थायराइड की समस्या प्रेगनेंसी के पहले या बाद में अधिक देखि जाती है एसे में खान पान का अधिक ध्यान देना जरुरी होता है इसलिए सवाल होता है की थायराइड में कौन सा फल खाना चाहिए

थायराइड की समस्या हमारे गले में होती है हमारे गले में एक तितली के जैसी ग्रंथि होती है जो हार्मोन को निकालती है जब हमें उर्जा की जरूरत होती है

परन्तु जब यह ग्रंथि बहुत कम या बहुत अधिक मात्रा में हार्मोन को निकालने लगती है तो थायराइड की समस्या उत्पन होती है और इसको कम करने के लिए रोज खाली पेट एक मेडिसिन लेनी पड़ती है

मेडिसिन लेने के साथ साथ अगर आप कुछ फलों का सेवन करते है तो आपको और ज्यादा फायदा होगा क्युकी फलो में विटामिन ए , विटामिन बी , विटामिन सी , कैल्शियम , प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट आदि जैसे कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है

थायराइड में कौन सा फल खाना चाहिए

थायराइड में खाए जाने वाले फलों के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

थायराइड-में-कौन-सा-फल-खाना-चाहिए

(1) . सेब का सेवन कर सकते है

सेब का सेवन आप थायराइड में आसानी से कर सकती है इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व थायराइड की समस्या को कम करने में मदत करते है

सेब का सेवन हाइपोथायरायडिज्म को दूर करने में काफी मदत करते है सेब में पानी , उर्जा , फैट , फाइबर , कैल्शियम , कार्बोहाइड्रेट जैसे कई तत्व पाए जाते है

(2) . अनानास का सेवन कर सकते है

आप अनानास का सेवन थायराइड की समस्या में कर सकती है यह बहुत अधिक फायदेमंद होता है अनानास के सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है साथ ही यह वजन कम करने में काफी फायदेमंद होता है

जिन महिलाओं को थायराइड में वजन जादा होने की समस्या है वह थायराइड में अनानास का सेवन कर सकती है इस प्रकार करे अनानास का सेवन

(3) . पपीते का सेवन कर सकते है

पपीते का सेवन करना सभी के लिए फायदेमंद होता है ( प्रेगनेंसी के दोरान कचे पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए ) थायराइड की समस्या में आप पपीते का सेवन कर सकते है इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व थायराइड को कम करने में और हमे आराम दिलाने में मदत करते है

(4) . कीवी फल का सेवन कर सकते है

कीवी फल थायराइड के अलावा भी कई समस्या में फायदेमंद होता है डेंगू बुखार में कम हुई प्लेटलेट्स सेल्स को बढाने के लिए भी कीवी फल फायदेमंद होता है इसी प्रकार आप थायराइड की समस्या में आसानी से कीवी फल का सेवन कर सकती है आपको कोई समस्या नहीं होगी

थायराइड में आपको क्या नहीं खाना है

अगर आपको मोटे होने वाली थायराइड की समस्या है तो आपको निचे दिए गए खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है

(1) . बंद गोभी न ले                                           

(2) . फुल गोभी न ले                                         

(3) . सोयाबीन न ले

(4) . गाँठ गोभी न ले

(5) . शलगम न ले

इन पांच खाद्य प्रदार्थ का सेवन न करे मोटे होने वाली थायराइड में इसके अलावा भी कुछ प्रदार्थ एसे है जिसका आपको सेवन नहीं करना है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . चॉकलेट न ले                                         

(2) . कॉफ़ी न ले       

(3) . चाय न ले    

(4) . कोल्ड ड्रिंक न ले                                   

आप उपर दिए गए प्रदार्थ का सेवन थायराइड में न करे इसे आपकी थायराइड की समस्या बढ़ सकती है | 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको थायराइड में कौन सा फल खाना चाहिए इसके बारे में पता चल गया होगा और साथ ही किन चीजो का सेवन नहीं करना है यह भी पता चल गया होगा इसके अलावा ध्यान रखे की थायराइड की मेडिसिन को समय पर ले और एक भी दिन ना छोड़े और कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह जरुर ले

related topic 

थायराइड में नींबू पानी पीना चाहिए कि नहीं | थायराइड में ध्यान रखे इन बातो का 

थायराइड में दूध पीना चाहिए कि नहीं | थायराइड की समस्या स्तनपान में समस्या उत्पन कर सकती है या नहीं  

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . अगर प्रेगनेंसी के दोरान थायराइड की समस्या होती है तो क्या प्रेगनेंसी के बाद थायराइड की मेडिसिन को बंद कर देना चाहिए ?

ans . एसा नहीं है अगर आपको प्रेगनेंसी के दोरान थायराइड की समस्या होती है तो आपको प्रेगनेंसी के बाद भी थायराइड की मेडिसिन को लेते रहना है बंद नहीं करना है |

Q . थायराइड की मेडिसिन को किस समय लिया जाता है ?

ans . थायराइड की मेडिसिन को सुबह खाली पेट लिया जाता है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है