अधिकतर शुगर के मरीज का सवाल होता है की शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं क्युकी पपीता अधिकतर लोगो का पसंदीदा फल है बहुत से लोग घर में पपीते का पेड़ भी लगाकर रखते है

पपीते में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते है परन्तु एक बात का ध्यान रहे की प्रेगनेंसी के दोरान कभी कचा पपीता नहीं खाना चाहिए

पपीते में कैरोटीन , फाइबर , विटामिन सी , ई , ए , पाए जाते है साथ ही बहुत से मिनिरल्स पाए जाते है जो शरीर के लिए लाभकारी होते है पपीता आँखों के लिए भी अच्छा होता है

परन्तु क्या शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं इसके उपर समाज में अलग अलग धारणा बनाई गई है क्युकी बहुत से लोगो का कहना होता है की पपीता मीठा होता है जिसे शुगर लेवल बढ़ जाता है

और कुछ लोग शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं इसके बारे में डॉक्टर की सलाह लेते है शुगर के मरीज के लिए इतना सब करना जरुरी होता है क्युकी अगर शुगर का मरीज गलत खान पान करता है तो शुगर बढ़ सकता है

रक्त के अंदर पाया जाने वाले गुल्कोज  की मात्रा बढ़ जाने के कारण ऐसा होता है और गुल्कोज को इन्सुलिन हार्मोन कण्ट्रोल करता है और यह हार्मोन पैंक्रियास से निकलता है

शुगर को कण्ट्रोल करने के लिए इन्सुलिन का सही मात्रा में निकलना जरुरी होता है शुगर मुख्या रूप से सही खान पान से कण्ट्रोल होता है शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं जानते है इसके बारे में

शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं

शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं

शुगर में पपीते का सेवन आप आसानी से कर सकते है परन्तु सिर्फ 100 gm क्युकी अगर आपने 100 gm से अधिक पपीते का सेवन किया तो शुगर लेवल बढ़ने लगेगा क्युकी 100 gm से जादा सेवन से ग्लाइसेमिक इंडेक्स बढ़ जाता है

शुगर की बिमारी में कुछ भी खाने से पहले एक बात का ध्यान रखे की उसकी न्यूट्रिशन वैल्यू जरुर चेक करे उसके बाद ही किसी भी खाद्य प्रदार्थ का सेवन करे उसे आपका शुगर लेवल नहीं बढेगा

पपीते में 85 % पानी होता है , कार्ब्स 10 % , फाइबर 2 % , प्रोटीन 1 % , फेट 0 % पाया जाता है इसके साथ ही पपीते में कुछ एंजाइम पाया जाते है जो फायदेमंद होता है

100 gm पपीते में 6 ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जो सही है परन्तु 100 gm से जादा इस्तेमाल ग्लाइसेमिक इंडेक्स को बढ़ा सकती है जिसे शुगर बढ़ सकता है

पपीते में पाए जाना वाला पैपिन एंजाइम  शुगर में होने वाला इन्फ्लेमेशन को कम करने में मदत करता है जिसे शुगर की समस्या में मदत मिलती है अब आपको पता चल गया है की शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं

पपीता है फायदेमंद 

शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं यह तो आपने जान लिया है परन्तु इसके अलावा पपीता बहुत फायदेमंद होता है और कई बीमारियों को कम करने में मदत करता है जैसे

.  पाचन को सही रखने में पपीता लाभकारी होता है शुगर में आप 100 gm पपीते का सेवन कर शुगर के साथ साथ पाचन को भी सही रख सकते है

.  हार्ट के लिए पपीता बहुत ही लाभकारी फल होता है यह हार्ट की समस्या को कम करने में मदत करता है

.  कोलेस्ट्रोल लेवल को कण्ट्रोल में रखता है पपीता जिसे शुगर में समस्या नहीं होती है

.  इसके अलावा कैंसर की बिमारी में भी बहुत जादा फायदेमंद है पपीता यह कैंसर को रोकने में मदत करता है

.  जवान रखने में मदत करता है पपीता

आपने शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं और इसके फायदे जान लिए है परन्तु अगर आपको शुगर है तो जादा मात्रा में इसका सेवन ना करे शुगर लेवल बढ़ सकता है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पता चल गया होगा की शुगर में पपीता खाना चाहिए या नहीं और उसके कुछ फायदे परन्तु जितना पपीता अच्छा है उतना ही नुक्सान कर सकता है अगर 100 gm से जादा एक दिन में सेवन किया तो इसलिए एक बार डॉक्टर की सलाह ले और समय पर शुगर की जांच करवाते रहे

related topic 

शुगर में सेब खाना चाहिए या नहीं |1 सेब का सेवन शुगर में दे सकता है best फायदा

शुगर में मौसमी का जूस पीना चाहिए या नहीं | 1 गिलास मौसमी का जूस शुगर में देता है full benefits

शुगर में अनार का जूस पीना चाहिए या नहीं | इन 7 खाद्य प्रदार्थ का ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है कम जिसे होते है full benefits

शुगर में मुर्गा खाना चाहिए कि नहीं | 9 easy बातो को ध्यान में रखकर कर सकते है मुर्गे का सेवन

खाना खाने के 2 घंटे बाद शुगर कितनी होनी चाहिए और किन बातो का रखे ध्यान

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . एक दिन में कितने gm पपीता खाना चाहिए शुगर में ?

ans . आपको शुगर की बीमारी में 100 gm पपीते का सेवन करना है दिन में |

Q . क्या शुगर में कचा पपीता खा सकते है ?

ans . नहीं आपको शुगर में कचा पपीता नहीं खाना है और ना ही प्रेगनेंसी के दोरान |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: