दुबई में नौकरी हेल्पर 2021-2022 मैं कैसे पाए क्या आप भी दुबई जाकर नौकरी करना चाहते हैं पर कोई सही रास्ता नही मिल रहा है पर आपको परेशान होने की जरूरत नही है आप दुबई मैं नौकरी पा सकते है हमारे स्टेप को फॉलो करे
सोशल मिडिया – आप को सोशल मिडिया पर बहुत सारे Dubai मैं काम दिलाने का वादा करते है और सब कुछ फ्री मैं कहते है आप को वहा से बिलकुल नही अप्लाई करना है हां आप क्या समझते है ये आपके उपर है
एजेंट – अगर आप किसी एजेंट के जरिये दुबई जाते है तो आपको इसं बातो का ध्यान रखना है सबसे पहले आपको उस एजेंट के बारे मैं जानकारी निकलना है उसे कितना टाइम हो गया है इस फील्ड मैं काम करते हुए अगर सब कुछ सही हो तभी अप्लाई करे
- आपको वो कौन से वीसा पे बुला रहा है विजिट या कम्पनी के द्वारा
- आपको वहा पर किस प्रकार का काम दिया जाना है
- आपका वहा पर कहा रहोगे
- आपके खाना आपना है या कम्पनी का
- कम्पनी आपको फ्री वीसा दे रही है या सैलरी मैं से कटेगा
- आपका वीसा कितने टाइम का है
- कम्पनी का अग्रीमेंट किस तरह का
- आपको कम्पनी मैं डायरेक्ट जॉब मिल रही है या वहा जाकर सर्च करना होगा
- खर्चा कितना आयेगा
मेडिकल
बहार जाने के नाम पर बहुत लोग नकली मेडिकल करवाते है इसमें आपको बहार जाने से कोई लेना देना नही होता बस आप ने मेडिकल का पैसा लेना होता है और मेडिकल करवा दिया जाता है फिर आपको और पैसे निकलवाने की कोशिश करते है तो आपको सतर्क रहना चाहिए जिस पर आपको पूरा विश्वाश हो उसी पर अपना काम करवाए
अगर आपका वीसा लग गया है पहले अपना वीसा ऑनलाइन चेक करवाए वो सही है या नही
दुबई में नौकरी हेल्पर 2021-2022 की जॉब और दुबई मैं नौकरी कैसे पाए
naukrigulf.com के द्वारा
ये वेबसाइट Dubai मैं नौकरी पाने मैं help करता है अगर आप ने यहा से नौकरी के लिए अप्लाई करते है और आप सेलेक्ट हो जाते है तो डायरेक्ट कम्पनी आपको बुलाएगी और आप का कोई भी पैसा नही लगेगा सारा खर्चा कम्पनी करती है कुछ कम्पनी हो सकता है कुछ खर्च करवाए जैसे टिकेट का खर्च आदि
ये भी पढ़े –कनाडा में नौकरी कैसे प्राप्त करें सही तरीके से
bayt.com के द्वारा
ये वेबसाइट Dubai मैं नौकरी पाने मैं काफी help करती है आप यहा से आराम से अप्लाई करे इसमें आप और भी देश के लिए नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हो
gulftalent.com के द्वारा
अगर आपके अंदर किसी काम का हुनर है तो आप इसमें आराम से अप्लाई कर सकते हो
ये कुछ वेबसाइट है जिसमे आप Dubai के लिए नौकरी अप्लाई कर सकते हो और मुझे टिक लगता है ये वेबसाइट
दुबई की टॉप कम्पनी की लिस्ट बनाकर
ये तरीका मैं पर्सनल ही इस्तेमाल करता हु India के लिए और ये बहुत ही अच्छा आईडिया है आपके पास कम्पनी की काल जरुर आती है आपको क्या करना है सभी कम्पनी की वेबसाइट की लिस्ट बना लेना है और उनके कैरियर के पेज पर जाकर अपना CV को अपलोड क्र देना है ध्यान रहे आपका CV बहार देश मैं अप्लाई करने के हिसाब से बना हो
दुबई में हेल्पर की सैलरी कितनी है जाने
दुबई मैं हेल्पर की सैलरी जो है वो 20000 से 25000 तक होती है ये कम्पनी के उपर होता है और आप ओवरटाइम लगा कर 35000 से 40000 हजार तक आसानी से कमा सकते है अगर वहा आपको हेल्पर की सैलरी 80000 से 90000 के बीच मैं कहे तो बिलकुल गलता कह रहा है
अगर आप घुमने के लिहाज से दुबई जा रहे है तो यहा पर आपको वीसा की फीस जो है वो 4700 से 5000 तक देना पड़ सकता है दुबई मैं शोपिंग बहुत ज्यदा की जाती है
दुबई जाने के लिए वीजा कैसे मिलता है और दुबई जाने के लिए क्या करें
हम ने आपको सही तरीका उपर बताया है पर हम इस बारे मैं थोडा और डिटेल मैं जानेगे की आप दुबई किन किन तरीको से जा सकते है आप दुबई इन तरीको से आ सकते है
विजिट वीसा पर – आप अपने आप विजिट वीसा और टिकट निकाल कर दुबई आ सकते है पर कुछ बाते को ध्यान मैं रखना होगा
अगर आप यहा पर काम सर्च करने के लिए विजिट वीसा पर आ रहे है तो आप तीन महीने का ही विजिट वीसा रखे क्युकी आप यहा आते है तो आपको यहा आने के बाद काम सर्च करना होगा और उसमे टाइम लगेगा और जहा आप काम करेगे वो कम्पनी भी आपको चेक करेगे की आप काम कर भी पाओगे या नही
तीन महीने का विजिट वीसा का आपका फायदा ये होगा की आपको अगर कोई काम पसद नही आया तो आप कोई और काम सर्च कर सकते है
अगर आप एक महीने का विजिट वीसा पर आते है तो आपको यहा सब कुछ समझने मैं ही लगा जायेगा और आप टाइम कम होने के कारण आप वापस आ सकते हो
दुबई जाने के लिए कितना पैसा लगता है जाने
अगर आप विजिट वीसा पर आते है तो आपके वीसा और टिकट के आलावा आपको 40000 से 50000 रूपये लेकर आना होगा क्युकी आपको यहा रहना और खाने मैं इतना खर्च आने वाला है मेरे हिसाब से आपको एक लाख तक का खर्च आता है
दुबई जाने का किराया कितना लगता है मेरे हिसाब से 25000 से 35000 के बीच दुबई वीजा फीस होगा सकता है और टिकट 12000 से 20000 के बीच हो सकता है पर समय के हिसाब से चेंज हो सकता है
हां एक बात का आपको ध्यान रखना होगा अगर आपका वीसा खत्म हो जाये तो आप वहा से तुरत निकल जाना होगा आपको वहा का फाइन लग जायेगा
हां अगर किसी कम्पनी ने आपको वीसा लगा दिया है और आप वहा से आना चाहते है तो आप 6 महीने से पहले नही आ सकते है आप एमरजेंसी है तो आप वहा बात कर के आ सकते है
हां दुबई मैं अगर आपको काम मिलता है तो कुछ कम्पनी आपको फ्री वीसा देती है और कुछ कम्पनी आपके सैलरी मैं से वीसा के पैसे काटते है वो ऐसा इसलिए करते है क्युकी अगर आप काम को छोड़ते हो तो कम्पनी का किसी प्रकार का नुकसान ना हो अगर आप जाते है
दोस्त रिस्तेदार के द्वारा
अगर आपके दोस्त या रिस्तेदार दुबई मैं रहते है तो आप उन से कह सकते है की आप मुझे थोड़े समय के लिए रहने का इन्तेजाम कर दो जिससे आप अगर विजिट वीसा पर जाते है तो आपको वहा पर रहने का खर्चा बच जायेगा और आप आसानी से काम सर्च कर सकते है
एजेंट के द्वारा
आप एजेंट के द्वारा आ सकते है पर आपको एजेंट की पूरी जाच कर के ही आना है जैसा मैं उपर बताया है
एम्प्लॉयमेंट के द्वारा
आप को मैंने कम्पनी मैं जॉब को कैसे सर्च करना है उपर पूरी डिटेल मैं बताया है आप को देख सकते है
दुबई मैं कौन सी भाषा बोली जाती है
वैसे तो अरबी है पर वह ऊर्दू और अन्य भाषा भी बोली जाती है अगर हिंदी की बात करे तो दुबई मैं आपको बहुत सारे इंडियन मिल जायेगा जिसे हिंदी आती है और आपको वहा कोई प्रॉब्लम नही होगी
डिस्क्लेमर- ये सिर्फ एक जनरल इनफार्मेशन है इस इनफार्मेशन किसी भी कम्पनी व्यक्ति से कोई लेना देना नही है
दुबई में मजदूर की सैलरी कितनी होती है
इंडिया के हिसाब से 20000 हज़ार से 30000 के बीच होती है
दुबई मैं अच्छी नौकरी कैसे मिल सकती है
आपके पास एक अच्छी कम्पनी का जॉब हो और एजेंट आपका अच्छा और सही होना चाहिए या आप खुद से भी एक कम्पनी ढूढ कर एक अच्छी नौकरी पा सकते है
दुबई जॉब वैकेंसी फ्री वीजा 2021 कैसे पाए
ये कम्पनी के उपर तय होता है की वो आप से वीसा के पैसे सैलरी मैं से काटते है या आपको पहले देना होता है
दुबई में ड्राइवर की नौकरी कैसे पाए
आपको दुबई मैं ड्राईवर की नौकरी के लिए आपके पास एक हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है तब आप ड्राईवर की जॉब को पा सकते है
दुबई मैं जॉब अप्लाई कैसे करे
आप दुबई के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करे जिससे आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो
Jobs