क्या आपको पता है लिव 52 टेबलेट कैसे खाना चाहिए और क्यों खाना चाहिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली आयुर्वेदिक दवाई है जो बहुत लाभकारी है

इसका पूरा नाम है हिमालय लिव 52 टेबलेट इसके बारे में आपने सुना ही होगा इसको लेने के बारे में बहुत से लोग अपनी अपनी राय देते है और लोग इसका सेवन कर भी रहे है

परन्तु अभी तक इसको लेकर लोगो के मन में उलझन रहती है की लिव 52 टेबलेट को कैसे लेना चाहिए (himalaya liv 52 tablet uses in hindi) आज हम आपकी इस उलझन को दूर कर देंगे और इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे

लिव 52 टेबलेट क्या है – what is liv 52 tablet in hindi

लिव 52 मुख्या रूप से आयुर्वेदिक मेडिसिन है यह सप्लीमेंट के रूप में भी कार्य करती है और इसे हिमालय कंपनी ने बनाया है और इसका कार्य हमारे लीवर को स्वस्थ रखना लीवर से जुडी सभी समस्या को दूर करना है

और लिव 52 के अंदर बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है जो लीवर के लिए लाभकारी है लिव 52 के अंदर दो मुख्या तत्व है कसानी और हिमसरा इन दोनों से मिलकर यह बना है जो लीवर को स्वस्थ रखते है

हमारे लीवर में अलग अलग समस्या होती है पहले लीवर में मुख्या समस्या पीलिया को देखा जाता था परन्तु धीरे धीरे समय के साथ लीवर इन्फेक्शन के कारण हेपेटाईटिस , हेपेटाईटिस बी , फैटी लीवर जैसी समस्या होती है

इन सभी समस्या में लिव 52 टेबलेट लाभकारी है और सप्लीमेंट के रूप में इन सभी समस्या को ठीक करने में कार्य करती है इसे आसानी से ले सकते है

लिव 52 टेबलेट कैसे खाना चाहिए

लिव 52 टेबले को खाने से पहले उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह आपको ले लेनी चाहिए ताकि आने वाले समय में समस्या न हो

लिव 52 टेबले की खुराक की अगर हम बात करे तो इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह जरुरी होती है क्युकी हर व्यक्ति की समस्या और उसका शरीर अलग अलग होता है

परन्तु अगर इसकी सामान्य खुराक की बात करे तो लिव 52 टेबले की 1 टेबलेट सुबह और 1 टेबलेट शाम को लेने सलाह दी जाती है अगर किसी व्यक्ति में समस्या ज्यादा हो तो व्यक्ति को दिन में 3 बार लेने की सलाह दी जाती है

आपको सुबह उठना है फ्रेश होकर पानी पीना है उसके बाद नाश्ता करे और लिव 52 की 1 टेबलेट का सेवन करे गुनगुने पानी के साथ उसके बाद शाम को खाना खाने के बाद इसका सेवन करे

(1) . सेवन कैसे करे

बिमारी :लीवर से जुडी समस्या
मात्रा :1 टेबलेट एक समय में
दिन में कितनी बार :दिन में 2 बार सुबह और शाम
खाना खाने के बाद या पहले :खाना खाने के बाद ले
किसके साथ लेगुनगुने पानी के साथ ले
कितने समय तक ले सकते है3 महीने ले सकते है
डॉक्टर समस्या के अनुसार खुराक को कम ज्यादा कर सकता है

आपने उपर इसके सामान्य खुराक के बारे में जान लिया है परन्तु कुछ व्यक्ति में समस्या ज्यादा होती है अगर किसी व्यक्ति में लीवर की ज्यादा टॉक्सिसिटी होती है

तो उस व्यक्ति को लिव 52 की 2 टेबलेट सुबह , 2 टेबलेट दोपहर को और 2 टेबलेट शाम को दी जाती है अगर आप 2 टेबलेट एक समय में नहीं ले सकते है तो उसके लिए आप लिव 52 डीएस टेबलेट का सेवन कर सकते है

लिव 52 डीएस टेबलेट और लिव 52 टेबले दोनों एक ही बस लिव 52 डीएस टेबलेट की स्ट्रेंथ को बढ़ा दिया गया है इसकी 1 टेबलेट 2 का काम करती है इसलिए आपको इसकी दिन में 3 टेबलेट लेनी है

अगर आपको लीवर से जुडी समस्या है और लक्ष्ण दिखाई दे रहे है तो आपको पहले समस्या की जांच करवानी है उसके बाद ही लिव 52 टेबलेट को ले सकते है आपको ज्यादा फायदा होगा

लिव 52 टेबलेट काम कैसे करती है

हमारे शरीर में लीवर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य करता है यह खाने को पचाने के कार्य करता है लीवर टॉक्सिन को निकालता है हम जो भी खाते है मेडिसिन लेते है दवाइयां लेते है

लीवर को इनमे से जितनी मात्रा की जरूरत होती है रखता है और बाकी टॉक्सिन के रूप में निकाल देता है इसी प्रकार लीवर हमारे शरीर में डिटॉक्सीफाई का कार्य करता है

परन्तु अगर किसी कारण लीवर में समस्या आती है लीवर के सेल्स डैमेज हो जाते है जिसके कारण लीवर सही से कार्य नहीं करता है तो उस समय में लिव 52 टेबलेट लाभकारी है

लिव 52 टेबलेट लीवर को सही से कार्य करने में और जल्दी से ठीक होने में मदत करती है लिव 52 टेबलेट हेपेटिक एंजाइम को नियंत्रण में रखता है और लीवर के सेल्स को बने में मदत करता है और लीवर कार्य प्रणाली को बेहतर करता है

लिव 52 हेपेटोसाइट्स सेल्स को बने में मदत करता है और इसी के साथ पाचन को अच्छा करता है भूख को बढाता है पीलिया से हुए वजन कम को भी लिव 52 बढाता है

लिव 52 टेबलेट के फायदे

लिव 52 टेबलेट के बहुत से अलग अलग फायदे है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

मुख्या फायदे

(1) . लीवर रोग में लाभकारी है

लिव 52 टेबलेट लीवर के रोग में लाभकारी है लीवर में समस्या होने के कारण सेल्स डैमेज होने लगते है उस समय में लिव 52 टेबलेट सेल्स को बने में मदत करती है जिसे लीवर की हेल्थ बनी रहे लीवर सही से कार्य करे फैटी लीवर की समस्या में लिव 52 टेबलेट लाभकारी है बहुत ज्यादा शराब के सेवन से बहुत से व्यक्ति का लीवर डैमेज हो जाता है उस समय लिव 52 टेबलेट अच्छा कार्य करती है

(2) . हेपेटाईटिस में लाभकारी है

हेपेटाईटिस में भी लिव 52 टेबलेट बहुत अच्छा कार्य करती है हेपेटाईटिस वायरल इन्फेक्शन के कारण होता है इसमें लीवर में सुजन हो जाती है जिसके कारण लीवर सही से कार्य नहीं कर पाता है इस समस्या के लिए लिव 52 टेबलेट बहुत लाभकारी है

अन्य फायदे

(1) . पीलिया में लाभकारी है

(2) . फैटी लीवर में लाभकारी है

(3) . लीवर सुजन में लाभकारी है

(4) . सेल्स डैमेज को ठीक करता है

(5) . भूख और वजन को बढाने में लाभकारी है

यह लिव 52 टेबलेट के मुख्या और अन्य फायदे है इन सभी में लिव 52 टेबलेट अच्छा फायदा करती है

लिव 52 टेबलेट के नुक्सान

लिव 52 टेबलेट लीवर से जुडी समस्या ठीक करती है और लिव 52 टेबलेट के कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते है परन्तु फिर भी आप सही मात्रा में और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले

अगर आपको इसके सेवन से किसी भी प्रकार की समस्या होती है लक्ष्ण दिखाई देते है तो इसे कुछ समय न ले और जाँच करवाएं ताकि समस्या न बढे

लिव 52 टेबलेट की सावधानियाँ

लिव 52 टेबलेट लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में इस प्रकार है

(1) . तले हुए खाद्य प्रदार्थ का सेवन न करे

लिव 52 टेबलेट को खाने से पहले या लेते समय आपको ध्यान रखना है आपको किसी भी प्रकार का तला हुआ खाना नहीं खाना है इसे आपकी लीवर की समस्या बढ़ सकती है

(2) . फ़ास्ट फ़ूड का सेवन नहीं करना है

आपको फ़ास्ट फ़ूड से दुरी बनाकर रखनी है अगर आप लिव 52 टेबलेट को ले रहे है आपको बर्गर चाउमीन जैसे फ़ास्ट फ़ूड को नहीं खाना है इसे लीवर कमजोर होगा

(3) . ज्यादा मिर्च मसाले वाले खाने का सेवन न करे

ज्यादा मिर्च मसाले वाले खाद्य प्रदार्थ भी आपकी लीवर की समस्या को बढ़ा सकते है इसलिए आपको लिव 52 टेबलेट के साथ मिर्च मसाले वाले खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है

(4) . शराब का सेवन न करे

लिव 52 टेबलेट के साथ आपको शराब का सेवन नहीं करना है क्युकी शराब के सेवन से आपका लीवर डैमेज होता है और लीवर कार्य नहीं करता है सही प्रकार से इसलिए शराब से दुरी बनाए

(5) . प्रोटीन पाउडर को न ले

बहुत से व्यक्ति पहले से ही प्रोटीन पाउडर ले रहे होते है अगर आप लिव 52 टेबलेट लेना चाहते है तो आपको प्रोटीन पाउडर को लेना बंद कर देना है

(6) . डॉक्टर की सलाह ले

लिव 52 टेबलेट को लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए क्युकी सभी व्यक्ति की समस्या और उनका शरीर अलग अलग होता है

(7) . exp date चेक करे

जब भी लिव 52 टेबलेट के लेने के लिए जाए तो आप उसके उपर लिखी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही आप लिव 52 टेबलेट को ले

लिव 52 टेबलेट लेने से पहले उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे

लिव 52 टेबलेट की सामग्री

लिव 52 टेबलेट के अंदर अलग अलग सामग्री मिली हुई है जो इस प्रकार है

मुख्या सामग्री

(1) . himsra 65mg

यह चोट लगने के बाद सुजन को कम करने में हमारी मदत करती है इसकी के साथ यह लीवर को संक्रमण से बचाने में बहुत लाभकारी है जिसे लीवर सही कार्य करता है

(2) . kasani 65mg

कसानी मुख्या ओक्सिडेटिव तनाव को कम करने में मदत करती है इसके साथ ही लीवर को स्वस्थ रखकर उसके कार्य को बढ़ाती है जिसे लीवर से जुड़े रोग नहीं होते है

अन्य सामग्री

(1) . mandur bhasma 33mg

(2) . kakamachi 32mg

(3) . arjuna 32mg

(4) . kasamarda 16mg

(5) . biranjasipha 16mg

(6) . jhavuka 16mg

ध्यान देने वाली बात

लिव 52 टेबलेट का इस्तेमाल आज के समय में बहुत से व्यक्ति कर रहे है और उन्हें बहुत फायदा भी इसे मिलता है परन्तु अब भी कुछ व्यक्ति के मन में एक सवाल होता है

कुछ व्यक्ति का कहना होता है की क्या लिव 52 टेबलेट से लीवर के रोग ठीक हो जाते है तो आपका यह कहना गलत होगा आप इसके सेवन से लीवर की मुख्या बिमारी को ठीक नहीं कर सकते हो

मान लीजिये अगर आपको पीलिया हुआ है तो आप लिव 52 टेबलेट से पीलिया को पूरी तरह से ठीक नहीं कर सकते है यह आपकी गलत धारणा है

परंतु आप पीलिया ठीक होने के बाद जो समस्या होती है जैसे कमजोरी थकान , वजन कम होना , भूख न लगना आदि समस्या में लिव 52 टेबलेट को ले सकते है यह बहुत अच्छा असर करती है

इसलिए जब भी आपको लीवर से जुड़ा रोग होता है तो आप पहले डॉक्टर के पास जाए जाँच करवाए डॉक्टर अपने जाँच के अनुसार मेडिसिन देंगे जब समस्या ठीक हो जाए तो आप लिव 52 टेबलेट को ले सकते है

उस समय में लीवर रोग के कारण शरीर में हुए नुक्सान को कम करने के लिए लिव 52 टेबलेट बहुत लाभकारी है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुरी है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको लिव 52 टेबलेट कैसे खाना चाहिए इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी आप लीवर रोग की समस्या से ठीक होने के बाद आसानी से लिव 52 टेबलेट का सेवन कर सकते है आपको फायदा होगा

related topic

liv t homeopathic medicine का इस्तेमाल लीवर की समस्या में किया जाता है

लिवर इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए

R7 homeopathic medicine का इस्तेमाल लीवर और गाल ब्लैडर की समस्या में किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान महिला लिव 52 टेबलेट ले सकती है?

ans . प्रेगनेंसी में लिव 52 टेबलेट के इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी बहुत ज्यादा जरुरी है|

Q . क्या लिव 52 टेबलेट के दुष्प्रभाव है?

ans . कंपनी के अनुसार लिव 52 टेबलेट के कोई दुष्प्रभाव नहीं है परन्तु अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते है तो दुष्प्रभाव हो सकते है|

Q . लिव 52 टेबलेट को कितने महीने तक ले सकते है?

ans . आप लिव 52 टेबलेट को 3 महीने तक ले सकते है |

Q . क्या लिव 52 टेबलेट से लीवर के रोग को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है?

ans . लिव 52 टेबलेट से लीवर के रोग को पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है इसके लिए आपको डॉक्टर की मेडिसिन की जरूरत पड़ती है|

Q . क्या अन्य दवाई के साथ लिव 52 टेबलेट ले सकते है

ans . अन्य दवाई के साथ लिव 52 टेबलेट लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है