क्या आप सामान रखकर भूल जाते है या कुछ समय पहले किया काम याद नहीं रहता याद्दाश कमजोर है तो हम आपके लिए anacardium orientale 200 medicine लाए है
यह होम्योपैथिक मेडिसिन याद्दाश को बढाने का कार्य करती है जिन व्यक्ति को भूलने की बिमारी है जिसके कारण उनको अपने लाइफ स्टाइल में समस्या हो रही है तो एनाकार्डियम ओरिएंटेल 200 CH मेडिसिन बेस्ट है
इसी के साथ यह होम्योपैथिक मेडिसिन पेट में दर्द , कब्ज , सिर दर्द , मतली उलटी , वर्टिगो , याद्दाश में कमी , ब्रेन फोग , खुजली , पीरियड्स में दर्द , नपुंसकता जैसी समस्या में भी अच्छा कार्य करती है
इसलिए आज हम आपको एनाकार्डियम ओरिएंटेल 200 CH होम्योपैथिक मेडिसिन क्या है इसके लक्ष्ण , इस्तेमाल , फायदे नुक्सान , सावधानियाँ , परहेज की पूरी जानकारी देंगे
Table of Contents
एनाकार्डियम 200 CH मेडिसिन क्या है – what is anacardium orientale medicine
यह होम्योपैथिक मेडिसिन है और यह आपको Dilution के रूप में किसी भी होम्योपैथिक स्टोर से Sbl और Dr.reckeweg कंपनी के नाम से आसानी से मिल जाती है और यह 30ch , 200ch और 1m में मिलती है
एनाकार्डियम प्लांट किंगडम की मेडिसिन होती है और एनाकार्डियम एक तरह का नट्स होता है इसका सामान्य नाम काजू , भेला , अखरोट है और यह ज्यादातर रेगिस्तान और बंजर भूमि पर उगता है
एनाकार्डियम का छोटा पेड़ होता है और यह हल्के पीले रंग का होता है और इस एनाकार्डियम से ही एनाकार्डियम ओरिएंटेल 200 CH मेडिसिन को तैयार किया जाता है जो अलग अलग समस्या में लाभकारी है
अक्सर अधिक काम के कारण शारीरिक और मानसिक कमजोरी और थकान होने लगती है जिसके कारण हम चीजो को भूलने भी लगते है याद्दाश कमजोर हो जाती है
यह मेडिसिन थकान को दूर करती है शरीर में जिस हार्मोन के कारण हमे अच्छा लगता है खुसी मिलती है यह मेडिसिन उस हार्मोन को बढाने में मदत करती है जिसे हमे अच्छा लगता है और थकान दूर होती है
और यह पेट पर अच्छा कार्य करती है पेट में लगतार हो रहे दर्द और मरोड़ को यह ठीक करती है बार बार मल त्याग करना या कब्ज की समस्या में यह लाभकारी है पीरियड्स के समय होने वाले दर्द में भी यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है
एनाकार्डियम 200 CH के लक्ष्ण – symptoms
एनाकार्डियम मेडिसिन के सभी लक्ष्ण आपको निचे देखने को मिल जाएगे जिनके आधार पर आप पता कर सकते है किन व्यक्ति को यह मेडिसिन दे सकते है
(1) . इस मेडिसिन के मरीज को बहुत ज्यादा थकान होती है कमजोरी होती है और यह कमजोरी मानसिक और शारीरिक दोनों होती है व्यक्ति किसी काम पर ध्यान नहीं लगा पाता है या बहुत जल्दी थक जाता है याद्दाश कमजोर हो जाती है
(2) . पेट में मरोड़ रहती है सुई चुभन जैसा दर्द रहता है और भूख नहीं लगती है उलटी के जैसा मन होता है और अगर आप खाना खाते है तो आपको और ज्यादा भूख लगने लगती है
(3) . इस मेडिसिन के व्यक्ति को खाना खाने से बहुत ज्यादा आराम मिलता है खाना खाते ही पेट में हो रहा दर्द ठीक हो जाता है
(4) . इस मेडिसिन का मरीज याद्दाश से कमजोर हो जाता है सामान रखकर भूल जाना किसी का नाम भूल जाना कुछ समय पहले किया काम आदि इस समस्या में यह मेडिसिन ले सकते है
(5) . इस मेडिसिन के मरीज के अंदर भ्रम बना रहता है जब यह मरीज कही चलता है तो उसे एसा लगता है कोई उसके पीछे आ रहा हो यह भ्रम रहता है
(6) . इस मेडिसिन का जो व्यक्ति होता है उसे एसा महसूस होता है की उसका शरीर और उसका मन या दिमाग अलग अलग है वह इन दोनों चीजो में उलझता रहता है
(7) . इसका मरीज एसा होता है की जिस बात पर उसे हंसी आनी चाहिए उस बात पर वह व्यक्ति गंभीर हो जाता है और सोचने लग जाता है और गंभीर बात पर वह हँसता है उसे दोनों बातो के बीच का फर्क समझ नहीं आता है
(8) . सिर दर्द होता है व्यक्ति उलझन में रहता है व्यक्ति को चिंता होने लगती है डिप्रेशन में चला जाता है और जैसे ही मरीज खाना खाता है सिर का दर्द ठीक हो जाता है
(9) . व्यक्ति को कब्ज की समस्या होती है स्टूल पास नहीं होता है जैसे ही व्यक्ति मल त्याग के लिए जाता है मल त्याग नहीं होता है बहुत जोर लगाना पड़ता है
(10) . व्यक्ति को अगर हथेली में मसा हो गया हो तो उसके लिए यह मेडिसिन दी जाती है यह इसका मुख्या लक्ष्ण है
(11) . व्यक्ति को स्वप्नदोष की समस्या होती है और व्यक्ति को इसके बारे में पता नहीं चलता साथ ही सम्भोग करने के बाद व्यक्ति संतुष्ट नहीं हो पाता है तो यह इस मेडिसिन का मुख्या लक्ष्ण है
(12) . इस मेडिसिन के मरीज को ठंड से समस्या बढ़ जाती है और खाना खाने के बाद समस्या ठीक होने लगती है यह इसका मुख्या लक्ष्ण है
(13) . इस मेडिसिन के मरीज में त्वचा में जलन लालपन खुजली जैसी समस्या देखने को मिल सकती है
(14) . पीरियड्स के समय होने वाले दर्द की समस्या में यह मेडिसिन दी जाती है और यह इसका मुख्या लक्ष्ण होता है
(15) . कान में दर्द की समस्या हो सकती है सुने में समस्या उत्पन होती है कान में आपको गूंज सुनाई देती है अलग सा साउंड सुनाई देता है
(16) . नाक के द्वारा सूंघने की शक्ति का कम हो जाना और नाक के अंदर सूखापन महसूस होना और छिकने की समस्या होना यह इसका मुख्या लक्ष्ण है
(17) . इस मेडिसिन के मरीज को रात में सोने में समस्या होती है रात को नीन्द नहीं आती है सोते समय अंगो में दर्द होने लगता है दांत में दर्द होता है दस्त , जोड़ो में दर्द जैसी समस्या होती है
इस्तेमाल कैसे करे – anacardium orientale 200 medicine uses hindi
एनाकार्डियम 200ch का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी समस्या को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो
एनाकार्डियम मेडिसिन का इस्तेमाल 200ch में करना है आपको एनाकार्डियम मेडिसिन लेनी है और इसकी 4 बुँदे सीधा जीभ पर डालनी है सुबह खाना खाने से एक या आधे घंटे पहले
आपको इस मेडिसिन का इस्तेमाल 200ch में दिन में सिर्फ 1 बार करना है सुबह उसे बाद इसे न ले और लगातार 15 दिन तक सेवन करे उसके बाद इसे न ले
अगर आप इसे दोबारा लेना चाहते है तो डॉक्टर की सलाह ले और 15 दिन का अंतराल जरुर रखे उसे बाद दोबारा इसे ले
बिमारी : | याद्दाश कमजोर , कब्ज , स्वप्नदोष, पीरियड्स दर्द आदि |
दवा की मात्रा : | 4 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार : | दिन में 1 बार सुबह के समय |
खाना खाने से पहले या बाद में : | खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले |
किसके साथ ले : | सीधा जीभ पर डाले |
कितने दिनों तक ले सकते है : | 15 दिन तक लगातार ले |
एनाकार्डियम 200 CH के फायदे – benefits
एनाकार्डियम 200 CH के फायदे शरीर के अलग अलग हिसे में होते है जो इस प्रकार है
(1) . दिमाग और मन की समस्या में लाभकारी है
एनाकार्डियम 200 CH आपकी दिमाग की समस्या के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है क्युकी यह याद्दाश कम होने की समस्या में बहुत लाभकारी है व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक कमजोरी होती है जिसके कारण उसको चिंता डिप्रेशन जैसी समस्या होती है साथ ही याद्दाश कमजोर होने लगती है तो उस समय में यह मेडिसिन बहुत फायदा करती है
(2) . पेट की समस्या में लाभकारी है
पेट की समस्या में यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है अगर व्यक्ति को कब्ज की समस्या हो जाती है दस्त लग जाती है तो यह मेडिसिन ले सकते है व्यक्ति को बार बार मल जाना पड़ता है मल त्याग करते समय बहुत जोर लगता है और टुकडो में मल आता है तो यह मेडिसिन बहुत फायदा करती है
(3) . सिर दर्द और वर्टिगो में लाभकारी है
सिर में दर्द और वर्टिगो की समस्या के लिए एनाकार्डियम 200 CH लाभकारी है व्यक्ति को तेज सिर में दर्द होने लगता है वर्टिगो की समस्या होती है बहुत ज्यादा थकान के कारण चिंता होती है और तनाव उदासी रहती है और मरीज अगर खाना खाता है तो उसे आराम मिलता है तो एसे में यह मेडिसिन ले सकते है
(4) . महिला जननांग समस्या में लाभकारी है
महिलाओ के लिए यह मेडिसिन लाभकारी होती है पीरियड्स के दोरान यह मेडिसिन महिलाएं ले सकती है यह पीरियड्स के दोरान होने वाले दर्द को कम करती है पीरियड्स में होने वाला दर्द आम है परन्तु कई बार दर्द बहुत तेज होता है एसे में एनाकार्डियम 200 CH लेना लाभकारी है
(5) . पुरुष समस्या में लाभकारी है
पुरुषो के लिए भी यह मेडिसिन रामबाण है जिन पुरुष को स्वप्नदोष की समस्या होती है उनके लिए यह बहुत लाभकारी है यह स्वप्नदोष को ठीक करती है साथ ही जो पुरुष सम्भोग करने के बाद भी कुछ अधुरा सा महसूस करते है उनके लिए भी यह मेडिसिन अछि है
एनाकार्डियम 200 CH के दुष्प्रभाव – side effects
वैसे तो इस होम्योपैथिक मेडिसिन का हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु फिर भी सही मात्रा में और डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी होता है
इसके दुष्प्रभाव नहीं है परन्तु अगर आप सही मात्रा में इसका सेवन नहीं करते है तो आपको मतली और उलटी की समस्या हो सकती है इसलिए सही मात्रा में इसका सेवन करे
अगर आपको इसके सेवन से कोई दुष्प्रभाव होता है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और कुछ समय मेडिसिन का सेवन नहीं करना चाहिए
एनाकार्डियम 200 CH की सावधानियाँ – precautions
इस मेडिसिन के सेवन से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है जो इस प्रकार है
(1) . अगर आपको इस होम्योपैथिक मेडिसिन से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या होती है तो आप इस मेडिसिन का सेवन न करे
(2) . जब भी इस होम्योपैथिक मेडिसिन को ले तो ध्यान रहे शराब का सेवन नहीं करना है इसे दुष्प्रभाव हो सकते है
(3) . प्रेगनेंसी के दोरान आपको एनाकार्डियम 200 CH का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी होती है
(4) . स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को इस मेडिसिन के सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी होती है
(5) . अगर सुबह की खुराक छूट जाती है तो आपको दोपहर की खुराक के साथ सुबह की खुराक नहीं लेनी है
(6) . इस मेडिसिन के सेवन के बाद आपको ड्राइव नहीं करनी चाहिए
(7) . जब भी इस होम्योपैथिक मेडिसिन को लेने के लिए स्टोर में जाए तो exp date को जरुर check करे
एनाकार्डियम मेडिसिन की पोटेंसी – potency
यह होम्योपैथिक मेडिसिन आपको 30ch , 200ch और 1m पोटेंसी में मिल जाती है यह तीनो मेडिसिन एक ही होती है बस मात्रा के अनुसार पोटेंसी को बाँट दिया गया है
(1) . 30ch पोटेंसी
इसका इस्तेमाल आपको दिन में 3 बार करना होता है सुबह दोपहर और शाम को आपको इसकी 4 बुँदे एक समय में लेनी होती है खाना खाने से आधे घंटे पहले और लगातार 1 महिना
(2) . 200ch पोटेंसी
इसका इस्तेमाल आपको दिन में 1 बार करना होता है सुबह के समय इसकी आपको 4 बूंद सुबह के समय लेनी है खाना खाने से आधे घंटे पहले लगातार 15 दिन तक उसके बाद न ले
(3) . 1m पोटेंसी
इसकी पॉवर ज्यादा है आपको इसका सेवन हफ्ते में एक बार करना है सुबह के समय इसकी 4 बूंद सुबह के समय ले खाली पेट हफ्ते में एक बार और सिर्फ एक महीने तक ले डॉक्टर की सलाह के अनुसार
परहेज क्या करे
एनाकार्डियम 200 CH के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ परहेज करने चाहिए जो इस प्रकार है
(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन न करे (सब्जी में कर सकते है)
(2) . कच्चे टमाटर का सेवन न करे
(3) . शराब का सेवन आपको नहीं करना है
(4) . किसी प्रकार की खटाई का सेवन नहीं करना है
(5) . अचार का सेवन आपको नहीं करना है
(6) . निम्बू रस या निम्बू का सेवन आपको नहीं करना है
अगर आप एनाकार्डियम 200 CH का इस्तेमाल कर रहे है तो उपर बताई गई चीजो से परहेज जरुर करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको anacardium orientale 200 medicine के बारे में पता चल गया होगा हमने आपको उपर इसका इस्तेमाल फायदे नुक्सान सावधानियां पोटेंसी परहेज की पूरी जानकारी दी है जिसे आप इसका इस्तेमाल सही मात्रा में करेगे अगर आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करते है तो आपको समस्या ठीक हो जाएगी
स्मरण शक्ति कम होना और इसके उपाय
R36 homeopathic medicine का इस्तेमाल दिमाग और नर्वस सिस्टम की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . एनाकार्डियम 200 CH का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है?
ans . इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल आप 15 दिन तक लगातार कर सकते है इसे ज्यादा सेवन न करे|
Q . इस मेडिसिन का मुख्या फायदा क्या है?
ans . इस मेडिसिन का मुख्या इस्तेमाल कमजोर याद्दाश और पेट की समस्या में किया जाता है|
Q . क्या इसे हमे कोई दुष्प्रभाव हो सकता है?
ans . इस मेडिसिन से हमे किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है परन्तु हमे फिर भी सही मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए|
Q . एनाकार्डियम 200 CH का प्राइस क्या है?
ans . इस मेडिसिन का प्राइस 94 रूपये है|
Q . क्या इसे ड्राइव करते समय ले सकते है?
ans . एनाकार्डियम 200 CH मेडिसिन को आपको ड्राइव करते समय नहीं लेना चाहिए इसे नींद आ सकती है|
Q . क्या इसे नपुंसकता में पुरुष ले सकते है?
ans . हाँ अगर किस पुरुष को नपुंसकता की समस्या है तो इस मेडिसिन को ले सकते है|