घर पर बुखार भगाने के अचूक घरेलु नुश्खे हर कोई जानना चाहता है क्युकी बुखार एक नार्मल समस्या है जो हर किसी को होती है
हमारे शरीर का जो तापमान है अगर उसे ज्यादा तापमान हो जाता है तो उसे ही व्यवहारिक भाषा में बुखार कहते है और आयुर्वेद के अनुसार ज्वर और इंग्लिश में fever कहते है
बुखार मुख्या रूप से दो प्रकार के होते है पहला बुखार जो शरीर के अन्दर ही अन्दर महसूस होता है इस बुखार में व्यक्ति का शरीर अन्दर अन्दर ही गर्म रहता है
जब इस बुखार को दूसरा चेक करता है तो उसे महसूस नही होता है और न ही इस बिमारी को बुखार वाले मीटर से मापा जा सकता है
और दूसरा बुखार जो है वह खुद के अलावा दुसरे व्यक्ति को भी महसूस होता है जब वह शरीर को छूता है तो उसे गर्म शरीर महसूस होता है और उसे बुखार समझ आ जाता है इस बुखार को बुखार मीटर द्वारा मापा जा सकता है परन्तु दोनों प्रकार के बुखार में एक जैसे लक्ष्ण दिखाई देते है
बुखार का उपचार
बुखार के अलग अलग बहुत से घरेलू उपचार है जो इस प्रकार है
(1) . उपवास करे
बुखार होने पर आप उपवास करे ज्यादा खाना न खाए इसे बुखार जल्दी ठीक होता है आयुर्वेद के अनुसार बुखार में उपवास करना उतंम माना गया है
(2) . बुखार होने पर तुरंत न नहाए
ध्यान रहे की अगर आपको बुखार है तो आप भूलकर भी तुरंत न नहाए जब आपको बुखार से थोडा आराम मिलने लगे और बुखार ठीक हो जाए तो आप नहाए
(3) . खुली हवा से दूर रहे
बुखार वाले व्यक्ति के लिए खुली हवा नुक्सानदायक हो सकती है इसलिए जिस व्यक्ति को बुखार हो उसे खुली हवा से दूर रहना चाहिए बाहर नहीं टहलना चाहिए
घर पर बुखार भगाने के अचूक घरेलु नुश्खे
बुखार के घरेलू उपचार इस प्रकार है
(1) . तुलसी है फायदेमंद बुखार के लिए
तुलसी के पते का इस्तेमाल बुखार को ठीक करने के लिए किया जाता है तुलसी के पतों में कैल्शियम , जिंक , आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते है
बुखार में तुलसी की चाय पीना बहुत अधिक फायदेमंद होता है आप नार्मल चाय में तुलसी डालकर पी सकते है या आप गर्म पानी में तुलसी डालकर इसका सेवन कर सकते है
(2) . हल्दी वाला दूध है फायदेमंद बुखार के लिए
हल्दी वाला दूध बुखार के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट , एंटी फंगल जैसे तत्व पाए जाते है
हल्दी रोग से लड़ने में हमारी मदत करता है इसलिए अगर आपको बुखार है तो आप रात को सोने से पहले एक गिलास हल्दी वाला दूध पिए आपको फायदा होगा
(3) . पपीते का जूस है फायदेमंद बुखार के लिए
पपीता बुखार के मरीज के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है आप बुखार को कम करने के लिए पपीते के जूस का सेवन कर सकते है यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है पपीते में फाइबर , विटामिन सी , इ , ए , मिनिरल्स पाए जाते है जो हमारे शरीर को उर्जा प्रदान करते है
(4) . हल्दी और सोठ का पाउडर है फायदेमंद बुखार के लिए
हल्दी और सोठ का पाउडर बुखार के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल से बुखार जल्दी ठीक हो जाता है सोठ में फाइबर , सोडियम , आयरन , कैल्शियम , जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते है आप हल्दी और सोठ का काढ़ा बनाए और इसका सेवन करे इसे बुखार से जल्दी राहत मिलती है
बुखार का आयुर्वेदिक उपचार
बुखार के आयुर्वेदिक उपचार इस प्रकार है
(1) . हरिश्रंगार का इस्तेमाल करे
हरिश्रंगार का इस्तेमाल बुखार के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसके लिए आपको हरिश्रंगार के पते का रस 10 से 15 मी.ली आपको दिन में 3 या 4 बार ले
(2) . पीपर , गिलोय , सोंठ का इस्तेमाल करे
पीपर , गिलोय , सोंठ का इस्तेमाल बुखार में करना बहुत लाभकारी होता है आपको इन तीनो को बराबर मात्रा में लेना है और उसका काढ़ा बना लेना है और उसके बाद आधा आधा कप आपको 2 या 3 बार ले इसे आपको फायदा होगा
(3) . शतावरी और गिलोय का रस का इस्तेमाल करे
शतावरी और गिलोय का रस बुखार को कम करने के लिए लाभकारी होता है आपको शतावरी और गिलोय का रस 2-2 चमच लेना है और उसको मिला लेना है उसके बाद उसका सेवन दिन में 2 या 3 बार करना है
(4) . सुदर्शन चूर्ण का इस्तेमाल करे
सुदर्शन चूर्ण का इस्तेमाल करना बुखार के लिए बहुत अच्छा होता है खासकर मलेरियां के बुखार में आपको चूर्ण पर दी हुई मात्रा का सेवन करना है आपको दिन में इसका सेवन 3 या 4 बार करना है
(5) . चन्द्रकला रस का इस्तेमाल करे
चन्द्रकला रस का इस्तेमाल आप बुखार में कर सकते है आपको चन्द्रकला रस को 250 मी.ग्राम की मात्रा में लेना है और दिन में 2 या 3 बार सेवन करना है
(6) . मिश्री का इस्तेमाल करे
मिश्री का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद आपको मिश्री का इस्तेमाल चूस कर करना है आपको बुखार में बहुत फायदा होगा
(7) . गोदंती भस्म का इस्तेमाल करे
आपको बुखार होने पर गोदंती भस्म का इस्तेमाल करना है आपको 1-1 ग्राम की मात्रा में 3 या 4 बार लेना है
बुखार की आयुर्वेदिक औषधियाँ
बुखार के उपचार के लिए आयुर्वेदिक ओषधियाँ है जो इस प्रकार है
ओषधि | कंपनी नाम |
मलानिल | धन्वन्तरी |
चिरकिन | ज़ंडू |
मल्बेट | पईथोफार्म |
आयुष – 64 | यूनिवर्सल |
अमृता | चिरायु |
फेवरि | आर्य औषधि |
त्रिवर | अनुजा |
अयुर्मोल | ज़ेटिक |
अन्तिमल | यूनिवर्सल |
फ्लू फाइव | औषधि |
बुखार होने पर क्या खाएं
बुखार होने पर आपको किन चीजो का सेवन करना चाहिए जानिए
(1) . भात का सेवन करे
(2) . मुंग का सेवन करे
(3) . मसूर की दाल का सेवन करे
(4) . अंगूर और अनार का सेवन करे
(5) . दूध का सेवन करे
(6) . मिश्री का सेवन करे
(7) . ग्लूकोज पाउडर का सेवन करे
ध्यान देने वाली कुछ बाते
(1) . बुखार होने पर ध्यान रखे की आप बुख लगने की दवाई का सेवन न करे क्युकी बुखार खत्म होते ही बुख लगने लगेगी और सभी समस्या भी खत्म हो जाएगी
(2) . बहुत से लोगो को बुखार आने के बाद बहुत अधिक कमजोरी आ जाती है जिसके कारण वह अंडे मांस का सेवन करने लगते है जो की बहुत जादा गलत होता है इसलिए आपको अंडे मांस का सेवन नहीं करना है इसके अलावा आपको दही का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए
(3) . बुखार हो या ना हो समय पर टॉयलेट जाए अगर आप बुखार होने पर भी टॉयलेट जाते है तो बुखार जल्दी से खत्म होता है
(4) . बुखार खत्म होने के एक दिन बाद भी दवाई का सेवन करे इसे दोबारा बुखार नहीं होता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको घर पर बुखार भगाने के अचूक घरेलु नुश्खे के बारे में पता चल गया होगा और अब आप बुखार के लिए घरेलू उपचार का इस्तेमाल करेगे अगर आपको ज्यादा बुखार है तो आपको डॉक्टर से जाँच करवानी है दवाई का सेवन करना है
related topic
एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम क्या है | चमकी बुखार के लक्ष्ण कारण बचाव इलाज
saridon tablet का इस्तेमाल सिर दर्द और बुखार के लिए किया जाता है
डेंगू बुखार के लक्षण एवं रोकथाम
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या बुखार में मेडिसिन लेना सही होता है ?
ans . अगर आपको हल्का बुखार है तो आप बिना मेडिसिन की मदत से बुखार को ठीक कर सकते है अगर बुखार ज्यादा है तो आप मेडिसिन की मदत ले |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments