r17 homeopathic medicine का इस्तेमाल ट्यूमर जैसे ब्रेन ट्यूमर आदि को ठीक करने के लिए किया जाता है जो की बहुत फायदेमंद है और जल्दी असर करती है

ट्यूमर एक बहुत ही खतरनाक बिमारी होती है जो आसानी से ठीक नहीं होती है और यह जानलेवा भी होती है इसलिए समय पर ट्यूमर का इलाज करवाना जरुरी होता है

अगर आपको ट्यूमर के लक्ष्ण दिखाई दे तो आप तुरंत डॉक्टर से मिले जांच करवाए और अपना इलाज शुरु करवा दे ताकि समय पर इलाज हो जाए और खान पान का ध्यान रखे

r17 medicine को ट्यूमर की समस्या के लिए ही बनाया गया है इसमें और भी कई medicine मिली हुई है जो ट्यूमर को कम करने में हमारी मदत करती है

इसलिए आज हम आपको r17 medicine के इस्तेमाल इसके फायदे , नुकसान , सावधानियाँ इसकी सामग्री के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे जो इस प्रकार है

ट्यूमर क्या है

हमारा शरीर बहुत सी कोशिकाओं से मिलकर बना है जो शरीर में फेली हुई है जब इन कोशिकाओं में विभाजन होने लगता है या कोशिकाए बहुत अधिक अनियमित रूप से बढ़ने लगती है

आवश्यकता से अधिक बढ़ जाती है जिसके कारण यह कोशिकाए एक प्रकार का गुच्छा बना लेती है और यह गुच्छा गाँठ का रूप ले लेता है और इसी गाँठ को ट्यूमर कहाँ जाता है

और ट्यूमर उन सभी अंगो में हो सकता है जिनमे कोशिकाओ का विभाजन होता है या कह सकते है कोशिकाए बढ़ने लगती है इस समस्या में आप r17 medicine ले सकते है

r17 medicine क्या है

r17 medicine का इस्तेमाल ट्यूमर को खत्म करने के लिए किया जाता है यह एक homeopathic medicine है जो dr.reckeweg के द्वारा जर्मन में बनाई जाती है

r17 medicine अलग अलग ट्यूमर को ठीक करने में लाभकारी है इसके अंदर अलग अलग medicine मिली हुई है जैसे acidum lacticum + naja tripudians + scrophularia जो ट्यूमर में लाभकारी है

r17 medicine आपको मार्किट में आसानी से 251 रूपये में मिल जाती है और आप इसका सेवन आसानी से कर सकते है बिना किसी समस्या के आपको लाभ होगा

r17 medicine को इस्तेमाल कैसे करे ( r17 homeopathic medicine uses in hindi )

r17 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में मरीज को कोई समस्या न हो

आपको 10 ml पानी लेना है और उसमे r17 medicine की 10 से 15 ड्राप डालनी है और उसका सेवन करना है दिन में 3 बार एक समय में 15 ड्राप

आपको इसका सेवन खाली पेट करना है (खाना खाने से 1 घंटे पहले या बाद में ) ध्यान रखे की खाने के तुरंत बाद r17 medicine का सेवन न करे

ध्यान रहे की r17 medicine को लेने से पहले आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले जिसे आगे चलकर कोई समस्या न हो

(1) . व्यस्क और बुजुर्ग ले

बिमारीट्यूमर
मात्रा10 से 15 ड्राप
दिन में कितनी बारदिन में 3 बार ले
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने से 1 घंटे पहले या बाद में
किसके साथ लेपानी के साथ ले
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
r17 medicine के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरुरी है

r17 medicine के फायदे ( benefits of r17 medicine in hindi )

r17 medicine के फायदे आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . ट्यूमर को ठीक करता है

r17 medicine ट्यूमर को ठीक करने में बहुत फायदेमंद है सभी प्रकार के ट्यूमर को r17 medicine ठीक करती है यह ट्यूमर के सभी लक्षणों कम कम कर देती है और अधिक बढ़ रही कोशिकाओं को रोकती है जिसे ट्यूमर रुक जाता है यह अलग अलग ट्यूमर के लिए है जैसे

(1) . ब्रेन ट्यूमर को ठीक करती है

(2) . हडियों के ट्यूमर को ठीक करती है

(3) . त्वचा के ट्यूमर को ठीक करती है

(4) . गर्दन के ट्यूमर को ठीक करती है

(5) . ब्रेस्ट ट्यूमर को ठीक करती है

r17 medicine अलग अलग ट्यूमर में लाभकारी है

r17 medicine के दुष्प्रभाव ( side effects of r17 medicine in hindi )

r17 medicine ट्यूमर को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है और r17 medicine के दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है इसके दुष्प्रभाव नहीं है

परन्तु फिर भी आप r17 medicine का इस्तेमाल सही मात्रा और सही समय में डॉक्टर की सलाह के अनुसार करे जिसे कोई समस्या न हो

अगर आप r17 medicine का इस्तेमाल सही तरीके से डॉक्टर की सलाह के अनुसार करते है तो आपको लाभ होगा और आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी

r17 medicine की कुछ सावधानियाँ ( precautions of r17 medicine in hindi )

r17 medicine को लेते समय या लेने से पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी चाहिए जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी जो इस प्रकार है

(1) . एलर्जी होने पर न ले

अगर आपको r17 medicine से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको r17 medicine नहीं लेनी है इसे आपकी एलर्जी बढ़ सकती है एक बार डॉक्टर की सलाह ले

(2) . बच्चो से दूर रखे

ध्यान रहे आपको r17 medicine को बच्चो से दूर राखना है इसे बच्चो को समस्या हो सकती है साथ ही इसे जानवरों के सम्पर्क से दूर रखे

(3) . शराब का सेवन न करे

शराब आपके लिए बहुत नुक्सानदायक है अगर आप r17 medicine का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको शराब का सेवन बिलकुल नहीं करना है इसे आपका ट्यूमर बढ़ सकता है

(4) . खाने के साथ न ले

आपको एक बात का और ध्यान रखना है की आपको r17 medicine का इस्तेमाल हमेशा खाली पेट करना है खाने के तुरंत बाद r17 medicine न ले

(5) . exp date को चेक करे

अगर आप r17 medicine को ले रहे है तो ध्यान रखे की आप r17 medicine पर लिखी exp date और उस पर लिखी सभी बातो को ध्यान से पढ़े ताकि आपको समस्या न हो

r17 medicine की कुछ सामग्री ( ingredients of r17 medicine in hindi )

r17 medicine में अलग अलग medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . एसिडम लेक्टिकम (acdium lacticum)

(2) . नाजा ट्रिपुडियन्स (naja tripudians)

(3) . स्क्रोफुलेरिया नोडोसा (scrophularia nodosa)

r17 medicine को कैसे रखे ( how to store r17 medicine in hindi )

r17 medicine को आपको सामान्य तापमान पर रखना है आप इसे कमरे के तापमान में रख सकते है तभी यह medicine फायदा करेगी

आपको ध्यान रखना है की आपको r17 medicine को ज्यादा गर्म व् ज्यादा ठंडी जगह पर नहीं रखना है इसे समस्या उत्पन हो सकती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r17 homeopathic medicine के बारे में सब पता चल गया होगा और अब आप सही से इसका इस्तेमाल कर पाओगे एक बात का ध्यान रखे की अगर आपको ट्यूमर के लक्ष्ण दिखाई दे तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाए और जांच करवाए क्युकी समय पर इलाज जरुरी होता है

related topic

स्तन कैंसर क्या है यह क्यों होता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान r17 medicine का इस्तेमाल कर सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान r17 medicine के इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरुरी होता है |

Q . ट्यूमर होने पर क्या करे ?

ans . किसी भी प्रकार का ट्यूमर होने के बाद आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है और न किसी की फ़ालतू बातो पर ध्यान देना है आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना है सभी लक्षणों के बारे में डॉक्टर को बताए जांच के बाद दवाइयों का सेवन करे और डॉक्टर के बताए अनुसार चले साथ ही खान पान का विशेष ध्यान रखे |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: