अधिकतर महिलाओं का सवाल होता है हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए और हेयर मास्क लगाने का तरीका और किन किन चीजो के द्वारा हेयर मास्क को बनाया जा सकता है
हेयर मास्क एक ऐसा ट्रीटमेंट है जो बालो को किसी शैम्पू या कंडीशनर के मुकाबले अधिक पोषण देता है बेशक हेयर मास्क के एक बार इस्तेमाल करने पर ही आपको इसके बहुत ही मैजिकल फायदे नज़र आएगे
आज कल बहुत अधिक धूल-मिट्टी प्रदुषण बहुत अधिक हीट मशीने हमारे बालों को अधिक बेजान रुखा बना रही है जिससे बालो के अधिक झड़ने की समस्या दो मुहें बाल अधिक डैमेज सफ़ेद बालो की समस्या उत्पन्न हो रही है बाल ही हमारी सुंदरता में चार चाँद लगाते है
हर लड़की लम्बे घने ख़ूबसूरत बालो की कामना रखती है वैसे तो पार्लर में काफी ऐसे ट्रीटमेंट है जो इन समस्याओ को दूर कर सकते है पर इसके खर्चा और समय दोनों ही ज़रूरी है
अगर देखा जाए तो पार्लर में इस्तेमाल किये जाने वाले केमिकल उत्पाद आगे चलकर हमारे बालो के लिए नुकसानदायक है जिसे बाल खराब हो सकते है इसलिए आज हम आपको hair mask ghar par kaise banaye और लगाने के तरीके के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है
हेयर मास्क क्या होता है – what is hair mask in hindi
हेयर मास्क एक तरह का हमारे बालो के लिए सेफ्टी गार्ड के रूप में काम करता है यह हमारे बालो को सही मात्रा में पोषण प्रदान करता है
हेयर मास्क बहुत से फलो से तैयार किया जाता है हेयर मास्क कई तरह के होते है इसको बनाने के लिए अलग अलग तरह की सामग्री का भी इस्तेमाल किया जाता है यह बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है
हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए – How to make hair mask at home in hindi
हेयर मास्क बनाने की बहुत सी अलग अलग विधि है जिनका आप इस्तेमाल आप कर सकते हो जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . दही और केले का हेयर मास्क
केले और दही का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है यह बालो में नमी लाता है और बालो को मजबूत और चमकदार बनाता है
सामग्री
. आपको दो पके हुए केले लेने है
. आपको 2 चमच शहद के लेने है
. शहद लेने के बाद आपको एक कप दही का लेना है
लगाने का तरीका
आपको सबसे पहले दो पके केले को मिक्स कर लेना है उसके बाद उसमे शहद मिलाना है और फिर दही को मिलाकर अछे से मिक्स कर लेना है और फिर बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दे और उसके बाद धो ले
(2) . नारियल के तेल और केले का हेयर मास्क
अगर आप नारियल के तेल और केले के हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो इसे आपके बालो को काफी नमी मिलेगी और बालो को डेमेज होने से भी यह हेयर मास्क रोकता है
सामग्री
. 2 पके केले
. एक चमच नारियल का तेल
लगाने का तरीका
पहले आप बालो को अच्छे से धो ले उसके बाद आपको दो पके हुए केले लेने है और मिक्स कर लेना है और उसमे एक चमच नारियल का तेल मिलाना है और मिक्स कर लेना है और फिर बालो की जड़ो में लगाकर 15 या 20 मिनट तक लगाकर रखना है उसके बाद धो लेना है एसा आपको हफ्ते में एक बार करना है
(3) . कचे अंडे और केले का हेयर मास्क
यह हेयर मास्क भी बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह बालो को झड़ने दो मुहें पतले होने नहीं देता साथ ही बालो को पूरा पोषक तत्व प्राप्त होता है जिसे बालो को बढ़ने में सहायता मिलती है
सामग्री
. दो पके केले
. एक कचा अंडा लेना है
लगाने का तरीका
सबसे पहले आपको केले को लेना है और मिक्स कर लेना है उसके बाद आपको कचे अंडे की जर्दी को लेना है और केले के साथ अच्छी तरीके से मिक्स कर लेना है और उसके बाद बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट तक छोड़ देना है उसके बाद बाल धो लेना है
(4) . पपीता और केले का हेयर मास्क
आप बालो के लिए पपीते और केले का इस्तेमाल कर सकते है यह आपके बालो को नियमित रूप से पोषण देता है और आपके बालो को मजबूत और लम्बे करने में मदत करता है आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हो साथ ही यह बालो में होने वाले डेनद्र्फ़ को भी रोकता है
सामग्री
. आपको दो पके केले लेने है
. और आधा पका पपीता
लगाने का तरीका
आपको पके केले को लेना है और मिक्स कर लेना है उसके बाद आपको आधे पके पपीते को केले के अन्दर अछे से मिक्स करना है और बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट तक छोड़ देना है उसके बाद आपको बालो को अछे तरीके से धो लेना है
अगर आप इनमे से किसी भी हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो आपके बालो के लिए बहुत फायदा होगा और आप हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हो
यह भी पढ़े – r89 homeopathic medicine का इस्तेमाल बाल उगाने के लिए किया जाता है
सावधानियाँ क्या रखनी है – precautions in hindi
हेयर मास्क का इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार अवश्य इस्तेमाल करे लेकिन अगर आपके बाल अधिक रूखे और बेजान है तो हेयर मास्क को दो से तीन बार हफ्ते में इस्तेमाल कर सकते है इससे बालो में धीरे धीरे चमक और नमी आ जाएगी
(1) . हेयर मास्क को गंदे बालो पर न लगाए
हेयर मास्क को कभी भी गंदे बालो में न लगाए इससे बालो को उचित पोषण नहीं मिलता जिससे आपके बालो की समस्या वैसे के वैसे ही बनी रहेगी अगर आप गंदे बालो में हेयर मास्क का इस्तेमाल करते है तो बालों को नुक्सान हो सकता है और बाल अधिक डैमेज हो सकते है और झड़ने की समस्या हो सकती है
(2) . हेयर मास्क के साथ कंडिशनर न लगाए
अगर आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो कंडिशनर का इस्तेमाल न करे क्युकी हेयर मास्क प्राक्रतिक रूप से कंडिशनर का ही काम करता है जब आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करोगे तो आप अंगुलियों के टिप्स का इस्तेमाल करे
हेयर मास्क लगाने का तरीका – how to use hair mask in hindi
पहले आप अपने बालो को धो कर शेम्पू कर ले और उसके बाद आपको हेयर मास्क लगाना है और आपको हेयर मास्क कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखना है हेयर मास्क को लगाने के लिए उंगलियों के टिप्स का इस्तेमाल करे
जब 15 से 20 मिनट पुरे हो जाए तब आपको अच्छी तरीके से बालो को धो लेना है और अछे से सुखा लेना है और फिर बालो को आप जिस तरह से बनाना चाहते हो उस तरह बना सकते हो अगर हेयर मास्क आपको फायदा देता है तो आप हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते है
हेयर मास्क के फायदे – benefits of hair mask in hindi
हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए इसके बारे में आपको पता चल गया है अब आपको हेयर मास्क के बहुत से फायदे के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है
(1) . बालो को मजबूत बनाता है
धुल मिटी की वजह से हमारे बाल बहुत रूखे और बेजान हो जाते है जिसकी वजह से बाल झड़ने की समस्या उत्पन हो जाती है हेयर मास्क लगाने से बालो की जड़े मजबूत होती है जिसे बाल झड़ने की समस्या ख़त्म हो जाती है हेयर मास्क बालो को मजबूत और चमकदार बनाता है
(2) . dandruff और दो मुन्हें बालों की समस्या से छुटकारा
दो मुहें बाल हमेशा ही बालों को बढ़ने से रोकता है इसके अलावा dandruff भी बालों की विकास में रुकावट पैदा करता है इस लिए हेयर मास्क इन दोनों समस्याओं में अधिक लाभदायक है शैम्पू और कंडिशनर के मुकाबले हेयर मास्क बालों को अधिक पोषण देकर बालों को dandruff और दो मुहें बालो से छुटकारा दिलाकर उन्हें सुन्दर मजबूत और मुलायम बनाता है
(3) . बाल झड़ने की समस्या को दूर करता है
रोजाना 8 से 10 बालों का झड़ना एक आम बात है ये ज़रूरी भी है क्योंकि इसके बाद नए बाल आते है लेकिन यदि बालों को कंघी करते हुए बाल अधिक से अधिक झड़ें या फिर रात को सोकर सुबह अगर तकिए पर आपको बाल दिखे झड़े हुए बालों में हाँथ डालते ही हाँथ में बाल आजाए तो ये असमान्य है इस लिए आवश्यक है हेयर मास्क का उपयोग करना जो बालों में जान डाल डाल देता है जिससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है
(4) . सफ़ेद बालों की समस्या को दूर करता है
बहुत अधिक तनाव के कारण और बहुत जादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हमारे बालो में सफ़ेद बालो की समस्या उत्पन हो जाती है और बाल सफ़ेद होकर झड़ने लगते है अगर आप हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार 15 या 20 मिनट के लिए लगाते है तो आपको सफ़ेद बालो से छुटकारा मिलेगा
(5) . बालो को बढ़ने में करता है मदत
हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत से महिलाएँ करती है और यह बालो को बढाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्युकी हेयर मास्क के अन्दर और भी बहुत सारी सामग्री मिलाई जाती है जिसके कारण यह बालो को झड़ने से रोककर बालो को बढाने में मदत करता है
(6) . बालो को बनाता है चमकदार
आपने बहुत सी महिलाओं को देखा होगा उनके बाल बहुत रूखे होते है एसा लगता है जैसे धोएँ नहीं हो बाल धोने के कुछ समय तक ही बाल सुन्दर और चमकदार रहते है अगर आप हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल करते है तो बाल चमकदार बन जाएगे और पूरा दिन चमकदार रहेगे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए और हेयर मास्क लगाने का तरीका के बारे में पता चल गया होगा और अब आप सभी बातो का ध्यान में रखकर हेयर मास्क का इस्तेमाल करेगे एक बात का ध्यान रखे की अगर आपके बाल ज्यादा झड़ने की समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह ले क्युकी आपके अंदर कमी हो सकती है जिसके कारण बाल में समस्या हो सकती है इसलिए जाँच करवाए
related topic
बालों को घना कैसे करे १० दिन में
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या हेयर मास्क से बालो को नुकसान हो सकता है
ans . अगर आप हेयर मास्क को ज्यादा मात्रा में लगाते है या हफ्ते में कई बार इस्तेमाल करते है तो इसे आपके बालो को नुक्सान हो सकता है और बाल झड़ सकते है |
Q . हेयर मास्क को हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए
ans . हेयर मास्क को आपको हफ्ते में कम से कम 1 बार लगाना चाहिए इसे ज्यादा न लगाए |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments