R31 homeopathic medicine का इस्तेमाल एनीमिया और भूख न लगने की समस्या के लिए किया जाता है अगर आपको खून की कमी हो गई है और भूख नहीं लगती है तो आप R31 medicine ले सकते है फायदा होगा

खून की कमी होना आज के समय में आम बात हो गई है और यह समस्या आज के समय में अधिकतर पुरुषो और महिलाओ को है महिलाओ में खून की कमी पीरियड्स के दोरान भी हो जाती है

इसके अलावा एनीमिया के बहुत से कारण होते है बहुत खटी , नमकीन , तीखे प्रदार्थ का सेवन करना अधिक चिंता में रहना हमेशा गुसा करना ,संतुलित आहार न लेना , मैथुन अधिक करना आदि एनीमिया के कारण है

इसके अलावा देखा गया है की जिन लोगो में आयरन की अधिक कमी हो जाती है उनमे खून की कमी हो जाती है क्युकी उस समय में शरीर से रेड ब्लड सेल्स कम होने लगते है

और अगर उस समय में हम संतुलित आहार नहीं लेते है और सही से खाना नहीं खाते है तो हमे एनीमिया की समस्या होती है जिसमे हमारे शरीर में खून की कमी हो जाती है

आपने देखा होगा की बच्चो को भूख कम लगने लगती है उनका खाना खाने का मन नहीं करता है खाने से दूर दूर भागते है हमे खाने को जबरदसती खिलाना पड़ता है

इन सभी समस्या के कारण बच्चे के शरीर का रंग बदलकर सफ़ेद और पीला हो जाता है या धीरे धीरे होने लगता है इन सभी के लिए R31 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

R31 medicine क्या है – What is R31 medicine in hindi

R31 homeopathic medicine uses in hindi

R31 medicine को contraemin – appetite energlser , anaemia drops भी कहा जाता है यह एनीमिया और भूख न लगने की समस्या में दी जाती है इसका प्राइस है 261 रूपये और यह आपको आसानी से मार्किट में मिल जाएगी या आप इसे ऑनलाइन मंगवा सकते है

R31 medicine जर्मन में बनाई जाती है और सीधा इंडिया में आती है यह Dr.reckeweg की homeopathic medicine है और इसके अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जैसे

sulphur , aranea diadema , arsenicum lodatum , ceanothus americanus , china , lycopodium clavatum , ferrum muriaticum इन सभी medicine के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

R31 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R31 homeopathic medicine uses in hindi

R31 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो

आपको R31 medicine को लेने के लिए एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे R31 medicine की 10 से 15 बुँदे डालनी है और उसको मिक्स करके उसका सेवन करना है

आपको R31 medicine को दिन में 3 बार लेना है और एक समय में 10 से 15 बुँदे ले और ध्यान रहे की R31 medicine को खाने से एक या आधे घंटे पहले ले खाने के बाद इसे न ले

अगर आपको समस्या ज्यादा है तो आप इसकी dose को बढ़ा सकते है 4 या 5 बार ले सकते है परन्तु अगर आप पहली बार ले रहे है तो शुरू में कम मात्रा में ही इसका सेवन करे

अगर आपको इसे आराम नहीं मिल रहा है तो भी इसकी dose को कम करे और अगर आप r31 medicine को बच्चे को दे रहे है तो ध्यान रहे की R31 medicine देते समय या उसे पहले बच्चे को मीठा न खिलाए

मरीज के अनुसार और उसकी समस्या के अनुसार R31 medicine की dose को कम ज्यादा किया जा सकता है परन्तु एक बार डॉक्टर की सलाह जरुरी होता है

(1) . वयस्क और बुजुर्ग R31 medicine ले

बिमारीएनीमिया , भूख न लगना
मात्रामात्रा
दिन में कितनी बारदिन में कितनी बार
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने के बाद या पहले
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी में ले
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
समस्या के अनुसार dose को कम ज्यादा किया जा सकता है परन्तु डॉक्टर की सलाह ले

R31 medicine के फायदे – Benefits of R31 medicine in hindi

R31 medicine के मुख्या फायदे के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . एनीमिया के लिए लाभकारी है

R31 medicine का मुख्या फायदा एनीमिया की समस्या के लिए है जिन महिला या पुरुष में खून की कमी हो गई है जिसके कारण आपको बहुत सी समस्या हो रही है तो आपके लिए R31 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है यह खून की कमी को पूरा करने में हमारी मदत करता है इसका सेवन लगातार करे

(2) . भूख न लगने में लाभकारी है

भूख न लगने की समस्या सबसे ज्यादा बच्चो में होती है जिसके कारण उनको कुछ खाने का मन नहीं करता है खाने से दूर भागते है जिसके कारण उन्हें कमजोरी होती है और यही समस्या कुछ जवान व्यक्ति में भी देखि गई है एसे में आप R31 medicine का सेवन लगातार करे इसे भूख न लगने की समस्या ठीक हो जाएगी

R31 medicine के दुष्प्रभाव – Side effects of R31 medicine in hindi

R31 medicine के दुष्प्रभाव के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . दस्त की समस्या हो सकती है

देखा गया है की R31 medicine का बहुत ज्यादा फायदेमंद है परन्तु कई बार R31 medicine का दुष्प्रभाव हो जाता है दुष्प्रभाव में दस्त की समस्या देखने को मिलती है

(2) . कब्ज की समस्या हो सकती है

R31 medicine का एक और दुष्प्रभाव देखने को मिलता है वह है कब्ज की समस्या कई बार अगर हम ज्यादा मात्रा में या गलत तरीके से इसका सेवन करते है तो कब्ज की समस्या हो सकती है

(3) . त्वचा लाल हो सकती है

खून की कमी होने के कारण बहुत सी समस्या होती है एसे में हम अगर R31 medicine का इस्तेमाल करते है और उसका अगर दुष्प्रभाव होता है तो त्वचा लाल हो सकती है

R31 medicine के दुष्प्रभाव आपके शरीर पर निर्भर करता है अगर आप गलत या बिना डॉक्टर की सलाह के R31 medicine लेते है तो दुष्प्रभाव हो सकते है

R31 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R31 medicine in hindi

R31 medicine को लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह

R31 medicine को लेने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको डॉक्टर की सलाह लेनी है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो

(2) . एलर्जी होने पर न ले

अगर आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी है या कोई पुरानी एलर्जी है तो आपको R31 medicine का सेवन नहीं करना है इसे समस्या हो सकती है

(3) . शराब के साथ न ले

शराब हमारे लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक होती है इसलिए अगर आप R31 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको R31 medicine का सेवन नहीं करना चाहिए इसे समस्या हो सकती है

(4) . त्वचा की समस्या में न ले

बहुत से पुरुष और महिला को त्वचा की समस्या होती है जिसका इलाज चल रहा होता है इसलिए अगर आपको त्वचा से जुडी कोई समस्या है तो आपको R31 medicine का सेवन नहीं करना है

(5) . Exp date को जरुर चेक करे

आपको एक बात का और ध्यान रखना है की आपको R31 medicine को लेने से पहले exp date को जरुर चेक करना है क्युकी कई बार मेडिसिन की date निकल जाती है

अगर आप R31 medicine को ले रहे है या लेना चाहते है तो आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना है

R31 medicine की सामग्री – Ingredients of R31 medicine in hindi

R31 medicine के अंदर बहुत सी homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे पता चल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . अरेनिया डायडेमा (aranea diadema)

अरेनिया डायडेमा का इस्तेमाल तब किया जाता है जब मोषम बदलने के कारण शरीर में बदलाव होते है या समस्या होती है उस समय में अरेनिया डायडेमा लाभकारी होती है

(2) . आर्सेनिकम लोडम (arsenicum lodatum)

आर्सेनिकम लोडम का इस्तेमाल आरबीसी के लिए किया जाता है यह रेड ब्लड सेल्स को सही रखती है

(3) . सिएनोथस अमेरिकनस (ceanothus americanus)

सिएनोथस अमेरिकनस का इस्तेमाल तब किया जाता है जब खून की कमी होती है यह मेडिसिन एनीमिया के लक्ष्ण को ठीक करने में मदत करती है आरबीसी को बढ़ाने में मदत करती है

(4) . लाइकोपोडियम क्लेवेटम (lycopodium clavatum)

लाइकोपोडियम क्लेवेटम लीवर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है अगर लीवर के कारण कोई समस्या होती है जिसके कारण आरबीसी में समस्या होती है तो लाइकोपोडियम क्लेवेटम बहुत अच्छा असर दिखाती है

(5) . फेरम (ferrum muriaticum)

फेरम मेडिसिन सेकेंडरी एनीमिया के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है सेकेंडरी एनीमिया को ठीक करने में फेरम बहुत ज्यादा मदत करती है

निचे दी गई दवाइयों के साथ R31 medicine का इस्तेमाल न करे – Which medicine can not used with R31 medicine in hindi

आपको कुछ दवाइयों के साथ R31 medicine नहीं लेनी है इसे आपको समस्या हो सकती है उन दवाइयों के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . Acutret 10 mg capsul

(2) . Acutret 30 mg capsul

(3) . Aret 0.025 % gel

(4) . Retion a 0.025 cream

उपर बताई गई दवाइयों के साथ R31 medicine न ले

निचे दी गई बीमारियों से ग्रस्त हो तो R31 medicine का इस्तेमाल न करे – Do not use R31 medicine in these diseases in hindi

अगर आपको निचे दी गई बिमारी या समस्या है तो आप R31 medicine का इस्तेमाल न करे

(1) . एलर्जी होने पर R31 medicine का इस्तेमाल न करे

R31 medicine को कैसे रखे – how to store R31 medicine in hindi

R31 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है और इसका बहुत फायदा है आप R31 medicine को समान्य तापमान में रख सकते है उसके लिए आप इसे अपने कमरे में रख सकते है

एक बात का ध्यान रखे की आप R31 medicine को ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडी जगह पर न रखे इसे R31 medicine का असर कम हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको R31 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इस मेडिसिन से जुडी कोई समस्या नहीं होगी हमारी कोशिस है की आपका सवास्थ अच्छा रहे अगर आपको एनीमिया की समस्या है तो आप सबसे पहले डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद आप R31 medicine का इस्तेमाल करे ज्यादा समस्या होने पर जाँच करवाए

related topic

खून की कमी के कारण लक्षण उपचार

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . खून की कमी होने पर क्या खाना चाहिए ?

ans . खून की कमी होने पर पुराने , भुजे हुए चावल , सभी प्रकार की हरी साग , छाछ , सभी प्रकार के फल , मुंग की खिचड़ी , लोहे के तवे पर बनाई दाल का सेवन करे |

Q . R31 homeopathic medicine का इस्तेमाल कितने समय तक कर सकते है ?

ans . R31 medicine का इस्तेमाल आपके उपर निर्भर करता है अगर आपको इसे फायदा मिलता है तो आप इसका सेवन लगातार कर सकते है परन्तु अगर side इफेक्ट्स होते है तो इसका सेवन न करे कुछ समय के लिए |

Q . खून की कमी होने पर आपको क्या नहीं खाना है ?

ans . आपको दही , सभी प्रकार का मांश , अचार , पापड़ नहीं खाना है |

Q . एनीमिया की समस्या में क्या नहीं करना चाहिए ?

ans . एनीमिया की समस्या में धुप में नहीं घूमना चाहिए और साथ ही रात में नहीं जागना चाहिए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: