Orasore Gel Uses in Hindi का इस्तेमाल हम मुख्या रूप से मुहँ के छालों के लिए करते है यह अल्सर मुहँ से लेकर पेट में कही पर भी हो सकता है
हमारे मुहँ के अंदर एक पतली परत होती है अगर किसी कारण वह परत छिल जाती है तो मुहँ के अल्सर की समस्या उत्पन होती है और मुहँ में छाले पड़ जाते है
देखा जाता है जहाँ पर अल्सर समस्या होती है वहां पर जख्म बन जाता है और दर्द भी होता है जिसके कारण आपको बहुत सी समस्या हो सकती है इसके अलावा अल्सर छोटी आंत में भी अधिक होता है
मुहँ का अल्सर मुख्या रूप से तेज ब्रश करने के वजह से होता है या मुहँ का मांस हमारे दांतों के बीच में आ जाता है तो त्वचा छिल जाती है जिसे अलसर होता है
कई लोगो का मानना होता है की अल्सर 1 या 2 दिन में ठीक हो जाता है यह आपकी गलत धरणा है इसको ठीक होने में समय लगता है इसके साथ ही आपको खान पान पर अधिक ध्यान देना होता है
आपको तीखी चीजो का इस्तेमाल बंद करना पड़ता है इसके साथ ही Orasore Gel मुहँ के अल्सर को ठीक करने में बहुत लाभकारी है इसलिए आज हम आपको Orasore Gel के बारे में जानकारी देंगे
what is Orasore Gel in hindi
Orasore Gel लिकविड की तरह का होता है मुहँ में कही भी अल्सर / छाले होने पर हम इसे लगा सकते है इसे हमें जल्दी आराम मिलता है और यह अल्सर की समस्या को जल्दी से खत्म करती है
Orasore Gel आपको 60 रु से लेकर 100 रु तक मिल जाएगी और इसका वजन 500 ग्राम होता है Orasore Gel मुख्या रूप से ऐन्डेमिक , एंटी-इंफ्लेमेटरी , एंटीसेप्टिक गुण को प्रदर्शित करता है
जिसके कारण अल्सर से हो रहे दर्द जलन से हमें राहत मिलती है Orasore Gel मुहँ के छालों के लिए बिलकुल सुरक्षित है आपको इसे कोई समस्या नहीं होगी
Orasore Gel Uses in hindi
Orasore Gel को इस्तेमाल करने से पहले जरुरी है की आप अपने हाथो को अच्छे धो ले ताकि कोई इन्फेक्शन की समस्या न हो उसके बाद Orasore Gel का इस्तेमाल करे
Orasore Gel उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी सभी चीजो को ध्यान में रखकर दी जाती है ताकि बाद में मरीज को कोई समस्या उत्पन न हो
उसके लिए आपको सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी है Orasore Gel का इस्तेमाल आपको 7 दिन तक करना है और साथ ही आप दिन में 4 बार आप इस Orasore Gel को लगा सकते है
बमारी | मुहँ के छाले |
मात्रा | छाले पर लगाना है |
दिन में कितनी बार ले | दिन में 4 बार |
खाना खाने के बाद या पहले | डॉक्टर की सलाह के अनुसार |
उम्र | व्यसक और बुजुर्ग |
सलाह | डॉक्टर की सलाह ले |
यह एक प्रकार का gel है इसलिए इसे लेने से पहले आप पहले अपने अल्सर की जांच करवाए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के बताए अनुसार इस्तेमाल करे
Orasore Gel benefits in hindi
Orasore Gel का मुख्या फायदा आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . मुहँ का छाला / अल्सर
Orasore Gel का आपको जो एक फायदा मिलता है वह है मुहँ का छाला / अल्सर जिसको यह आसानी से ठीक कर देता है अगर आप Orasore Gel का इस्तेमाल 7 दिन तक करते है तो आपको अल्सर में बहुत आराम मिलता है
इसके साथ ही जब आप Orasore Gel का इस्तेमाल करते है तो आपको खान पान पर भी ध्यान रखना है और तीखी चीजे नहीं खानी है
Orasore Gel precautions in hindi
Orasore Gel के इस्तेमाल करते समय या उसे पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी होगी जो इस प्रकार है
(1) . एलर्जी की समस्या
अगर आपको Orasore Gel से किसी प्रकार की एलर्जी है या इसमें मोजूद सामग्री से एलर्जी है तो आपको Orasore Gel लगाने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी है फिर इस्तेमाल करना है नहीं आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है
(2) . शराब का सेवन न करे
अल्सर की समस्या के लिए सबसे नुक्सानदायक है शराब अगर आप अल्सर में शराब का सेवन करते है तो आपकी अल्सर की समस्या बढ़ सकती है इसलिए आपको ध्यान रखना है की शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है
(3) . तीखी चीजो का सेवन न करे
आपको एक बात का और ध्यान रखना है की आपको तीखी चीजो का सेवन न करे अगर आप अल्सर होने पर तीखी चीजो का सेवन करते है तो आपको जलन हो सकती है जिसे अल्सर बढ़ सकता है
(4) . ब्रश आराम से करे
Orasore Gel का इस्तेमाल करते समय आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको ब्रश आराम से करना है ज्यादा तेजी से ब्रश न करे इसे आपको जलन हो सकती है इसलिए ब्रश आराम से करे
(5) . प्रेगनेंसी के दोरान
Orasore Gel मुहँ के छाले के लिए बहुत लाभकारी है इसे मुहँ के छाले की समस्या जल्दी ठीक हो जाती है परन्तु प्रेगनेंसी के दोरान इसके इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी है प्रेगनेंसी के दोरान इसे कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते है
(6) . गुर्दे की समस्या
आपको Orasore Gel के इस्तेमाल से पहले एक बात का और ध्यान रखना है अगर आपको गुर्दे से जुडी कोई समस्या है तो आप Orasore Gel के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले नहीं आपको समस्या हो सकती है
(7) . लीवर की समस्या
अगर आपको लीवर से जुडी कोई समस्या है तो आप Orasore Gel के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले क्युकी लीवर रोगी को Orasore Gel से समस्या हो सकती है
Orasore Gel side effects in hindi
Orasore Gel फायदेमंद है परन्तु कभी कभी कुछ व्यक्ति को इसके side effect हो सकते है जो इस प्रकार है
(1) . जलन हो सकती है
Orasore Gel का अगर कोई व्यक्ति अधिक इस्तेमाल कर लेता है या कोई बीमारी होने पर Orasore Gel का इस्तेमाल करता है तो हो सकता है की उसे जलन की समस्या हो जाए परन्तु एसा बहुत कम देखा गया है
(2) . खुजली हो सकती है
Orasore Gel के गलत इस्तेमाल से कई बार खुजली की समस्या हो सकती है कई व्यक्ति बिना हाथ धोए Orasore Gel का इस्तेमाल करते है इसके कारण भी कई बार खुजली की समस्या हो जाती है
(3) . रेडनेस की समस्या हो सकती है
कई बार देखा गया है की Orasore Gel के इस्तेमाल से रेडनेस की समस्या हो सकती है जिसे आपको दर्द भी हो सकता है इसलिए इसका गलत इस्तेमाल ना करे और डॉक्टर की सलाह ले
Do not use Orasore Gel in these diseases in hindi
(1) . लीवर की समस्या होने पर
(2) . एनीमिया की समस्या होने पर
(3) . पेट में सुजन की समस्या होने पर
(4) . हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
(5) . आँखों में जलन की समस्या
(6) . दमा की समस्या
Which tablet can,t be used with Orasore Gel in hindi
निचे दी गई दवाइयों के साथ आपको Orasore Gel का इस्तेमाल नहीं करना है
(1) . अमिपस 200 टैबलेट
(2) . वार्फ 2 टैबलेट
(3) . ओटोसिन सी एअर ड्राप
(4) . अस्कोरी सी सिरप
(5) . वार्फ 1 टैबलेट
(6) . टचयरा 100 टैबलेट
(7) . कीटोरोल जेल 30gm
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Orasore Gel Uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा इसके इस्तेमाल से पहले आप ध्यान रखे की पहले अल्सर की अच्छे से जांच करवाए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवाइयों का इस्तेमाल करे
related topic
मुहँ के छालों में क्या खाना चाहिए
मुंह के छालों का इलाज | Home Remedies Of Mouth Ulcers in hindi
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . मुहँ के छाले कितने दिन में ठीक होता है ?
ans . कोई समय निर्धारित नहीं है 1 हफ्ता भी लग सकता है या उसे जादा भी लग सकता है |
Q . क्या प्रेगनेंसी में Orasore Gel का इस्तेमाल कर सकते है क्या ?
ans . नहीं आपको प्रेगनेंसी में Orasore Gel का इस्तेमाल नहीं करना है इसे आपको समस्या हो सकती है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है