aurum metallicum 200 सभी समस्या की एक दवा इसलिए कहते है(aurum metallicum 200 uses in hindi) की यह हमारे शरीर के अलग अलग अंग में कार्य करती है और समस्या को ठीक करने में मदत करती है

aurum metallicum 200 मेडिसिन हमारे शरीर में उपर से लेकर निचे तक असर करती है और इसका इस्तेमाल सिर , आँख , कान , नाक , दिल , मुहं , मन , पुरुष समस्या , महिला समस्या में किया जाता है

परन्तु इसी के साथ औरम मेटालिकम 200 होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल एक एसी समस्या में किया जाता है जो इन सब से भिन्न है और इस समस्या में इसका इस्तेमाल सबसे पहले करना चाहिए

आज हम आपको इसका मुख्या इस्तेमाल , फायदे , नुक्सान , सावधानियाँ , परहेज की जानकारी देंगे जिसे आपको इसका बारे में सभी चीजे पता चल जाए

aurum metallicum 200 सभी समस्या की एक दवा क्या है

औरम-मेटालिकम-200-सभी-समस्या-की-एक-दवा

यह होम्योपैथिक मेडिसिन आपको 30 ch , 200ch में आसानी से मिल जाती है और यह Sbl और Dr.reckeweg कंपनी में मिल जाती है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है

इस मेडिसिन का एक मुख्या लक्ष्ण होता है जिसमे यह दी जाती है इस मेडिसिन की तुलना सोने से की जाती है क्युकी सोना एक तरह का परफेक्ट घातु होती है और इस मेडिसिन का मरीज भी अपने में परफेक्ट होता है

मतलब एक एसा व्यक्ति जो अपना सारा काम समय पर करता है सभी से अछे से बात चित करता है साफ सुथरा रहता है जो काम दिया जाए उसे पुरे सचाई से करता है और खुस रहता है

अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करता है परन्तु जब उस व्यक्ति को वो नहीं मिलता है जो वह पाना चाहता है जिसके लिए वह मेहनत कर रहा है वह सपना पूरा नहीं होता है तो वह व्यक्ति डिप्रेशन में जाता है

वह चिंता तनाव में रहता है उसे गुसा ज्यादा आता है चिडचिडा हो जाता है अपने सपने को लेकर चिंता करता है ज्यादा इसी के साथ अगर घर की समस्या है जिसे वह परेशान है तो आप aurum metallicum 200 मेडिसिन उसको दे सकते है

अगर किसी व्यक्ति में यह समस्या है तो यह मेडिसिन जरुर उस व्यक्ति को दे बाकी सभी समस्या आम है जैसे दिल , नाक , आख , मुहँ आदि जो हर व्यक्ति में हो सकती है जानते है इसके इस्तेमाल के बारे में

aurum metallicum 200 का इस्तेमाल (aurum metallicum uses in hindi)

इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र लिंग लक्ष्ण कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है

इस मेडिसिन का इस्तेमाल आपको सुबह दोपहर और शाम को करना है दिन में 3 बार खाना खाने से आधे घंटे पहले या बाद में आपको इस मेडिसिन की 2 से 3 बूंद का सेवन करना है एक समय मे

बिमारी :हाई बीपी , डिप्रेशन आदि
दवा की मात्रा :2 से 3 बूंद एक समय में
दिन में कितनी बार :दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने से पहले या बाद में :खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले
किसके साथ ले :सीधा सेवन करे
सलाह ले :डॉक्टर की सलाह के अनुसार
ज्यादा मात्रा में सेवन न करे

aurum metallicum 200 के लाभ

औरम मेटालिकम मेडिसिन का फायदा किसी एक समस्या के लिए नहीं है यह शरीर के अलग अलग अंगो पर अपना कार्य करती है और समस्या को ठीक करती है जानते है इसके सभी लाभ के बारे में

(1) . दिमाग और मन की समस्या

अगर किसी व्यक्ति में मेंटल लक्ष्ण दिखाई देते है तो उसके लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है जैसा की उपर बताया की अगर व्यक्ति घर की समस्या या किसी काम को लेकर परेशान है जिसका असर उसके मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा है तो यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है

अगर किसी व्यक्ति का कोई सपना है और बहुत मेहनत के बाद भी वह सपना पूरा नहीं होता है तो व्यक्ति डिप्रेशन में रहता है चिंता करता है परेशान व चिडचिडा रहता है या फिर किसी कारण वह बहुत तनाव में रहता है गुसा ज्यादा करता है आने वाले समय के बारे में बहुत ज्यादा सोचता है तो यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है चिंता , डिप्रेशन , तनाव को दूर करती है

(2) . सिर की समस्या

सिर में होने वाली समस्या जैसे सिर दर्द में यह अच्छा कार्य करती है अगर सिर में रात में अधिक दर्द होता है और एसा लगता है जैसे अंदर से बाहर की तरफ आ रहा है और सिर से लेकर आगे की तरफ और पुरे चेहरे पर महसूस होता है और साथ में व्यक्ति को चक्र जैसा लगता है तो aurum metallicum मेडिसिन ले सकते है

(3) . आँखों की समस्या

आँखों की समस्या के लिए भी यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है अगर आपको आँखों में फोटोसेंसिटिविटी होती है और अगर आप धुप में निकलते है तो आपको बहुत ज्यादा तकलीफ होती है और आँख खुलती नहीं है और आँखों के चारो तरफ अगर दर्द होता है अगर आप अचानक से तेज रौशनी को देख लेते है तो बहुत तेज चुभन होती है तो इस मेडिसिन को जरुर ले

(4) . कान की समस्या

अगर आपको कान में घाव की समस्या हो जाती है और उस घाव से बहुत ज्यादा मात्रा में पस निकलता है और वह कान से बहता रहता है और कान की पूरी कैनाल पस से भरी रहती है और जो पस कान से निकलता है उसमे से बहुत बदबू आती है और सुने में भी समस्या होती है तो यह मेडिसिन बहुत अच्छा कार्य करती है

(5) . नाक की समस्या

नाक की समस्या में भी औरम मेटालिकम 200 का उपयोग किया जाता है अगर नाक से भी बहुत ज्यादा पस निकलता है और यह कान से निकलने वाला पस बदबूदार होता है और नाक लाल हो जाती है इसी के साथ अगर नाक की हड्डी में घाव बन जाता है और पस निकलता है तो भी यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है

(6) . मुहँ की समस्या

मुहँ में होने वाली समस्या में भी इसका अच्छा फायदा है अगर आपके मुहँ से बदबू आती है और साथ में मुहँ का सवाद अजीब लगता है तो इस मेडिसिन को ले सकते है देखा गया है की महिलाओं और छोटी बचियों के मुहँ से बदबू आती है तो आप इन मेडिसिन को जरुर ले फायदा होगा

(7) . पेट की समस्या

अगर आपको पेट के उपर हिसे में दर्द सा महसूस होता है सुजन लगती है और खट्टी ढकार आती है साथ में मुहँ से बदबू आने की समस्या होती है इसी के साथ अगर आप कुछ खाते है तो बहुत ज्यादा भूख लगती है और अगर कुछ पीते है तो बहुत ज्यादा प्यास लगती है और लीवर वाले हिसे में दर्द सुजन महसूस होती है खाना पचता नहीं है पेट फुले रहने की समस्या होती है तो औरम मेटालिकम 200 लाभकारी है

(8) . हृदय की समस्या

हृदय की समस्या में यह मेडिसिन लाभकारी है अगर आपके हृदय की धडकन अचानक से बहुत तेज हो जाती है या कम हो जाती है और पेट में कुछ महसूस होता है और यह समस्या रात में ज्यादा होती है तो यह ले सकते है साथ में अगर हाई बी.पी की समस्या है , हृदय में सुजन की समस्या है तो यह मेडिसिन ले सकते है

(9) . हाथ पैर की समस्या

हाथ पैर की समस्या में अगर आपको लग रहा है की आपके शरीर का पूरा खून निचे पैरो की तरफ जा रहा है और निचे वाले हिसे में आपको सुजन महसूस होती है साथ ही जॉइंट में दर्द महसूस होता है व्यक्ति को एसा लगता है जैसे नशों में गर्म खून बह रहा है तो एसे में यह मेडिसिन अच्छा करती करती है

(10) . पुरुष समस्या

पुरुष समस्या में इसका बहुत फायदा है अगर आपने वृष्ण में दर्द की समस्या है या अंडकोष में सुजन रहती है तो आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही जननागो की सुजन की समस्या में इसका इस्तेमाल किया जाता है अगर आपके सभी लक्ष्ण मिलते है तो इसे ले सकते है

यह भी पढ़े – damiaplant homeopathic medicine uses in hindi |इसका इस्तेमाल पुरुषो की योन समस्या को ठीक करने में किया जाता है

(11) . महिला समस्या

महिला समस्या में इसका अच्छा इस्तेमाल है अगर किसी महिला को मासिक धर्म न आने की समस्या है या बहुत दर्द होता है तो इस मेडिसिन को ले सकते है इसी के साथ अगर ल्यूकोरिया की समस्या है जिसमे योनी से सफ़ेद पानी निकलता है तो भी आप इस समस्या में इस मेडिसिन को ले सकती है

aurum metallicum मेडिसिन के दुष्प्रभाव

यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है और यह शरीर के अलग अलग अंगो में कार्य करती है और इसके इस्तेमाल से हमे किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है आसानी से इस मेडिसिन को ले सकते है

हर व्यक्ति का शरीर उसकी समस्या लक्ष्ण अलग अलग होते है कुछ मामलों में हो सकता है की इसके दुष्प्रभाव हो परन्तु जरुरी नहीं है की सभी में समस्या हो एसे में डॉक्टर की सलाह जरुरी है

अगर आपको इस मेडिसिन के सेवन से किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो अपने डॉक्टर की सलाह ले और कुछ समय मेडिसिन का इस्तेमाल न करे

aurum metallicum मेडिसिन की सावधानियाँ

इस मेडिसिन को लेने से पहले या इस्तेमाल के दोरान आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . अगर आपको औरम मेटालिकम 200 से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना है इसे आपको समस्या हो सकती है ‘

(2) . अगर आप इस मेडिसिन को ले रहे है तो आपको किसी प्रकार का कोई धुम्रपान और शराब का सेवन नहीं करना है

(3) . आपको कभी भी एक खुराक के साथ दूसरी खुराक का सेवन नहीं करना है अगर सुबह की खुराक छुट जाती है तो दोपहर की खुराक के साथ न ले

(4) . छोटे बच्चे से आपको औरम मेटालिकम मेडिसिन को दूर रखना है यह सिर्फ बड़े व्यक्ति के सेवन के लिए है

(5) . प्रेगनेंसी के दोरान औरम मेटालिकम के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद इस्तेमाल करे

(6) . स्तनपान करवाने वाली महिला को औरम मेटालिकम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी है

(7) . ड्राइव करते समय या ड्राइव करने से पहले इस मेडिसिन को न ले इसे नींद आने की समस्या हो सकती है

(8) . जब भी मेडिसिन को लेने के लिए जाए तो exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही मेडिसिन ले

औरम मेटालिकम 200 मेडिसिन को लेने से पहले उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे

aurum metallicum के परहेज

इस मेडिसिन को लेने से पहले कुछ परहेज करने चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना है (सब्जी में कर सकते है)

(2) . कच्चे टमाटर का सेवन नहीं करना है (सब्जी में कर सकते है)

(3) . किसी भी प्रकार की खटाई का सेवन नहीं करना है

(4) . निम्बू और निम्बू के रस का इस्तेमाल कम मात्रा में करे

(5) . अचार का सेवन बहुत कम मात्रा में करे

(6) . चाय और कॉफ़ी का सेवन कम मात्रा में करे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको aurum metallicum 200 uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी आप उपर बताई गई समस्या में इसका इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको कोई समस्या होती है तो डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद ही सेवन करना शुरू करे

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . औरम मेटालिकम 200 का मुख्या इस्तेमाल क्या है?

ans . यह मेडिसिन मुख्या दिल की समस्या और ब्रेन की समस्या में अच्छा असर करती है इसी के साथ अन्य अंगो की समस्या में इसे ले सकते है|

Q . क्या इसे अलग अलग समस्या में लिया जा सकता है?

ans . हाँ इसे ब्रेन , आँख , कान , नाक , मुहँ , पेट , हृदय की समस्या में ले सकते है|

Q . क्या इसे पुरुष और महिला समस्या में ले सकते है?

ans . इस होम्योपैथिक मेडिसिन को पुरुष और महिला दोनों ही ले सकते है यह पुरुष और महिला समस्या में अच्छा कार्य करती है|

Q . क्या इसके सेवन के लिए डॉक्टर की सलाह जरुरी है?

ans . अगर आप इसका सेवन करने जा रहे है तो अपने लक्षणों को मिला ले और डॉक्टर की सलाह एक बार जरुर ले|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: