आज हम आपसे बात करेगे full car service checklist petrol diesel के बारे में और फुल सर्विस में आपको क्या क्या change करवाना चाहिए और क्या क्या साफ़ करना चाहिए
वैसे तो आज हम disel कार की सर्विस के बारे में बताएगे परन्तु पेट्रोल और disel कार की सर्विस में ज्यादा फर्क नहीं होता तो जानते है disel कार की सर्विस के बारे में क्या क्या बदलवाना चाहिए
full car service checklist petrol diesel in hindi
डीजल हो या पेट्रोल कार सर्विस बहुत जरुरी है इसलिए जानते है की सर्विस में क्या क्या करवाना चाहिए
(1) . engine flush करे
car service करने से सबसे पहले engine flush करना पड़ता है जिसके लिए oil flush की एक कैन आती है जिसे engine flush किया जाता है और इंजन में जमा डस्ट को निकाला जाता है
इंजन फ्लश कैसे करे ?
सबसे पहले आपको अपनी कार का इंजन आयल कैप खोलना है और अपने पुराने इंजन आयल में जो oil flush है उसको डाल देना है और कैप बंद करके आपको अपनी कार को 3 या 4 मिनट तक स्टार्ट रखना है
उसके बाद आपको कार बंद करके आपको इंजन आयल का बोल्ड खोलकर इंजन का पुराना आयल निकाल देना है और बोल्ड लगा दे आपका engine flush हो जाएगा ये था DISEL इंजन की सर्विस का पहला काम
(2) . engine oil को डाले
engine flush करने के बाद आपको इंजन आयल डालना है कंपनी ने बहुत से इंजन आयल बनाए है और सभी इंजन आयल के नंबर भी होते है वैसे तो आप अपनी मर्जी से अछा सा इंजन आयल डाल सकते है
पर आप इंजन में कैस्ट्रोल मैग्नेटिक disel 15W40 इंजन आयल डाल सकते है ये आयल बहुत अच्छा होता है इंजन आयल डालने से पहले चैम्बर बोल्ड जरुर चेक करे
(3) . आयल फ़िल्टर लगाना है
इंजन आयल को डालने के बाद आपको आयल फ़िल्टर लगाना है आयल फ़िल्टर हमेशा आप orginal ही डाले आपके पास जिस कंपनी की कार होगी उस ही कंपनी का आयल फ़िल्टर डाले आयल फ़िल्टर इंजन आयल में जमा कचरे को खिचता है इसलिए आयल फ़िल्टर को जरुर बदले
(4) . डीजल फ़िल्टर बदले
हर दूसरी सर्विस के बाद डीजल फ़िल्टर जरुर change करवाए क्युकी डीजल फ़िल्टर change न करवाने से स्टार्टिंग प्रोब्लम स्मोक प्रॉब्लम और इंजेक्टर चोक हो सकते है इसके अलावा भी बहुत से प्रोब्लम होती है
(5) . गियर आयल डालना है
आयल फ़िल्टर लगाने के बाद आपको गियर आयल डालना है गियर आयल आप mobil का 80W 90 डाल सकते है आपको हम बता दे हर सर्विस पे गियर आयल change नहीं करना है सिर्फ जब आप फुल सर्विस करा रहे हो या आपकी कार की 3 या 4 सर्विस हो चुकी हो तब आप गियर आयल को बदलवाए
(6) . intercooler साफ़ करे
फुल car service में आप अपनी कार intercooler जरुर साफ़ करवाए क्युकी intercooler में धीरे धीरे आयल जमा होते रहता है जिसकी वजह से वाइट स्मोक की प्रोब्लम हो जाती है और पिकप भी कार की बहुत कम हो जाती है
(7) . रेडिएटर साफ़ करवाए
रेडिएटर क्लीन करवाना बहुत जरुरी होता है ज्यादातर तो गर्मी के मोसम में क्युकी गर्मी में इंजन का temperature हाई होता है अगर आपका रेडिएटर चोक होगा या उसमे डस्ट होगी तो coolant का सिस्टम काम नहीं करेगा और जिसे इंजन में ज्यादा प्रॉब्लम हो सकती है तो आप रेडिएटर क्लीन जरुर करवाए
(8) . coolant डाले
coolant आप डेल्फी blue कलर का डाल सकते है वेसे जो आपकी कार से पहले coolant निकला हो उसी colour का coolant डलवा सकते है पर coolant orginal होना चाहिए
(9) . एयर फ़िल्टर बदलवाए
एयर फ़िल्टर किसी भी कार के लिए बहुत जरुरी होता है क्युकी एयर फ़िल्टर इंजन में गंदी एयर जाने से रोकता है इसलिए हर सर्विस पर एयर फ़िल्टर को जरुर बदलवाए जिसे आपकी कार अछि माइलेज दे
(10) . fan belt को चेक करे
fan belt जरुर चेक करवाए अगर खराब हो तो साथ ही change करवा दे क्युकी fan belt से ही बैटरी चार्जर का connection होता है अगर fan belt खराब हो जाती है या टूट जाती है तो आपकी कार में समस्या आ जाती है कुछ कार में belt टूटने के कारण कार overhit भी हो जाती है इसलिए fan belt जरुर चेक करे
(11) . बैटरी का पानी चेक करे
बैटरी का पानी भी चेक करना चाहिए इसे बैटरी की ग्रेवटी बनी रहती है और कार स्टार्ट करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है बैटरी टर्मिनल पर गरीस लगाए बैटरी के पानी को हर बार चेक करना जरुरी होता है नहीं तो बैटरी खराब हो सकती है
(12) . wiper blade को चेक करे
wiper blade चेक करे अगर खराब हो तो बदल दो नहीं तो फ्रंट ग्लास में प्रॉब्लम या सक्रेच आ जाते है wiper blade uno minda के ही डलवाए uno minda बहुत ही अछि कंपनी है और यह wiper blade के साथ कई और भी पार्ट बनाती है
(13) . सभी lights चेक , indicator , fog lamp , back gear light
CAR सर्विस करवाते समय आप अपनी कार की सभी लाइट जरुर चेक करवाए क्युकी जब आप रोड पर चलते हो तो मोड़ काटते समय इंडिकेटर की जरूरत होती है और रात को हेडलाइट की इसलिए लाइट जरुर चेक करे
(14) . ब्रेक चेक करे और बदलवाए
ब्रेक पैड को चेक करे क्युकी देखा गया है की ज्यादातर ब्रेक पैड खत्म हो जाते है जिसके कारण कई बार रूटर खराब हो जाते है इसलिए हर सर्विस पर ब्रेक को चेक करे खत्म होंगे तो बदलवा दे
(15) . ब्रेक आयल को चेक करे
ब्रेक आयल भी बहुत जरुरी होता है क्युकी ब्रेक आयल के साथ ही क्लच आयल भी जुड़ा होता है इसलिए जब भी सर्विस करवाए तो ब्रेक आयल जरुर चेक करवाए जिसे ब्रेक और क्लच में समस्या ना आए
(16) . ac filter को बदलवाए
ac filter भी जरुर क्लीन करवाना चाहिए क्युकी फ़िल्टर के अन्दर बहुत सी डस्ट आ जाती ही जिसे ac cooling नहीं होती है इसलिए ac filter को क्लीन करवाए या बदलाव दे
ये वो चीजे हे जो फुल सर्विस पर चेक या change की जाती है अगर आप ये सब चीजे कार की चेक करवाते है या change करवाते है तो आपकी कार में जल्दी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी आपको कार को drive करने में भी अच्छा लगेगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको full car service checklist petrol diesel के बारे में पता चल गया होगा सर्विस बहुत जरुरी होती है और आपको हर कार की सर्विस 8 से 10 हजार पर करवा लेनी चाहिए अगर आपको सर्विस से जुडी कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे होती है
कार की सर्विस समय पर ना कराने से क्या नुकसान होता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . i 20 कार डीजल की सर्विस कितने मैं होती है
ANS. i 20 कार में हाफ सर्विस 1700 की होती है जिसमे इंजन आयल ,आयल फ़िल्टर ,और एयर फ़िल्टर होता है और फुल सर्विसे 5000 में होती है जिसमे इंजन आयल ,आयल फ़िल्टर, एयर फ़िल्टर ,DISELफ़िल्टर गियर आयल , ac फ़िल्टर|
Q . पेट्रोल कार की सर्विस मैं कितने पैसे लगते है
ans. इसमें आपके 2500 रूपये के आस पास लगेगा |
Comments