पत्थरचट्टा एक एसा आयुर्वेदिक पोधा है जो आपकी सेहत के लिए वरदान है और इसलिए आज हम आपको पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए इसके बारे में बताएगे

क्युकी जब हमे कोई व्यक्ति पत्थरचट्टा के बारे में बताता है तो हम तब उसका इस्तेमाल करते है जब हमे उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलती है इसलिए आज हम पत्थरचट्टा क्या है इसके फायदे उपयोग दुष्प्रभाव की जानकारी देंगे

पत्थरचट्टा क्या है

पत्थरचट्टा एक आयुर्वेदिक पोधा है जो आप आसानी से घर पर भी उगा सकते है और इसमें पाए जाने वाले सभी गुणों का लाभ उठा सकते है

पत्थरचट्टा को अलग अलग नाम से भी जाना जाता है जैसे पर्णबीज , हेमसागर , जखमेहयात , कोप्पात , पाथरकुची , पानफुएं , रानापाल , रुनाकली आदि यही सभी नाम अलग अलग भाषा में लिए जाते है

पत्थरचट्टा आयुर्वेद की एक बहुत ही लाभकारी ओषधि है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा पथरी की समस्या में किया जाता है इसके इस्तेमाल से आसानी से पथरी को खत्म किया जा सकता है

अगर आप इसके एक पत्ते को मिटी में दबा देते है तो वहा से इसका पोधा उग जाता है और इसका पोधा 12 महीने हरा भरा रहता है और साल में एक बार इसमें सुन्दर फुल उगते है

आज के समय में बहुत से व्यक्ति को पथरी की समस्या है जिसके कारण उनको बहुत दर्द सहना पड़ता है और इसी के साथ और भी अलग अलग समस्या है जिनमे पत्थरचट्टा बहुत लाभकारी है

पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए

पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए इसके बारे में सभी के मत अलग अलग है परन्तु इसका इस्तेमाल आपकी समस्या पर निर्भर करता है वैसे तो पत्थरचट्टा का कोई दुष्प्रभाव नहीं है परन्तु इसे सही तरीके से लेना सही होता है

पत्थरचट्टा को समस्या के अनुसार लेना सही होता है जैसे अगर आपके किडनी में पथरी है और आपको बहुत तेज दर्द का सामना करना पड़ता है तो आप इसे लगातार 3 से 5 दिन इस्तेमाल करे आपको दर्द से आराम मिलेगा

अगर आपको किडनी में सुजन है तो आप इसका इस्तेमाल 10 से 15 दिन तक सकते है इसे धीरे धीरे किडनी की सुजन से आराम मिलता है

अगर आप पत्थरचट्टा के पते का रस का इस्तेमाल करते है तो आपको 5 दिन से ज्यादा इसका सेवन नहीं करना है इसे आपको समस्या हो सकती है

अगर आप इसे ज्यादा लेने से बचना चाहते है तो आप इसे सलाद में डालकर भी सेवन कर सकते है रोज इसे इसकी मात्रा भी सही रहेगी और अन्य कोई समस्या भी नही होगी

पत्थरचट्टा के ओषधिय फायदे

पत्थरचट्टा के फायदे इस प्रकार है

(1) . किडनी की सुजन और पथरी के लिए लाभकारी है

किडनी की सुजन और किडनी में होने वाली पथरी के लिए भी पत्थरचट्टा रामबाण दवा है इसके सेवन से किडनी की पथरी खत्म होती है और दर्द से आराम मिलता है इसके लिए आप रोज सुबह पत्थरचट्टा के 2-3 पते को चबाकर सेवन करे या इसका रस बनाकर पिए आपको आराम मिलेगा पत्थरचट्टा 5mm की पथरी को आसानी से निकाल देता है पर नियमित सेवन करे

(2) . पिताशय की पथरी के लिए लाभकारी है

बहुत सी महिलाओं को पिताशय की पथरी होती है और उसका इलाज सिर्फ सर्जरी होता है परन्तु पत्थरचट्टा पिताशय की पथरी को निकालने में भी मदत करता है अगर पिताश्य में छोटी छोटी पथरिया है तो पत्थरचट्टा के सेवन से वह निकल जाती है

परन्तु अगर बड़ी पथरी है तो डॉक्टर का इलाज जरुरी है अगर आप हर रोज पत्थरचट्टा की 2-3 पते को सुबह खाली पेट चबाते है या इसके रस का सेवन करते है तो आपको पथरी से छुटकारा मिलेगा

(3) . कान बहने की समस्या को ठीक करता है

कान बहने की समस्या के लिए पत्थरचट्टा बहुत लाभकारी है जिन बच्चो को कान में दर्द व कान बहने की समस्या होती है उन बच्चो को इसका इस्तेमाल करवाना चाहिए इसके लिए आप पत्थरचट्टा के पीले पते को ले और उसको गर्म कर उसके रस को निकाल ले और उस रस को ठंडा कर कान में डाले इसे कान बहने की समस्या और दर्द ठीक होता है

(4) . पेशाब की ससमय को ठीक करती है

जिन व्यक्ति को पेशाब रुक रुक कर आता है पेशाब में जलन होती है दर्द होता है बार बार पेशाब मार्ग में इन्फेक्शन हो जाता है तो पत्थरचट्टा का सेवन करना लाभकारी है इसके लिए आप पत्थरचट्टा के पते का चबाकर सेवन कर सकते है प्रतिदिन कई बार छोटी छोटी पथरी पेशाब मार्ग में रुक जाती है और दर्द उत्पन करती है एसे में पत्थरचट्टा का सेवन करे

(5) . हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है

हाई ब्लड प्रेशर के लिए भी पत्थरचट्टा बहुत लाभकारी है यह ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में रखता है हमने बहुत से मरीज को देखा है की जिन व्यक्ति को पथरी की समस्या होती है तो पथरी के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता है उस समय पत्थरचट्टा के 2 से 3 पतियों का चबाकर सेवन करे ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल हो जाएगा

(6) . दर्द और सुजन को कम करता है

शरीर में होने वाले दर्द और सुजन को कम करने के लिए पत्थरचट्टा बहुत लाभकारी है जिन व्यक्ति को शरीर में अलग अलग जगह पर सुजन और दर्द होता है तो वह पत्थरचट्टा का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप दर्द और सुजन वाली जगह पर दर्द वाला आयल लगाए और पत्थरचट्टा के पते को गर्म कर उस जगह पर बाँध ले आराम मिलेगा

(7) . स्तन की गाँठ के लिए लाभकारी है

बहुत सी महिलाओ को स्तन की गाँठ की समस्या होती है और यह गाँठ धीरे धीरे स्तन कैंसर का रूप ले लेती है जो बहुत खतरनाक हो सकती है तो उन महिलाओ के लिए पत्थरचट्टा के पते का इस्तेमाल बहुत लाभकारी है आप पत्थरचट्टा के पते को गर्म कर स्तन पर बांध सकती है इसे लाभ होगा

(8) . ल्यूकोरिया के लिए लाभकारी है

ल्यूकोरिया की समस्या के लिए भी पत्थरचट्टा बहुत लाभकारी है ल्यूकोरिया के दोरान महिला को सफ़ेद व हल्के पीले रंग के सफ़ेद तरल प्रदार्थ निकलने की समस्या होती है इसके लिए आप पत्थरचट्टा के पते का रस का सेवन कर सकती है आपको बहुत लाभ होगा

उपर बताए गए सभी पत्थरचट्टा के फायदे और और इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल पथरी की समस्या में किया जाता है

पत्थरचट्टा के दुष्प्रभाव

पत्थरचट्टा एक आयुर्वेदिक पोधा है और इसका हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है अगर आप सही मात्रा में इसका सेवन करते है परन्तु एक दुष्प्रभाव इसे आपको हो सकता है

(1) . इसे आपको नशा हो सकता है

अगर आप सही मात्रा में पत्थरचट्टा का सेवन करते है तो आपको किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होगा परन्तु अगर ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते है तो आपको इसका नशा हो सकता है लत लग सकती है इसलिए ज्यादा मात्रा में न ले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पत्थरचट्टा कितने दिन खाना चाहिए और इसके फायदे के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी अगर आप नियमित रूप से सही मात्रा में पत्थरचट्टा का सेवन करते है तो आपको फायदा होगा परन्तु अगर आपको इसे फायदा नहीं होगा तो आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले जाँच करवाएं

related topic

लहसुन और शहद कैसे खाना चाहिए

मखाना कैसे खाना चाहिए | makhana benefits in hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या हम रोज पत्थरचट्टा के पते का सेवन कर सकते है?

ans . हाँ हम रोज पत्थरचट्टा के पते का सेवन कर सकते है|

Q . क्या पत्थरचट्टा से कोई दुष्प्रभाव होता है?

ans . पत्थरचट्टा से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है परन्तु इसके ज्यादा इस्तेमाल से थोडा नशा हो सकता है|

Q . पत्थरचट्टा से कितनी mm की पथरी निकल जाती है?

ans . पत्थरचट्टा से 5mm की पथरी निकल जाती है|

Q . क्या घर पर पत्थरचट्टा को उगा सकते है?

ans . हाँ हम पत्थरचट्टा को घर पर आसानी से उगा सकते है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है