R36 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से दिमाग और नर्वस सिस्टम की बिमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है अगर किसी को नर्वस सिस्टम से जुडी समस्या या नसों से जुडी समस्या है तो R36 medicine का सेवन कर सकते है

यह समस्या सबसे ज्यादा 60 साल की उम्र के बाद ही होता है परन्तु कई बार यह समस्या कम उम्र में भी हो जाती है जैसे 30 से 35 साल के व्यक्ति को या 22 साला के व्यक्ति को भी यह समस्या हो जाती है

यह समस्या हमारे दिमाग से जुडी समस्या है और यह नर्वस सिस्टम से जुडी होती है इस समस्या को Parkinson की बिमारी भी कहते है इसके कुछ लक्ष्ण है जैसे

हाथ पैर का कापना , चलते समय हाथो का कापना , बात करते है कम्पन होगा , जब कोई वस्तु आप उठाएगे तो हाथ कापना शुरू हो जाएगा इसी को Parkinson की समस्या कहते है

और यह समस्या मुख्या नर्वस सिस्टम से जुडी होती है इसी प्रकार एक समस्या chorea होती है इस बिमारी में भी व्यक्ति का अपने शरीर पर कण्ट्रोल नहीं रहता है

पूरा शरीर कापने लगता है chorea का मरीज Parkinson के मरीज से अधिक कम्पन महसूस करता है chorea के मरीज का ज्यादा कण्ट्रोल अपने शरीर पर नहीं रहता है

इसलिए अगर आपको हाथ पैर ज्यादा हिलने की समस्या है तो आप पहले डॉक्टर से सम्पर्क करे और उसके बाद आप R36 medicine का सेवन करे R36 medicine के बारे में पूरी जानकरी इस प्रकार है

R36 homeopathic medicine क्या है – what is R36 medicine in hindi

R36 medicine नर्वस सिस्टम के लिए लाभकारी है यह Dr.reckeweg की homeopathic medicine है जो जर्मन से बनाई जाती है और इसका प्राइस है 257 रूपये है

R36 medicine के अंदर कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जैसे phosphorus , agaricus muscarius , ignatia amara , magnesium phosphoricum , zincum valerianicum . इन medicine के बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

R36 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R36 homeopathic medicine uses in hindi

R36 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो

R36 medicine को लेने के लिए आपको 10 ml पानी लेना है उसके बाद उस पानी में आपको R36 medicine की 10 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है

आपको R36 medicine का इस्तेमाल सुबह और शाम को खाली पेट करना है और कम से कम 6 महीने और साल तक इसका इस्तेमाल करे आपको इसका असर 1 महीने में देखने को मिल जाएगा

R36 medicine को अगर लेना शुरू करे तो लगतार ले बीच में न छोड़े एक बात का और ज्यादा ध्यान रखे की अगर आपको समस्या है

तो R36 medicine को शुरू में कम मात्रा में ले कम से कम 5 दिन और 5 बुँदे ले जब आपको इसकी आदत लग जाए या इसे कोई समस्या न हो तो 10 ड्राप ले सकते है एक दम से ज्यादा मात्रा में न ले

(1) . R36 medicine का सेवन करे

बिमारीनर्वस सिस्टम की समस्या
मात्रा10 drop एक समय में
दिन में कितनी बार ले2 बार सुबह और शाम खाली पेट ले
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने से पहले खाली पेट
किसके साथ ले10 ml पानी के साथ
कितने दिन तक सेवन करेकम से कम 6 महीने या साल
जब भी R36 medicine ले तो एकदम से ज्यादा मात्रा में सेवन न करे

R36 medicine के फायदे – benefits of R36 medicine in hindi

R36 medicine के फायदे इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . Parkinson की समस्या के लिए लाभकारी है

parkinson की समस्या होने पर हाथ पैर हलके हल्के कापने लहते है हिलते है आमतोर पर इसके लक्ष्ण आपको दिखाई भी नहीं देते है जब दिमाग की कोशिकाए जो रसायन पैदा करती है वह दिखाई देना बंद होने लगती है

तो parkinson की समस्या होती है उसके लिए R36 medicine बहुत लाभकारी है इसके लगातार इस्तेमाल से parkinson की समस्या में बहुत लाभ मिलता है और आराम मिल जाता है

(2) . Chorea की समस्या के लिए लाभकारी है

chorea की समस्या के लिए भी R36 medicine बहुत लाभकारी है जब हमारा हमारे शरीर के अंगो पर कण्ट्रोल नहीं रहता है तो chorea की समस्या होती है हमारा शरीर कापने लगता है इसलिए इसे dancing chorea की समस्या भी कहते है इसके लिए R36 medicine बहुत ज्यादा फायदेमंद है

(3) . नसों की समस्या के लिए लाभकारी है

जिन लोगो में नर्वस सिस्टम की समस्या है और उसके कारण हाथ पैर कापने की समस्या हो रही है तो R36 medicine ले सकते है पर डॉक्टर की सलाह के बाद जब हम कोई कार्य करते है

तो नर्वस सिस्टम दिमाग को संकेत भेजता है और हम कार्य करते है परन्तु कई बार नर्वस सिस्टम कमजोर हो जाता है नशे कमजोर हो जाती है तो दिमाग को सही संकेत नहीं मिलता है जिसे हाथ पैर में कम्पन जैसी समस्या होती है इसके लिए आप R36 medicine का सेवन करे

अगर आपको parkinson और chorea की समस्या है तो आप R36 medicine का लगातार 6 महीने या साल सेवन करे आपको फायदा होगा इसका असर पहले महीने से देखने को मिल जाएगा

R36 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of R36 medicine in hindi

R36 medicine का अगर आप गलत तरीके से इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ दुष्प्रभाव हो सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . उलटी की समस्या हो सकती है

अगर आप R36 medicine का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको उलटी की समस्या हो सकती है इसलिए R36 medicine को लेते समय डॉक्टर की सलाह ले और सही मात्रा में डोस ले

(2) . दस्त की समस्या हो सकती है

अधिकतर देखा गया है की R36 medicine का अगर गलत तरीके से इस्तेमाल करते है या कई बार इसके सेवन से दस्त की समस्या हो जाती है अगर आपको दुष्प्रभाव होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिले

(3) . पेट में दर्द हो सकता है

पेट में दर्द की समस्या भी R36 medicine के इस्तेमाल से हो सकती है परन्तु जरुरी नहीं की सभी लोगो में इसके दुष्प्रभाव हो इसलिए आप सही मात्रा में इसका कर सकते है

सभी मरीज की उम्र , लिंग , शरीर अलग अलग प्रकार का होता है किसी में दुष्प्रभाव हो सकता है किसी में नहीं इसलिए R36 medicine के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह आवश्य ले और जांच करवाए

R36 medicine की सावधानियाँ – precautions of R36 medicine in hindi

R36 medicine का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरुरी होता है ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या न हो सावधानियों के बारे में इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

अगर आपको नर्वस सिस्टम से जुडी समस्या है तो आप R36 medicine को लेने से पहले एक बार डॉक्टर के पास जाए जांच करवाए उसके बाद R36 medicine को ले सकते है आपको फायदा होगा

(2) . शराब का सेवन न करे

शराब हमारे शरीर और नर्वस सिस्टम के लिए नुक्सानदायक हो सकती है इसलिए एक बात का ध्यान रखे की जब तक आप R36 medicine ले रहे है तो शराब का सेवन न करे

(3) . मांस का सेवन करे

देखा गया है की अगर आप homeopathic medicine लेने के दोरान मांस का सेवन करते है तो medicine का असर कम हो जाता है इसलिए R36 medicine के लेने से पहले मांस का सेवन न करे

(4) . प्रेगनेंसी के दोरान डॉक्टर की सलाह ले

अगर आपको प्रेगनेंसी के दोरान नर्वस सिस्टम से जुडी समस्या होती है नसों में समस्या होती है तो आपको एक बार R36 medicine को लेने से पहले अपनी डॉक्टर के साथ सलाह जरुर करनी चाहिए उसके बाद R36 medicine का सेवन करे

(5) . चाय कॉफ़ी का सेवन कम करे

चाय कॉफ़ी R36 medicine के असर को कम कर सकती है इसलिए जिस समय आप R36 medicine का सेवन करे तो उसके आधे घंटे पहले या बाद में चाय का सेवन बिलकुल भी न करे इसे medicine का असर कम हो सकता है

(6) . exp date को जरुर चेक करे

exp date सभी medicine के उपर लिखी होती है और जब आप R36 medicine को लेने जा रहे हो तो आपको उसकी exp date को जरुर चेक करना है उसके बाद ही लेना है

अगर आप R36 medicine को लेना चाहते है या आप इसका सेवन कर रहे है तो आपको उपर बताई गई सभी बातो का ध्यान रखना है तभी आपको फायदा होगा

R36 medicine की सामग्री – ingredients of R36 medicine in hindi

R36 medicine के अंदर बहुत सी अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जो बहुत लाभकारी है और इन मेडिसिन के कारण R36 medicine और ज्यादा फायदा करती है जानते है उन सभी मेडिसिन के बारे में जो इस प्रकार है

(1) . फास्फोरस (phosphorus)

फास्फोरस medicine भी Parkinson और chorea की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है अगर आपको बहुत ज्यादा कम्पन की समस्या है तो फास्फोरस ले सकते है

(2) . एगेरिकस मस्केरियस (agaricus muscarius)

शरीर में हो रही कम्पन के लिए एगेरिकस मस्केरियस बहुत लाभकारी medicine है अगर आपके हाथ पैर कापते है तो आप एगेरिकस मस्केरियस को ले सकते है

(3) . इग्नेशिया अमारा (ignatia amara)

अगर आपको किसी प्रकार की कोई चिंता है जिसे आप बहुत अधिक परेशान रहते हो अनादर ही अंदर घुटते हो और उसके कारण parkinson की समस्या होती है इग्नेशिया अमारा को आप ले सकते है

(4) . मैग्नीशियम फास्फोरिकम (magnesium phosphoricum)

मैग्नीशियम फास्फोरिकम कम्पन के लिए बहुत लाभकारी है यह आपके नर्वस सिस्टम पर अच्छा असर करती है इसके लिए आप मैग्नीशियम फास्फोरिकम ले सकते है

(5) . जिंकम (zincum)

अगर आपके पेरो में हमेशा ही हलकी सी कम्पन रहती है और कम्पन बंद नहीं होती है तो उसके लिए जिंकम मेडिसिन लाभकारी है आप इसे ले सकते है

यह सभी homeopathic medicine R36 medicine में मिली हुई है जिसके कारण R36 medicine बहुत जयादा लाभकारी है और आप इन मेडिसिन का अलग अलग इस्तेमाल कर सकते है

इन बीमारियों से ग्रस्त हो तो R36 medicine का सेवन न करे – Do not use R36 medicine in these diseases in hindi

अगर आपको निचे दी गई बिमारी है तो आपको R36 medicine के सेवन से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए जानते है उन समस्या के बारे में जो इस प्रकार है

(1) . हाइपरकलेमिया

(2) . गुर्दे की समस्या

(3) . हृदय रोग

(4) . कैल्शियम की कमी होने पर

अगर आपको इनमे से कोई भी समस्या है तो R36 medicine को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले

R36 medicine को कैसे रखे – how to store R36 medicine in hindi

R36 medicine को रखने का सबसे अच्छा तरीका है समान्य तापमान आप R36 medicine को सामान्य तापमान में रखे इसे आप अपने कमरे में रख सकते है

बस आपको ध्यान रखना है की आपको R36 medicine को ज्यादा ठंडी व ज्यादा गर्म जगह पर नहीं रखना चाहिए इसे medicine का असर कम हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको R36 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहेगे परन्तु एक बात का और ध्यान दे जब भी आप R36 medicine को लेना शरू करे तो आप इसको लगातार ले बीच में न छोड़े इसे आपका कोई फायदा नहीं होगा इसलिए R36 medicine के कोर्स को पूरा करे इसके लिए आप किसी homeopathic medical या डॉक्टर की सलाह ले सकते है

related topic

दिमाग तेज करना है तो करे जीरा का सेवन | खाली पेट जीरा का सेवन देगा 5 फायदे

अल्जाइमर रोग क्या है – Alzheimer’s Disease in Hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . R36 medicine का इस्तेमाल कितने दिन करना चाहिए ?

ans . R36 medicine का इस्तेमाल आपको कम से कम 6 महीने और साल करना चाहिए अगर आपको parkinson और chorea की समस्या है और डॉक्टर की सलाह जरुर ले |

Q . R36 medicine का प्राइस क्या है ?

ans . R36 medicine का प्राइस 257 है और यह कम ज्यादा हो सकता है वह आपके मेडिसिन खरीदने पर निर्भर करता है आप कहाँ से R36 medicine को ले रहे है |

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान R36 medicine का सेवन कर सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान R36 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले |

Q . R36 medicine को कहाँ से आप ले सकते है ?

ans . आप R36 medicine को अपने पास के homeopathic मेडिकल से ले सकते है या आप online मंगवा सकते है उसके लिए आप Tata 1mg और My upchaar का इस्तेमाल कर सकते है medicine को मंगवा सकते है |

Q . इस समस्या में और क्या करे ?

ans . आपको मेडिसिन लेने के साथ साथ व्यायाम करे , अछि नींद ले , धुप में जाए , खान पान का ध्यान रखे |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: