Table of Contents

क्या आपके आंखो में सूखापन रहता है जलन होती है तो euphrasia 10 eye drops सिर्फ आपके लिए ही है क्युकी यह आँखों की समस्या में इस्तेमाल की जाती है

हमारे शरीर का मुख्या अंग है आँख और आँखों में अलग अलग समस्या होती है उन्ही समस्या में से एक समस्या है आँखों में सूखापन आना और क्या आपको इसके बारे में पता है

तो आज हम आपको इस समस्या और इस समस्या में इस्तेमाल की जाने वाली होम्योपैथिक मेडिसिन euphrasia eye drop के बारे में बताएगे और एक रोचक बात यह है की यह बहुत अच्छा असर दिखाती है

what is euphrasia eye drop in hindi

euphrasia-10-eye-drops

euphrasia eye drop Sbl की एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जो आँखों में होने वाली समस्या के लिए इस्तेमाल की जाती है और यह जल्दी अपना असर दिखाती है इसका प्राइस 70 रूपये है

हमारी आँखों के अंदर आसुओ की परत होती है हमारी आँखों से आसू थोड़े थोड़े मात्रा में हमेशा निकलते रहते है और यह आँखों में एक पतली परत को बनाकर रखते है

इस परत के कारण हमें सब कुछ साफ़ दिखाई देता है और हमे आँखों में इन्फेक्शन नहीं होता है और आँखों में नमी को बनाए रखने के लिए आसू लगातार बनते रहते है

परन्तु अगर हम कहे की किसी कारण अगर आपकी आँखों में आसू बने कम हो जाते है या इसके बने में समस्या उत्पन हो जाती है तो आपकी आँखों में सूखापन (dry eye syndrome) हो जाता है

उस समय में euphrasia eye drop का इस्तेमाल आप कर सकते है यह आपके आँखों में सूखापन को कम करता है euphrasia eye drop की सबसे अछि बात यह है की यह आँखों की अन्य समस्या में भी उतनी ही लाभकारी है

euphrasia 10 eye drops uses in hindi

euphrasia 10 eye drops का इस्तेमाल आपको उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी समस्या को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए

बहुत से व्यक्ति euphrasia eye drop बिना लक्ष्ण मिलाए ही ले लेते है जब भी आप euphrasia eye drop का इस्तेमाल करे तो अपने लक्षणों के बारे में डॉक्टर को बताए और उसी अनुसार मेडिसिन ले

euphrasia eye drop का इस्तेमाल आपको दिन में 2 बार करना है आपको euphrasia eye drop की 2 बूंद सुबह और 2 बूंद शाम को अपनी आँखों में डालनी है

अगर आपको समस्या अधिक है आँख ज्यादा लाल रहती है तो आप दिन में 3 बार भी इसका इस्तेमाल कर सकते है इसमें कोई समस्या नहीं होगी और कुछ समय में ही आँखे ठीक हो जाएगी

(1) . इस्तेमाल करने का तरीका

बिमारी :आँखों में सूखापन और अन्य समस्या
दवा की मात्रा :2 बुँदे एक समय में
दिन में कितनी बार :दिन में 2 बार सुबह और शाम
किसके साथ :सिर्फ ड्राप का इस्तेमाल करे
खाना खाने के बाद या पहले :अपनी मर्जी के अनुसार
शुरवात में ज्यादा मात्रा न डाले

इसके सेवन के बारे में तो आपको पता चल गया पर क्या आपको इसके मुख्या फायदे के बारे में पता है अगर नहीं तो चलिए जानते है इसके फायदों के बारे में

benefits of euphrasia eye drop in hindi

आपकी आँखों की समस्या के लिए इसके अलग अलग बहुत से फायदे है जो इस प्रकार है

(1) . आँखों के सूखेपन को दूर करता है

इस होम्योपैथिक मेडिसिन का सबसे अच्छा इस्तेमाल आँखों में सूखेपन के लिए है अगर आपके आँखों में पानी , आयल या म्यूक्स में कमी हो गई है जिसके कारण आसू नहीं बन रहे है और आँखों में सूखापन हो रहा है तो euphrasia eye drop आपके लिए लाभकारी है

(2) . आँखों की लालिमा को कम करता है

euphrasia eye drop का दूसरा फायद आँखों में होने वाले लालिमा के लिए है बहुत से व्यक्ति की आँखे लाल रहती है और यह समस्या लगातार बनी रहती है एसा लगता है जैसे खून बाहर निकल रहा हो इस समस्या में आप euphrasia eye drop की 2 बुँदे सुबह फिर दोपहर और शाम को ले लालिमा कम हो जाएगी

(3) . आँख से कचरे को साफ़ करता है

आँख में कचरा जाना सभी की समस्या है आप कही पर जा रहे है और अचानक से आँख में कचरा चला जाता है आँखों में जलन होती है तो आप इस समस्या में euphrasia eye drop का इस्तेमाल कर सकते है आपको लाभ होगा

(4) . पलको की सुजन को कम करता है

पलको की सुजन आम समस्या हो सकती है अगर किसी कारण आँखों में एलर्जी हो जाती है जिसके कारण आपकी आँखों की पलको में सुजन हो जाती है इसी के साथ जलन लालपन आदि समस्या होती है euphrasia eye drop पलको की सुजन को धीरे धीरे कम करता है

(5) . आँखों की जलन को कम करता है

आँखों में जलन कई कारण से होती है जैसे ज्यादा लम्बे समय तक कार्य करना , धुल कण , बहुत लम्बे समय तक कॉन्टैक लेंस के इस्तेमाल के कारण आँख में जलन होती है euphrasia eye drop आँखों में जलन को कम करता है

(6) . कॉर्नियल अल्सर को ठीक करता है

क्या आपको पता है की euphrasia eye drop कॉर्नियल अल्सर को ठीक करने में भी बहुत लाभकारी है अगर आपके आँखों के कार्नियाँ पर किसी प्रकार की चोट लग जाती है घाव हो जाता है तो उसके बाद कॉर्नियल अल्सर हो जाता है इसके लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल फायदेमंद होता है

(7) . आँखों में इन्फेक्शन को ठीक करता है

euphrasia eye drop आँखों के इन्फेक्शन के लिए भी बहुत लाभकारी है आँखों में इन्फेक्शन अलग अलग कारण से होता है जिसके कारण दर्द , लालिमा , सुजन होती है तो euphrasia eye drop सभी समस्या को ठीक करता है

(8) . मोतियाबिंद के लिए लाभकारी है

अगर बढती उम्र के साथ आपको मोतियाबिंद की समस्या हो गई है जिसके कारण आपको देखने में समस्या होती है धुंधला दिखाई देता है तो आप euphrasia eye drop का इस्तेमाल करे आपको बहुत फयदा होगा यह सही से देखने में मदत करता है

इन समस्या के अनुसार आप euphrasia eye drop का इस्तेमाल कर सकते है

side effects of euphrasia eye drop in hindi

euphrasia eye drops Sbl की होम्योपैथिक मेडिसिन है और कंपनी के अनुसार इसका कोई भी नुकसान हमारी आँखों पर देखने को नहीं मिलता है

परन्तु फिर भी आप सही मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करे अगर आपको इसे कोई भी समस्या होती है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी है

precautions of euphrasia eye drop in hindi

euphrasia eye drop के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है

(1) . मात्रा अनुसार इस्तेमाल करे

आँखे से जुडी आपको कोई भी समस्या हो आपको इसका इस्तेमाल सही मात्रा में ही करना है ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल न करे और शुरू में इसे दिन में 1 बार ले फिर धोरे धोरे मात्रा को बढ़ाए

(2) . ड्राप को उपर से न पकडे

एक बात का ध्यान रखे की आपको ड्राप को उपर वाली साइड से नहीं पकड़ना है जहाँ से बुँदे निकलती है आपको साफ़ हाथ से इसका इस्तेमाल करना है

(3) . अगर इसे एलर्जी है तो न ले

अगर आपको इसे या होम्योपैथिक मेडिसिन से किसी प्रकार की कोई एलर्जी है तो आपको euphrasia eye drop का इस्तेमाल नहीं करना है

(4) . exp date को जरुर चेक करे

जब भी आप euphrasia eye drop को लेने के लिए जाएं तो उसके उपर लिखी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही euphrasia eye drop का इस्तेमाल करे

अगर आप इस होम्योपैथिक ड्राप का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है

how to store euphrasia eye drop in hindi

euphrasia eye drop को आप आसानी से रख सकते है आपको euphrasia 10 eye drops को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह से दूर रखना है

इसके लिए आप इसे अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है ध्यान रहे बच्चो से इसे दूर रखे बहुत से व्यक्ति मेडिसिन को फ्रिज में रखते है यह गलत है एसा न करे

euphrasia eye drops price in hindi

साधन प्राइस
tata 1mg :81.00
flipkart :180.00
netmeds :72.25
amazon :
indiamart :75.00
pharmeasy :75.00
myupchar :67.00
apollo pharmacy :
यह प्राइस समय के अनुसार कम ज्यादा हो सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको euphrasia 10 eye drops के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप सभी बातो को ध्यान में रखकर इसका इस्तेमाल करेगे अगर आपकी आँखों में छोटी समस्या है तो आप इस ड्राप का इस्तेमाल कर सकते है परन्तु अगर कोई बड़ी समस्या है तो समय बर्बाद न करते हुए डॉक्टर की सलाह ले और जाँच करवाएं

related topic

r78 homeopathic medicine का इस्तेमाल आँखों की समस्या में किया जाता है

अंधापन क्या है इसके कारण लक्ष्ण जाँच इलाज

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या euphrasia eye drop अंधेपन को ठीक कर सकती है?

ans . euphrasia eye drop अंधेपन को ठीक नहीं करती है यह आँख में होने वाली आम समस्या को ठीक करती है|

Q . क्या आँखों की थकान और दर्द में इसका इस्तेमाल कर सकते है?

ans . हाँ आप आँखों की थकान और दर्द के लिए euphrasia eye drop की 2 बुँदे आँखों में डाल सकते है थकान और दर्द ठीक हो जाएगा|

Q . euphrasia eye drop का प्राइस कितना है?

ans . euphrasia eye drop का प्राइस 70 रूपये है जो समय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है

Q . क्या euphrasia eye drop से दुष्प्रभाव हो सकते है?

ans . euphrasia eye drop का कोई दुष्प्रभाव नहीं है फिर भी आप सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करे|

Q . क्या पढ़ाई करते समय जब आँखों में दर्द और जलन होती है तो उस समय euphrasia eye drop ले सकते है?

ans . पढ़ाई के कारण आँखों में होने वाले दर्द जलन के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: