agaricus muscarius 30 uses in hindi का इस्तेमाल नर्वस सिस्टम और दिमाग के लिए किया जाता है नर्वस सिस्टम में होने वाली समस्या के लिए यह बहुत लाभकारी है
जो व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते है या बहुत लम्बे समय से शराब का सेवन करते आ रहे है जिसके कारण उन्हें दिमाग से जुडी समस्या हो रही है या शराब के सेवन के बाद समस्या हो रही है उनके लिए यह फायदेमंद है
इसी के साथ यह किसी एक बीमारी की मेडिसिन नहीं है इसका इस्तेमाल अलग अलग समस्या में किया जाता है इसलिए आज हम आपको इसके लक्ष्ण , इस्तेमाल , फायदे , नुकसान , सावधानियाँ , परहेज आदि की जानकारी देंगे
symptoms in hindi
होम्योपैथिक मेडिसिन लेने से पहले आपको लक्ष्ण को मिलाना जरुरी होता है तभी आप मेडिसिन ले सकते है इसलिए हम आपको पहले एगेरिकस मस्केरियस के सभी लक्ष्ण बताएगे
(1) . जैसा की हमने बताया अगर शराब का सेवन लम्बे समय से करते आ रहे है और अचानक से शराब छोड़ने के बाद आपके शरीर में समस्या हो रही है दिमाग से जुडी या अन्य तो एगेरिकस मस्केरियस बेस्ट है आप इसे ले सकते है
(2) . पैरालिसिस के लिए यह बहुत लाभकारी है एगेरिकस मस्केरियस में व्यक्ति को लेफ्ट साइड से उपर के शरीर में और राईट साइड से निचे के शरीर मे पैरालिसिस होती है तो यह मेडिसिन दी जाती है बहुत लाभकारी है
(3) . कोरिया बिमारी में व्यक्ति की इच्छा के अनुसार शरीर के अंग हिलने लगते है लक्ष्ण जैसे एक साइड के शरीर के अंग फडफडाने लगते है उंगलिया हिलने लगती है , होंठ कापते है , लिखने में बदलाव , बहुत हसना या रोना , चिंता आदि एसे लक्षणों में एगेरिकस मस्केरियस दी जाती है
(4) . सर्दी के मोषम में उंगलियों में सुजन उत्पन होना उंगलियों का लाल होना और बहुत दर्द होना और एसा लगना की जैसे कोई ठंडी सुई चुभा रहा हो तो इसमें एगेरिकस मस्केरियस दी जाती है
(5) . बहुत ज्यादा उम्र होने के बाद चीजो को समझने में समस्या उत्पन होना उलझन में रहना शरीर का बैलेंस सही न रहना आदि होने पर यह मेडिसिन दी जाती है जो दिमाग पर असर करती है और बैलेंस बनाती है
(6) . महिलाओं में मासिक धर्म में जलन खुजली रूखापन भार जैसा लगना आदि में यह मेडिसिन दी जाती है
(7) . रीढ़ की हड्डी जहाँ खत्म होती है अगर वहा पर बहुत ज्यादा इचिंग होती है और जो बहुत ज्यादा होती है उसमे एगेरिकस मस्केरियस दी जाती है
(8) . एगेरिकस मस्केरियस के व्यक्ति को ज्यादातर समस्या सर्दी के कारण होती है और सर्दी में समस्या अधिक बढ़ जाती है
(9) . इसमें व्यक्ति जब भी आराम करता है तो उसके शरीर में होने वाले लक्ष्ण से उसे आराम मिलता है एसा लगता है समस्या ठीक हो गई है
(10) . इस होम्योपैथिक मेडिसिन का मरीज बहुत ज्यादा नर्वस रहता है बहुत अधिक उसको घबराहट रहती है चिंता में अधिक रहता है
(11) . इस मेडिसिन के मरीज के बाल बहुत हल्के रहते है कमजोर रहते है और बालो का रंग हल्का रहता है और व्यक्ति मोटा और थुलथुला होता है शरीर में पानी अधिक रहता है
अगर उपर बताए गए लक्ष्ण दिखाई देते है तो इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते है
what is agaricus in hindi
यह होम्योपैथिक मेडिसिन प्लांट किंगडम की मेडिसिन होती है जो की नर्वस सिस्टम और दिमाग से जुडी समस्या के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है
और इसका इस्तेमाल तंत्रिका सम्बंधित समस्या में भी किया जाता है जैसे वर्टिगो , अचानक से गिर जाना , शरीर के अंगो में फडफडाहट , आँखों में दर्द , चेहरे की मांशपेशियो में दर्द , बार बार पेशाब जाने की समस्या , खुजली आदि
इस मेडिसिन का व्यक्ति कमजोर भरोशे वाला होगा , ज्यादा आराम करने वाला होगा , बहुत ज्यादा डरता है उसको चिंता हमेशा बनी रहती है , बहुत ज्यादा बोलता है , महिला के साथ मिलन के बाद बिहोष हो जाता है
और बच्चे की अगर हम बात करे तो बहुत लम्बे समय के बाद बोलना शुरू करता है बहुत देर से चलना शिखता है एक काम बार बार करना गुसा अधिक करना , ज्यादा खेल में रहना , बच्चे को ज्यादा समझ नहीं होती है
इस मेडिसिन के व्यक्ति को बहुत ज्यादा नमकीन चीजे खाना पसंद होता है शराब का सेवन करना अधिक अच्छा लगता है अंडे खाना अच्छा लगता है
इस प्रकार आप दिमाग से जुडी समस्या और नर्वस सिस्टम के कारण होने वाली समस्या जैसे दर्द जलन सुजन आदि में इस मेडिसिन को ले सकते है बहुत लाभकारी है
agaricus muscarius 30 uses in hindi
इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र लिंग व्यक्ति के लक्ष्ण कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो
इसका इस्तेमाल आपको दिन में 2 बार करना है सुबह और शाम को आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे इसकी 5 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है खाना खाने के आधे घंटे पहले
आप इसका सेवन सीधा जीभ पर डालकर भी कर सकते है आपको सुबह और शाम को 2 से 3 बुँदे जीभ पर डालनी है खाली पेट और लगातार इसका सेवन कर सकते है
(1) . सेवन का तरीका
बीमारी : | नर्वस सिस्टम और दिमाग से जुडी समस्या , लक्ष्ण के अनुसार |
दवा की मात्रा : | 5 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार ले : | दिन में 2 बार ले सुबह और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले : | खाना खाने के आधे घंटे पहले ले |
किसके साथ ले : | एक कप चोथाई पानी के साथ |
सलाह ले : | डॉक्टर की सलाह ले |
benefits in hindi
इस होम्योपैथिक मेडिसिन के बहुत से फायदे है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिलेगा
(1) . शराब छोड़ने के बाद की समस्या को ठीक करती है
लम्बे समय से शराब का सेवन करते आ रहे व्यक्ति के लिए यह लाभकारी है अगर शराब छोड़ने के बाद आपको समस्या हो रही है दिमाग से जुडी समस्या हो रही है चिंता बनी रहती है गुसा आता है बात करने का मन नहीं करता बेचनी होती है तो यह मेडिसिन रामबाण है
यह भी पढ़े – शराब छोड़ने की होम्योपैथिक दवा
(2) . पैरालिसिस के लिए फायदेमंद है
पैरालिसिस के लिए भी यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत लाभकारी है अगर आपको लेफ्ट साइड में उपर की तरफ पैरालिसिस है और राईट साइड में निचे की तरफ पैरालिसिस है मतलब क्रोस में पैरालिसिस है तो यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत ही अच्छा कार्य करती है
(3) . कोरिया बिमारी में लाभकारी है
कोरिया की बिमारी में यह लाभकारी है जिसे सिडेनहम कोरिया के नाम से भी जाना जाता है इस बिमारी से पीड़ित व्यकी के शरीर के अंग खुद ही हिलने लगते है फडफडाने लगते है आँखे बंद होती है खुलती है उंगलिया खुलती और बंद होती है अंगो नसे कण्ट्रोल खो जाता है एसे में यह मेडिसिन लाभकारी है
(4) . दिमाग से जुडी समस्या में लाभकारी है
अगर आपको दिमाग से जुडी समस्या हो रही है आप भूल जाते है आपके दिमाग में उलझन सी बनी रहती है ज्यादा आराम करना चाहते है गुसा करते है और यह समस्या बढती उम्र के साथ होती है तो आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन कर सकते है
(5) . ऑटिज़्म में लाभकारी है
ऑटिज़्म और इस होम्योपैथिक मेडिसिन के लक्ष्ण एक जैसे होते है इसमें बच्चे का विकास देर से होता है बच्चा देर से बोलना शुरू करता है एक ही काम बार बार करता है गुसा करता है चिडचिडा होता है एक ही खेल खलते रहते है बात न माने पर देर तक रोते रहते है एसे लक्षणों में इसे ले सकते है
(6) . खुजली जलन में लाभकारी है
खुजली जलन की समस्या के लिए यह बहुत लाभकारी है सर्दी में हाथ पैर में खुजली होने लगती है जलन होती है चेहरे पर खुजली होती है महिलाओ में मासिक धर्म के दोरान खुजली जलन भारीपन की समस्या होती है इसके लिए एगेरिकस मस्केरियस 30 लाभकारी है
(7) . सिर दर्द में लाभकारी है
सिर के दर्द के लिए यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है अगर बहुत ज्यादा शराब पिने के बाद शराब को छोंड़ दिया जाए और उसके बाद सिर में दर्द रहने की समस्या उत्पन हो तो यह बहुत लाभकारी मेडिसिन है
(8) . बार बार पेशाब जाने की समस्या में लाभकारी है
बार बार पेशाब जाने की समस्या के लिए भी यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत लाभकारी है अगर पेशाब करने गए और 5 मिनट बाद एसा लगे फिर से पेशाब आ रहा है और एसा बार बार होता है तो आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन कर सकते है
(9) . सर्दी से होने वाली समस्या में लाभकारी है
इस मेडिसिन के व्यक्ति में सर्दी आते ही समस्या बढ़ने लगती है उसके लक्ष्ण बहुत अधिक बढ़ जाते है कोई भी समस्या हो एक दम से बढती है तो उसके लिए भी एगेरिकस मस्केरियस लाभकारी है
side effects in hindi
agaricus muscarius 30 के इस्तेमाल से हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल करना चाहिए
अगर आपको इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आपको इसके इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
precautions in hindi
इस होम्योपैथिक मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है
(1) . अगर आपको इस होम्योपैथिक मेडिसिन से किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको इसका मेडिसिन का सेवन नहीं करना है
(2) . ध्यान रहे की जब भी इस होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करे तो आपको शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है
(3) . प्रेगनेंसी के दोरान agaricus muscarius मेडिसिन लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ज्यादा जरुरी होता है उसके बाद ही इसका सेवन करे
(4) . स्तनपान करवाने वाली महिला को इस होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना जरुर है इसे आपके बच्चे पर प्रभाव पड़ सकता है
(5) . ड्राइव करते समय आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्युकी इसे आपको नींद आने की समस्या हो सकती है इसे दुर्घटना हो सकती है
(6) . इसे लेते समय आपको ध्यान रखना है की आपको ज्यादा मात्रा में इसका सेवन नहीं करना है बताई गई खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करे
(7) . अगर आपकी सुबह की खुराक छुट गई है तो आपको दोपहर की खुराक के साथ पहली सुबह वाली खुराक नहीं लेनी है
(8) . जब भी किसी होम्योपैथिक स्टोर पर यह मेडिसिन लेने के लिए जाए तो exp डेट को जरुर चेक करे उसके बाद ही आपको इसे लेना है
अगर आप एगेरिकस मस्केरियस का सेवन करना चाहते है तो उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखे
परहेज क्या रखे
जब भी आप किसी होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करते है तो आपको कुछ चीजो का परहेज करना चाहिए तभी मेडिसिन अच्छा असर करती है
(1) . आपको निम्बू और निम्बू के रस का सेवन नहीं करना है
(2) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन न करे (सब्जी में कर सकते है)
(3) . टमाटर का सेवन सीधा न करे सब्जी में कर सकते है
(4) . सभी प्रकार की खटाई के सेवन से दूर रहे
(5) . मांस का सेवन न करे जब तक मेडिसिन ले रहे है
(6) . चाय और कॉफ़ी का सेवन बहुत कम मात्रा में करे
(7) . सभी प्रकार के अचार के सेवन से दूर रहे
उपर बताई गई चीजो से परहेज करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको agaricus muscarius 30 uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी हमने आपको इसका इस्तेमाल फायदे नुक्सान लक्ष्ण परहेज सावधानियाँ बताई है जिसे आपको कोई समस्या उत्पन न हो नर्वस सिस्टम और दिमाग की समस्या के लिए यह बहुत लाभकारी है डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसे ले सकते है
related topic
R36 homeopathic medicine का इस्तेमाल दिमाग और नर्वस सिस्टम की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है
conium maculatum 30 medicine का इस्तेमाल फायदे नुक्सान सावधानियाँ
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या पुरुष इसे यौन समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते है?
ans . पुरुष इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल यौन समस्या के लिए आसानी से कर सकते है इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी|
Q . क्या इसका कोई दुष्प्रभाव हो सकता है?
ans . इसका हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है|
Q . क्या वर्टिगो की समस्या में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है?
ans . वर्टिगो की समस्या में आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है|
Q . क्या ड्राइव करते समय इसका सेवन कर सकते है?
ans . ड्राइव करते समय इस मेडिसिन का सेवन नहीं करना चाहिए|
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है