क्या आपको amitriptyline hydrochloride tablet के बारे में पता है अगर नहीं तो जानते है इसका इस्तेमाल डिप्रेशन और न्यूरोपैथिक दर्द की समस्या में किया जाता है

यह मानसिक समस्या में बहुत अच्छा असर करती है आज के समय में डिप्रेशन की समस्या आम है हर 10 में से 2 व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है जिसका असर उसके शरीर पर पड़ रहा है

लम्बे समय से कोई कार्य करना जिसका पूरा न होना डिप्रेशन का कारण हो सकता है कोई नुकसान होना आदि डिप्रेशन के कारण हो सकते है इसी के साथ यह माइग्रेन और नसों में दर्द , चिंता , डायबेटिक न्यूरोपैथिक की समस्या में कार्य करती है

इसके अलावा भी कुछ समस्या है जिसमे डॉक्टर इस मेडिसिन का चयन करता है इसलिए आज हम आपको amitriptyline hydrochloride 10mg tablet क्या है कैसे कार्य करती है इस्तेमाल फायदे नुक्सान सावधानियां की जानकारी देंगे

एमिट्रिप्टिलाइन हाइड्रोक्लोराइड मेडिसिन क्या है कैसे कार्य करती है

amitriptyline-hydrochloride-tablet-uses-in-hindi

जैसा की हमने उपर बताया है इसका इस्तेमाल डिप्रेशन में किया जाता है यह ट्राइसाइक्लिक एंटी डिप्रेशन ड्रग होती है और इस मेडिसिन की 3 रींग होती है Dibenzo , Dibenzo और propylidene और यह इसकी क्लास है

इस क्लास के अंतर्गत बहुत से मेडिसिन आती है जैसे amitriptyline , nortriptyline , protriptyline यह लगभग एक जैसी होती है परन्तु थोडा अंतर होता है

एमिट्रिप्टिलाइन मार्किट में अलग अलग ब्रांड नाम से मिलती है जैसे tryptomer 25mg , amitocare 10mg , amitop 10mg , eliwel 10mg , amicon 10mg यह एमिट्रिप्टिलाइन के मुख्या ब्रांड है यह मेडिसिन आपको इन सभी ब्रांड में मिल जाती है

एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन का चयन मुख्या रूप से साइकाइट्रिस्ट और न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर करते है क्युकी एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन दिमाग की समस्या में दी जाती है

अगर किसी व्यक्ति को एंग्जायटी है जो बहुत ज्यादा है जिसके कारण वह रात को सो नहीं पाता है नींद नहीं आ रही जिसके कारण उसे चिंता डिप्रेशन बहुत ज्यादा हो गया है

जिसके कारण पाचन भी खराब रहता है खाना नहीं पचता है दिमाग में चिंता बनी रहती है एसा कोई नुक्सान जिसके कारण चिता डिप्रेशन होता है कोई पुरानी बात की टेंशन आदि लेकर मन में चलता रहता है

इस प्रकार के व्यक्ति को डॉक्टर एमिट्रिप्टिलाइन हाइड्रोक्लोराइड मेडिसिन देता है और यह जो एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन है यह हमारे दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर को बढ़ा देता है और उस पर कार्य करता है

हमारे दिमाग के अंदर नॉरपेनेफ्रिन, हिस्टामिन , डोपामाइन , सेरोटोनिन , जैसे न्यूरोट्रांसमीटर होते है और इन ट्रांसमीटर के अलग अलग कार्य होते है जैसे हमे कोई चीज फील करवाना अहसास करवाना खुस रखना आदि

इन न्यूरोट्रांसमीटर में से एक ट्रांसमीटर होता है जिसे सेरोटोनिन कहते है यह हमे खुसी का अहसास करवाता है हमे खुस रखता है जब भी दिमाग में सेरोटोनिन निकलता है हमारी खुसी बढ़ जाती है

एमिट्रिप्टिलाइन मुख्या यही कार्य करता है यह हमारे दिमाग में सेरोटोनिन की मात्रा को बढ़ा देते है जिसे खुसी होती है और डिप्रेशन चिंता तनाव उदासी एंग्जायटी नहीं होती है और व्यक्ति चैन से सो जाता है

एमिट्रिप्टिलाइन की खुराक – amitriptyline hydrochloride tablet uses in hindi

amitriptyline hydrochloride tablet का इस्तेमाल उम्र , लिंग , लक्ष्ण , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई दुष्प्रभाव न हो

यह डिप्रेशन और न्यूरोपैथिक दर्द की दवा है इसलिए इसको खुद अपनी मर्जी से नहीं ले सकते है इसे आपको दुष्प्रभाव हो सकता है क्युकी है मरीज का डिप्रेशन दर्द अन्य लक्ष्ण अलग अलग होते है

यह डिप्रेशन , माइग्रेन , दर्द , आदि में दी जाती है इसलिए इसकी खुराक समस्या पर निर्भर है डिप्रेशन में अधिक खुराक दी जाती है और सिर दर्द जैसी समस्या में कम खुराक दी जाती है

इसलिए अपनी मर्जी से न ले अगर इसकी नार्मल खुराक की बात की जाए तो इसको दिन में 1 बार लिया जाता है और इसको रात को लेना ज्यादा अच्छा रहता है इसे नींद अछि आती है

आपको एमिट्रिप्टिलाइन की एक मेडिसिन रात को खाना खाने के कुछ समय के बाद पानी के साथ लेनी चाहिए इसे आपकी उदासी डिप्रेशन कम होता है और इसको कितने दिनों तक ले सकते है यह आपकी समस्या पर निर्भर है

इसको 3 दिन ले सकते है 1 हफ्ता इसे ले सकते है 15 दिन यह मेडिसिन ली जा सकती है या 1 महिना या उसे ज्यादा यह आपको डॉक्टर बताएगे आपकी समस्या के अनुसार

बिमारी :डिप्रेशन और न्यूरोपैथिक दर्द
दवा की मात्रा :1 टैबलेट एक समय में
दिन में कितनी बार :दिन में एक बार रात को सोने से पहले
खाना खाने के बाद या पहले :खाना खाने के आधे घंटे बाद
किसके साथ ले :पानी के साथ ले
कितने दिनों तक ले सकते है :समस्या और लक्ष्ण पर निर्भर है
सलाहडॉक्टर की सलाह ले अनुसार ले
ज्यादा मात्रा में सेवन से बचे

एमिट्रिप्टिलाइन हाइड्रोक्लोराइड के फायदे

एमिट्रिप्टिलाइन के शरीर में अलग अलग फायदे है जानते है इनके सभी फायदे के बारे में

(1 ) . डिप्रेशन

डिप्रेशन के लिए एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन बहुत फायदेमंद है जब व्यक्ति को रात को नींद नहीं आती है उदासी तनाव चिंता रहती है किसी एक बात को सोचता रहता है तब यह मेडिसिन दी जाती है जिसे व्यक्ति का डिप्रेशन खत्म हो सके

अगर किसी के साथ हाल ही में कोई दुर्घटना हुई है जिसके कारण उसे डिप्रेशन हो रहा है मन उदास रहता है बार बार दिमाग में वही दुर्घटना चलती है टी एमिट्रिप्टिलाइन दी जाती है

यह भी पढ़े – R15 homeopathic medicine का इस्तेमाल चिंता डिप्रेशन तनाव में किया जाता है

(2) . माइग्रेन

डिप्रेशन के साथ साथ यह मेडिसिन माइग्रेन की समस्या में दी जाती है और माइग्रेन सिर दर्द से बहुत ज्यादा होता है और इसका दर्द सिर के आधे हिसे में शुरू होता है और यह दिमाग से जुडी समस्या का एक कारण बन सकता है इसे दिमाग में खून का संचार अधिक होता है जिसे सिर में दर्द होता है इस समस्या में एमिट्रिप्टिलाइन टैबलेट दी जाती है

(3) . न्यूरोपैथिक दर्द

एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन न्यूरोपैथिक दर्द में फायदेमंद है नर्व के कारण अगर किसी व्यक्ति को दर्द होता है तो यह मेडिसिन नर्व के सिगनल को कम कर देती है जिसे दर्द कम होता है अगर किसी व्यक्ति को शुगर की समस्या है जिसके कारण उसकी नर्व में समस्या हुई है हाथ पैर में दर्द है कंधे में दर्द हो सकता है एसे में एमिट्रिप्टिलाइन कार्य में आती है

(4) . फाइब्रोमायल्जिया

फाइब्रोमायल्जिया की समस्या में एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन दी जाती है फाइब्रोमायल्जिया एक एसी समस्या है जो आपकी हडियों और मांशपेशियो में दर्द को उत्पन करती है इसका दर्द पुरे शरीर में भी हो सकता है आपको थकान महसूस होती है नीन्द न आने की समस्या भी हो सकती है एमिट्रिप्टिलाइन के इस्तेमाल से फाइब्रोमायल्जिया को कम किया जाता है

यह एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन के कुछ मुख्या लाभ है

एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन के दुष्प्रभाव

एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन जितनी लाभकारी है उतने ज्यादा ही इसके दुष्प्रभाव भी है कुछ दुष्प्रभाव जो हल्के होते है वह खुद ठीक हो जाते है परन्तु कुछ दुष्प्रभाव में मेडिसिन को बंद कर देना चाहिए जिसके बारे में आपको जानकारी होनी जरुरी है

(1) . हृदय समस्या को बढ़ाती है

(2) . झटके आते है

(3) . सुसाइडल थॉट आते है

(4) . ब्लड प्रेशर कम होता है

(5) . चक्कर आते है

(6) . उलझन रहना

(7) . हमेशा नींद आना

(8) . मुहँ सुख सकता है

(9) . कब्ज की समस्या हो सकती है

(10) . वजन अधिक होना

(11) . सिर में दर्द

(12) . नाक बंद होना

(13) . सेक्सुअल इच्छा कम होना

(14) . हाथ पैर का कापना

(15) . पेशाब में इन्फेक्शन हो सकता है

यह भी पढ़े – नेचुरल तरीके से याददाश्त बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा | anacardium orientale 200 uses in hindi

एमिट्रिप्टिलाइन की सावधानियाँ

एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन को लेते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . प्रेगनेंसी के दोरान एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए

(2) . स्तनपान करवाने वाली महिला को एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

(3) . जिन व्यक्ति को लीवर किडनी की समस्या है उनको एमिट्रिप्टिलाइन नहीं देनी चाहिए

(4) . अगर मिर्गी की झटके की समस्या है तो एमिट्रिप्टिलाइन नहीं देनी चाहिए

(5) . जो व्यक्ति अधिक खुस खुस रहता है उसे एमिट्रिप्टिलाइन नहीं देना है

(6) . हृदय से जुडी कोई समस्या है तो न ले

एमिट्रिप्टिलाइन के साथ कौन सी मेडिसिन नहीं लेनी है

जानते है एसी कौन सी मेडिसिन है जो एमिट्रिप्टिलाइन के साथ नहीं लेनी चाहिए

(1) . Quinidine

(2) . Chloropheniramine

(3) . Cimetidine

(4) . flunil capsul

(5) . sove 5mg tablet

(6) . depaxil cr 12.5 tablet

यह सभी मेडिसिन एमिट्रिप्टिलाइन के साथ नहीं लेनी चाहिए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको amitriptyline hydrochloride tablet uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी एक बात का ध्यान रखे इस मेडिसिन को अपनी मर्जी के अनुसार कभी न ले और अगर डॉक्टर इस मेडिसिन को चालु करता है तो अपनी मर्जी से इसे बंद न करे इस बात का ख़ास ध्यान रखे

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . एमिट्रिप्टिलाइन का असर कब तक हो जाता है?

ans . एमिट्रिप्टिलाइन का असर एकदम से नहीं होता है एक या दो दिन की खुराक में यह अच्छा असर नहीं करती है इसलिए इसे थोडा अधिक समय तक लिया जाता है|

Q . एमिट्रिप्टिलाइन को कितने दिनों तक लेना चाहिए?

ans . एमिट्रिप्टिलाइन को अछे असर के लिए 1 हफ्ता 2 हफ्ता या उसे ज्यादा समय तक लिया जा सकता है यह आपकी समस्या पर निर्भर है और डॉक्टर आपकी समस्या के अनुसार मेडिसिन को चालु रखता है और बंद कर देता है |

Q . क्या इसे सेक्सुल्स समस्या उत्पन होती है?

ans . अगर आप एमिट्रिप्टिलाइन का अधिक मात्रा में सेवन करते है तो इसे महिला हो या पुरुष उसमे सेक्सुअल इच्छा की कमी हो सकती है|

Q . एमिट्रिप्टिलाइन को लेने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

ans . एमिट्रिप्टिलाइन मेडिसिन को लेने का सबसे अच्छा समय रात का होता है क्युकी इसे नींद अछि आती है और डिप्रेशन कम होता है|

Q . एमिट्रिप्टिलाइन के मुख्या ब्रांड क्या है?

ans . tryptomer 25mg , amitocare 10mg , amitop 10mg , eliwel 10mg यह सभी इसके मुख्या ब्रांड है आपको इन सभी ब्रांड में एमिट्रिप्टिलाइन मिल जाएगी|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: