perinorm tablet uses in hindi का इस्तेमाल मुख्या रूप से मतली और उलटी के लिए किया जाता है और साथ ही पेट और आंतो के रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है
यह डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली टेबलेट है डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे लेना सही होता है आज हम आपको perinorm tablet की पूरी जानकारी देंगे यह क्या है इसका इस्तेमाल इसके फायदे नुक्सान सावधानियाँ
what is perinorm tablet in hindi
perinorm का इस्तेमाल मुख्या प्रोकाइनेटिक दवा के रूप में किया जाता है इसके अंदर मेटोक्लोप्रमाइड हाइड्रोक्लोराइड सोल्ट मिले हुए है और इसके अंदर मेटोक्लोप्रमाइड एक प्रोकाइनेटिक दवा होती है
अगर प्रोकाइनेटिक की आसान भाषा में बात करे तो जब हम खाना खाते है तो वह खाना मुहँ से होता हुआ हमारे stomach में जाता है वहा जमा होता है और कुछ समय के लिए खाना stomach में ही रहता है
उसके बाद डाइजेशन स्टार्ट होता है stomach में एसिड होते है जो प्रोटीन को पचाने में मदत करते है जिसे खाना अछे से पचता है और फिर खाना आगे छोटी आंत और बड़ी आंत में जाता है
परन्तु कई बार कुछ समस्या एसी उत्पन होती है की जब हम कुछ खाते है तो वह खाना मुहँ से stomach में जाता है उस समय में उलटी जैसा लगता है मतली होती है उलटी का मन होता है एसा लगता है खाना वापिस आ जाएगा
एसा इसलिए होता है की हमारा stomach खाली नहीं होता है डाइजेशन सिस्टम अछे से कार्य नहीं करता है उस समय में प्रोकाइनेटिक दवा जैसे perinorm tablet का इस्तेमाल किया जाता है
ताकि stomach को खाली किया जा सके जिसे डाइजेशन अछे से होता है मतली और उलटी की समस्या नहीं होती है लोगो के मन में सवाल होता है perinorm tablet हमे क्यों दी जाती है
जब खाना खाने के बाद मतली उलटी जैसा मन होता है डाइजेशन सिस्टम अछे के काम नहीं करता है पेट हमेशा भरा भरा लगता है एसे में perinorm tablet दी जाती है
perinorm tablet uses in hindi
perinorm tablet डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली मेडिसिन है इसका इस्तेमाल व्यक्ति की उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाता है
इसके इस्तेमाल से पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी जरुरी होती है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा बहुत से व्यक्ति को उलटी होती है या चलते फिरते उलटी का मन होता है तो perinorm tablet ले लेते है आपको एसा नहीं करना है काम के समय perinorm tablet न ले
perinorm tablet 10 मिलीग्राम में ली जाती है और पुरे दिन में perinorm tablet 40 मिलीग्राम लेने की सलाह दी जाती है परन्तु एसा नहीं है आपको एक साथ 40 मिलीग्राम लेनी चाहिए एसा करना नुकसानदायक होता है
अगर उलटी का मन हुआ तो 10 मिलीग्राम की 1 टेबलेट ले अगर उसे आराम नहीं मिलता तो 2 घंटे बाद फिर 10 मिलीग्राम की एक टेबलेट ले सकते है अगर एक से ही आराम मिल जाता है तो दूसरी dose का इस्तेमाल न करे
(1) . टेबलेट कैसे ले
बिमारी : | मतली और उलटी |
दवा की मात्रा : | एक समय में 1 टेबलेट 10 मिलीग्राम |
दिन में कितनी बार ले : | दिन में 2 से 4 बार |
खाना खाने के बाद या पहले | खाली पेट ले |
किसके साथ ले : | पानी के साथ |
benefits of perinorm tablet in hindi
perinorm tablet के लाभ आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . मतली में लाभकारी है
मतली की समस्या में perinorm tablet बहुत लाभकारी है जब पेट के उपरी हिसे में अजीब सी अनुभुती हो और उलटी जैसा लगता है तो perinorm tablet ली जाती है जिसे मतली का मन नहीं करता है
(2) . उलटी के लिए लाभकारी है
खाना सही से न पचने के कारण उलटी जैसा लगता है या कभी कभी उलटी हो जाती है एसे में perinorm tablet लेने की सलाह दी जाती है इस टेबलेट से stomach सही कार्य करता है और उलटी की समस्या ठीक होती है
(3) . अपच में लाभकारी है
अपच की समस्या में perinorm tablet बहुत लाभकारी है पेट के उपर वाले हिसे में जलन सुजन गैस की समस्या होती है उलटी जैसा लगता है एसे में perinorm tablet ली जाती है
side effects of perinorm tablet in hindi
perinorm tablet के कुछ एसे दुष्प्रभाव है जिसे आपको समस्या हो सकती है जिसके बारे में इस प्रकार है
(1) . इसके ज्यादा सेवन से दस्त की समस्या हो सकती है
(2) . थकान अधिक हो सकती है
(3) . नींद न आने की समस्या हो सकती है
(4) . आपको अधिक बेचनी हो सकती है
(5) . घबराहट हो सकती है
(6) . चक्कर की समस्या हो सकती है
precautions of perinorm tablet in hindi
perinorm tablet के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . अगर किसी व्यक्ति को मिर्गी की समस्या है दौर पड़ते है तो उसको perinorm tablet नहीं देनी चाहिए
(2) . अगर किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर है तो उसे भी यह मेडिसिन नहीं लेनी चाहिए
(3) . प्रेगनेंसी में perinorm tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसके बारे में डॉक्टर की सलाह जरुर ले
(4) . स्तनपान करवाने वाली महिला को भी perinorm tablet का सेवन नहीं करना चाहिए
(5) . हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज को perinorm tablet नहीं देनी चाहिए
(6) . पेरासिटामोल के साथ perinorm tablet नहीं लेनी चाहिए
(7) . perinorm tablet से एलर्जी होने पर इसे नहीं लेना चाहिए
(8) . ड्राइव करने से पहले या ड्राइव करते समय आपको perinorm tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
(9) . perinorm tablet को लेते समय शराब का सेवन नहीं करना चाहिए
(10) . perinorm tablet को लेने से पहले उसकी exp date को जरुर चेक करे
which medicine can not used with perinorm tablet in hindi
निचे दी गई मेडिसिन के साथ आपको perinorm tablet का सेवन नहीं करना चाहिए
(1) . arpizol 2 tablet
(2) . arip mt 5 tablet
(3) . anovate cream
(4) . zytee gel
(5) . sizopin 25 mg tablet
(6) . sizopin 50 mg tablet
(7) . imol plus tablet
(8) . capnea oral solution
do not use perinorm tablet in these diseases in hindi
निचे बताई गई बीमारियों में perinorm tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
(1) . गुर्दे की समस्या में
(2) . हृदय की समस्या
(3) . पार्किसन बीमारी में
(4) . जठरांत्र रोग में
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको perinorm tablet uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी समस्या नहीं होगी perinorm tablet उलटी मतली की बहुत अछि टेबलेट है परन्तु इसकी बहुत सी बातो को ध्यान में रखकर ही इसका इस्तेमाल करना सही होता है और डॉक्टर की सलाह जरुरी होती है
related topic
उलटी आने पर अपनाए ये घरेलू उपाय और कुछ कारण
R39 homeopathic medicine का इस्तेमाल बांये तरफ पेट दर्द की समस्या में किया जाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . एक दिन में perinorm tablet की कितनी मात्रा ले सकते है?
ans . एक दिन में आप perinorm tablet की 40 मिलीग्राम की मात्रा को ले सकते है इसकी एक टेबलेट 10 मिलीग्राम की होती है इस प्रकार से आप 4 टेबलेट ले सकते है एक दिन में अगर आपको 1 से आराम मिल जाता है तो दूसरी डोस न ले|
Q . perinorm tablet का असर कितने घंटे में दिखाई देने लगता है?
ans . perinorm tablet का असर 2 से 3 घंटे में दिखाई देने लगता है|
Q . क्या लम्बे समय तक perinorm tablet को ले सकते है?
ans . perinorm tablet को लम्बे समय तक नहीं लेना चाहिए इसे आपको दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है|
Q . क्या खाने के साथ इसे लेने से दुष्प्रभाव होता है?
ans . इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है परन्तु इसे आप खाली पेट ले सकते है|
Q . क्या इसे ड्राइव करते समय ले सकते है?
ans . perinorm tablet को ड्राइव करते समय नहीं लेना चाहिए क्युकी कभी कभी perinorm tablet लेने के बाद चक्कर आते है एसे में आपको समस्या हो सकती है इसलिए इस टेबलेट को लेने के बाद आराम करे|
Q . perinorm tablet को कितने दिन तक ले सकते है?
ans . perinorm tablet को 2 से 3 दिन इस्तेमाल करे अगर आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही सेवन करे|
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है