बैप्टीशिया टिनक्टोरिया टाइफाइड बुखार की होम्योपैथिक दवा है (baptisia tinctoria uses in hindi) जिसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और इसका बहुत ही अच्छा असर देखन को मिलता है
इस मेडिसिन का उपयोग टाइफाइड बुखार , मलेरिया बुखार आदि में किया जाता है टाइफाइड बुखार बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण होता है और इस बैक्टीरियल का नाम साल्मोनेला टाइफी होता है
इसके होने के कुछ कारण है जैसे संक्रमित पानी या खाने का सेवन करना और यह जीवाणु व्यक्ति के आंतो और रक्तप्रवाह में रहता है और यह आसानी से एक व्यक्ति से दुसरे में फ़ैल जाता है
अगर आप संक्रमित व्यक्ति के मल के सम्पर्क में आ जाते है तो इसके जीवाणु आपके शरीर में आसानी से चले जाते है और आपको टाइफाइड बुखार हो जाता है
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल टाइफाइड बुखार को ठीक करने में ही किया जाता है इसलिए आज हम आपको इसका इस्तेमाल , फायदे , दुष्प्रभाव , सावधानियाँ परहेज की जानकारी देंगे
baptisia tinctoria टाइफाइड बुखार की होम्योपैथिक दवा क्या है(baptisia tinctoria uses in hindi,)
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया प्लांट किंगडम की मेडिसिन है और यह जंगली नील के पोधे की छाल और जड़ के द्वारा होम्योपैथिक मेडिसिन तैयार की जाती है
और एक्यूट समस्या में इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है यह सेप्टिक बुखार , टाइफाइड बुखार , मलेरिया बुखार , में इसका अच्छा असर देखने को मिलता है ज्यादा यह टाइफाइड बुखार में दी जाती है
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया के लक्ष्ण व्यक्ति में बहुत जल्दी दिखाई देते है अचानक से आपके शरीर में लक्ष्ण दिखाई देने लगते है शरीर में कमजोरी आ जाती है चुप चुप रहता है ज्यादा बात करने का मन नहीं होता है
चिडचिडा रहता है और साथ में बुखार व्यक्ति को होता है एसे लक्ष्ण दिखाई देने पर बैप्टीशिया टिनक्टोरिया बहुत ही अच्छा असर करती है और टाइफाइड बुखार को ठीक करती है
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया के कुछ मुख्या लक्ष्ण होते है जो अगर व्यक्ति में दिखाई दे तो उसे इस मेडिसिन का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए
baptisia tinctoria के लक्ष्ण
इस होम्योपैथिक मेडिसिन के लक्ष्ण इस प्रकार है
(1) . व्यक्ति कमजोर हो जाता है चिडचिडा रहता है ज्यादा बात करना उसे अच्छा नहीं लगता है
(2) . व्यक्ति की वाइट कोट जीभ होती है और उस पार लाल रंग के पपोले होते है और जीभ के बीच वाला हिसा ब्राउननिष रंग का होता है
(3) . व्यक्ति की जीभ बहुत ज्यादा सुखी होती है और गले में व्यक्ति के इन्फेक्शन की समस्या होती है
(4) . मुहं आने की समस्या होती है मुहं में छाले की समस्या हो जाती है और साथ ही दांतों में मैल जमा होने लगती है
(5) . व्यक्ति के मुहं , दांत या गम से खून निकलने लगता है हल्का हल्का रिश्ता है और मुहं से बदबू आने लगती है जब व्यक्ति साँस लेता है
(6) . व्यक्ति के पेशाब और मल और मुहं से बहुत ज्यादा बदबू आती है जिसे सहन करना मुश्किल होता है
यह सभी इस होम्योपैथिक मेडिसिन के कुछ मुख्या लक्ष्ण है
baptisia tinctoria का इस्तेमाल
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया का इस्तेमाल उम्र लिंग लक्ष्ण नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो
यह सबसे ज्यादा बुखार और टाइफाइड बुखार में किया जाता है इसका इस्तेमाल अगर आप लो पोटेंसी में करते है तो आपको ज्यादा फायदा होगा या फिर आप इसे mother tincture में ले सकते है
अगर आप बैप्टीशिया टिनक्टोरिया का इस्तेमाल 6ch पोटेंसी में करते है तो आपको इसकी 2 बुँदे खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले लेनी है और आप दिन में 3 से 4 बार इसकी 2-2 बुँदे ले सकते है 3 से 5 दिन मे आराम मिल जाएगा
परन्तु अगर आपको बैप्टीशिया टिनक्टोरिया 6ch पोटेंसी में नहीं मिलती है तो आपको इसका सेवन mother tincture में करना है आपको एक चोथाई कप गुनगुना पानी लेना है और उसमे mother tincture की 5 से 10 बुँदे डालनी है और खाना खाने से आधे घंटे पहले सेवन करना है दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
इसे आपका टाइफाइड बुखार 5 दिन में ठीक हो जाएगा अगर आपको बार बार टाइफाइड बुखार हो जाता है तो आप बैप्टीशिया टिनक्टोरिया का 6ch पोटेंसी में 1 महीने तक इस्तेमाल कर सकते है
(1) . baptisia tinctoria 6ch पोटेंसी
बिमारी : | टाइफाइड बुखार , बुखार , मलेरिया बुखार |
दवा : | बैप्टीशिया टिनक्टोरिया 6ch पोटेंसी |
दवा की मात्रा : | 2 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार : | दिन में 3 से 4 बार |
खाना खाने से पहले या बाद में : | खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले |
किसके साथ ले : | सीधा जीभ पर डालकर सेवन करे |
कितने दिनों तक ले : | 4 से 6 दिन तक लगातार |
(2) . baptisia tinctoria mother tincture
बिमारी : | टाइफाइड बुखार , बुखार , मलेरिया बुखार |
दवा : | बैप्टीशिया टिनक्टोरिया mother tincture |
दवा की मात्रा : | 5 से 10 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार : | दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम |
खाना खाने से पहले या बाद में : | खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ले |
किसके साथ ले : | एक चोथाई कप गुनगुने पानी के साथ |
कितने दिनों तक सेवन करे : | 5 से 6 दिनों तक ले सकते है |
baptisia tinctoria के लाभ
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया के मुख्या लाभ इस प्रकार है
(1) . बुखार में लाभकारी है
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया बुखार की समस्या में भी अच्छा असर करती है आमतोर पर हमारे शरीर का तापमान 98.6 डिग्री f होता है परन्तु जब यह तापमान 98.6 से बढ़कर अधिक हो जाता है उस समय में बुखार की समस्या उत्पन होती है एसी स्तिथि में आप बैप्टीशिया टिनक्टोरिया की 2-2 बुँदे ले सकते है दिन में 2 से 3 बार
(2) . टाइफाइड बुखार में लाभकारी है
यह सबसे ज्यादा अच्छा असर टाइफाइड बुखार में करती है अगर किसी व्यक्ति को यह बुखार हो गया है तो लगातार 5 से 6 दिन इस मेडिसिन का सेवन करे आपको आराम मिलेगा और अगर टाइफाइड बुखार बार बार हो जाता है ठीक होते ही कुछ दिन में दोबारा हो जाता है तो इस मेडिसिन को 1 महीने तक ले सकते है
(3) . मलेरिया बुखार में लाभकारी है
मलेरिया बुखार में बैप्टीशिया टिनक्टोरिया का अच्छा फायदा देखने को मिलता है मलेरिया बुखार में व्यक्ति को सर्दी लगती है और साथ में सिर में दर्द होने लगता है और उसके बाद व्यक्ति को बुखार आता है मलेरिया बुखार में व्यक्ति का बुखार कभी कम हो जाता है तो कभी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है इसमें आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन ले सकते है
(4) . बैक्टीरियल इन्फेक्शन में लाभकारी है
अगर आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन हुआ है तो यह मेडिसिन लाभकारी है वैसे तो हमारे शरीर में अछे बैक्टीरिया पाए जाते है परन्तु कभी कभी गलत खान पान खराब बैक्टीरिया शरीर में जाते है और नुक्सान पहुचाते है यह गले में , फेफड़ो में , आंतो में , त्वचा में इन्फेक्शन फैला देते है एसे में आप इस मेडिसिन का सेवन कर सकते है
(5) . सिर दर्द में अच्छा कार्य करती है
सिर दर्द होना आम है परन्तु कई बार टाइफाइड बुखार , मलेरिया बुखार के दोरान व्यक्ति के सिर में दर्द रहता है और यह कम ज्यादा होते रहता है और यह दर्द सिर में किसी भी जगह हो सकता है इसके लिए आप इस मेडिसिन का सेवन कर सकते है
baptisia tinctoria के दुष्प्रभाव
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया होम्योपैथिक मेडिसिन के इस्तेमाल से हमारे शरीर में किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है आप इसका सेवन आसानी से कर सकते है
परन्तु अगर आपको किसी कारण कोई दुष्प्रभाव देखने को मिलता है तो आपको इसका सेवन रोक देना है और डॉक्टर की सलाह लेनी है उसके बाद ही फिसरे मेडिसिन को शुरू करे
baptisia tinctoria की सावधानियाँ
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए
(1) . अगर आपको बैप्टीशिया टिनक्टोरिया होम्योपैथिक मेडिसिन से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको इस मेडिसिन का सेवन नहीं करना चाहिए
(2) . इस होम्योपैथिक मेडिसिन के साथ आपको शराब कला सेवन नहीं करना चाहिए इसे आपको दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है
(3) . ड्राइव करने से पहले या ड्राइव करते समय आपको इस मेडिसिन का सेवन नहीं करना है इसे आपको नींद आने की समस्या हो सकती है
(4) . प्रेगनेंसी के दोरान आपको इस मेडिसिन के सेवन से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी है उसके बाद ही सेवन कर सकते है
(5) . स्तनपान करवाने वाली महिला को इस मेडिसिन के सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही इस्तेमाल करे
(6) . एक खुराक के साथ दूसरी खुराक नहीं लेनी है अगर सुबह की खुराक छुट जाती है तो आपको दोपहर की खुराक के साथ सुबह की खुराक नहीं लेनी है
(7) . बैप्टीशिया टिनक्टोरिया मेडिसिन को लेने से पहले उसकी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही मेडिसिन का प्रयोग करे
baptisia tinctoria के परहेज
इस मेडिसिन के सेवन के दोरान आपको कुछ परहेज रखने चाहिए जो इस प्रकार है
(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन नही करना है
(2) . कच्चे टमाटर का सेवन नहीं करना है
(3) . किसी प्रकार के आचार का सेवन नही करना है
(4) . खटाई के सेवन से दूर रहना है
(5) . निम्बू और निम्बू के रस का सेवन नहीं करना है
(6) . चाय कॉफ़ी का सेवन कम से कम करना है
(7) . मांस का सेवन नहीं करना है
बैप्टीशिया टिनक्टोरिया लेते समय उपर बताए गए परहेज जरुर करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको baptisia tinctoria uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी समस्या नहीं होगी यह अलग अलग समस्या की मेडिसिन है इसलिए जब इसे लेने के लिए जाए तो डॉक्टर को अपने सभी लक्ष्ण बताए या अगर आपको टाइफाइड बुखार है तो इसे ले सकते है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या इसे नार्मल बुखार में ले सकते है?
ans . आप बैप्टीशिया टिनक्टोरिया को नार्मल बुखार में भी आसानी से ले सकते है परन्तु ज्यादा मात्रा में सेवन से बचे|
Q . यह मुख्या असर कहाँ करती है?
ans . इस मेडिसिन का मुख्या इस्तेमाल टाइफाइड बुखार में किया जाता है|
Q . इसका सेवन कितने दिनों तक कर सकते है?
ans . इसका सेवन आप 5 से 6 दिन कर सकते है परन्तु अगर आपको बार बार टाइफाइड बुखार होता है तो आप इसे 1 महिना इस्तेमाल कर सकते है|
Q . किस पोटेंसी में लेने से ज्यादा फायदा मिलता है?
ans . आपको हमेशा ही बैप्टीशिया टिनक्टोरिया को 6ch पोटेंसी या mother tincture में इस्तेमाल करना चाहिए
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है