न्यूरोबियन फोर्ट कब खाना चाहिए क्या आपको इसके बारे में पता है न्यूरोबियन फोर्ट मुख्या विटामिन बी की टैबलेट होती है जिसको लेने से विटामिन बी की कमी पूरी होती है

इसके साथ ही पोषण की कमी होने पर भी न्यूरोबियन फोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है इसके एक पते में 30 टैबलेट आती है जिसका प्राइस 30 से 40 रूपये है जानते है न्यूरोबियन फोर्ट के बारे में

न्यूरोबियन फोर्ट क्या है

न्यूरोबियन फोर्ट आज के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली मेडिसिन है और न्यूरोबियन फोर्ट मुख्या विटामिन बी की टैबलेट होती है और विटामिन बी अलग अलग होते है जैसे बी1 , बी2 , बी6 , बी12 आदि

और यह सभी विटामिन हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होते है और विटामिन बी हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम के लिए यह बहुत लाभकारी है नर्वस सिस्टम शरीर में सभी चीजो को कण्ट्रोल करता है

और विटामिन बी की कमी सीधा हमारे नर्वस सिस्टम पर असर डालती है जिसके कारण हमे कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है जैसे शरीर में थकान होना , कमजोरी होना , हाथ पैरो में झुनझुनी होना आदि

इस समस्या को दूर करने के लिए विटामिन बी की कमी को पूरा करना पड़ता है इसके लिए न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट बहुत लाभकारी है और इसे लिया जाता है जानते है आप इसे कब कब ले सकते है

न्यूरोबियन फोर्ट कब खाना चाहिए

न्यूरोबियन फोर्ट लेने से पहले बहुत से व्यक्ति के मन में सवाल होता है इसे कब खाना चाहिए इसे किस किस समस्या में खा सकते है जानते है न्यूरोबियन फोर्ट के फायदे के बारे में

(1) . विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी होने पर खाएं

न्यूरोबियन फोर्ट आपको तब खाना है जब आपके शरीर में विटामिन बी की कमी होती है फिर वह विटामिन बी1 , बी2 , बी3 , बी6 , बी 12 हो आप इन सभी की कमी को करता है आप इसे लगातार 2 महीने तक ले सकते है आपके शरीर में विटामिन बी की कमी पूरी हो जाएगी

(2) . पोषण की कमी होने पर खाएं

अगर आपके शरीर में पोषण की कमी हो जाती है और आपको महूसस होती है तो भी आप न्यूरोबियन फोर्ट का सेवन कर सकते है पोषण की कमी के कारण थकान कमजोरी होती है कम दिखाई देता है आँखों में दर्द जैसे लक्ष्ण दिखाई देते है एसे में आप न्यूरोबियन फोर्ट ले सकते है

आप इन दोनों समस्या में न्यूरोबियन फोर्ट का सेवन कर सकते है इसके अलावा न्यूरोबियन फोर्ट के बहुत से अलग अलग फायदे है जो इस प्रकार है

न्यूरोबियन फोर्ट कैसे खाना चाहिए

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल आप उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार करे ताकि आने वाले समय में कोई समस्या उत्पन न हो

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल आपको पुरे दिन में 1 बार करना है आपको 1 टैबलेट का पुरे दिन में सेवन करना है खाना खाने के बाद आप इसे सुबह या शाम दोनों में से किसी 1 समय के सकते है

इसी के साथ अगर आपके मुहँ में छाले हो गए है तो आप दिन में 2 बार न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को ले सकते है सुबह और शाम खाना खाने के बाद ले

(1) . व्यस्क और बुजुर्ग सेवन करे

बिमारी :विटामिन बी की कमी , पोषण की कमी
दवा की मात्रा :दिन में 1 टैबलेट ले
दिन में कितनी बार ले :1 बार के सुबह या शाम को
खाना खाने के बाद या पहले ले :खाना खाने के बाद ले
किसके साथ ले :पानी के साथ
कितने दिनों तक ले :2 महीने से ज्यादा न ले
ज्यादा मात्रा में सेवन न करे और डॉक्टर की सलाह ले

न्यूरोबियन फोर्ट के फायदे

न्यूरोबियन फोर्ट के लाभ इस प्रकार है

(1) . त्ताकत के लिए लाभकारी है

न्यूरोबियन फोर्ट ताकत के लिए बहुत लाभकारी है जब आपके शरीर में विटामिन बी की कमी होती है तो ताकत खत्म हो जाती है उस समय में अगर आप न्यूरोबियन फोर्ट लेते है तो ताकत मिलती है

(2) . इम्यून सेल्स के बने में लाभकारी है

इसी के साथ न्यूरोबियन फोर्ट हमारे इम्यून सेल्स के लिए बहुत लाभकारी है न्यूरोबियन फोर्ट हमारे शरीर में इम्यून सेल्स को बने में मदत करती है जिसे इम्यून से जुडी समस्या नहीं होती है

(3) . खून बनाने में लाभकारी है

बहुत से व्यक्ति में खून की कमी हो जाती है जिसे एनीमिया कहते है तो खून की कमी के लिए न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट बहुत लाभकारी है यह नया खून बने में मदत करती है आप इसे ले सकते है

(4) . नर्वस सिस्टम में लाभकारी है

सबसे ज्यादा न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट नर्वस सिस्टम के लिए दी जाती है जब विटामिन बी की कमी हो जाती है तो हमारे नर्वस सिस्टम पर उसका सबसे ज्यादा गलत प्रभाव पड़ता है न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट नर्वस सिस्टम को सही से काम करने में मदत करता है

(5) . हाथ पैरो में झुनझुनी को कम करता है

जब किसी व्यक्ति के शरीर में विटामिन बी12 की कमी होती है तो उसका नर्वस सिस्टम सही से कार्य नहीं करता है उस समय पर खून लक्ष्ण दिखाई देते है उनमे से एक है हाथ पैरों में झुनझुनी होती है न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट इस झुनझुनी को कम करती है

(6) . त्वचा के लिए लाभकारी है

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट त्वचा के लिए भी बहुत ज्यादा लाभकारी है विटामिन की कमी के कारण त्वचा से जुड़े जो लक्ष्ण दिखाई देते है उन सभी को न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट खत्म करती है

(7) . बालो के लिए लाभकारी है

बेजान और रूखे बालो के लिए न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट बहुत फायदेमंद है कुछ व्यक्ति के बाल विटामिन बी की कमी के कारण रूखे सूखे होते है और झड़ते है इसके लिए न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट लाभकारी है

(8) . तलवो में जलन को कम करता है

जब भी शरीर में विटामिन बी की कमी होती है तो तलवो में जलन की समस्या होती हैं उस जलन को कम करने के लिए न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट लाभकारी है

(9) . मुहँ के छालो के लिए लाभकारी है

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट मुहं के छालो के लिए भी लाभकारी है विटामिन बी की कमी छालो का कारण हो सकता है इसलिए न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट छालो के लिए लाभकारी है

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का मुख्या कार्य शरीर में विटमिन बी की कमी को पूरा करना है साथ ही विटामिन बी की कमी के कारण उत्पन होने वाले लक्ष्ण को कम करने के लिए न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट लाभकारी है

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के दुष्प्रभाव

देखा गया है की न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के बड़े दुष्प्रभाव नहीं है और सभी में इसके दुष्प्रभाव नहीं देंखे जाते है परन्तु जिन लोगो में इसके दुष्प्रभाव हो सकते है वह इस प्रकार है

(1) . पेट में दर्द हो सकता है

सभी का शरीर एक जैसा नहीं होता है हो सकता है कुछ व्यक्ति न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन करे तो उनको पेट में दर्द की समस्या हो सकती है परन्तु यह समस्या जल्दी ठीक हो जाती है अगर आपको दर्द लगातार बना रहता है तो डॉक्टर की सलाह ले जांच करवाएं

(2) . उलटी हो सकती है

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का दूसरा दुष्प्रभाव है उलटी की समस्या कुछ व्यक्ति दिन में 2 न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन करने लगते है उनमे उलटी की समस्या को देखा गया है इसलिए ज्यादा मात्रा में न ले

(3) . पेशाब बार बार आ सकता है

अगर आप न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का गलत या ज्यादा मात्रा में सेवन करते है तो आपको बार बार पेशाब जाने की समस्या हो सकती है

(4) . दस्त लग सकती है

कुछ व्यक्ति में न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के ज्यादा मात्रा में सेवन करने से दस्त की समस्या को देखा गया है अगर आपको दस्त की समस्या होती है तो कुछ समय न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट न ले

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट लेते समय उपर बताए गए दुष्प्रभाव हो सकते है इसलिए ज्यादा मात्रा में न ले

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट की सावधानियाँ

आपको न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को लेने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को लेने से पहले आपको ध्यान रखना है की आपको डॉक्टर की सलाह लेनी है सबसे पहले अपनी लक्ष्ण की जाँच करवाएं उसके बाद डॉक्टर की जाँच के अनुसार न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट ले

(2) . ज्यादा मात्रा में न ले

आपको ध्यान रखना है की आपको न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का ज्यादा मात्रा में सेवन नहीं करना है बहुत से व्यक्ति दिन में 2 या 3 टैबलेट का सेवन करते है यह गलत है

(3) . शराब का सेवन न करे

अगर आपके शरीर में विटामिन बी की कमी हो गई है और आपके शरीर में लक्ष्ण दिखाई दे रहे है तो आपको शराब का सेवन बिलकुल नहीं करना है इसे समस्या बढ़ सकती है

(4) . 2 महीने से ज्यादा न ले

जब भी आप न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को लेना शुरू करे तो आपको ध्यान रखना है की 2 महीने से ज्यादा न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन न करे उसके बाद 1 महिना न ले

(5) . खाना समय पर खाएं

विटामिन बी की कमी होने पर आपको विटामिन बी से भरपूर खाद्य प्रदार्थ का सेवन करना है और समय पर खाना खाना है और न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट लेनी है

(6) . बच्चो से दूर रखे

आपको न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को छोटे बच्चो से दूर रखनी है इसका इस्तेमाल सिर्फ व्यस्क और बुजुर्ग कर सकते है बच्चे को न दे

(7) . मधुमेह , किडनी या लीवर की समस्या में न ले

अगर आपको पहले से ही मधुमेह है लीवर या किडनी की कोई समस्या है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी है उसके बाद ही न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन करना है

(8) . अगर कोई सर्जरी हुई है तो डॉक्टर की सलाह ले

अगर हाल ही में आपकी किसी प्रकार की कोई सर्जरी हुई है तो आपको न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी है

(9) . एलर्जी होने पर न ले

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के सेवन से किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती है या इसे एलर्जी है तो आपको इसका सेवन नहीं करना है

(10) . अन्य दवाइयों के साथ लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले

अगर आपकी पहले से ही कोई दवाई चल रही है और आपको न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन करना है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी है

(11) . exp date को चेक करे

जब भी आप न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के लेने के लिए जाएं तो आपको exp date को जरुर चेक करना है उसके बाद ही न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को लेना है

उपर बताई गई सभी बातो का ध्यान रखे न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट लेने से पहले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको न्यूरोबियन फोर्ट कब खाना चाहिए इसके बारे में पता चल गया होगा और इसे जुडी पूरी जानकारी मिल गई होगी , आपके शरीर में अचानक से विटामिन बी की कमी नहीं होती है धीरे धीरे लक्ष्ण दिखाई देते है इसलिए समय रहते जाँच करवाए और न्यूरोबियन फोर्ट का सेवन कर सकते है

related topic

विटामिन बी की कमी से होने वाले रोग

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को ले सकते है?

ans . न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को प्रेगनेंसी के दोरान लिया जा सकता है परन्तु एक बार अपने डॉक्टर की सलाह ले|

Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट सकती है?

ans . स्तनपान करवाने वाली माहिला न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन कर सकती है|

Q . न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन कितने दिन कर सकते है?

ans . आप न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन 2 महीने कर सकते है इसे ज्यादा न करे|

Q . क्या दिमाग से जुडी समस्या में न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट ले सकते है?

ans . दिमाग से जुडी समस्या के लिए आप न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का सेवन न करे इसे दिमाग से जुड़ा विकार ठीक नहीं होता है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है