r22 homeopathic medicine का इस्तेमाल हृदय रोग के लिए किया जाता है जैसे चिंता , घबराहट , जल्दी से नर्वस हो जाना , हार्ट बीट का बढ़ जाना आदि में r22 medicine दी जाती है

बहुत से मरीज की समस्या है की उन्हें बहुत ज्यादा घबराहट सी होती है अंदर अंदर ही घुटन महसूस होती है दिल की धडकन बढ़ जाती है बहुत अधिक चिंता होती है

और साथ ही अगर एसे मरीज अकेले रहते है या वह किसी एक कमरे में अकेले होते है तो वह बहुत अधिक डर से जाते है जिसके कारण उनका शरीर कापने लगता है

यह सभी समस्या हमारे नर्वस सिस्टम से जुडी है इन सभी समस्या में r22 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है अगर आप इसका लगातार सेवन करते है तो इसे आराम मिलेगा

इसके अलावा हमने खुद देखा है की कुछ लोग छोटी सी बात से ही घबरा जाते है और उसके बाद उनका ह्रदय बहुत तेजी से धडकने लगता है और एसा लगातार बना रहता है

r22 medicine के साथ हम आपको कुछ और medicine के बारे में निचे बताएगे जिसे आपको इन सभी समस्या में और ज्यादा फायदा होगा जानते है r22 medicine के बारे में

r22 homeopathic medicine क्या है – what is r22 medicine in hindi

r22 medicine का इस्तेमाल हृदय से जुडी समस्या के लिए किया जाता है और यह एक जर्मन की homeopathic medicine है जो की dr.reckeweg की है

और r22 medicine का price 227 रुपए है और इसके अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जैसे naja tripudians , grindelia robusta , lachesis .

r22 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r22 medicine uses in hindi

r22 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह के अनुसार दी जाती है ताकि मरीज को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो

r22 medicine को लेने के लिए एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे r22 medicine की 10 से 15 बुँदे डालनी है और उसको थोडा हिला कर उसका सेवन करना है

आपको r22 medicine का दिन में 3 दिन सेवन करना है और हर एक समय में 10 से 15 बुँदे लेनी है ध्यान रहे खाना खाने से आधे घंटे पहले या बाद में ही ले और लगातार ले

बिमारीहृदय रोग
मात्रा10 से 15 बुँदे एक समय में
दिन में कितनी बार लेदिन में 3 बार ले सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने के बाद या पहलेखान खाने से आधे घंटे पहले या बाद में
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी में
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
r22 medicine को लगातार 2 या 3 माहीने इस्तेमाल करे

r22 medicine के फायदे – benefits of r22 medicine in hindi

r22 homeopathic medicine हृदय रोग के लिए बहुत अधिक लाभकारी है यह अलग अलग समस्या को ठीक करने में मदत करती है जानते है इसके फायदे के बारे में

(1) . घबराहट में लाभकारी है

r22 medicine घबराहट के लिए बहुत अधिक लाभकारी है हमने बहुत से मरीज को देखा है जिनमे घबराहट की समस्या बहुत अधिक होती है वह बहुत जल्दी से घबरा जाते है शरीर कापने लगता है उन मरीज के लिए r22 medicine का बहुत अधिक लाभ है वह इसका इस्तेमाल कर सकते है

(2) . दिल की धडकन तेज होने की समस्या में लाभकारी है

आज के समय में 50 % लोगो को दिल की धडकन बढ़ जाने की समस्या है और जल्दी से ठीक नहीं होती है एसे मरीज अगर किसी जगह पर अकेले रहते है तो दिल की धडकन बढ़ जाती है ह्रदय तेजी से पंप करने लगता है इस समस्या के लिए r22 medicine का इस्तेमाल करे बहुत लाभकारी है

(3) . घुटन की समस्या में लाभकारी है

कुछ मरीज एसे है जिनको घुटन की समस्या भी होती है एसे मरीज को अगर कही पर बंद कर दिया जाए या फिर अधिक भीड़ में खड़ा कर दिया जाता है तो उन्हें बहुत घुटन महसूस होने लगती है जिसे वह घबरा जाते है ह्रदय की इस समस्या के लिए एक r22 medicine फायदेमंद है

(4) . चिंता की समस्या में लाभकारी है

चिंता की समस्या आज के समय में बहुत से व्यक्ति को है और सभी को हो ही जाती है परन्तु नोर्मल व्यक्ति की यह समस्या ठीक हो जाती है परन्तु बहुत से मरीज इस समस्या से जूझ रहे है उनमे अधिक चिंता की समस्या है और यह समस्या ह्रदय रोग से जुडी है इसमें आप लगातार r22 medicine ले

r22 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of r22 medicine in hindi

r22 homeopathic medicine ह्रदय रोग की अलग अलग समस्या को ठीक करती है परन्तु अभी तक r22 medicine के दुष्प्रभाव के बारे में कोई सुचना नहीं मिली है

परन्तु फिर भी आप r22 medicine के इस्तेमाल से पहले कुछ बातो का ध्यान रखे और डॉक्टर की सलाह जरुर ले जिसे आने वाले समय में कोई समस्या न हो

अगर आप r22 medicine का सही मात्रा में सही समय पर सही तरीके से इस्तेमाल करते है तो आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी आपको कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा

r22 medicine की कुछ सावधानियाँ – precautions of r22 medicine in hindi

आपको r22 medicine लेने से पहले या सेवन से पहले कुछ बातो का ध्यान जरुर रखना है जिसे इसके सेवन के दोरान कोई समस्या न हो जानते है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

जब भी आप r22 medicine लेने के लिए जाए तो आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले क्युकी हर मरीज की उम्र , लिंग , समस्या , लक्ष्ण अलग अलग होते है इसलिए पहले जाँच की जरूरत होती है

(2) . प्रेगनेंसी के दोरान r22 medicine लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले

प्रेगनेंसी के दोरान माँ को अपने साथ साथ बच्चे का भी ध्यान रखना पड़ता है इसलिए अगर प्रेगनेंसी के दोरान आप r22 medicine का सेवन करना चाहती हो तो डॉक्टर की सलाह जरुर ले

(3) . दही का सेवन न करे

अगर आप r22 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको medicine लेने के दोरान दही का सेवन नहीं करना है इसे r22 medicine का असर कम हो जाता है क्युकी दही रोग के लक्ष्ण को बढ़ा देती है इसलिए जब तक r22 medicine ले तो दही का सेवन न करे

(4) . कॉफ़ी का सेवन न करे

r22 medicine लेते समय आपको कॉफ़ी का सेवन भी नहीं करना है क्युकी कॉफ़ी भी दही के तरह ही रोग के लक्ष्ण को बढ़ा देती है इसलिए जब तक आपको समस्या है और r22 medicine ले रहे है कॉफ़ी का सेवन न करे क्युकी इसे r22 medicine का असर कम होगा

(5) . शराब के साथ r22 medicine न ले

शराब हमारी सेहत के लिए बहुत नुक्सानदायक होती है परन्तु कुछ लोग इसका सेवन रोज करते है परन्तु अगर आप r22 medicine ले रहे है तो आपको शराब का सेवन नहीं करना है और तब तक न करे जब तक r22 medicine ले रहे है

(6) . exp date को जरुर चेक करे

सभी medicine के उपर एक exp date जरुर लिखी होती है और बहुत से लोग इस date को चेक नहीं करते है इसलिए जब भी r22 medicine लेने के लिए जाओ तो exp date का जरुर ध्यान रखे

r22 medicine लेते समय उपर बताई गई सभी बातो का ध्यान रखे

r22 medicine की सामग्री – ingredients of r22 medicine in hindi

r22 medicine के अंदर अलग अलग बहुत सी homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . नाजा ट्रिपुडियन्स (naja tripudians)

नाजा ट्रिपुडियन्स ज्यादा नर्वस की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है जिन लोगो को ह्रदय भारी भारी लगता है और और दिल की धडकन तेज हो जाती है उसके लिए नाजा ट्रिपुडियन्स दी जाती है

(2) . ग्राइंडेलिया रोबस्टा (grindelia robusta)

सांस लेने में समस्या होना बहुत ज्यादा घबराहट होना सांस लेते समय बहुत भारी भारी लगता है उसमे ग्राइंडेलिया रोबस्टा लाभकारी है

(3) . लैसिक्स (lachesis)

अकेले रहने में डर लगता है कमरे के अंदर रहने में घबराहट होती है और अकेले रहने में अच्छा लगता है उसके लिए लैसिक्स medicine दी जाती है

r22 medicine के अंदर उपर दी गई सभी homeopathic medicine मिली हुई है

r22 medicine के साथ दूसरी कोंसी medicine ले – which another medicine we can take with r22 medicine

अगर आप r22 homeopathic medicine के साथ निचे दी गई medicine का सेवन करते है तो आपको ज्यादा फायदा होगा

(1) . rescue remedy (bach flower remedies)

(2) . kali phosphoricum 6

r22 medicine को कैसे रखे – how to store r22 medicine in hindi

r22 medicine को आपको हमेशा समान्य तापमान में रखना है आप medicine को कमरे के तापमान में रख सकते है

आप r22 medicine को आपको ज्यादा ठंडी व् ज्यादा गर्म जगह पर नहीं रखना है इसे r22 medicine का असर खत्म हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r22 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करेगे और ध्यान रहे की आप जब भी इस medicine का इस्तेमाल करे तो एक बार डॉक्टर की सलाह ले

related topic

एथेरोस्क्लेरोसिस क्या है – Atherosclerosis in Hindi | धमनियों में रुकावट के कारण लक्ष्ण जांच इलाज

दिल की समस्या के लिए dr.reckeweg r79 medicine बहुत लाभकारी है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या स्तन पान करवाने वाली महिला r22 medicine का इस्तेमाल कर सकती है

ans . स्तन पान करवाने वाली महिला r22 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले

Q . क्या हमें r22 medicine की आदत लग सकती है ?

ans . हमे r22 medicine की आदत नहीं लग सकती है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: