बुखार में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली paracetamol tablet बहुत ही लाभकारी है यह एक दर्दनाक tablet है जो अलग अलग प्रकार के दर्द में इस्तेमाल की जाती है

यह टैबलेट सिर दर्द , बुखार , बदन दर्द आदि में इस्तेमाल की जाती है यह टैबलेट बच्चे के टिकाकरण के बाद भी दी जाती है जिसे बच्चे को बुखार ना हो यह टैबलेट बुखार को बहुत आसानी से कम कर देती है

पेरासिटामोल का इस्तेमाल वेसे तो सभी कर सकते है परंतु यह टैबलेट आयु , लिंग या बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार दी जाती है

यह टैबलेट शरीर के तापमान को कम करने का काम करती है जिसे हमें बुखार से राहत मिलती है और हमारे शरीर का तापमान भी नार्मल हो जाता है और हमे आराम मिलता है

पेरासिटामोल टैबलेट क्या है

Paracetamol Tablet

पेरासिटामोल बुखार और दर्द में दी जाने वाली टैबलेट है जो डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली टैबलेट है पेरासिटामोल आपको टैबलेट , सिरप , टिके में मिल जाएगी पेरासिटामोल आपको अलग अलग ब्रांड नाम से देखने को मिल जाएगी जैसे

DoloMicrolabs
CalpolGlax
PacimolIpca
CrocinGlaxosmithkline
ParacipCipla
DolizaRanbaxy
MalidensAbott
DoloparMicrolabs
इन सभी ब्रांड में आपको यह tablet आसानी से मिल जाएगी

पेरासिटामोल टैबलेट काम कैसे करती है

हमारे दिमाग से एक कॉक्स नाम का एंजाइम निकलता है जो शरीर के तापमान को बढाने का काम करता है और हमे बुखार का संकेत देता है जिसे हमे बुखार का पता चलता है

अगर किसी कारण हमें सर्दी जुकाम या बुखार हो जाता है तो कॉक्स एंजाइम शारीर के तापमान को बढ़ा देता है जिसे शरीर गर्म हो जाता है और जब हम पेरासिटामोल टैबलेट खाते है तो यह टैबलेट हमारे खून में जाकर घुल जाती है

और खून के द्वारा यह दिमाग में जाती है और कॉक्स एंजाइम का निकलना बंद कर देती है जिसके कारण शरीर का तापमान कम होने लगता है शरीर ठंडा हो जाता है और बुखार और दर्द खत्म हो जाता है

पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल

पेरासिटामोल का सेवन मरीज में वजन पर निर्भर करता है पेरासिटामोल का सेवन वजन के अनुसार करना ही सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है

इसका सेवन 15mg/kg प्रति खुराक से लेकर अधिकतम 1g प्रति खुराक तक रहती है इस tablet को डॉक्टर के अनुसार हर 4 या 6 घंटे के बाद दे सकते है

पेरासिटामोल को अधिकतम 60mg/kg प्रतिदिन दे सकते है परन्तु एक बात का ध्यान रखे की 4g से ज्यादा एक दिन में ना दे इसे आपको side effect हो सकते है

इस टैबलेट का सेवन आपको खाना खाने के कुछ समय बाद पानी के साथ करना है अगर एक टैबलेट से आराम नहीं होता तो आप 1 टैबलेट और ले सकते है

खाली पेट आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है इसे आपको समस्या हो सकती है आइए जानते है की किस प्रकार के अलग अलग दर्द और बुखार में यह टैबलेट इस्तेमाल कर सकते है

बिमारी :बुखार , सिर दर्द , बदन दर्द
उम्र :सभी ले सकते है
लिंग :पुरुष और महिला
मात्रा :1 टैबलेट एक समय में
दिन में कितनी बार ले :दिन में 2 टैबलेट
खाने के बाद या पहले :खाने के बाद ले
किसके साथ ले :पानी के साथ ले
सलाह :डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है
ज्यादा मात्रा में न ले

पेरासिटामोल टैबलेट के फायदे

पेरासिटामोल टैबलेट के फायदे आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . बुखार होने पर इस्तेमाल करे

बुखार एक नार्मल सी समस्या है जो सभी को होती है जिसके कारण शरीर गर्म हो जाता है कमजोरी हो जाती है एसे में अधिकतर लोग पेरासिटामोल का इस्तेमाल करते है क्यकी यह बुखार को खत्म करने में सबसे असरदार टैबलेट है

(2) . सिर दर्द होने पर इस्तेमाल करे

सिर में दर्द होना आम बात है सिर के दर्द को कम करने के लिए यह टैबलेट बहुत फायदेमंद होती है यह दिमाग को सिगनल भेज सिर के दर्द को कम करती है और तुरंत आराम दिलाती है

(3) . मलेरिया होने पर इस्तेमाल करे

यह एक तरह का मच्छर से होने वाला संक्रामक रोग है यह मादा मच्छर में पाए जाने वाले एक जीवाणु के कारण होता है और यह टैबलेट मलेरिया के बुखार में भी दी जाती है आप इसका सेवन कर सकते है

(4) . टाईफाईड होने पर इस्तेमाल करे

पेरासिटामोल टाईफाईड के बुखार को कम करने में असरदार है यह टैबलेट शरीर के तापमान को कम करती है जिसे बुखार कम होता है हर टैबलेट के बीच में 4 या 6 घंटे का समय जरुर रखे

(5) . प्रेगनेंसी में बुखार होने पर इस्तेमाल करे

प्रेगनेंसी में हर चीजं का ध्यान रखना पड़ता है किसी भी खाद्य प्रदार्थ के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरुरी है इस टैबलेट का आप प्रेगनेंसी में होने वाले बुखार में कर सकते है इसे बुखार खत्म हो जाएगा

(6) . बदन दर्द होने पर इस्तेमाल करे

बदन में दर्द की समस्या अधिकतर लोगो को है ज्यादा से ज्यादा काम करने के कारण हार्ड वर्क के कारण बदन में दर्द होने लगता है एसे में आप इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है इसे बदन दर्द जल्दी ठीक हो जाता है

(7) . कमर दर्द होने पर इस्तेमाल करे

कमर दर्द की समस्या सबसे ज्यादा महिमाओ में देखि जाती है पुरुषो के मुकाबले और कमर का दर्द अधिक परेशान करता है पेरासिटामोल कमर के दर्द को कम करती है इसलिए इसका सेवन कर सकते है

(8) . जोड़ो के दर्द में इस्तेमाल करे

जोड़ो के दर्द में इस टैबलेट का इस्तेमाल करना बहुत अधिक फायदेमंद होता है इसे जोड़ो का दर्द कम हो जाता है जोड़ो के दर्द का कोई और कारण भी हो सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह ले

(9) . अंदरूनी चोट के दर्द में इस्तेमाल करे

कई बार दुर्घटना के कारण हमारे शरीर में अंदरूनी चोट लग जाती है जो दिखाई नहीं देती है परन्तु दर्द होता है अंदरूनी दर्द को कम करने के लिए पेरासिटामोल बहुत लाभकारी है

(10) . पैरों के दर्द में इस्तेमाल करे

पैरों के दर्द के लिए पेरासिटामोल बहुत फायदेमद है आप इसकी 1 टैबलेट का इस्तेमाल पैरों के दर्द के लिए कर सकते है कई बार पैरों का दर्द किस बीमारी का लक्ष्ण भी होता है इसलिए एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले

इन सभी प्रकार के दर्द में पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल आप कर सकते हो 

पेरासिटामोल टैबलेट की सावधानियाँ

इस टैबलेट के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी होगी जिसे आपको कोई समस्या न हो जानिए उन सावधानियों के बारे में

(1) . एलर्जी होने पर इस टैबलेट का सेवन न करे

बहुत से लोगो को किसी न किसी दवाई से एलर्जी होती है अगर आपको किस प्रकार की एलर्जी है या पेरासिटामोल टैबलेट से एलर्जी है तो आपको इस टैबलेट का सेवन नहीं करना है

(2) . लीवर की समस्या है तो इस टैबलेट का सेवन न करे

अगर आपको लीवर से जुडी कोई भी समस्या है तो आपको पेरासिटामोल टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए क्युकी यह टैबलेट लिवर के मरीज के लिए नुकसानदायक होती है

(3) . किडनी की समस्या है तो इस टैबलेट का सेवन न करे

अगर आपको किडनी से जुडी कोई समस्या है और आपकी पहले से ही किडनी की दवाई चल रही है तो आपको पेरासिटामोल का सेवन नहीं करना है और डॉक्टर की सलाह लेनी है

(4) . पेट की कोई समस्या है तो इस टैबलेट का सेवन न करे

पेट में कोई भी समस्या है तो पेरासिटामोल को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह ले तभी इस टैबलेट का सेवन करे नहीं तो समस्या हो सकती है

(5) . अल्सर होने पर इस टैबलेट का सेवन न करे

अल्सर की समस्या छाले की समस्या होती है अगर आपको पेट में अल्सर की समस्या है तो आपको पेरासिटामोल टैबलेट नहीं लेनी है इसे आपकी समस्या ज्यादा हो सकती है

(6) . शराब के साथ इस टैबलेट को न ले

पेरासिटामोल टैबलेट लेने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना है आपको इसके साथ कभी शराब का सेवन नहीं करना है क्युकी शराब के साथ इसके सेवन से side effect हो सकते है

अगर आपको इन सभी में से कोई भी समस्या है तो आपको इस टैबलेट का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है 

पेरासिटामोल टैबलेट के दुष्प्रभाव

अगर आप इस टैबलेट का जादा मात्रा में सेवन करते है या गलत तरीके से करते है तो side effect हो सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . उलटी हो सकती है

पेरासिटामोल टैबलेट की side effect की बात करे तो सबसे जादा उलटी की समस्या होती है अगर आप जादा मात्रा में इस टैबलेट का सेवन कर लेते है तो उलटी हो सकती है

(2) . त्वचा पर दाने हो सकते है

जैसा की आपको पता है यह टैबलेट खून में घुल जाती है और जब इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करते है तो खून में घुल जाने के कारण तवचा पर दाने की समस्या हो जाती है

(3) . चक्र आ सकते है

जादा मात्रा में पेरासिटामोल के इस्तेमाल करने से चक्र आने की समस्या हो सकती है जिसके कारण आपको सिर में भी दर्द हो जाता है अगर एसा हो तो डॉक्टर से मिले

(4) . भूख न लगने की समस्या हो सकती है

देखा गया है की जो लोग इस टैबलेट का जादा मात्रा में सेवन करते है उनमे भूख न लगने की समस्या उत्पन हो जाती है अगर एसा आपके साथ हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले और सलाह ले

(5) . कमजोरी हो जाती है

कमजोरी की समस्या पेरासिटामोल के जादा मात्रा में सेवन करने से हो सकती है इसमें शरीर में आलस हो जाता है काम करने का मन नहीं करता है

(6) . लीवर में समस्या हो सकती है

इस टैबलेट का सबसे ज्यादा असर लीवर पर पड़ता है अगर इस टैबलेट को लम्बे समय तक लिया जाए या ज्यादा मात्रा में लिया जाए तो लीवर में समस्या हो सकती है तुरंत डॉक्टर से मिले

(7) . बहुत अधिक पसीना आ सकता है

जो लोग बुखार में पेरासिटामोल का ज्यादा सेवन करते है उनमे बहुत अधिक पसीना आने की समस्या हो जाती है फिर वह ठंडी जगह पर ही क्यों न बेठा हो

निचे दी गई दवाइयों के साथ पेरासिटामोल टैबलेट न ले

आपको पेरासिटामोल टैबलेट के साथ निचे दी गई टैबलेट नहीं लेनी है

(1) . ज़ेप्टोल सीआर 300 टैबलेट नहीं लेनी है

(2) . फोरेकोक्स टैबलेट नहीं लेनी है

(3) . बसेलोन टैबलेट नहीं लेनी है

(4) . ओवरल एल टैबलेट नहीं लेनी है

(5) . लमेज़ 100 टैबलेट नहीं लेनी है 

(6) . सिओरिल टैबलेट नहीं लेनी है

(7) . विनत 400 टैबलेट नहीं लेनी है

(8) . अन्डेप 0.25 mg टैबलेट नहीं लेनी है

(9) . ब्रेल 500 टैबलेट नहीं लेनी है

अगर आपने पेरासिटामोल टैबलेट के साथ उपर दी हुई tablet ली तो आपको side effect हो सकते है

प्रेगनेंसी में पेरासिटामोल टैबलेट कैसे ले

आप प्रेगनेंसी के दोरान पेरासिटामोल का इस्तेमाल कर सकती है अगर आपको प्रेगनेंसी के दोरान बुखार हो जाता है और शरीर का तापमान बढ़ जाता है तो आप इस टैबलेट को ले सकते है

इसके अलावा अगर आपको बुखार के साथ साथ बदन दर्द की भी समस्या है तो आप पेरासिटामोल टैबलेट ले सकते है परन्तु ध्यान रहे जादा मात्रा में सेवन न करे

एक रिसर्च में पाया गया है की अगर आप प्रेगनेंसी के दोरान जादा मात्रा में पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल कर लेते है तो इसे बच्चे समस्या हो सकती है जैसे दमा हो जाना आदि परन्तु यह हम पका नहीं कह सकते है

इसलिए अगर आप पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल करती है तो ध्यान रहे की जादा मात्रा में इस्तेमाल ना करे और डॉक्टर की सलाह जरुर ले इस्तेमाल से पहले

पेरासिटामोल टैबलेट की सामग्री

पेरासिटामोल टैबलेट के ingredients इस प्रकार है

(1) . पेरासिटामोल 500 mg

(2) . मक्का स्टार्च

(3) . पोटैशियम सोब्रेट

(4) . सुद्ध तालक

(5) . स्टीयरिक एसिड

(6) . पोविडॉन

(7) . घुलनशील स्टार्च

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको paracetamol tablet के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी यह बुखार की सबसे अच्छी tablet है परन्तु अगर इसके इस्तेमाल के बाद आपको कोई भी side effect होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चहिए और ईद दिन में इस tablet का जादा इस्तेमाल ना करे

related topic 

paracetamol plus tablet uses in hindi

somi paracetamol tablet uses in hindi

nimesulide and paracetamol tablet uses in hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . वैक्सीनेशन के बाद पेरासिटामोल टैबलेट कब लेनी है फीवर आने से पहले या बाद में?

ans . वैक्सीनेशन के बाद पेरासिटामोल टैबलेट पहले और बाद में ले सकते है परन्तु बुखार होने पर ही इसका इस्तेमाल करे |

Q . पेरासिटामोल टैबलेट खाने के बाद कंबल और सकते हैं क्या?

ans . हाँ आप पेरासिटामोल टैबलेट खाने के बाद कंबल ले सकते है परन्तु जादा पसीना आए तो कम्बल उतार सकते हो |

Q . अगर एक घंटे अंदर दो बार पेरासिटामोल टैबलेट खाने से कोई दुष्प्रभाव हो सकता है क्या?

ans . हाँ अगर आप 1 घंट के अंदर दो बार पेरासिटामोल टैबलेट लेते हो तो आपको उलटी , कमजोरी , जादा पसीना , भूख न लगना जैसे side effect हो सकते है |

Q . बुखार में पेरासिटामोल टैबलेट लेना सही ह

ans . हाँ आप बुखार में पेरासिटामोल टैबलेट ले सकते है परन्तु अगर आपको कोई और बिमारी भी है तो पेरासिटामोल टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है