जब से bs6 गाड़ियाँ कंपनी ने लांच की है तब से लोगो के मन में सवाल बना हुआ है diesel exhaust fluid क्या है और गाडियों में इसका क्या काम है यह क्यों डाला जाता है
bs6 डीजल गाडियों में एडब्लू का इस्तेमाल किया जाता है और एडब्लू को यूरिया (urea) कहाँ जाता है जो कार , बस , ट्रक आदि में इस्तेमाल किया जाता है
बहुत से व्यक्ति डीजल कार लेते है और उन्हें एडब्लू (urea) के बारे में जानकारी नहीं होती है और कार चलाते रहते है और जब कार में यूरिया खत्म होता है तो कार बंद हो जाती है
urea की सही जानकारी न होने के कारण bs6 कार में व्यक्ति को बहुत ज्यादा समस्या हो रही है इसलिए आज हम आपको एडब्लू क्या है यह कैसे कार्य करता है इसकी जरूरत क्यों पड़ी इसको चेक करने का तरीका और अन्य जानकारी देंगे
एडब्लू क्या होता है – what is diesel exhaust fluid in hindi
जानते है एडब्लू क्या है जिसे हम urea के नाम से जानते है def full form है (diesel exhaust fluid) और इसका इस्तेमाल सभी bs6 गाडियों में किया जाता है जो मुख्या रूप से डीजल है
एडब्लू को इंजन के exhaust में डाला जाता है और इस एडब्लू में कम से कम 32.5% urea होता है और इस urea को 65.7% पानी में मिलाया जाता है और इस मिश्रण को एडब्लू कहाँ जाता है
और यह एडब्लू किसी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं करता है यह अगर हाथ पैर पर गिर जाता है तो आप पानी से धोकर इसे हटा सकते है और ना ही एडब्लू जल सकता है
हर रोज हजारो डीजल गाडिया मार्किट में आती है और लोग खरीदते है और चलाते है जिसे उनके exhaust से धुआं निकलता है हार्मफुल गैस निकलती है जिसे हमारा वातावरण प्रदूषित होता है
इस प्रदुषण को कम करने के लिए कंपनी ने EGR और Catlytic converter को लगाया पर इसे ज्यादा फायदा नहीं हुआ इसको देखकर कंपनी ने डीजल कार में एडब्लू (urea) का इस्तेमाल किया है
यह urea एडब्लू इंजन से निकलने वाली हानिकारक गैस के साथ मिलकर उस हानिकारक गैस को खत्म करता है जिसे प्रदुषण कम होता है और exhaust से सिर्फ भाप और पानी निकलता है
जब कार को स्टार्ट करते है और इंजन में एयर फ्यूल जलता है तो बहुत सी हानिकारक गैस निकलती है वह गैस एग्जॉस्ट से Catlytic converter में जाती है उस Catlytic converter में हानिकारक गैस के साथ urea को मिलाते है
जिसे NH3 , N2 , H20 का केमिकल रिएक्शन होता है और इंजन से निकलने वाली हार्मफुल गैस खतम हो जाती है और एग्जॉस्ट से सिर्फ भाप निकलती है
और urea सिस्टम का पूरा इस्तेमाल सिर्फ exhaust सिस्टम में हानिकारक गैस को खत्म करने के लिए किया जाता है इंजन से इसका कोई लेना देना नहीं होता है
एडब्लू कार्य कैसे करता है – working of adblue hindi
सभी प्रकार की डीजल गाडियों से बहुत ज्यादा हानिकारक गैस और डस्ट निकलती है जो हमारे वातावरण को प्रदूषित करती है जिसे हमारे शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है
इस समस्या को देखकर govt ने कंपनी को इंजन से निकलने वाली हार्मफुल गैस को कम करने के लिए कहाँ है और इस कारण कंपनी ने bs6 डीजल कार में बदलाव किये
उनमे से एक बदलाव है एडब्लू का इस्तेमाल करना जिसे इंजन से निकलने वाली गैस और डस्ट को exhaust सिस्टम में ही एडब्लू की मदत से खत्म किया जा सके ताकि वह वातावरण में न मिले
इसके लिए कार कंपनी ने urea tank , urea motor , urea injector , urea pipe का इस्तेमाल किया है जो ecm से जुडी हुई है और सभी अपना कार्य करती है
जब हम इंजन को स्टार्ट करते है तो इंजन में एयर और फ्यूल पिस्टन के उपर जाता है और वह जलता है जिसे हार्मफुल गैस उत्पन होती है वह गैस exhaust valve के द्वारा exhast pipe में जाता है
और उस पाइप में Catlytic converter लगा होता है उस Catlytic converter से पहले urea इंजेक्टर लगा होता है जब वह गैस Catlytic converter में जाती है तो वहा पर urea इंजेक्टर urea स्प्रे करता है
जिसे हार्मफुल गैस और एडब्लू मिल जाते है और केमिकल रिएक्शन होता है और एक अलग धुआं तैयार होता है जिसमे सिर्फ पानी और भाप होती है उसके बाद वह भाप एग्जॉस्ट पाइप से बाहर निकल जाती है
परन्तु कितनी गैस पर urea स्प्रे होता है यह ecm कण्ट्रोल करता है इंजन कितना गर्म है कितना ठंडा है गाडी किस स्पीड में चल रही है कितना लोड गाडी में है यह सब ecm पता लगाता है
और oxygen sensor की मदत से पता करता है इंजन से कितनी हार्मफुल गैस निकल रही है उस गैस के अनुसार ecm urea की सप्लाई इंजेक्टर के द्वारा exhaust में करता है जितनी गैस निकलती है उतना ही urea गैस में मिलता है
और हार्मफुल गैस को खत्म करता रहता है और धीरे धीरे टैंक से यूरिया की मात्रा कम होती जाती है एक बात और एडब्लू पूरी तरह से हार्मफुल गैस को खत्म नहीं करता है परन्तु यह काफी हद तक गैस को खत्म कर देता है
डीजल कार में ही क्यों एडब्लू डाला जाता है – Why is AdBlue used only in diesel cars?
बहुत से व्यक्ति का सवाल है या बहुत से मैकेनिक के मन में सवाल होता है की डीजल की bs6 कार में ही एडब्लू urea का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है पेट्रोल कार में इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता है
तो इसके लिए हम आपको बता दे की जो पेट्रोल इंजन होते है उसमे एयर और फ्यूल के मिक्सर को सेट करके इंजन में भेजा जाता है और वीवीटी सिस्टम के द्वारा एयर और फ्यूल के मिक्सर को एडवांस और रिटायर किया जाता है
इस सिस्टम के द्वारा हम इंजन में जलने वाली एयर और फ्यूल से उत्पन हुए प्रदुषण को कम कर सकते है परन्तु डीजल कार में एसा नहीं है डीजल कार में हम प्रदुषण को कम करने के लिए सिर्फ EGR और Catlytic converter का इस्तेमाल करते है
परन्तु इन दोनों से प्रदुषण को कम नहीं किया जा सकता है इसलिए कंपनी ने सिर्फ डीजल कार में एडब्लू का इस्तेमाल किया है जिसे प्रदुषण को कम किया जा सके और इस कारण ही सिर्फ डीजल कार में एडब्लू का इस्तेमाल किया जाता है
एडब्लू की मात्रा को कैसे चेक करे – How to check AdBlue quantity hindi
आप आसानी से किसी भी गाडी की एडब्लू की मात्रा को बैठे बठे check कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ गाडी को स्टार्ट करने की जरुरत होती है
जब आप अपनी गाडी के अंदर बैठ कर key को ऑन करते है और गाडी को स्टार्ट करते है तो आपको डैशबोर्ड मीटर में कुछ वार्निंग sign देखने को मिलते है
और आपको स्टीयरिंग व्हील में सेटिंग का बटन मिलता है आपको उस बटन को दबाना है बटन को दबाने के बाद आपको उपर निचे करने का मार्क दिखाई देगा उसको आपको निचे उपर करना है
और स्क्रीन में आपको ध्यान रखना है आपको एडब्लू की मात्रा दिखाई देगी आपको स्क्रीन में एक बोतल जैसा दिखाई देगा उस बोतल में आपको एडब्लू की मात्रा % के अनुसार दिखाई देगी जिसे आपको पता चल जाएगा की कितनी मात्रा एडब्लू की बची है अगर एडब्लू खत्म होगा तो डैशबोर्ड में एडब्लू वार्निंग लाइट ऑन हो जाती है
एडब्लू वार्निंग लाइट क्या है – what is adblue warning light hindi
एडब्लू की मात्रा और urea system में हुई समस्या को बताने के लिए ecm डैशबोर्ड मीटर में एडब्लू वार्निंग लाइट को ऑन करता है जिसे हमे समस्या का संकेत मिलता है
अगर किसी कारण आपकी कार में एडब्लू की मात्रा ज्यादा कम हो जाती है और आपको ध्यान नहीं रहता है तो ecm मीटर में एक yellow colour की वार्निंग लाइट ऑन करता है
और साथ में किलोमीटर लिखा आता है और संकेत देता है की आपको कार बताई गई किलोमीटर की दुरी ही तय करेगी उसके बाद आपकी कार बंद हो जाएगी और अगर आप एडब्लू डलवा लेते है तो किलोमीटर हट जाता है
उसके बाद अगर किसी कारण आपकी कार का एडब्लू इंजेक्टर टूट जाता है या पाइप लीक हो जाता है तो उस समय में ecm डैशबोर्ड मीटर में check engine light को on करता है साथ में master warning light on होती है
और आपको मीटर में बार बार check urea system लिखा हुआ देखने को मिलेगा और साथ में किलोमीटर बताएगा जितना आपकी कार चलेगी और वह नहीं हटेगा उस समय में आपको कार सर्विस सेंटर में लेकर जानी पड़ती है
सर्विस सेंटर वाले urea injector को बदलते है urea की मात्रा को check करते है कार को स्टार्ट करने के बाद कार को स्कैन किया जाता है और वार्निंग लाइट को क्लियर किया जाता है उसके बाद भी कम से कम 15 किलोमीटर कार को चलाना पड़ता है
इसलिए एडब्लू वार्निंग लाइट के तरफ ज्यादा ध्यान रखे अगर आपके पास डीजल कार है समय से पहले एडब्लू को डलवा ले ताकि समस्या उत्पन न हो
एडब्लू खत्म होने पर गाडी कितना चलती है – How much does the car run after running out of AdBlue?
बहुत से व्यक्ति के मन में एक सवाल आता है की अगर गलती से एडब्लू डलवाना याद नहीं रहता है और अचानक से बीच राश्ते में एडब्लू खत्म हो जाता है तो आपकी गाडी कितना चल सकती है
इस सवाल का जवाब है की एडब्लू खत्म होने के बाद कार या कोई गाडी कितना चलती है इसका कोई फिक्स किलोमीटर नहीं है गाडी अचानक से कुछ किलोमीटर पर भी बंद हो सकती है और हो सकता है कार ज्यादा किलोमीटर चल जाए
परन्तु हमने जो अनुभव लिया है उसके दोरान जब भी आपकी कार का एडब्लू खत्म होने लगता है तो कार के डैशबोर्ड में वार्निंग लाइट उत्पन होती है और साथ में 200 से 400 किलोमीटर की चेतावनी दिखाई देती है
मतलब अगर अचानक से एडब्लू खत्म हो जाता है तो आपकी कार चलती रहेगी कोई समस्या नहीं है परन्तु अगर आपने कार को बंद कर दिया एडब्लू पूरी तरह खत्म होने के बाद तो हो सकता है आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी
इसलिए अगर अचानक से कही पर एडब्लू खत्म होता है तो पहले कार को एसी जगह ले जाए जहाँ एडब्लू मिले या फिर साथ में एडब्लू को रखे जिसे आपको समस्या न हो
एडब्लू खत्म होने पर क्या होगा – what will happen when adblue ends hindi
अगर आपकी कार का एडब्लू कम हो जाता है और डैशबोर्ड में वार्निंग लाइट उत्पन होती है उसके बाद ही आपको एडब्लू डलवाना याद नहीं रहता है और एडब्लू बिलकुल खत्म हो जाता है तो क्या होगा
जब एडब्लू बिलकुल ही खत्म हो जाता है और आप कार को बंद कर देते है तो उसके बाद कार स्टार्ट नहीं होगी आप सेल्फ लगाएगे पर कार स्टार्ट नहीं होगी और हो सकता है एडब्लू डलवाने के बाद कार को स्कैन करवाने की जरूरत पड़े
हमारे पास एक हुंडई की क्रेटा कार आई थी उस कार का urea tank लीक था उन्होंने कार को चलाया जब एडब्लू खत्म हो गया तो कार बंद हो गई उसके बाद उन्होंने कार में एडब्लू डाला कार स्टार्ट हो गई परन्तु कार में वार्निंग लाइट ऑन थी
उसके लिए urea tank को बदला गया उसके बाद कार को स्टार्ट किया 15 मिनट के बाद कार को स्कैन किया वार्निंग लाइट को क्लियर किया उसके बाद कार को 15 किलोमीटर लगातार चलाया और कार ठीक हुई
कितना एडब्लू गाडी में डलता है – how much AdBlue is put in the car hindi
इसका कोई एक जवाब नहीं है कंपनी के अनुसार किसी गाडी का छोटा एडब्लू टैंक होता है और किसी गाडी का बड़ा एडब्लू टैंक होता है परन्तु कार की अगर बात करे तो 10 और 15 लिटर का कैन एडब्लू का आता है जिसमे टैंक फुल हो जाता है
यह 10 लिटर एडब्लू का टैंक आपको 1200 से 1500 रूपये तक किसी भी स्पयेर पार्ट्स मार्किट से मिल जाता है या फ्यूल पंप या कंपनी से मिल जाता है जिसे आप गाडी में एडब्लू डाल सकते है
एक कार में 1000 लिटर डीजल की खपत पर 50 लिटर एडब्लू खर्च होता है मतलब 100 किलोमीटर कार चलने पर आपकी कार 1.5 लिटर एडब्लू खर्च करती है
गाडी में एडब्लू कैसे डालते है – How to put AdBlue in car hindi
आप आसानी से अपनी कार या गाडी में एडब्लू को डाल सकते है परन्तु आपको ध्यान रखना है की एडब्लू को किप के द्वारा ही डाले और ध्यान रखे की एडब्लू पेंट वाले हिसे में न गिरे इसे पेंट उतर सकता है
इसलिए किसी किप या नाली का इस्तेमाल करे , एडब्लू को डालने के लिए आपको फ्यूल टैंक वाले ढकन को खोलना है उसके अंदर आपको दो ढकन दिखाई देंगे एक नीले रंग का और एक काले रंग का
नीले रंग का ढकन एडब्लू का होता है और देखा गया है की नीले ढकन पर एडब्लू लिखा भी होता है आपको किप लेनी है और उसमे एडब्लू को डाल देना है और ढकन लगा देना है और हाथ को अछे से धोना है
एडब्लू से जुड़े कुछ मिथ्स – Some myths related to AdBlue hindi
एडब्लू मतलब urea को लेकर लोगो के मन में या मार्किट में बहुत से मिथ्स बने हुए है लोगो के मन में बहुत से सवाल है आज हम उन सभी गलत मिथ्स की सचाई बताएगे जिसे आपके सभी सवाल का जवाब मिल जाएगा
(1) . क्या एडब्लू से गाडी की माइलेज बढती है?
एडब्लू (urea) से माइलेज नहीं बढती है इसका इस्तेमाल सिर्फ प्रदुषण को कम करने के लिए किया जाता है इसलिए माइलेज से इसका कोई लेना देना नहीं है|
(2) . क्या एडब्लू डालने से गाडी की pickup ज्यादा हो जाती है
बहुत से व्यक्ति कहते है एडब्लू डालने से गाडी की pickup सही रहती है तो एसा नहीं है एडब्लू से गाडी की pickup नहीं बढती है यह सिर्फ एग्जॉस्ट तक सिमित है|
(3) . क्या एडब्लू जल सकता है?
बहुत से व्यक्ति यह भी सोचते है की अगर एडब्लू लीक हो जाता है तो इसमें आग लग सकती है तो एसा नहीं है एडब्लू जलनशील नहीं होता है इसमें आग नहीं लगती है|
(4) . क्या एडब्लू से हमारे शरीर को नुकसान है?
अगर एडब्लू हमारे हाथ या पैर पर गिर जाती है तो इसे कोई समस्या नहीं होती है आप हाथ पैर को अछे से पानी से धो ले कुछ नहीं होगा परन्तु आँख , नाक , मुहं , चेहरे से दूर रखे|
(5) . एडब्लू सिस्टम गाडी में लगाने से गाड़ी कितनी महंगी हुई है?
अगर एडब्लू डीजल गाड़ी में लगाया जाता है तो पुरे एग्जॉस्ट को बदला जाता है और भी कई चीजे लगती है इसमें कम से कम एक से डेढ़ लाख का खर्चा आता है जिसे गाडी की कीमत बढती है|
(6) . क्या एडब्लू इंजन में जाता है?
बहुत से व्यक्ति कहते है एडब्लू इंजन में जाता है तो एसा नहीं है यह इंजन में नहीं जाता है यह सिर्फ एग्जॉस्ट में यूरिया स्प्रे करता है|
(7) . क्या एडब्लू डीजल के साथ मिक्स होता है?
एडब्लू कभी भी डीजल के साथ मिक्स नहीं होता है एडब्लू का टैंक अलग होता है और डीजल का टैंक अलग होता है|
(8) . एडब्लू का प्राइस क्या है?
एडब्लू का 10 लिटर के टैंक का प्राइस 1500 रूपये तक होता है|
(9) . क्या एडब्लू पेंट को खराब कर सकता है?
अगर एडब्लू डालते समय कार के पेंट के उपर गिर जाता है तो उस जगह से पेंट खराब हो जाता है|
(10) . क्या एडब्लू से इंजन की ताकत ज्यादा हो जाती है?
एडब्लू से किसी प्रकार से भी इंजन की ताकत ज्यादा नहीं होती है यह सिर्फ इंजन से निकलने वाली हानिकारक गैस को खत्म करता है जिसे प्रदुषण कम होता है|
(11) . कौन सी कार कंपनी एडब्लू का इस्तेमाल करती है?
अधिकतर कार कंपनी जैसे hyundai , tata , mahindra , mg , volvo etc एडब्लू का इस्तेमाल करती है|
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको एडब्लू क्या होता है और कैसे कार्य करता है इसके बारे में पता चल गया होगा आज हमने आपके एडब्लू से जुड़े सभी सवाल के जवाब दिए है जिसे आपकी सभी उलझन खत्म हो गई होगी अगर आपको फिर भी कोई उलझन है एडब्लू को लेकर तो आप कमेंट में सवाल पुच्छ सकते है
Comments