आज हम बात करते है एलोपेसिया क्या है और इसके कारण लक्ष्ण क्या होते है और इसके लिए कोंसी दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते है

एलोपेसिया मुख्या रूप से बाल झड़ने की समस्या होती है इस बीमारी के दोरान महिला हो या पुरुष दोनों के बाल धीरे धीरे झड़ने लगते है और गंजापन हो जाता है

गंजेपन की समस्या आज के समय में बहुत से व्यक्ति को है और सबसे ज्यादा समस्या महिलाओ को होती है इसलिए आज हम आपको एलोपेसिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो इस प्रकार है

एलोपेसिया क्या है – what is alopecia in hindi

एलोपेसिया क्या है

एलोपेसिया मुख्या रूप से बालो की बिमारी होती है इसके दोरान हमारी बालो की जड़े अंदर से बहुत कमजोर हो जाती है बालो को सही पोषक तत्व न मिलने के कारण एसा होता है

और बाल कमजोर होकर टूटने लगते है झड़ने लगते है जिसे गंजेपन की समस्या होती है एलोपेसिया की समस्या आपके बाल वाली किसी भी जगह पर हो सकती है

यह आपके दाढ़ी में हो सकती है , पलकों में हो सकती है , सिर के बालो में हो सकती है आदि अगर आपको पलकों में एलोपेसिया होता है तो पलकों के बाल झड़ जाते है

और एलोपेसिया की शुरुवात एक छोटे से रिंग से होती है पहले थोड़ी मात्रा में बाल झड़ते है फिरे धीरे धीरे यह रिंग बढ़ जाते है और बड़े होते है और फ़ैल जाते है और गंजापन होता है

अगर एलोपेसिया की समस्या पुरे सिर में होती है तो उसे हम alopecia totalis कहते है और अगर एलोपेसिया आपके पुरे शरीर पर फ़ैल जाता है तो उसे हम alopecia universalis कहते है

एलोपेसिया कैसे होता है

एलोपेसिया कैसे होता है इसके बारे में अभी तक पूरी जानकरी नहीं मिल पाई है की एलोपेसिया होने का मुख्या कारण क्या होता है यह autoimmune disease है

एलोपेसिया autoimmune disease होती है इसके दोरान हमारा इम्यून सिस्टम हमारी अपनी कोशिकाओ पर गलत प्रभाव डालने लगता है इम्यून सिस्टम अपनी और अन्य कोशिकाओ को जांच नहीं पाता है

जिसके कारण इम्यून सिस्टम अपनी कोशिकाओ पर ही गलत प्रभाव डालता है उन्हें नुकसान पहुचाता है एलोपेसिया के दोरान हमारा इम्यून सिस्टम अपनी खुद की hair follicle सेल्स पर गलत प्रभाव डालने लगता है

इम्यून सिस्टम अपनी hair follicle सेल्स जो बाल को बनाती है उसके against चले जाता है जिसके कारण बाल झड़ने लगते है और गंजेपन की समस्या होती है

एलोपेसिया की समस्या आपको अन्य autoimmune conditions के साथ भी हो सकती है जैसे थायराइड के साथ हो सकती है , कोलेजन वैस्कुलर की समस्या के साथ हो सकती है , डिप्रेशन के साथ हो सकती है

एलोपेसिया के लक्ष्ण

एलोपेसिया के लक्ष्ण निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . गोल अकार में बाल झड़ने लगते है

एलोपेसिया का पहला लक्ष्ण यह है की छोटे छोटे गोल अकार में बाल झड़ने लगते है और यह गोल रिंग एक भी हो सकता है और बहुत सारे भी हो सकते है

(2) . पीछे की तरफ या आगे की तरफ से बाल झड़ते है

दूसरा लक्ष्ण जो देखने को मिलता है वह है की आपके सिर के आगे या पीछे वाले हिसे के बाल ज्यादा मात्रा में झड़ने लगते है और गंजापन लगने लगता है

(3) . पूरा गंजापन हो जाता है

यह समस्या बहुत कम होती है इसमें आपके सिर के बाल पूरी तरह से झड़ जाते है और पूरा सिर गंजा लगने लागता है इसे alopecia universalis कहाँ जाता है यह समस्या सिर्फ 1 % ही देखि जाती है

यह एलोपेसिया के मुख्या लक्ष्ण है

एलोपेसिया के कारण

एलोपेसिया के कारण इस प्रकार है

(1) . इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी के कारण

एलोपेसिया का एक मुख्या कारण है जो इम्यून सिस्टम से जुड़ा है जब हमरा इम्यून सिस्टम अपनी खुद के सेल्स को न पहचानकर अपने ही hair follicle सेल्स के उपर गलत प्रभाव डालने लगते है तो उसे एलोपेसिया की समस्या होती है और बाल झड़ने लगते है गंजापन होता है

(2) . ज्यादा तनाव होने के कारण

एलोपेसिया का एक मुख्या कारण है तनाव अगर आपको बहुत ज्यादा तनाव रहता है आप किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहते है बहुत ज्यादा सोचते है तो आपको एलोपेसिया की समस्या हो सकती है जिसके कारण बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या होती है

एलोपेसिया की जांच

एलोपेसिया की समस्या एक एसी समस्या होती है अगर आप एलोपेसिया की समस्या को डॉक्टर के पास लेकर जाते है तो डॉक्टर इसे आसानी से देखकर बता देता है यह एलोपेसिया है

परन्तु फिर भी एलोपेसिया की समस्या को पूरी तरह से जांचने के लिए डॉक्टर आपके कुछ test करवाता है जैसे skin biopsy इसके दोरान आपके एलोपेसिया वाली जगह से एक छोटा सा skin का टुकड़ा लेते है

उस टुकड़े की जांच की जाती है और समस्या का पता लगाया जाता है इसके अलावा एलोपेसिया के कुछ जुड़ाव देखे जाते है जैसे थायराइड से जुड़ा तो नही है या किसी अन्य समस्या के कारण तो एसा नहीं है

उसका पता लगाने के लिए डॉक्टर आपका blood test करवाता है इस test के दोरान जुड़ाव और समस्या को देखा जाता है एलोपेसिया के लिए यह दोनों test skin biopsy और blood test जरुरी है

एलोपेसिया का इलाज

एलोपेसिया का इलाज आसानी से और बहुत सिंपल तरीके से किया जाता है इसमें कुछ समय लग सकता है धीरे धीरे समस्या ठीक होती है

अगर आपके सिर में कम मात्रा में बाल झड़ते है एक जगह पर ही थोड़े से बाल झड़े है तो आपको डॉक्टर लगाने वाली कुछ दवाइयां देता है

परन्तु अगर एक से ज्यादा जगह पर रिंग के अनुसार गंजापन हो रहा है तो आपको डॉक्टर लगाने की दवाई के साथ साथ खाने की दवाई भी देता है

इन दवाइयों के माध्यम से हमारे इम्यून सिस्टम को बढाया जाता है उसे अच्छा किया जाता है जिसे समस्या धीरे धीरे ठीक होती है परन्तु इसके दोरान भी ध्यान रखना पड़ता है

इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की लिए जो आपको दवाइयाँ दी जाती है अगर आप उनका ज्यादा सेवन कर लेते है तो इम्यून सिस्टम ज्यादा एक्टिव हो जाता है जो समस्या की बात होती है

इसलिए एक बात का ध्यान रहे की दवाईयों का सेवन गलत तरीके से न करे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवाइयाँ ले और समय पर जाँच करवाए

एलोपेसिया को ठीक होने में 2 से 5 महीने लग सकते है इसके दोरान आप डॉक्टर से जुड़े रहे अगर थोडा ठीक होते है तो यह न सोचे की बिलकुल ठीक हु फिर भी डॉक्टर से सलाह लेते रहे

एलोपेसिया की होम्योपैथिक दवाइयाँ

अब हम आपको एलोपेसिया के लिए कुछ homeopathic medicine के बारे में जानकारी देंगे जिसका इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर सकते है

(1) . lycopodium clavatum 200 ch

अगर आपको बहुत ज्यादा मानसिक तनाव होता है या आप पूरा दिन मानसिक तनाव वाला कार्य करते है डिप्रेशन है जिसके कारण आपको एलोपेसिया की समस्या हो रही है तो lycopodium clavatum 200 ch बहुत लाभकारी है आपको इसकी 2 बुँदे सुबह के समय जीभ पर डालनी है

(2) . thuja occidentalis 200 ch

thuja occidentalis 200 ch इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी को ठीक करती है अगर हार्मोन inbalance के कारण एलोपेसिया की समस्या है तो thuja occidentalis 200 ch बहुत लाभकारी है यह नए बाल को उगाने में भी मदत करती है इसकी आपको 2 बूंद जीभ पर डालनी है रात के समय

(3) . dr.reckeweg r89 medicine

dr.reckeweg r89 medicine बाल को उगाने के लिए और बालो को झड़ने से रोकने के लिए बहुत लाभकारी है आप इसे आसानी से ले सकते है आपको थोडा सा पानी लेना है उसमे dr.reckeweg r89 medicine की 10 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है

(4) . jaborandi

एलोपेसिया के लिए jaborandi homeopathic medicine बहुत लाभकारी है यह medicine डिस्ट्रॉय हुए hair follicle को दोबारा से एक्टिव करने में मदत करता है जहाँ पर आपके बाल झड़ रहे है आप वहाँ पर jaborandi को लगा सकते है इसे मसाज कर सकते है

एलोपेसिया की समस्या के लिए यह सभी homeopathic medicine बहुत लाभकारी है आप इन सभी का इस्तेमाल कर सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार

एलोपेसिया को लेकर कुछ मिथ्स

एलोपेसिया को लेकर आज के समय में भी बहुत से लोगो के मन में अलग अलग मिथ्स है जिसके कारण वह खुद के लिए ही समस्या उत्पन करते है इसलिए आज हम आपको कुछ मिथ्स के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है

(1) . क्या किसी मेडिसिन के गलत खाने से एलोपेसिया होता है

किसी भी प्रकार के मेडिसिन के सेवन से आपको एलोपेसिया नहीं होता है यह एक मिथ्स है जो आपको लोगो से सुने को मिल जाती है इसलिए डॉक्टर की ही सलाह ले

(2) . क्या कुछ गलत खाने से एलोपेसिया होता है

बहुत से लोग कहते है की कुछ गलत खान पान के कारण एलोपेसिया होता है एसा नहीं है किसी भी खान पान से एलोपेसिया नहीं होता है यह एक मिथ्स है आप सिर्फ समय पर दवाइयाँ ले

(3) . नारियल तेल लगाने से एलोपेसिया ठीक होता है

बहुत से व्यक्ति एसे है जो आपको कहते है की नारियल के तेल लगाने से एलोपेसिया ठीक हो जाता है यह कहना गलत है यह मिथ्स है यह डॉक्टर के इलाज के बाद ठीक होता है

(4) . प्याज का रस लगाने से एलोपेसिया ठीक होता है

बहुत से लोग एसे है जो प्याज के रस को बालो पर लगाते है और कहते है की एलोपेसिया ठीक हो जाएगा यह गलत है प्याज के रस से एलोपेसिया ठीक नहीं होता है यह एक मिथ्स है

(5) . क्या बालो पर कुछ लगाने से एलोपेसिया होता है

कुछ लोग बालो पर कुछ न कुछ लगाते रहते है घरलू उपचार करते रहते है अगर उनको एलोपेसिया हो जाता है तो वह सोचते है की कुछ लगाने से एलोपेसिया हुआ है यह गलत है यह एक मिथ्स है

उपर बताई गए सभी मिथ्स है अगर आपको एलोपेसिया है तो आप इन सभी बातो पर ध्यान न देकर डॉक्टर से जाँच करवाए और सलाह ले जब तक ठीक न हो जाए डॉक्टर के सम्पर्क में रहे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको एलोपेसिया क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप सभी बातो को ध्यान में रखकर ही डॉक्टर के पास जाएगे अगर आपको एलोपेसिया की समस्या होती है तो आप किसी मिथ्स को मानकर समय बर्बाद न करे डॉक्टर के पास जाए और इलाज करवाए और सब्र रखे घबराए नहीं एलोपेसिया ठीक हो जाता है और दवाइयों का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करे अपनी मर्जी से नहीं

related topic

बालों को घना कैसे करे १० दिन में | balo ko ghana kaise kare 10 din me

बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है ऑयली हेयर ड्राई हेयर और नोर्मल हेयर

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . एलोपेसिया को ठीक होने में कितना समय लग जाता है ?

ans . एलोपेसिया को ठीक होने में कम से कम 2 से 5 महीने लग सकते है इसलिए इलाज करवाते रहे और डॉक्टर के सम्पर्क में रहे |

Q . क्या हम एलोपेसिया की मेडिसिन के साथ homeopathic medicine ले सकते है ?

ans . एलोपेसिया की medicine लेने के दोरान आप homeopathic मेडिसिन को ले सकते है परन्तु उन दोनों मेडिसिन में कम से कम 1 घंटे का अंतर होना जरुरी है और डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है