आज हम बात करेगे कान को साफ करने के 2 आसान तरीके के बारे में कान हमारे शरीर का मुख्या अंग है क्युकी हम कान से सुने का कार्य करते है अगर कान नहीं होंगे तो हमे कुछ सुनाई नहीं देगा

परन्तु कई बार कान में डस्ट जमा हो जाती है जिसे हम कान की मेल भी कहते है जिसके कारण हमे धीरे धीरे कम सुने लगता है और अचानक से कान बंद हो जाता है और हमे कुछ सुनाई नहीं देता है

और हम कान को साफ़ करने के लिए बहुत से उपाय करते है परन्तु फिर भी आपको कोई फायदा नहीं मिलता है आपका कान साफ़ नहीं होता है और साथ में समस्या भी उत्पन हो जाती है

कान की मेल क्या है

कान की मेल को ear wax कहते है और यह हमारे कान के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है और कान के अंदर बनते है और यह डस्ट और बैक्टीरिया को खीच लेता है जिसे कान में इन्फेक्शन नहीं होता है

और साथ ही डस्ट को कान के अंदर नहीं जाने देता है परन्तु कई बार यह कान के अंदर बढ़ जाता है जिसे कान बंद हो जाता है जिसे कान में दर्द भी होने लगता है

कान के अंदर मेल धीरे धीरे जमा होती है और अगर हम इसे साफ़ नहीं करते है तो यह बढती रहती है और कान के अंदर जम जाती है उस समय में हम कोई नोकीली वस्तु का इस्तेमाल सबसे पहले करते है

हम उस नोकीली वस्तु को कान में डालते है इसे कान तो साफ़ नहीं होता है पर कान में घाव बन जाता है जिसे समस्या बढ़ जाती है और हमे किसी कान के डॉक्टर के पास जाना पड़ता है

इसलिए एक बात का ध्यान रखे की जब भी आपके कान में मेल जमती है तो आपको खुद से साफ़ नहीं करना है कान वाले डॉक्टर के पास जाना है डॉक्टर आसानी से कान को साफ़ कर देगा

आपको दर्द भी नहीं होगा बहत से लोग कान को साफ़ करने के अलग अलग उपाय बताते है आपको उन बातो पर ध्यान न देकर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी है

पर कुछ एसे आसान तरीके है जिसे कान को आसानी से साफ किया जा सकता है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

कान को साफ करने के 2 आसान तरीके

कान को साफ करने के आसान तरीके के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

कान को साफ करने के 2 आसान तरीके

(1) . ड्राप का इस्तेमाल करे

कान को साफ़ करने का सबसे आसान तरीका है ड्राप अगर आप 4 से 5 दिन कान में डालने वाले ड्राप का इस्तेमाल करते है तो कान की डस्ट मुलायम हो जाती है

और अगर वह डस्ट मुलायम होकर निकल जाती है खुद तो ठीक है अगर नहीं निकलती है तो आप डॉक्टर की मदत ले सकते है

आप कान में दिन में 2 बार 3 बूंद ड्राप डाले एक बात का और ध्यान रखे की अगर ड्राप डालने के बाद डस्ट मुलायम हो जाती है तो आप उसे खुद मत निकाले इसे डस्ट कान के परदे तक जा सकती है

इसके लिए आप कान के डॉक्टर के पास जाए और डॉक्टर उस मुलायम डस्ट को आसानी से बाहर निकाल देंगे जिसे आपका कान खुल जाएगा और सुने लगेगा

(2) . गिले मुलायम कपडे से कान को बाहर से साफ़ करे

कान को साफ करने का एक आसान तरीका है किसी मुलायम कपडे से कान की सफाई करना अगर आपको बाहर से अपने कान की सफाई करनी है

तो आपको एक मुलायम गिला कपडा लेना है और उस कपडे से कान के बाहर की तरफ की सफाई करनी है ध्यान रहे की आपको उस कपडे को कान के अंदर तक नहीं डालना है

और ध्यान रहे की आप किसी मुलायम कपडे का ही इस्तेमाल करे ज्यादा हार्ड कपडे से कान को साफ़ न करे इसे घाव हो सकता है

कान को साफ करने के यह दोनों तरीके मुख्या है और आप इन्ही का इस्तेमाल करे इसके अलावा अगर आपको कोई दूसरा तरीका बताता है तो न करे इसे समस्या हो सकती है

डॉक्टर कान की सफाई कैसे करते हैं

डॉक्टर कान की सफाई अलग अलग तरीके से करते है हम आपको कुछ तरीके के बारे में बताएगे जिसे आपको पता चल जाएगा की डॉक्टर कान साफ़ कैसे करते है

(1) . syringing का इस्तेमाल करके

डॉक्टर कान की सफाई करने के लिए syringing का इस्तेमाल करते है इस तरीके में डॉक्टर कान में पानी का preassure डालते है जिसे कान साफ होता है

परन्तु syringing का इस्तेमाल भी कुछ मरीज पर नहीं किया जाता है जैसे अगर कान में इन्फेक्शन हुआ हो या कान के पर्दे में छेद हो या कान बहने की समस्या हो इन सभी समस्या में इस तरीके का इस्तेमाल नहीं किया जाता है

(2) . वैक्यूम की मदत से

डॉक्टर कान की सफाई के लिए वैक्यूम का भी इस्तेमाल करते है इस तरीके में कान की मेल को कान से बाहर निकाला जाता है जिसे मरीज को समस्या नहीं होती इसके अलवा डॉक्टर ड्राप की मदत से भी कान की मेल को बाहर निकालते है

कान साफ करने के लिए ड्रॉप

मार्किट में कान को साफ़ करने के लिए अलग अलग ड्राप आपको मिल जाएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . clear wax ear drop

(2) . wax of

(3) . soliwax ear drop

यह वह 3 ड्राप है जिसका इस्तेमाल कान की wax को बाहर निकालने के लिए किया जाता है आपको इन दवा का इस्तेमाल दिन में 5 से 6 बार करना है और 3 या 4 बुँदे डालनी है

आपको ऐसा लगातार 5 से 6 दिन करना है अगर wax न निकले तो कुछ दिन और इसका इस्तेमाल कर सकते है अगर फिर भी आराम न मिले तो डॉक्टर की सलाह ले

कान को साफ़ करने के लिए किन चीजो का इस्तेमाल नहीं करना है

अगर आपके कान में wax जमा हो गई है मेल जम गई है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है कान को साफ़ करने के लिए आपको कुछ चीजो का इस्तेमाल नहीं करना है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . कॉटन बड्स का इस्तेमाल न करे

बहुत से लोग अपने कान को साफ़ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करते है जो की आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है क्युकी कई बार कॉटन टूट कर कान के अंदर ही चला जाता है जिसे वह पर्दे के पास चिपक जाता है जिसे डॉक्टर के द्वारा निकाला जाता है

(2) . ear केंडल का इस्तेमाल न करे

आज के समय में कान को साफ़ करने के लिए मार्किट में बहुत सी ear केंडल का इस्तेमाल किया जा रहा है पर क्या इसे कान को साफ़ किया जा सकता है नहीं यह समस्या को उत्पन कर सकता है अगर आप इस ear केंडल का इस्तेमाल करते है तो कान के पास की तवचा जल सकती है

(3) . कान में पानी खुद न डाले

बहुत से व्यक्ति कान को साफ़ करने के लिए पानी का इस्तेमाल करते है वह खुद से ही कान में पानी डालते है जिसके कारण कान में समस्या होती है अगर आपके कान का ओपरेशन हुआ है , कान के पर्दे में छेद है , कान में इन्फेक्शन है तो आपको कान में पानी नहीं डालना है

(4) . गर्म तेल कान में न डाले

बहुत से लोग कान को साफ़ करने के अलग अलग तरीके बताते है उनमे से एक है कान में तेल डालना बहुत से लोग कहते है की कान में हल्का गर्म तेल डालने से कान में जमी wax बाहर निकल जाती है परन्तु एसा नहीं है आपको कान में तेल नहीं डालना चाहिए आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए

कान को साफ़ करने के लिए आपको इन 4 तरीको का इस्तेमाल कभी नहीं करना है आपको इन चारो बातो का ध्यान रखना है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कान को साफ करने के 2 आसान तरीके के बारे में पता चल गया होगा और अब आप कान को साफ़ करने के लिए सही तरीके का ही इस्तेमाल करेगे और अगर आपको कान से जुडी कोई ज्यादा समस्या होती है तो आपको डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए

related topic

दांतो को अंदर करने का घरेलू उपाय

कान में दर्द का घरेलू उपाय और कुछ कारण

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या कान में तेल डाल सकते है ?

ans . आपको कभी भी कान में तेल नही डालना चाहिए इसे समस्या हो सकती है |

Q . क्या कॉटन बड्स का इस्तेमाल कान साफ़ करने के लिए करना चाहिए ?

ans . नहीं आपको कभी भी कान को साफ़ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह कान में ही टूट सकता है |

Q . कान को साफ़ करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है

ans . कान को साफ़ करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप कान के डॉक्टर की सलाह ले

Q . कान में दर्द होने पर क्या करे ?

ans . कान में दर्द होने के बहुत से कारण हो सकते है उनमे से एक कारण ear wax हो सकता है परन्तु उसके लिए पहले आप डॉक्टर से जाँच करवाए अगर किसी बच्चे के कान में दर्द होता है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है