए परहेज
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या R5 Medicine को प्रेगनेंसी के दोरान लिया जा सकता है ?
ans . इसके बारे में अभी कोई सुचना नहीं मिली है इसके बारे में आप डॉक्टर की सलाह ले |
Q . क्या स्तन पान करवाने वाली महिला R5 Medicine ले सकती है ?
ans . स्तन पान करवाने वाली महिला R5 Medicine का इस्तेमाल कर सकती है या नहीं इसके बारे में कहाँ नहीं जा सकता है इसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है |