Table of Contents

आज के समय में सभी कार में electric power steering control module का इस्तेमाल किया जाने लगा है और यह सभी कार के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है

इसके इस्तेमाल से हमें कार को चलाने में बहुत आसानी हुई है हम आसानी से कार को मोड़ सकते है बिना किसी ताकत के एक ऊँगली की मदत से आप steering को मोड़ सकते है

आपने देखा होगा की पहले जो कार आती थी उसमे किसी प्रकार का कोई सिस्टम नहीं आता था वह सिंपल steering होते थे जिसके कारण हमें कार को मोड़ने के लिए बहुत ज्यादा ताकत की जरूरत होती थी

परन्तु अब steering में एक मोटर और module का इस्तेमाल किया जाने लगा है इस module को electric power steering control module कहते है यह मोटर को चलाने में मदत करता है

यह मोटर steering के साथ लगी होती है और कुछ कार में module के पास लगी होती है जब हम कार को स्टार्ट करते है और steering को मोड़ते है तो module मोटर को signal भेजता है

जिसे मोटर चलती है और steering बिना किसी ताकत के घूम जाता है इस power steering control module की मदत से हम बड़े से बड़े वाहन को आसानी से मोड़ सकते है बिना किसी ताकत के

आज हम आपको power steering control module के बारे में पूरी जानकारी देंगे यह क्या है और यह कैसे काम करता है और इसके खराब होने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देते है

electric power steering control module क्या है

electric power steering control module क्या है

steering control module मुख्या steering को आसानी से घुमाने के लिए लगा होता है इस module में कुछ कनेक्टर लगे होते है जो signal को भेजने का कार्य करते है

और module मुख्या रूप से steering के मोटर को चलाने में मदत करता है electric power steering को हम eps भी कहते है यह module सभी कार में अलग अलग लगता है

आप maruti का module hyundai में नहीं लगा सकते है इसके अलावा इस module में model का भी बहुत ज्यादा अंतर होता है आप 7 model का module 10 model कार में नहीं लगा सकते है

module देखने में ecm जैसा ही होता है परन्तु ecm से थोडा छोटा होता है और यह अधिकतर कार में steering के निचे की तरफ लगा होता है डैशबोर्ड में

electric power steering control module काम कैसे करता है

electric power steering control module के कार्य को समझने से पहले हम आपको steering के अलग अलग पार्ट के बारे में जानकारी देंगे जिसे आपको समझने में आसानी होगी

सबसे पहले cabin में steering लगा होता है जिस हम पकड़ कर रखते है उसके बाद लगा होता है steering control module और torque sensor यह दोनों ही ecm के साथ connect होते है

उसके बाद लगा होता है एक steering gearbox जिसके साथ कोलम रोड और एक electric motor लगी होती है इस मोटर को भी ecm कण्ट्रोल करता है इसके अलावा एक vehicle speed sensor लगा होता है

जो ecm को signal भेजता है उसके बाद एक rank लगा होता है rank के साथ tyre end valve joint लगे होते है जो steering को घुमाने में मदत करते है

सबसे पहले vehicle speed sensor गाडी की स्पीड को notice करता है और जानकारी को ecm को भेजता है उसके बाद steering control module signal को ecm को भेजता है

steering control module सेन्स करता है की कार के steering को किस तरफ घुमाया जा रहा है अगर steering को right साइड घुमाया जजाएगा तो यह जानकारी steering control module ecm को देगा

उसके बाद torque sensor ecm को signal भेजता है यह सेंसर ड्राईवर के द्वारा लगाईं गई ताकत की जानकरी को ecm को भेजता है किस स्पीड में steering को घुमाया गया

उसके बाद लास्ट में steering मोटर लगी होती है इस मोटर को ecm control करता है जब हम steering को right या left side मोड़ा जाता है तो ecm इस मोटर को चालु करती है

इस प्रकार तीनो सेंसर ecm को signal भेजता है और ecm मिले हुए signal के आधार पर मोटर को चालु या बंद करता है electric power steering control module अकेले ही कार्य नहीं करता है

steering के सभी सेंसर और मोटर के द्वारा कार्य करता है यह सिर्फ ecm को signal भेजने का कार्य करता है उसके बाद ecm ही मोटर को चलाता है

power steering control module खराब होने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देते है

जब कार के power steering control module में समस्या आती है या यह खराब हो जाता है तो आपको कुछ लक्ष्ण दिखाई देंगे जो इस प्रकार है

(1) . steering warning light on हो जाती है

steering warning light on हो जाती है

अगर आपकी कार का power steering control module खराब हो जाता है तो सबसे पहला लक्ष्ण warning light होती है आपके डैशबोर्ड मीटर में steering warning light on हो जाती है

क्युकी power steering control module खराब होने पर यह ecm को signal नहीं दे पाएगा जिसके कारण ecm signal न मिलने के आधार पर warning light को on कर देगा और हमे बताएगा

(2) . steering बहुत हार्ड हो जाता है

power steering control module खराब होने पर दूसरा लक्ष्ण जो आपको दिखाई देगा वह है steering का हार्ड हो जाना जब भी आप कार को स्टार्ट करेगे तो steering बहुत ज्यादा हार्ड हो जाएगा

steering को मोड़ने में बहुत ज्यादा ताकत लगेगी इसके अलाव steering हार्ड होने के बहुत से कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

power steering control module खराब होने के कारण

power steering control module के खराब होने के दो मुख्या कारण हो सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . शोर्ट सर्किट या ज्यादा सप्लाई के कारण

power steering हार्ड होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण जो देखा गया है वह है शोर्ट सर्किट होना या किसी कारण वर्ष module में ज्यादा सप्लाई आना

अगर module में अचानक से अधिक सप्लाई आ जाती है तो module खराब हो जाता है उसके अलावा अगर आपस में कुछ वायर मिल जाती है तो एसी समस्या देखने को मिलती है

(2) . खराब बैटरी में कार को चलाना

moduel खराब होने का दूसरा कारण होता है low बैटरी में कार को चलाना वैसे तो यह समस्या बहुत कम देखि गई है परन्तु कई बार बैटरी के कारण module में समस्या आ जाती है जब हमारी कार की बैटरी डाउन हो जाती है

और हम धका लगाकर या दूसरी बैटरी के द्वार टो करते है तो कार तो स्टार्ट हो जाती है पर बैटरी low होती है और आपने देखा भी होगा उस समय में warning light भी on रहती है और steering हार्ड रहता है क्युकी सप्लाई सही नहीं जाती है moduel में

कार का steering hard क्यों होता है

आपने देखा होगा की बहुत सी कार में चलते चलते steering हार्ड हो जाता है कार्य नहीं करता है हमे steering को मोड़ने के लिए बहुत ज्यादा ताकत की जरूरत पड़ती है steering हार्ड होने के अलग अलग कारण होते है जिसके बारे में आपकों निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . moduel खराब होने के कारण

steering हार्ड होने का एक कारण module का खराब होना होता है क्युकी module ecm को बताता है की कार किस साइड मुड़ रही है right side मुड़ रही है या left साइड

परन्तु जब module खराब हो जाता है इसमें समस्या उत्पन हो जाती है तो यह ecm को signal नहीं भेज पाता है जिसके कारण ecm मोटर को on नहीं करता है और steering हार्ड हो जाता है

(2) . steering मोटर खराब होने के कारण

steering हार्ड होने का दूसरा कारण होता है मोटर अगर steering मोटर खराब हो जाती है या फिर उसके कार्बन खत्म हो जाते है तो भी steering हार्ड हो जाता है अधिकतर कार में steering मोटर खराब होने की समस्या को पाया गया है

(3) . fuse खराब होने के कारण

steering हार्ड होने का तीसरा बड़ा कारण है fuse का खराब हो जाना कंपनी ने सभी सेंसर को सुरक्षित रखने के लिए fuse का इस्तेमाल किया है अगर शोर्ट सर्किट होता है तो fuse उड़ जाता है एसे ही steering मोटर का एक fuse लगा होता है अगर वह खराब हो जाता है तो steering हार्ड हो जाता है

(4) . बैटरी खराब होने के कारण

steering हार्ड का एक कारण है बैटरी का खराब होना अगर आप बहुत ही ज्यादा डाउन बैटरी में अपनी कार को चला रहे है तो steering हार्ड की समस्या आपको देखने को मिल जाएगी क्युकी खराब बैटरी सही से सप्लाई को नहीं करती है जिसे सेंसर ecm को सही जानकारी नहीं देंगे

(5) . ecm में समस्या होने के कारण

ecm कार का मुख्या भाग है और यही सभी सेंसर को कण्ट्रोल करता है इसलिए इसमें समस्या आने के कारण भी steering हार्ड होने की समस्या हो सकती है क्युकी यह steering module और torque सेंसर से signal लेता है अगर यह signal न ले या आगे न भेजे तो steering हार्ड की समस्या हो सकती है

(6) . connector या वायर में समस्या होने कारण

connector या वायर में समस्या होने के कारण भी steering हार्ड होने की समस्या होती है क्युकी अगर module , मोटर , ecm आदि की वायरिंग कट जाती है या उसमे लगा connector ढीला पड़ जाता है तो signal सही से नहीं जाएगे जिसके कारण steering हार्ड होने की समस्या होगी

कैसे चेक करे power steering control module खराब है या motor

आपने उपर steering हार्ड होने के बहुत से कारण को देखा होगा एसे में क्या खराब है इसका पता करना बहुत मुश्किल होता है क्युकी एसे में एक एक पार्ट को हमें चेक करना पड़ता है इसलिए आज हम आपको एक easy तरीका बताएगे जिसे आप पता कर सकते है power steering control module खराब है या मोटर में समस्या है

कैसे पता करे

आपने सभी कार में देखा होगा की जब हम key को सिर्फ on करते है तो डैशबोर्ड मीटर में बहुत सी अलग अलग warning light on हो जाती है

और कार को स्टार्ट करते ही वह सभी light चली जाती है आप इस warning light की मदत से आसानी से पता कर सकते है module खराब है या मोटर

आपको सबसे पहले key को on करना है और चेक करना है की eps warning light आ रही है या नहीं अगर सिर्फ key को on करने पर eps warning light नहीं आ रही है

तो power steering control module खराब है क्युकी जब भी आप key को on करते है तो सभी वार्निंग लाइट के साथ eps warning light on होती है और कार को स्टार्ट करते ही बंद हो जाती है

इसलिए eps warning light का ध्यान रखे key on करने पर आ रही है या नहीं अगर नहीं आ रही है तो module चेक करे अगर आ रही है तो सेंसर मोटर या वायर चेक करे

इस तरीके से आप आसानी से चेक कर सकते है power steering control module खराब है या कोई और समस्या है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको electric power steering control module क्या है और कार का steering हार्ड क्यों होता है इसके बारे में पता चल गया होगा यह समस्या ज्यादा बड़ी नहीं होती है ज्यादातर कार में module , fuse या मोटर खराब होने की समस्या होती है अगर आपकी कार में भी power steering control module से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

car water pump क्या है | Car water pump symptoms

Intercooler क्या है | Intercooler in Car in Hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . electric power steering हार्ड होने पर सबसे पहले क्या चेक करे ?

ans . steering हार्ड होने पर आपको सबसे पहले fuse को चेक करना चाहिए |

Q . क्या steering warning light सिर्फ module खराब होने पर आती है या नही आती है ?

ans . eps warning light अगर न आए तो module की समस्या होती है या हो सकती है अगर eps light आ रही है फिर भी steering हार्ड है तो कुछ और समस्या होती है |

Categorized in: