प्लेटलेट्स हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है और प्लेटलेट्स कम होने पर क्या नहीं खाना चाहिए यह सवाल अधिकतर लोग पूछते है
जब किसी व्यक्ति को डेंगू बुखार होता है तो उसके शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है जो जानलेवा भी हो सकती है इसलिए प्लेटलेट्स कम होने पर खान पान का पता होना जरुरी होता है
प्लेटलेट्स एक प्रकार की विशेष कोशिकाएँ होती है जो खराब उत्को को ठीक करने का कार्य करती है इसके साथ जब चोट लगती है और खून निकलता है तो प्लेटलेट्स शरीर से खून निकलने से रोकती है
प्लेटलेट्स मुख्या रूप से हमारे शरीर में हार्मोन और प्रोटीन उपलब्ध करवाता है और साथ ही खून का थका बनाने में मदत करता है हमारे खून में प्लेटलेट्स की संख्या 4 से 5 लाख होती है
और हमारे रक्त में प्लेटलेट्स खुद बनते है और 3 से 5 दिन में खुद नष्ट हो जाते है अगर प्लेटलेट्स की कमी होती है तो ब्लीडिंग , चिकनगुनियाँ , डेंगू बुखार , थ्रोम्बोसाइटोंपेनिया की समस्या होती है
और अगर प्लेटलेट्स ज्यादा हो जाते है तो खून का थका बने लगता है जिसे खून शरीर के अंगो तक नहीं पहुच पाता है और हार्ट अटेक जैसी समस्या होती है
जब भी प्लेटलेट्स सेल्स कम होते है तो आपको कुछ चीजो से परहेज करना चाहिए आज हम आपको प्लेटलेट्स कम होने पर क्या नहीं खाना चाहिए इसके बारे में बताएगे
प्लेटलेट्स कम होने पर क्या नहीं खाना चाहिए – What should not be eaten when platelets are low
जब भी आपके रक्त में प्लेटलेट्स कम होने की समस्या होती है तो आपको निचे बताई गई चीजो से परहेज करना है जो इस प्रकार है
(1) . quinine न ले
quinine एक एंटीमलेरियां ड्रग होती है और मलेरियां परिजिवी मछरो के काटने के बाद हमारे शरीर में प्रवेश करते है और यह परिजिवी हमारे लाल रक्त कोशिकाओ को नुकसान पहुचाते है इसलिए डॉक्टर quinine लेने की सलाह देता है यह मलेरियां के परिजिवी को मरता है परन्तु अगर आपके प्लेटलेट्स सेल्स कम है तो आपको quinine नहीं लेना है इसे प्लेटलेट्स सेल्स कम हो सकते है
(2) . शराब का सेवन न करे
जब किसी व्यक्ति को डेंगू होता है और उसके प्लेटलेट्स सेल्स कम हो जाते है तो उसको शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्युकी शराब आपके प्लेटलेट्स की संख्या को और ज्यादा कम कर सकते है और आपकी जान को खतरा हो सकता है इसलिए शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इसके साथ ही आपको किसी प्रकार का धुम्रपान भी नहीं करना चाहिए
(3) . गाय का दूध न पिए
दूध हमारे लिए बहुत लाभकारी होता है परन्तु अगर आपके रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो गई है तो आपको गाय के दूध से परहेज करना है रिसर्च के अनुसार पाया गया है की अगर आप प्लेटलेट्स कम होने के बाद गाय के दूध का सेवन करते है तो प्लेटलेट्स कम हो सकती है और समस्या हो सकती है इसके लिए आप बकरी के दूध का सेवन कर सकते है
(4) . क्रैनबेरी जूस का सेवन न करे
अगर आपको डेंगू है और टेस्ट के दोरान आपकी प्लेटलेट्स कम पाई गई है जिसके कारण आपको नुकसान हो रहा है तो आपको क्रैनबेरी जूस का सेवन नहीं करना है क्रैनबेरी जूस वैसे तो लाभकारी है परंतु क्रैनबेरी जूस दवाइयों के असर को कम कर देती है इसमें एंटीओक्सिडेंट होता है जो दवाइयों के साथ प्रतिक्रिया करता है इसलिए प्लेटलेट्स कम होने पर क्रैनबेरी जूस का सेवन न करे
प्लेटलेट्स सेल्स कम है तो आपको उपर बताए गए प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है और आपको डॉक्टर के सम्पर्क में रहना है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको प्लेटलेट्स कम होने पर क्या नहीं खाना चाहिए इसके बारे में आपको पता चल गया होगा और आप सभी बातो का ध्यान रखेगे प्लेटलेट्स कम होने पर आप डॉक्टर से जाँच करवाते रहे और खान पान का ध्यान रखे और आराम करे लिक्विड का ज्यादा सेवन करे
related topic
पैरों की सूजन में क्या नहीं खाना चाहिए
टॉन्सिल में क्या नहीं खाना चाहिए
जानिए कुछ सवालो जवाब
Q . प्लेटलेट्स कम होने के कारण ?
ans . शराब के अधिक सेवन के कारण , अप्लास्तिक एनीमिया के कारण , ल्यूकेमिया के कारण , सिरोसिस के कारण |
Q . प्लेटलेट्स क्या काम करते है ?
ans . प्लेटलेट्स रक्त में थका बनाने का काम करते है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है