ration card के बारे मैं जानकारी रखना एक अहम बात है आपको पता है epds Bihar gov in बिहार सरकार की एक अहम् वेबसाइट है इसमें बिहार सरकार ने राशन कार्ड की पूरी जानकारी प्रधान की गयी है
epds Bihar gov in के बारे मैं जाने
और अगर आपका Bihar राशन कार्ड मैं गलत जानकरी है तो आप उसको सही कैसे करा सकते है आये जानते है इन सभी के बारे मैं
बिहार राशन कार्ड आधार से लिंक कैसे करे ऑनलाइन
बहुत सारे लोग बिहार से अलग अलग राज्य मैं कमाने के लिए जाते है और जब वो घर जाते है तो उनको राशन नही मिलता है और उनको कह दिया जाता है की आपका राशन कार्ड आधार से लिंक नही है तो ऐसे मैं क्या करे आपको
अगर आप को इन्टरनेट चलाना जानते है तो आप खुद चेक कर सकते है की आपका राशन कार्ड आधार से लिंक है की नही या आप किसी से चेक करवा सकते है उसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना है इसको आप ओपन कर लीजियेगा इसमें आप को दो काम आ सकता है एक आप अपना बिहार का राशन कार्ड का एक प्रिंट निकाल सकते है और दूसरा राशन कार्ड की डिटेल चेक कर सकते है
आपको पहले राशन कार्ड की डिटेल चेक करनी है इसके लिए आपकों बिहार राज्य के की epds Bihar gov in वेबसाइट पर ही जाना है जो ऊपर दिया है ओपन करना है उसके बाद आपके पास वहा पर लिखा होगा RC -DETAILS इसका मललब ये है की राशन कार्ड की डिटेल देखो आपको उस पर जाना है
फिर आपको एक और पेज खुल जायेगा उसमे अगर आप rural यानी गाव मैं रहते है तो आपको rural को सेल्क्ट करना होगा अगर आप किसी शहर मैं रहते है तो आपको urban को सेल्क्ट करना होगा उसके बाद आपको जिला सेलेक्ट करना होगा और आपको राशन कार्ड का नंबर भरना होगा और सर्च पर जाना होगा
सर्च करने के बाद आपका राशन कार्ड की डिटेल आ जाएगी अगर आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही है तो inactive लिखा होगा अगर आपका आधार कार्ड लिंक है तो आपका एक्टिव लिखा होगा आपको यहा से सारी डिटेल का पता चल जायेगा अगर कोई भी डिटेल गलत तो आपको पता चल जायेगा और आप टिक करा सकते है
अब परेशानी ये है की ये आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे लिंक होगा बिहार मैं और क्या करना होगा
अब आपको अपने सारे परिवार या जिसका लिंक नही है उस का फोटो कॉपी करना है और जिस डीपो या जहा से राशन लेते है वहा पर जमा करा देना है और उनको बोल देना है की लिंक करा देगे
और अपने पंचायत मैं भी दे दे या गाव का मुखिया हो उसको बताये और कुछ दिन बाद आप फिर राशन कार्ड का नंबर डाल कर चेक करे अगर आपका आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक हो गया है तो एक्टिव दिखायेगा अगर नही हुआ है तो inactive दिखायेगा
अगर पंचायत लेवल पर भी नही होता है तो आपको नजदीक अपने पंचायत का राशन कार्ड डिपार्टमेंट मैं अपनी आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी है और कुछ दिन बात फिर से चेक करना है एक्टिव हुआ की नही अगर नही होता है तो अब हम इसकी शिकायत करेगे और वो कैसे करना है अगले स्टेप मैं
राशन कार्ड की शिकायत दर्ज करना
आपको राशन कार्ड से जुड़े शिकायत के लिए आपको बिहार राज्य के राशन कार्ड के शिकायत वेबसाइट पर जाना होगा
इस वेबसाइट को आपको ओपन करना होगा जैसे ही आप ओपन कर लेते है आपको एक grievance का आप्शन आएगा आपको उस पर जाना है फिर आपको submit grievance पर जाना है और उस पेज को ओपन कर लेना है
आपको Bihar ration grievance का एक फॉर्म खुल जायेगा आपको बस उसमे जो परेशानी आ रही है आपको भरना है हम इस फॉर्म के बारे मैं आपको पूरी जानकारी देते है
TYPE – सबसे पहले ये आप्शन आता है इसका कहने का मतलब ये है की आपको किस टाइप की परेशानी है इसमें कुछ तरह की परेशानी सेल्क्ट करने की दे रखी है अगर इनमे से कुछ परेशानी आपके साथ मैच नही होता है तो आप other को सेल्क्ट करे
grievance CATEGARY – टाइप का सेल्क्ट करने के बाद उस परेशानी मैं दिक्कत क्या है अगर कोई दिक्कत मैच करता है तो टिक है वरना आप other को सेल्क्ट कर लेगे
NAME – इसमें आपको पूरा अपना नाम भरना है
District– इसमें आपको अपना जिला भरना है
BLOCK -इसमें आपको अपना ब्लाक को सेल्क्ट कर लेना है
PANCHAYAT– इसमें आपको अपना पंचायत को सेलेक्ट कर लेना है
Village- इसमें आप अपना गाव को सेलेक्ट कर लेगे
Address– इसमें आपको अपना पूरा एड्रेस या पता भरना है
Phone No/Mobile No– इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर को भरना है
Email Id- अगर आपके पास कोई ईमेल है तो भर देगे वरना इसको खाली छोड़ दे
Grievance Description– यही वो मैन भाग है जिसमे आपको अपनी पूरी बात बतानी है आपको क्या परेशानी है अगर बिहार आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करना है तो आपको इसमें राशन कार्ड नंबर आधार नंबर डिपो सभी फॅमिली मेम्बर का नाम बताना है मतलब आपको पूरी प्रॉब्लम के बारे मैं बताना है
Attachment- इसमें तीन तरह के अटैचमेंट है आपको क्या करना है सभी SUPPORTING डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और इसमें REGISTRED कर देना है
अपने शिकायत का status जानने के लिए
Grievance Status– अगर आप ने शिकायत कर दी और आप का समाधान हुआ की नही आप उसी वेबसाइट पर जाकर Know Your Grievance Status पर जाना है आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा आपको भरना है और get status पर जाना है आपको पता चल जायेगा की आपका काम हुआ की नही
BIHAR RATION CARD का प्रिंट आउट कैसे निकाले
बिहार मैं अभी भी जानकारी की आभाव है बहुत सारे लोग छोटे छोटे काम के लिए बहुत पैसा ले लेते है उनमे से एक काम ये है की राशन कार्ड का प्रिंट out कैसे निकाले आपको इस वेबसाइट epds bihar gov in पर जाना है
जिला सेल्क्ट करे
इसमें आपको अपना DISTRICT को सेल्क्ट कर लेना है और SHOW पर जाना है
यहा पर आपको पूर्णिया मैं आपको कितने राशन कार्ड गाव और शहर मैं बना हुआ है वो दिख जायेगा अगर आप गाव मैं है तो आप rural के निचे अंको पर जा है अगर आप शहर मैं है तो urban पर जाना है
ब्लाक सेलेक्ट करे
आप ने जैसे ही rural या urban के निचे अंको पर गए होगे तो आपको उस जिले मैं कितने ब्लाक है वो दिख जायेगा आपको अपना ब्लाक सेल्क्ट कर लेना है
अब आपके पास पंचायत की लिस्ट आ जाएगी आपको अपना पंचायत को सेल्क्ट कर लेना है
अपना गाव सेलेक्ट करे
अब आपको अपना विलेज या गाव को सेलेक्ट कर लेना है
अब आपके सामने बिहार राशन कार्ड की डिटेल आ जाएगी आपके गाव मैं कितने राशन कार्ड है सब की डिटेल आप चेक कर सकते है यहा तक की आपके डीलर का नाम भी पता चल जायेगा बस आपको अपना राशन कार्ड को सेल्क्ट करना है आपके अपने राशन कार्ड के नुम्बर को सेल्क्ट करना है
अब आपके पास बिहार राशन कार्ड का इस तरह का आ जायेगा आपको PDF मैं सेव कर सकते है या अपना राशन कार्ड का प्रिंट out निकाल सकते है
epds Bihar gov in जैसे राशन कार्ड देखना और उसका प्रिंट निकलना और शिकायत के लिए आप हेल्प ले सकते है
बिहार राशन कार्ड जिला वाइज देखे | ओपन करे |
अपना राशन कार्ड ढूढे | ओपन करे |
शिकायत या हेल्प के लिए देखे | ओपन करे |
ONE NATION ONE RATION PORTAL HELP | OPEN |
बिहार राशन कार्ड कितने प्रकार का होता है
राशन कार्ड दो प्रकार का होता है
BPL ( BELOW POVERTY LINE ) यह राशन कार्ड गरीबी रेखा के लोगो को दिया जाता है जिनका सालाना आय बहुत कम होता है
APL (above POVERTY LINE ) ये राशन कार्ड जो है वो गरीबी रेखा से उपर के व्यक्ति के लिए दिया जाता है
AAY (ANT YODAYA ANNA YOJNA ) ये योजना हमारे हमारे पंधानमंत्री ने शुरू किया है अगर कोई भी बिलकुल गरीब है ये योजना उनके लिए है
बिहार मैं नया राशन कार्ड कैसे बनाये
शहर BPL AAY – अगर आप शहर मैं रहते है तो आपको अगर नया राशन कार्ड बनाना है तो सबसे पहले आपको राशन कार्ड का फार्म भरना होगा उसके आपके पास जितने भी डॉक्यूमेंट है उन सब को उसके साथ लगाना है और आपको अपने शहर के MC से पास करवा के आपको वो फाइल जो है वो आपको कुमेथी यानी आपके शहर का जो भी मुनिसिपल होगा वहा जमा कराना होगा
फिर वहा से आपकी फाइल को पास होगी तभी आपका BPL या AAY कार्ड बन पायेगा उसके बाद आपके पास फ़ोन आयेगा VERIFICTION के लिए उसके बाद आपका घर पर देखने आयेगे की वकोई मैं गरीब हो या नही अगर सब कुछ सही होता है तो वो राशन कार्ड जो है वो आपके डिपो मैं आ जायेगा इस तरीके से BPL /AAY राशन कार्ड बनता है
गाव- गाव मैं सब कुछ आपका पंचायत करेगे आपको बस आपको अपने पंचायत से ही सारा काम करवाना है अगर कोई दिक्कत है तो आपको शिकायत पोर्टल पर कर सकते है
APL – शहर APL राशन कार्ड बनाने के लिए आपको राशन कार्ड का फॉर्म भरना है और सभी डॉक्यूमेंट के साथ अपने राशन कार्ड डिपार्टमेंट मैं जमा करवा देना है
गाव – इसके लिए आपको राशन कार्ड फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट जो है अपने पंचायत मैं जमा करवा देना है
क्या हम पुरे India से राशन ले सकते है
हां अगर आपका राशन कार्ड आधार से लिंक है तो आप India के किसी भी शहर से अपने हिस्से का राशन ले सकते हो अगर कोई नही देता है तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए मैंने आपको उपर बता दिया है हलाकि अभी ये सेवा सही से लागू नही है
नया बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट या पपेर
- आवेदन फार्म पूरा भरा होना चाहिए
- 3 ग्रुप फोटो होना चाइये मतलब आपके फैमिली के साथ तीन फोटो
- निवाश प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- बैंक खाता की फोटो कॉपी
- सभी लोगो का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- जनगणना डाटा (sec data )
बिहार के राशन कार्ड को किसी अन्य राज्य मैं इस्तेमाल कर सकते है
जी हां कर सकते है पर ये कन्फर्म करना होगा की आपका राशन कार्ड one नेशन one राशन कार्ड से लिंक है या नही अगर नही तो आप इस्तेमाल नही कर सकते हो
बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है
18001800150 और 1967
राशन कार्ड वाले शिकायत कैसे करे
बहुत बार ऐसा होता है की आप पढ़े लिखे नही है और आपको नही पता है की शिकायत कैसे करनी है आपको कुछ नही करना है https://nfsa.gov.in/ आपको इस वेबसाइट पर पूरी जानकरी मिल जाएगी या आप इस नंबर पर फ़ोन कर सकते हो 1800 180 2087 पर
आपको राशन कार्ड की जानकारी कहा से मिलेगी
आपको हमने इस वेबसाइट पर पूरी जानकरी है आप देख सकते हो
बिहार के राशन कार्ड मैं अपना नाम कैसे चेक करे
आपको इसके बारे मैं पूरी जानकरी दे दी गयी है आप चेक कर सकते है