जोड़ो में दर्द है सुजन है रूमेटॉइड आर्थराइटिस की समस्या है तो आप सही जगह आए है आज हम aldigesic p tablet uses के बारे में बताएगे जो की दर्द सुजन के लिए बेस्ट है
aldigesic p tablet pain killer के रूप में काम करती है यह शरीर में होने वाले अलग अलग दर्द को कम करती है और इसका सबसे अच्छा असर जोड़ो के दर्द में दिखाई देता है
और इसका इस्तेमाल आसानी से किया जाता है और दर्द को ठीक किया जाता है जानते है इसे किस किस दर्द में लिया जाता है और यह कैसे काम करती है इसके दुष्प्रभाव और सावधानियों के बारे में विस्तार से
what is aldigesic p tablet in hindi
aldigesic p tablet दर्द निवारक मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल अलग अलग प्रकार के दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है और यह आपको मार्किट में 87 रूपये की मिल जाएगी
इस टेबलेट के अंदर Aceclofenac ip 100mg और Paracetamol ip 325mg मिली हुई है जो अपना कार्य अलग अलग करती है और दर्द को कम करती है
इस टेबलेट के अंदर मिली Aceclofenac नॉनस्टेरॉइडल और एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा के रूप में आती है और यह मुख्या हमारे शरीर में साइक्लोओक्सिनेज को रोकता है जो प्रोस्टाग्लेडीन को उत्पन करता है
साइक्लोओक्सिनेज शरीर में दर्द और सुजन का कारण बनता है यह मेडिसिन रूमेटॉइड आर्थराइटिस की समस्या के दोरान जोड़ो में दर्द होता है सुजन हो जाती है जलन पीरियड्स के दोरान होने वाले दर्द , चोट के बाद होने वाले दर्द आदि को कम करता है
इसी के साथ इस टेबलेट में मिली Paracetamol मुख्या दिमाग से निकलने वाली केमिकल messages को रोकने का कार्य करता है जो बुखार दर्द और सुजन का कारण बनते है
इसीलिए जब जोड़ो में दर्द और सुजन होती है तो यह दर्द निवारक मेडिसिन दी जाती है aldigesic p tablet के आपको हल्के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते है
जो समय के साथ ठीक हो जाते है परन्तु अगर आपको इसके दुष्प्रभाव लम्बे समय तक अनुभव होते है तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी होता है
अगर किसी व्यक्ति की हार्ट की सर्जरी हुई है तो उसे इस दर्द निवारक मेडिसिन से परहेज करना चाहिए और साथ ही जो शराब का सेवन करते है उन्हें भी इसे नहीं लेना चाहिए
aldigesic p tablet uses in hindi
aldigesic p tablet का इस्तेमाल वजन ,उम्र , लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के बाद दी जाती है ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन न हो
कोई भी जवान व्यक्ति इसकी 2 टेबलेट 1 दिन में इस्तेमाल कर सकता है आप इसकी 1 टेबलेट को सुबह खाना खाने के बाद ले सकते है और एक टेबलेट शाम को खाना खाने के बाद ले सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार
(1) . सेवन करने का तरीका
बिमारी: | आर्थराइटिस , दर्द , सुजन |
दवा की मात्रा: | 1 टेबलेट एक समय में |
दिन में कितनी बार ले: | दिन में 2 बार सुबह और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले ले: | खाना खाने के बाद ले |
किसके साथ ले: | पानी के साथ ले |
कितने दिनों तक ले सकते है: | डॉक्टर की सलाह के अनुसार |
benefits of aldigesic p tablet in hindi
इस दर्द निवारक टेबलेट के बहुत से लाभ है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . रूमेटॉइड आर्थराइटिस
रूमेटॉइड आर्थराइटिस में हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक शमता अपने ही अछि कोशिकाओ को खत्म करने लगती है जिसे जोड़ो में दर्द हाथ में दर्द सुजन होती है जोड़ो की परत खराब होती है उसके लिए यह टेबलेट दी जाती है जिसे सुजन और दर्द को कम किया जा सके –
(2) . ओस्टियोआर्थराइटिस
ओस्टियोआर्थराइटिस मुख्या रूमेटॉइड आर्थराइटिस की तरह होता है इसमें जोड़ो में दर्द और सुजन के साथ साथ जोड़ो को हिलाने में भी समस्या हो जाती है अकडन होती है aldigesic p tablet सुजन दर्द और अकडन को ठीक करता है
(3) . जोड़ो में दर्द
जोड़ो में दर्द अलग अलग कारण से हो सकता है देखा जाता है की कुछ बुखार में जोड़ो में दर्द होने लगता है पैर दर्द करता है उस समय में यह दर्द निवारक टेबलेट लेना लाभकारी होता है
(4) . चोट और मोच
दर्द का एक बड़ा कारण चोट या मोच हो सकती है अचानक से लगी चोट या मोच अधिक दर्द का कारण बनता है आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार aldigesic p tablet ले सकते है इसके सेवन से दर्द से तुरंत आराम मिल जाता है
(5) . मांसपेशियों में दर्द
मांसपेशियों में दर्द के बहुत से कारण है जैसे चिंता , तनाव , मोटापा , बुखार , अधिक शारीरिक कार्य आदि इन सभी के कारण मांसपेशियों में दर्द होता है इसके लिए आप aldigesic p medicine ले सकते है यह पैन किलर के रूप में कार्य करती है
(6) . बुखार में
बुखार में दर्द होना आम बात है जब भी किसी व्यक्ति को बुखार होता है उसके शरीर में दर्द उत्पन होता है aldigesic p में Paracetamol मिली हुई है जो बुखार के साथ दर्द कम करती है
(7) . सिर दर्द
सिर में दर्द होना भी आम बात है अधिक टीवी देखना फ़ोन का अधिक इस्तेमाल दिमाग वाले कार्य अधिक करना सिर दर्द का कारण है उस समय में aldigesic p ले सकते है परन्तु सिर दर्द में इसे बार बार न ले इस बात का ध्यान रखे
(8) . बदन में दर्द
पुरे दिन बहुत ज्यादा कार्य करने के कारण अगर शाम को बदन दर्द होता है जो सहन नहीं होता है उस समय में इसकी एक टेबलेट ले सकते है इसे बदन दर्द ठीक होता है
side effects of aldigesic p tablet in hindi
इस टेबलेट के आपको हल्के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है जिसके बारे में आपको निचे बताया गया है
(1) . दस्त की समस्या हो सकती है
(2) . उलटी हो सकती है
(3) . वजन कम हो सकता है
(4) . आपको बहुत अधिक थकान महसूस हो सकती है
(5) . त्वचा सम्बंधित समस्या जैसे स्किन रेश हो सकते है
(6) . पेट के निचले हिसे में दर्द की समस्या हो सकती है
(7) . झुनझुनी की समस्या हो सकती है
(8) . आपको कब्ज की समस्या हो सकती है
(9) . हृदय में जलन जैसा लग सकता है
(10) . एसिडिटी की समस्या हो सकती है
(11) . पेट में दर्द हो सकता है
अगर आप गलत तरीके से या ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करते है तो आपको उपर बताए गए side effects हो सकते है इसलिए ध्यान रखे
precautions of aldigesic p tablet in hindi
aldigesic p tablet के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . एलर्जी होने पर न ले
(2) . अन्य मेडिसिन के साथ न ले
(3) . ज्यादा मात्रा में न ले
(4) . प्रेगनेंसी में डॉक्टर की सलाह ले
(5) . स्तनपान के दोरान डॉक्टर की सलाह ले
(6) . लीवर किडनी से जुडी समस्या में न ले
(7) . हार्ट सर्जरी होने पर न ले
(8) . अश्थमा की समस्या में डॉक्टर की सलाह ले
(9) . ब्लीडिंग की समस्या में न ले
(10) . पेप्टिक अल्सर में यह मेडिसिन न ले
(11) . शराब के साथ मेडिसिन न ले
(12) . ड्राइव करने से पहले यह मेडिसिन न ले
(13) . शुगर के मरीज को यह मेडिसिन नहीं लेनी चाहिए
(14) . exp date को जरुर चेक करे
which medicine can not used with aldigesic p tablet in hindi
निचे दी गई मेडिसिन के साथ आपको aldigesic p tablet का इस्तेमाल नहीं करना है
(1) . licab 400 xl tablet
(2) . intalith 300 tablet
(3) . digoxin tablet
(4) . lanoxin tablet
(5) . lefumide 20 tablet
(6) . lefno 10 tablet
(7) . covance 50 tablet
(8) . cipam s 5mg tablet
(9) . mazetol 200 tablet
(10) . angizaar 50 tablet
do not use aldigesic p tablet in these disease in hindi
निचे बताई गई बीमारियों में आपको aldigesic p tablet का सेवन नहीं करना है
(1) . अल्सर में सेवन न करे
(2) . एलर्जी होने पर न ले
(3) . हृदय रोग होने पर न ले
(4) . पेट के अल्सर में न ले
(5) . शुगर में न ले
ingredients of aldigesic p tablet in hindi
aldigesic p tablet के अंदर 2 मेडिसिन मिली है जैसे
(1) . Aceclofenac ip 100mg
(2) . Paracetamol ip 325mg
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको aldigesic p tablet uses benefits side effects के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी एक बात का ध्यान रखे की जब भी आप aldigesic p tablet को लेना शुरू करे उसे पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले क्युकी इसके ज्यादा सेवन से दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है
related topic
r81 homeopathic medicine का इस्तेमाल सभी प्रकार के दर्द में किया जाता है
r72 homeopathic medicine का इस्तेमाल पैंक्रियास में सुजन को कम करने के लिए किया जाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . aldigesic p tablet क्या है?
ans . यह मेडिसिन दर्द निवारक है जो एसे केमिकल को रोकते है जो दर्द सुजन को उत्पन करता है यह कान दर्द , सिर दर्द , दांत दर्द , हाथ पैरो में दर्द आदि को ठीक करती है|
Q . aldigesic p tablet कितने समय में असर करने लगती है?
ans . aldigesic p tablet कम से कम 2 से 3 घंटे में अपना असर दिखाती है और दर्द सुजन को कम करती है|
Q . क्या हमे aldigesic p tablet की आदत लग सकती है?
ans . हमे aldigesic p tablet की आदत नहीं लग सकती है परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करना चाहिए|
Q . क्या ड्राइव के दोरान aldigesic p tablet ले सकते है?
ans . ड्राइव करते समय आपको aldigesic p tablet का सेवन नहीं करना है इसे आपको नुक्सान हो सकता है|
Q . शुगर के मरीज aldigesic p tablet ले सकते है या नहीं?
ans . शुगर के मरीज को aldigesic p tablet का सेवन नहीं करना चाहिए और डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए|
Q . क्या aldigesic p tablet पेट दर्द को ठीक कर सकती है?
ans . aldigesic p tablet पेट दर्द को ठीक नहीं करती है हाँ अगर किसी बिमारी के कारण पेट में दर्द है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही सेवन करे|
Q . क्या शराब के साथ aldigesic p tablet को लिया जा सकता है?
ans . अगर आप शराब के साथ aldigesic p tablet का इस्तेमाल करते है तो आपको दुष्प्रभाव हो सकते है इसलिए धुम्रपान करने से बचे|
Q . क्या खाने के साथ aldigesic p tablet को ले सकते है?
ans . आप खाने के साथ aldigesic p tablet को ले सकते है|
Q . क्या aldigesic p tablet को एकदम से खाना बंद कर सकते है?
ans . aldigesic p tablet को एकदम से बंद नहीं करना चाहिए इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी होता है|
Q . aldigesic p tablet का असर कब तक रहता है?
ans . aldigesic p tablet का असर 17 से 18 घंटे तक रहता है|
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है