मासिक धर्म के लिए primolut n tablet uses in hindi  का मुख्या इस्तेमाल किया जाता है यह टेबलेट zydus healthcare द्वारा बनाई जाती है और इसका प्राइस 57 रूपये है इसमें आपको 10 टैबलेट मिलेगी

यह टैबलेट आप खुद नहीं ले सकते है इस टैबलेट को लेने के लिए आपको डॉक्टर की जरूरत होती है यह उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर ही दी जाती है ताकि मरीज को कोई समस्या न हो

मासिक धर्म को period भी कहते है जब महिलाओं को मासिक धर्म आने लगते है तो इसका मतलब होता है की उनकी ओव्रिस परीपकव हो गई है मतलब अंडे को रिलीज करने के लिए तैयार है

और यह प्रेगनेंसी के लिए बहुत जादा जरुरी होता है हर महिला के शरीर में एक प्रज्वलन सिस्टम होता है जो मुठी जितना छोटा होता है और इसके दोनों तरफ अंडाशय होती है

और हर महीने में दोनों में से 1 अंडाशय में से एक अंडा तैयार होता है और वह गर्भाशय में जाता है और कुछ वक्त के लिए वही पर रहता है और अगर उस समय किसी पुरुष के द्वारा उस अंडे का फर्टिलाइजेशन नहीं होता है

तो उस अंडे का कोई काम नहीं रहता है और वह बाहर निकलता है उस दोरान उस अंडे के साथ एक लाइनिंग और कुछ ब्लड भी निकलता है और कुछ अंडे भी इसे मासिक धर्म कहते है

primolut n tablet का इस्तेमाल इस मासिक धर्म के लिए किया जाता है अगर किसी महिला को उपर बताए अनुसार मासिक धर्म नहीं आता है और प्रेगनेंसी में समस्या आती है

इसके लिए primolut n tablet का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा भी इसका इस्तेमाल मासिक धर्म की समस्या में किया जाता है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

primolut n tablet uses in hindi

primolut n tablet अलग अलग समस्या में ली जा सकती है इसलिए इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले उसके बाद ही इस्तेमाल करे , यह टैबलेट उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखकर दी जाती है

primolut n tablet को आप डायरेक्ट ले सकते है इसे आप खाना खाने से पहले भी ले सकते है और बाद में भी ले सकते है पर आप इस टैबलेट को न तोड़े और ना पिसे इसे टैबलेट के रूप में ही ले

वैसे तो इस टैबलेट को लेने के लिए आपको डॉक्टर की सलाह जरुरी है क्युकी period की समस्या में डॉक्टर कोई दूसरी टैबलेट का भी इस्तेमाल कर सकता है इसलिए डॉक्टर से जरुर मिले

primolut n tablet आप 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही ले सकते है और आप इसका इस्तेमाल सिर्फ 5 दिन तक कर सकती है एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले

बिमारीमासिक धर्म न आना
मात्रादिन में 1 टैबलेट
दिन में कितनी बार ले1 बार
खाना खाने के बाद या पहलेडॉक्टर की सलाह के अनुसार
कितने दिन ले5 दिन
इसके साथ लेडॉक्टर के अनुसार
ज्यादा मात्रा में न ले

मासिक धर्म में आपको अलग अलग समस्या हो सकती है इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी है 

primolut n tablet benefits in hindi

मासिक धर्म के लिए primolut n tablet के अलग अलग फायदे है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . मासिक धर्म में दर्द

primolut n tablet का सबसे पहला फायदा है जो मासिक धर्म में देखा जाता है वह है दर्द को कम करना मासिक धर्म होने पर बहुत अधिक दर्द की समस्या होती है जिसके कारण महिला को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है एसे में बहुत से डॉक्टर मासिक धर्म में जादा दर्द होने पर primolut n tablet करने के लिए देते है जिसे दर्द कम हो

(2) . मासिक धर्म में ब्लड आने की समस्या में

मासिक धर्म में ब्लड आना एक आम बात है मासिक धर्म के दोरान अंडे के साथ साथ ब्लड भी आता है जो जमा होता है परन्तु कुछ महिला में अधिक ब्लड आने की समस्या हो जाती है एसे में डॉक्टर primolut n tablet देता है इसे जादा ब्लड आने की समस्या खत्म हो जाती है

(3) . मासिक धर्म न आना

वैसे तो हर महिला को निश्चित समय पर मासिक धर्म आते है परन्तु कुछ महिला एसी है जिनको मासिक धर्म न आने की भी समस्या है या बहुत लेट आता है या जल्दी आ जाता है इन तीनो समस्या में primolut n tablet का इस्तेमाल किया जाता है परन्तु डॉक्टर की सलाह के अनुसार

(4) . एंडोमेट्रियोसिस की समस्या में

एंडोमेट्रियोसिस एक प्रकार की बिमारी होती है जो गर्भाशय में पाई जाती है इस बिमारी में गर्भाशय में अन्दर की परत बनाने वाले एंडोमेट्रियल उतक अधिक बढ़ने लगते है और वह गर्भाशय के बाहर अन्य अंगो में फैल जाता है और यह कही भी हो सकता है इसके लिए भी primolut n tablet का इस्तेमाल किया जाता है

primolut n tablet के ये चार मुख्या फायदे में और सभी में अलग अलग तरीके से primolut n tablet ली जा सकती है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुर ले

primolut n tablet side effects in hindi

जैसा की आपको उपर बताया है की इस टैबलेट का इस्तेमाल मासिक धर्म की समस्या में किया जाता है डॉक्टर की सलाह के अनुसार अगर आप इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करती हो या गलत्त तरीके से करती हो तो आपको कुछ side इफ़ेक्ट भी हो सकते है जो इस प्रकार है

(1) . उलटी आने की समस्या हो सकती है

अगर आप primolut n tablet का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के या गलत तरीके से करती हो तो आपको उलटी आने की समस्या हो सकती है यह समस्या आपकी ठीक हो जाती है परन्तु अगर ठीक ना हो तो डॉक्टर से मिले

(2) . सिर में दर्द होने लगता है

primolut n tablet के गलत इस्तेमाल से आपको सिर में दर्द की समस्या उत्पन हो जाएगी आपका सिर हमेशा भारी भारी रहेगा दर्द करेगा काम करने का मन नहीं करेगा यह भी आम समस्या है जो ठीक हो जाती है

(3) . चकर आ सकते है

बहुत सी महिला जब primolut n tablet का इस्तेमाल करती है तो उनमे चकर आने की समस्या को देखा गया है अगर आप इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करती है तो चकर आने जैसी समस्या उत्पन हो सकती है

(4) . योनी में दाग की समस्या हो सकती है

कुछ महिला जब मासिक धर्म में primolut n tablet का इस्तेमाल करती है तो उनमे एक side effect देखने को मिलता है की उनकी योनी में दाग की समस्या उत्पन हो जाती है जो की आम समस्या हो सकती है

(5) . पेट में एंठन की समस्या हो सकती है

आमतोर पर देखा गया है की primolut n tablet का सही तरीके से इस्तेमाल न करने से कभी कभी पेट में एंठन की समस्या होने लगती है जो धीरे धीरे ठीक हो जाती है

उपर दिए गए यह सभी side effect नोर्मल है यह आम बात है परन्तु अगर यह side effect लम्बे समय तक रहते है तो आप तुरंत डॉक्टर से मिले और सलाह ले

primolut n tablet precautions in hindi

primolut n tablet लेने से पहले या लेते समय आपको कुछ सावधानियाँ रखनी पड़ती है जो इस प्रकार है

(1) . एलर्जी की समस्या होने पर

अगर आपको primolut n tablet से किसी प्रकार की कोई एलर्जी की समस्या है या किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी की समस्या है तो आप primolut n tablet के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले

(2) . प्रेगनेंसी के दोरान

primolut n tablet का प्रेगनेंसी के दोरान सेवन करना किसी भी महिला के लिए सुरक्षित नहीं है इसे आपको समस्या उत्पन हो सटी है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुर ले

(3) . कोई नई या पुरानी बिमारी होने पर

primolut n tablet को मरीज की बिमारी के अनुसार दिया जाता है अगर आपको primolut n tablet लेने से पहले किसी प्रकार की कोई बिमारी है तो आप बिना डॉक्टर की सलाह के primolut n tablet का इस्तेमाल न करे

(4) . स्तन पान कराने वाली महिला

जो महिला स्तन पान कराती है उनके लिए भी primolut n tablet का इस्तेमाल करना गलत हो सकता है इसलिए स्तन पान करवानी वाली माहिला इसका इस्तेमाल ना करे और डॉक्टर से सलाह ले

(5) . दिमाग की समस्या होने पर

अगर किसी महिला को दिमाग से जुडी कोई समस्या है तो भी primolut n tablet का इस्तेमाल न करे यह आपके शरीर पर गलत प्रभाव डाल सकती है

primolut n tablet लेने से पहले उपर बताई गई सावधानियाँ जरुर बरते 

do not use primolut n tablet in these diseases in hindi

अगर आपको निचे दी गई किसी भी बीमारी की समस्या है तो आप primolut n tablet का इस्तेमाल न करे अगर कर रही हो तो डॉक्टर की सलाह ले

(1) . शुगर की समस्या में

अधिकतर महिला को शुगर की समस्या है और उन महिला के लिए primolut n tablet का इस्तेमाल करना नुक्सानदायक हो सकता है इसलिए शुगर की समस्या होने पर primolut n tablet का इस्तेमाल न करे

(2) . दमा की समस्या में

दमा की समस्या भी बहुत सी महिला को होती है और वह बिना डॉक्टर की सलाह के primolut n tablet का इस्तेमाल करने लगते है यह आपके लिए बिलकुल गलत है दमा की समस्या में primolut n tablet का इस्तेमाल न करे डॉक्टर की सलाह ले

(3) . डिप्रेशन की समस्या में

आज के समय में डिप्रेशन की समस्या पुरुषो से जादा महिलाओं में है और अगर आपको डिप्रेशन की समस्या है तो आप primolut n tablet का इस्तेमाल ना करे इसे आपको समस्या उत्पन हो सकती है

(4) . ब्रेस्ट कैंसर की समस्या में

ब्रेस्ट कैंसर की समस्या अधिकतर महिला में है और इस समस्या में आपको primolut n tablet का इस्तेमाल नहीं करना है आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

which tablet can,t be used with primolut n tablet in hindi

निचे दी गई दवाइयों के साथ आपको primolut n tablet का इस्तेमाल नहीं करना है

(1) . इमोल प्लस टैबलेट

(2) . सेरीडॉन टैबलेट

(3) . अस्कोरिल्ल सी कैप्सूल

(4) . अक्टोआइड 25 कैप्सूल

(5) . अर्मोड़ 50 टैबलेट

(6) . अजी 500 mg इंजेक्शन

(7) . जेपटोल सी आर 300 टैबलेट

(8) . अटज़ोर आर टैबलेट

(9) . अम्प्रेनाविर कैप्सूल

(10) . सूमो कोल्ड टैबलेट

उपर दी गई दवाइयों के साथ आपको primolut n tablet का इस्तेमाल नहीं करना है |

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको primolut n tablet uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा , मासिक धर्म / period में अलग अलग समस्या होती है इसलिए आप डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद इसका इस्तेमाल करे और जादा मात्रा में इसका इस्तेमाल न करे इसे आपको समस्या हो सकती है

related topic 

r28 medicine का इस्तेमाल मासिक धर्म न आने की समस्या और दर्द की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है

r10 medicine का इस्तेमाल सिर दर्द , मासिक धर्म , कमजोरी को ठीक करने के लिए किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या primolut n tablet का लिवर पर प्रभाव पड़ता है ?

ans . Primolut N Tablet का लिवर पर हल्का प्रभाव पड़ सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुर ले |

Q . क्या primolut n tablet का गुर्दे पर प्रभाव पड़ता है ?

ans . Primolut N Tablet का गुर्दे पर प्रभाव नहीं पड़ता है |

Q . क्या खाने के साथ primolut n tablet को ले सकते है ?

ans . आप खाने के साथ Primolut N Tablet का इस्तेमाल कर सकती है |

Q . क्या primolut n tablet का हार्ट पर कोई प्रभाव पड़ता है ?

ans . नहीं Primolut N Tablet का हार्ट पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है |

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान primolut n tablet ले सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान आपको Primolut N Tablet का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना है |

Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला primolut n tablet ले सकती है या नहीं ?

ans . स्तन पान करवाने वाली महिला को Primolut N Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है