ginseng homeopathic medicine हमारे शरीर में काफी फायदे करता है ginseng एक हर्बल प्रोडक्ट होता है जिसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक और होमोपेथिक दवाइयों में किया जाता है
ginseng का इस्तेमाल कई सालो से किया जा रहा है यह चाय , कैप्सूल , टैबलेट के रूप में आसानी से मिल जाती है ginseng तीन प्रकार की होती है अमेरिकन , फैबेरियन और कोरियन , तीनो के अलग अलग फायदे होते है
ginseng का पेड़ होता है परन्तु इसकी जड़ का ही सबसे जादा इस्तेमाल किया जाता है क्युकी इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो हमे कई तरह के फ्लू से बचाते है
ginseng हमारे शरीर के जर्नल हेल्थ को बढाता है हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक शमता को बढाता है जिसे हमे शरीर में किसी प्रकार की थकावट नहीं होती है
ginseng medicine हमारे लिए बहुत अधिक फायदेमंद है और अधिकतर डॉक्टर इसे लेने की सलाह देते है परन्तु बहुत से व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल करने लगते है सही डोस नहीं लेते है आज हम ginseng के बारे में आपको जानकारी देंगे
ginseng homeopathic medicine uses in hindi
ginseng medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग और बीमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ginseng का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के ही करना जरुरी होता है
इसका इस्तेमाल पुरुष , महिला , जवान और बुजुर्ग कर सकते है यह शरीर के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है परन्तु इसकी जादा डोस नहीं लेनी चाहिए और कोशिस करे की जर्मन ब्रांड ही ले
ginseng का इस्तेमाल आप दिन में 3 बार कर सकते है आपको 15 बुँदे पानी के साथ लेनी है एक समय में और एसे ही 15-15 बुँदे 3 बार दिन में ले डॉक्टर की सलाह के अनुसार
दवा | ginseng |
मात्रा | 15 ड्राप एक समय में |
दिन में कितनी बार ले | दिन में 3 बार ले |
खाना खाने से पहले या बाद में | डॉक्टर की सलाह के अनुसार |
किसके साथ ले | पानी के साथ ले |
कितने दिनों तक ले | डॉक्टर की सलाह |
ginseng मेडिसिन बहुत ही अछि है और इसके फायदे भी बहुत है परन्तु इसको इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है जिसे आपको समस्या ना हो |
benefits of ginseng medicine in hindi
ginseng medicine के हमारे शरीर के लिए बहुत से फायदे है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . तनाव को कम करता है
ginseng medicine का इस्तेमाल सालो से किया जा रहा है क्युकी यह हमारे लिए बहुत लाभकारी है यह मेडिसिन हमे तनाव से बचाती है बहुत से व्यक्ति एसे है जो किसी न किसी बात से तनाव में रहते है ginseng medicine में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट तनाव को दूर करने में हमारी मदत करते है
(2) . रोग प्रतिरोधक शमता को बढाता है
किसी भी व्यक्ति के शरीर को चलने के लिए रोगप्रतिरोधक शमता की जरूरत होती है तभी वह व्यक्ति कार्य कर सकता है और ginseng medicine रोगप्रतिरोधक शमता को बढाने में काफी फायदेमंद है अगर किसी व्यक्ति में रोगप्रतिरोधक शमता कम हो जाती है तो वह बहुत ज्यादा बीमार पड़ने लगता है जल्दी ठीक नहीं होता है एसे में ginseng medicine लाभकारी है
(3) . तवचा के लिए भी लाभकारी है
तवचा के लिए भी ginseng medicine बहुत ज्यादा फायदेमंद है यह त्वचा को निखारने का कार्य करती है सभी चाहते है की उनकी त्वचा सवस्थ हो और सुन्दर दिखे परन्तु कई बार तवचा मुरझा जाती है एसे में ginseng में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को सुन्दर बनाने का कार्य करते है
(4) . हार्मोन को बेलेंस में रखता है
हार्मोन इन्बेलेंस की समस्या सबसे जादा महिलाओ में होती है जिसके कारण उनमे स्तन कैंसर जेसी समस्या उत्पन हो जाती है साथ ही महिलाओ में चिडचिडापन हो जाता है इसके लिए ginseng medicine बहुत जादा फायदेमंद होती है यह हार्मोन का संतुलन बनाए रखती है अधिकतर डॉक्टर ginseng medicine लेने की सलाह देते है
(5) . वजन कम करने में मदत करता है
बहुत से व्यक्ति एसे है जो अपने अधिक वजन से परेशान है कोई काम सही से नहीं कर पाते है अधिक वजन होने के कारण आप वजन कम कर सकते है ginseng के इस्तेमाल से यह वजन को कम करने में मदत मिलती है परन्तु वजन कम करने के लिए आप इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले
(6) . शरीर में फुर्ती लाता है
शरीर में उर्जा और फुर्ती लाने के लिए ginseng medicine बहुत लाभकारी है क्युकी आज के समय में अधिकतर लोगो की समस्या है की उनमे फुर्ती नहीं है उर्जा नहीं है कार्य करने का मन नहीं करता है एसे में ginseng medicine के इस्तेमाल से शरीर में उर्जा और फुर्ती आती है कार्य करने में मन लगता है
(7) . दिमाग के लिए फायदेमंद है
दिमाग के लिए भी ginseng medicine बहुत जादा लाभकारी है बहुत से व्यक्ति को दिमाग की समस्या होती है उन्हें किया हुआ काम भूलने की समस्या होती है कुछ याद नहीं रहता है इसके लिए ginseng medicine बहुत जादा लाभकारी होती है इसके इस्तेमाल से भूलने की समस्या नहीं होती है
(8) . एनजाइना की समस्या को ठीक करता है
बहुत से एसे व्यक्ति है जिनको एनजाइना की समस्या होती है खून का स्त्राव सही न होने के कारण छाती में दर्द होता है या भारीपन रहता है उनके लिए ginseng medicine लाभकारी होती है इसके इस्तेमाल से एनजाइना की समस्या धीरे धीरे कम होती रहती है
(9) . ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में रहता है
बहुत से व्यक्ति एसे है जिनको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनके लिए भी ginseng medicine का इस्तेमाल करना लाभकारी होत्ता है यह ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में रखता है ब्लड प्रेशर के लिए आप कोरियन रेड ginseng का भी इस्तेमाल कर सकते है
(10) . शुगर को कण्ट्रोल रखता है
ginseng medicine शुगर को कण्ट्रोल रखने में मदत करती है अधिकतर लोगो को शुगर की समस्या है जिसकें कारण उनके ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ी रहती है ginseng medicine ब्लड में गुलुकोज़ की मात्रा को कण्ट्रोल कर शुगर की समस्या को जादा नहीं बढ़ने देता है
side effects of ginseng medicine in hindi
ginseng medicine के हमारे शरीर के लिए बहुत से फायदे है परन्तु अगर हम ginseng medicine का इस्तेमाल गलत तरीके से करने लगते है तो हमें कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी
(1) . किडनी में समस्या हो सकती है
अगर कोई व्यक्ति डॉक्टर के बताए अनुसार ginseng medicine का इस्तेमाल नहीं करता है और अपनी मर्जी से ही जादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करने लगता है उस व्यक्ति को किडनी में समस्या उत्पन हो जाती है किडनी सही से कार्य नहीं करती है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुरी है
(2) . सिर दर्द की समस्या हो सकती है
देखा गया है की ginseng medicine हमारे दिमाग के लिए सही होती है परन्तु अगर इसका गलत तरीके से बिना किसी सावधानी के इस्तेमाल किया जाए तो यह सिर दर्द का कारण बन सकती है इसके जादा इस्तेमाल से आपको सिर भारी भारी लगने की समस्या हो सकती है
(3) . कब्ज की समस्या हो सकती है
ginseng medicine हमारे लिए लाभकारी है परन्तु कई बार इसे हमारे पाचन में समस्या उत्पन हो जाती है कुछ व्यक्ति में देखा गया है की ginseng medicine के इस्तेमाल के बाद कब्ज की समस्या हो जाती है जो जल्दी ठीक भी हो जाती है अगर एसा हो तो आप इसका सेवन कम मात्रा में करे
(4) . नींद की समस्या हो सकती है
ginseng medicine आपके लिए नुक्सान दायक हो सकती है अगर आप इसका अधिक इस्तेमाल करते है इसे आपको नींद की समस्या उत्पन हो जाती है आपको नींद नहीं आती है बेचेनी सी होने लगती है इसलिए अगर आपको लगे की समस्या हो रही है तो आप इसका सेवन कम कर दे
(5) . दस्त की समस्या हो सकती है
कुछ लोगो में देखा गया है गलत तरीके से इस्तेमाल से दस्त की समस्या उत्पन होने लगती है एसा उन लोगो में अधिक देखा गया है जो व्यक्ति शुरू में इसका अधिक इस्तेमाल करता है इसलिए पहले कुछ दिन इसका सेवन कम मात्रा में करे उसके बाद आप इसकी डोस बढ़ा सकते है
उपर बताए गए साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक नहीं रहते है परन्तु अगर आपको फिर भी कोई समस्या उत्पन होती है तो अपने डॉक्टर से जाकर मिले और जांच करवाए
precaution of ginseng medicine in hindi
इसको लेने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है जिसे आपको समस्या नहीं होती है ginseng medicine से जुडी कुछ सावधानियाँ आपको निचे देखने को मिल
(1) . ginseng medicine से एलर्जी है तो इसे न ले
ginseng medicine बहुत जादा लाभकारी होती है परन्तु कई बार इसका इस्तेमाल कुछ बातो को ध्यान में रखकर किया जाता है अगर आपको ginseng medicine से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आप इसका इस्तेमाल न करे और डॉक्टर की सलाह जरुर ले
(2) . रात को सोने से पहले न ले
एक बात का हमेशा ध्यान रखे की ginseng medicine का इस्तेमाल आपको रात को सोने से पहले कभी नहीं करना है क्युकी इसे आपको नींद न आने की समस्या हो सकती है और हमारी अछि सेहत के लिए अछि नींद बहुत जरुरी होती है
(3) . 3 महीने से जादा इसका इस्तेमाल न करे
ginseng medicine हमारे लिए सही है पर तब तक सही है जब तक यह हमारा नुकसान न करे इसके इस्तेमाल से पहले आपको एक बात का और ध्यान रखना है की आपको 3 महीने से ज्यादा इसका इस्तेमाल नहीं करना है और उसके बाद 1 महीने का अंतर रखना है और डॉक्टर की सलाह लेनी है
(4) . प्रेगनेंसी के दोरान इसका इस्तेमाल न करे
प्रेगनेंसी के दोरान माँ और बच्चे की सेहत का सही होना बहुत जरुरी होता है एसे में आप किसी भी प्रकार के खाद्य प्रदार्थ से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले और ginseng medicine को प्रेगनेंसी के दोरान न ले और डॉक्टर की सलाह जरुर ले
(5) . स्तन पान करवाने वाली महिला ginseng का इस्तेमाल न करे
ginseng medicine का इस्तेमाल या ginseng का इस्तेमाल स्तन पान करवाने वाली महिला को नहीं करना चाहिए इसे समस्या उत्पन हो सकती है इसलिए ginseng medicne या ginseng का सेवन बिलकुल भी न करे
(6) . किडनी और हार्ट की medicine के साथ ginseng medicine का सेवन न करे
अगर किसी व्यक्ति को हार्ट की या किडनी की समस्या है और वह हार्ट और किडनी की medicine का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे इन दोनों medicine के साथ ginseng medicine का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए इसे आपकी यह दोनों समस्या बढ़ सकती है इसलिए ध्यान रखे
उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है ताकि बाद में आपको कोई समस्या न हो
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको ginseng homeopathic medicine के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो कुछ बातो का ध्यान रखे और इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले ताकि सेवन के बाद आपको कोई समस्या न हो
related topic
r15 medicine का इस्तेमाल चिंता , डिप्रेशन , तनाव आदि को ठीक करने के लिए किया जाता है
fungal infection के लिए dr.reckeweg r82 medicine की जानकारी
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या ginseng medicine को बिना डॉक्टर की सलाह के ले सकते है?
ans . Ginseng medicine का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए क्युकी सभी लोगो की समस्या और उनका शरीर अलग अलग होता है |
Q . प्रेगनेंसी के दोरान ginseng medicine का इस्तेमाल कर सकते है या नहीं?
ans . प्रेगनेंसी के दोरान Ginseng medicine का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए |
Q . क्या किडनी पर इसका प्रभाव पड़ सकता है?
ans . हाँ अगर आप जादा मात्रा में Ginseng medicine का इस्तेमाल करते हो तो आपकी किडनी पर प्रभाव पड़ सकता है |
Q . क्या स्तन पान करवाने वाली महिला इसका इस्तेमाल कर सकती है?
ans . नहीं स्तन पान करवाने वाली महिला को Ginseng medicine का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है